Mast Shayari | मस्त शायरी इन हिंदी | Shayari on Mast | Bhadiya Shayari Status | Madmast Poetry | Achi Romantic Quotes with Images Download

Mast Shayari In Hindi  We are sharing the latest collection of Mast wali Shayari with Images. Find the best नई मस्त शायरी इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.

Mast Shayari

एकांत को पिघला कर
उसमें व्यस्त रहता हूँ,
इन्सान हूँ मुरझा कर
भी मस्त रहता हूँ।

एकांत को पिघला कर
उसमें व्यस्त रहता हूँ,
इन्सान हूँ मुरझा कर
भी मस्त रहता हूँ।
Mast shayari
Mast shayari

Download

मस्त नजरों से देख लेना था,
अगर तमन्ना थी आजमाने की,
हम तो बेहोश यूं ही हो जाते,
क्या जरूरत थी मुस्कुराने की।

मस्त नजरों से देख लेना था,
अगर तमन्ना थी आजमाने की,
हम तो बेहोश यूं ही हो जाते,
क्या जरूरत थी मुस्कुराने की।
मस्त शायरी इन हिंदी
मस्त शायरी इन हिंदी

Download

आज देखें जब स्कूल वाले बस्ते,
तो दिल ने कहा
स्कूल वाले दिन बड़े मस्त थे।

आज देखें जब स्कूल वाले बस्ते,
तो दिल ने कहा
स्कूल वाले दिन बड़े मस्त थे।
Mast quotes in hindi
Mast quotes in hindi

Download

हम जिनके ख्वाबों में मस्त हैं,
वो कहीं और ही व्यस्त हैं।

हम जिनके ख्वाबों में मस्त हैं,
वो कहीं और ही व्यस्त हैं।
Mast status in hindi
Mast status in hindi

Download

कुछ खुदा भी सुस्त था,
कुछ हम भी मस्त थे,
बस यूहीं चलता रहा
काफिला जिंदगी का।

कुछ खुदा भी सुस्त था,
कुछ हम भी मस्त थे,
बस यूहीं चलता रहा
काफिला जिंदगी का।
Mast shayari 2 lines
Mast shayari 2 lines

Download

मस्त शायरी इन हिंदी

जब से खुद को व्यस्त रखने लगा हूँ,
तब से हर वक़्त मस्त रहने लगा हूँ।

जब से खुद को व्यस्त रखने लगा हूँ,
तब से हर वक़्त मस्त रहने लगा हूँ।
Mast shayari in hindi
Mast shayari in hindi

Download

❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️

यूँ तो अपनी मस्ती में
वो बेहद मस्त हैं,
बस एक मेरे लिए ही
वो काफी व्यस्त हैं।

यूँ तो अपनी मस्ती में
वो बेहद मस्त हैं,
बस एक मेरे लिए ही
वो काफी व्यस्त हैं।
Mast life shayari in hindi
Mast life shayari in hindi

Download

सुबह से नासाज़ थी तबियत हमारी,
उनकी एक आवाज़ में
ही मस्त हो गई।

सुबह से नासाज़ थी तबियत हमारी,
उनकी एक आवाज़ में
ही मस्त हो गई।
Mast shayari status
Mast shayari status

Download

दर्द कहता है,
ज़ख्मों का समंदर बन जा,
मोहब्बत कहती है,
मस्त कलंदर बन जा।

दर्द कहता है,
ज़ख्मों का समंदर बन जा,
मोहब्बत कहती है,
मस्त कलंदर बन जा।
Mast wali shayari
Mast wali shayari

Download

यह भी पढ़े :-

आशिकी के रोग से
जब दिल मेरा ये ग्रस्त हुआ,
एक अरसे तक तो मस्त रहा,
फिर ताउम्र दिल ये पस्त रहा।

आशिकी के रोग से
जब दिल मेरा ये ग्रस्त हुआ,
 एक अरसे तक तो मस्त रहा,
 फिर ताउम्र दिल ये पस्त रहा।
Mast shayari attitude
Mast shayari attitude

Download

Mast Shayari Romantic

व्यस्त व्यक्तित्व कई मिलेंगे
इस दुनियाँ में,
मस्त व्यक्तित्व कोई
एक पाता है इस जहाँ में।

व्यस्त व्यक्तित्व कई मिलेंगे
इस दुनियाँ में,
मस्त व्यक्तित्व कोई
एक पाता है इस जहाँ में।
Mast shayari love
Mast shayari love

Download

तुम मस्त रहो तो
मैं स्वस्थ रहूँगा,
तुम स्वस्थ रहो तो
मैं तंदुरूस्त रहूँगा।

तुम मस्त रहो तो
मैं स्वस्थ रहूँगा,
तुम स्वस्थ रहो तो
मैं तंदुरूस्त रहूँगा।
Mast shayari romantic
Mast shayari romantic

Download

हम तो मस्त फकीर
अपने ही धुन मे झूमे रे,
न रहे हम दुनियादारी मे
खुद की दुनिया मे जीए रे।

हम तो मस्त फकीर
अपने ही धुन मे झूमे रे,
न रहे हम दुनियादारी मे
खुद की दुनिया मे जीए रे।
Mast mast shayari
Mast mast shayari

Download

❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️

अकेलेपन को पिघला कर
उसमें व्यस्त रहता हूँ,
मजाकियां हूँ मुरझा कर
भी मस्त रहता हूँ।

अकेलेपन को पिघला कर
उसमें व्यस्त रहता हूँ,
मजाकियां हूँ मुरझा कर
भी मस्त रहता हूँ।
Mast shayari dp
Mast shayari dp

