.
Flirt Shayari
मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम, |
मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम, मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम।
इश्क़ को रहने दीजिये ज़नाब, |
इश्क़ को रहने दीजिये ज़नाब, Flirt कीजिये सुकून मिलेगा।
डूब के तेरी आँखों में पल भर के लिए, |
डूब के तेरी आँखों में पल भर के लिए, हसरत है तेरी हो जाने की हर पल के लिए।
कॉफ़ी वाले तो सिर्फ Flirt करते है, |
कॉफ़ी वाले तो सिर्फ Flirt करते है, मोहब्बत करनी हो तो चाय वालो से मिलना।
मेरी साँसों पर नाम बस तुम्हारा है, |
मेरी साँसों पर नाम बस तुम्हारा है, मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा हैं।
Love Shayari in hindi
ख़ूबसूरत लड़कियां देख कर फिसल जाता हूँ, |
ख़ूबसूरत लड़कियां देख कर फिसल जाता हूँ, पर तुझे देख कर संभल भी तो जाता हूँ।
❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
तेरे नाम की हम दिन रात आहें भरते हैं, |
तेरे नाम की हम दिन रात आहें भरते हैं, कैसे कहें कि तुझको कितना प्यार करते हैं।
जनाब जो इतना हसीन बनके आओगे, |
जनाब जो इतना हसीन बनके आओगे, हम सँभलते रह जायेंगे, तुम फ़िरसे फिसलाओगे।
आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है, |
आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है, यहीं शायद प्यार का पहला एहसास है।
यह भी पढ़े :-
खुदा करे वो लम्हें कभी खत्म न हो, |
खुदा करे वो लम्हें कभी खत्म न हो, जिस लम्हें में तुम मुस्कुरा रही हो।
Flirting lines in hindi
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो, |
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो, हम सिर्फ़ तुम्हारे हो जाए हमें इतना मजबूर कर दो।
कभी दूर हो कभी पास हो तुम, |
कभी दूर हो कभी पास हो तुम, मेरी नमकीन सी ज़िन्दगी में मिठास हो तुम।
मिल रहे हो न खो रहे हो तुम, |
मिल रहे हो न खो रहे हो तुम, दिन ब दिन बेहद दिलचस्प हो रहे हो तुम।
❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
दोस्त पूछते है तुमने ऐसा उसमें क्या देखा, |
दोस्त पूछते है तुमने ऐसा उसमें क्या देखा, मैंने कहा उसको देखने के बाद कुछ और नहीं देखा।
हर सोच में बस एक ख्याल तेरा आता है, |
हर सोच में बस एक ख्याल तेरा आता है, लब जरा से हिलते नहीं कि नाम तेरा आता हैं।
Romantic Shayari 2 Line
जब बात निकली है दिल से, |
जब बात निकली है दिल से, तो दूर तलक जाएगी, तू बस ठहर जा कुछ पल, तुझे तो मितवा की तलब लग जाएगी।
यह भी पढ़े :-
कभी यूँ भी आओ हमसे मिलने, |
कभी यूँ भी आओ हमसे मिलने, कि ये दिल्लगी भूल जाओ, और बस दिल लगा बैठो।
अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, |
अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं।
छोटी सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की, |
छोटी सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की, पहले भी तुम और आख़िरी भी तुम।
यू तो दिल और नियत से तो साफ है हम, |
यू तो दिल और नियत से तो साफ है हम, बस शब्दो में थोड़ी शरारत लिए फिरते है हम।
Flirting Shayari in Hindi
रब ना करे कि इश्क़ की कमीं कभी किसी को सताये, |
रब ना करे कि इश्क़ की कमीं कभी किसी को सताये, लो कर लो जी भर के प्यार, हम तुम्हारे लिए ही हैं आये।
उसकी जुल्फों ने कुछ यु झटका कर होश हमारा उड़ा के रख दिया, |
उसकी जुल्फों ने कुछ यु झटका कर होश हमारा उड़ा के रख दिया, दिल जो पत्थर सा था काटकर उसने उसमे भी एक घर कर दिया।
यूं कातिल नजरों से मुझे मत देख, |
यूं कातिल नजरों से मुझे मत देख, कही तुम्हारी आंखो में खो ना जाऊं, तुम्हारे प्यार के नशे मे पगली, जागते जागते कही सो ना जाऊं।
इस कडी धूप में भी |
इस कडी धूप में भी तुम रोमानी महक लाती हो, जब भी तूम छत पे कपडे सुखाने आती हो।
मेरे इश्क की तू कर ले चाहे जितनी आजमाइश, |
मेरे इश्क की तू कर ले चाहे जितनी आजमाइश, तू ही मेरा इश्क तू ही मेरी पहली और आख़िरी ख्वाहिश।
Flirt Shayari to Impress a Girl in hindi
सितम सारे हमारे छाँट लिया करों, |
सितम सारे हमारे छाँट लिया करों, नाराजगी से अच्छा है डांट लिया करों।
मुझे तो तुमसे नाराज़ होना भी नहीं आता, |
मुझे तो तुमसे नाराज़ होना भी नहीं आता, ना जाने तुमसे कितनी मोहब्बत कर बैठा हूँ मैं।
धड़कने मेरी बेचैन रहती है आजकल, |
धड़कने मेरी बेचैन रहती है आजकल, क्योंकि तेरे बिना ये धड़कती कम और तड़पती ज्यादा है।
दिल से आपका ख्याल जाता नहीं, |
दिल से आपका ख्याल जाता नहीं, आपके सिवा कोई याद आता नहीं।
लत तेरी ही लगी है, |
लत तेरी ही लगी है, नशा सरेआम होगा, हर लम्हा जिन्दगी का सिर्फ तेरे नाम होगा।
We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Flirting with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.
Very nice and very good shayari
Amazing shayari hai bhai love you😘