Download

मस्त तो हम बहुत थे
पर मस्ती कर बैठे,
मधु की चाह में
छत्ते में उंगली कर बैठे।

मस्त तो हम बहुत थे
पर मस्ती कर बैठे,
मधु की चाह में
छत्ते में उंगली कर बैठे।
Mast shayari download
Mast shayari download

Download

Mast Shayari with Photo

नसीब जिनके ऊंचे और मस्त होते है,
इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है।

नसीब जिनके ऊंचे और मस्त होते है,
इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है।
Mast attitude shayari
Mast attitude shayari

Download

यह भी पढ़े :-

कौन कहता है पहले प्यार को
भुलाया नहीं जा सकता,
बस दूसरी वाली पहली वाली से
ज्यादा मस्त होनी चाहिए।

कौन कहता है पहले प्यार को
भुलाया नहीं जा सकता,
बस दूसरी वाली पहली वाली से
ज्यादा मस्त होनी चाहिए।
Mast love shayari
Mast love shayari

Download

मन मस्त हुआ इन ख़यालों में,
कि बागों में फिर से बहार आएगी।

मन मस्त हुआ इन ख़यालों में,
कि बागों में फिर से बहार आएगी।
Mast shayari photo
Mast shayari photo

Download

सब हमे नजर अंदाज
करने से खुश हैं,
ओर हम अपने अंदाज में मस्त हैं।

सब हमे नजर अंदाज
करने से खुश हैं,
ओर हम अपने अंदाज में मस्त हैं।
Mast sad shayari
Mast sad shayari

Download

कुछ काम पड़ने पर सब
हम है व्यस्त कहने लगे,
इसलिए अब हम भी
खुद में ही मस्त रहने लगे।

कुछ काम पड़ने पर सब
हम है व्यस्त कहने लगे,
इसलिए अब हम भी
खुद में ही मस्त रहने लगे।
New mast shayari
New mast shayari

Download

Mast Shayari 2 Lines

उदास क्यूँ हो जनाब
जिन्दगी बड़ी मस्त है,
मुश्कीलें तो है बहुत
मगर ये खेल जबरदस्त है।

उदास क्यूँ हो जनाब
जिन्दगी बड़ी मस्त है,
मुश्कीलें तो है बहुत
मगर ये खेल जबरदस्त है।
Mast shayari in hindi font
Mast shayari in hindi font

Download

हवाओ का रुख तो कभी
बदल नही सकते है,
पर हवाओ के साथ मस्त
फिजाओ में बह सकते है।

हवाओ का रुख तो कभी
बदल नही सकते है,
पर हवाओ के साथ मस्त
फिजाओ में बह सकते है।
Achi shayari
Achi shayari

Download

ज़िन्दगी में बड़े कष्ट है,
फिर भी हम बड़े मस्त है।

ज़िन्दगी में बड़े कष्ट है,
फिर भी हम बड़े मस्त है।
Mast shayari hindi
Mast shayari hindi

Download

काश जिन्दगी ऐसी हो,
ना दोस्त हो ना दुशमन हो,
कोई मिले या ना मिले
फ़िर भी खुद मे ही मस्त हो।

काश जिन्दगी ऐसी हो,
ना दोस्त हो ना दुशमन हो,
कोई मिले या ना मिले
फ़िर भी खुद मे ही मस्त हो।
मनमोहक शायरी
मनमोहक शायरी

Download

वो अपनी मंजिलों में व्यस्त थे,
और हम अपनी राहों में मस्त।

वो अपनी मंजिलों में व्यस्त थे,
और हम अपनी राहों में मस्त।
Mast shayari download
Mast shayari download

Download

Mast Shayari in hindi

व्यस्त हूं मस्त नहीं,
कौन है दोस्तों ऐसा यहां,
जिसे कोई कष्ट नहीं।

व्यस्त हूं मस्त नहीं,
कौन है दोस्तों ऐसा यहां,
जिसे कोई कष्ट नहीं।
Mast shayari dost
Mast shayari dost

Download

अक्सर अपने काम मे
व्यस्त रहता हूं,
जब कुछ करने को
न हो तो मस्त रहता हूँ।

अक्सर अपने काम मे
व्यस्त रहता हूं,
जब कुछ करने को
न हो तो मस्त रहता हूँ।
Mast shayari hindi mai
Mast shayari hindi mai

Download

एकांत को अपना के
उसमें व्यस्त रहता हूँ,
मैं खुद अपने साथ हूँ,
यही सोच के मस्त रहता हूँ।

एकांत को अपना के
उसमें व्यस्त रहता हूँ,
मैं खुद अपने साथ हूँ,
यही सोच के मस्त रहता हूँ।
Mast shayari for facebook
Mast shayari for facebook

Download

सज़दे में निगाहें,
लब दुआ में व्यस्त रहते हैं,
तेरी यादों में डूबे हैं,
इसलिए इतने मस्त रहते हैं।

सज़दे में निगाहें,
लब दुआ में व्यस्त रहते हैं,
तेरी यादों में डूबे हैं,
इसलिए इतने मस्त रहते हैं।
Mast romantic shayari in hindi
Mast romantic shayari in hindi

Download

कुछ लोग वक्त के साथ चले,
कुछ लोग वक्त के बाद चले,
हम लोग हैं यारो मस्त फकीर,
कभी साथ चले कभी बाद चले।

कुछ लोग वक्त के साथ चले,
कुछ लोग वक्त के बाद चले,
हम लोग हैं यारो मस्त फकीर,
कभी साथ चले कभी बाद चले।
Mast poetry in hindi
Mast poetry in hindi

Download

We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Mast with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.

RELATED ARTICLES

Trending

Follow Us On Instagram