Apne Shayari In Hindi We are sharing the latest collection of Apno Ki Shayari with Images. Find the best नई अपने शायरी इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Apne Shayari in hindi
ख्वाब अक्सर पूरे होते हैं,
बस सपनों में जान होनी चाहिए,
अपने अक्सर खास होते हैं,
उनसे ही तो पहचान होनी चाहिए।
ख्वाब अक्सर पूरे होते हैं, बस सपनों में जान होनी चाहिए, अपने अक्सर खास होते हैं, उनसे ही तो पहचान होनी चाहिए।
वही लोग अपने
और अनमोल होते है,
जो लोग रूठ कर भी
आपको मना लेते है।
वही लोग अपने और अनमोल होते है, जो लोग रूठ कर भी आपको मना लेते है।
Apno ke Liye Shayari
- वही लोग अपने
और अनमोल होते है,
जो लोग रूठ कर भी
आपको मना लेते है। - अपनापन छलके जिसकी बातो में,
सिर्फ कुछ ही लोग ऐसे होते है लाखो में। - अल्फाज सिर्फ़ कानों तक पहुंचते हैं,
अपनों की खामोशी
अक़्सर रूह तक पहुंचती है। - कुछ गैर ऐसे मिले,
जो मुझे अपना बना गए,
कुछ अपने ऐसे निकले,
जो गैर का मतलब बता गए। - इस ज़िन्दगी के सफर में
कुछ बेगाने अपने बन गये,
जो रिश्तों में थे अपने
वो अब बेगाने बन गये। - लोग अपने ढूंढने निकले है,
अपनो को पीछे छोडकर। - फिसल रहीं है सारी
खुशियाँ पलकों से भिगकर,
हर अपना बिछड़ रहा है
मुझसे एक एक कर। - ज़िन्दगी में अपनापन
तो हर कोई दिखाता है,
पर अपना कौन है
ये वक्त बताता है। - जोश में हों कर होश खोना नहीं,
अपने है अपनों को धोखा देना नहीं। - होने वाले ख़ुद ही अपने हो जाते हैं,
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता।
अपनों की दुनिया में
बस एक अपने की कमी है,
मैं औरों की दुनिया हो सकता हूं,
पर मेरी दुनिया बस तू है।
अपनों की दुनिया में बस एक अपने की कमी है, मैं औरों की दुनिया हो सकता हूं, पर मेरी दुनिया बस तू है।
अल्फाज सिर्फ़ कानों तक पहुंचते हैं,
अपनों की खामोशी
अक़्सर रूह तक पहुंचती है।
अल्फाज सिर्फ़ कानों तक पहुंचते हैं, अपनों की खामोशी अक़्सर रूह तक पहुंचती है।
इस ज़िन्दगी के सफर में
कुछ बेगाने अपने बन गये,
जो रिश्तों में थे अपने
वो अब बेगाने बन गये।
इस ज़िन्दगी के सफर में कुछ बेगाने अपने बन गये, जो रिश्तों में थे अपने वो अब बेगाने बन गये।
अपने शायरी इन हिंदी
लोग अपने ढूंढने निकले है,
अपनो को पीछे छोडकर।
लोग अपने ढूंढने निकले है, अपनो को पीछे छोडकर।
फिसल रहीं है सारी
खुशियाँ पलकों से भिगकर,
हर अपना बिछड़ रहा है
मुझसे एक एक कर।
फिसल रहीं है सारी खुशियाँ पलकों से भिगकर, हर अपना बिछड़ रहा है मुझसे एक एक कर।
जोश में हों कर होश खोना नहीं,
अपने है अपनों को धोखा देना नहीं।
जोश में हों कर होश खोना नहीं, अपने है अपनों को धोखा देना नहीं।
खामोश रहने से रिश्ते
हमेशा उदास हो जाते है,
कभी अपनी सुनाओं तो
कभी अपनों कि भी सुनो।
खामोश रहने से रिश्ते हमेशा उदास हो जाते है, कभी अपनी सुनाओं तो कभी अपनों कि भी सुनो।
यह भी पढ़े :-
अपनों पर शक का
कोई इलाज नहीं,
और गैरों पर अपने हक़
का कोई हिसाब नहीं।
अपनों पर शक का कोई इलाज नहीं, और गैरों पर अपने हक़ का कोई हिसाब नहीं।
Apnapan Shayari
न जाने कोनसा जमाना आया है,
जहा अपने भी बेगाने लगते है।
न जाने कोनसा जमाना आया है, जहा अपने भी बेगाने लगते है।
एहसास हो तो अजनबी भी
अपने बन जाते है पर,
जब एहसास ना हो तो
अपने भी पराये हो जाते है।
एहसास हो तो अजनबी भी अपने बन जाते है पर, जब एहसास ना हो तो अपने भी पराये हो जाते है।
कमाल के हैं वो लोग
जो मुझे अपना बताते हैं,
दुआएं भी देते हैं और
झूठी कसमें भी खाते हैं।
कमाल के हैं वो लोग जो मुझे अपना बताते हैं, दुआएं भी देते हैं और झूठी कसमें भी खाते हैं।
❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
जंग अपनों से नहीं
बुरे हालातों से है,
क्यूंकि जब हालात अच्छे थे
तब वो भी वफादार थे।
जंग अपनों से नहीं बुरे हालातों से है, क्यूंकि जब हालात अच्छे थे तब वो भी वफादार थे।
हाँ मेरा भी कोई अपना है,
चलो झूठा ही सही
ये भी मेरा एक सपना है।
हाँ मेरा भी कोई अपना है, चलो झूठा ही सही ये भी मेरा एक सपना है।
Apno par Shayari
लिखना एक आदत है
इसे आदत ही रहने दो,
दिल की ही बात है
इसे अपनों से कहने दो।
लिखना एक आदत है इसे आदत ही रहने दो, दिल की ही बात है इसे अपनों से कहने दो।
यह भी पढ़े :-
बहुत बोझ था
अपनो की ख़्वाहिशों का,
मेरे ख़्वाब कहाँ
खुला आसमान देख पाते।
बहुत बोझ था अपनो की ख़्वाहिशों का, मेरे ख़्वाब कहाँ खुला आसमान देख पाते।
चुभ जाती हैं बातें कभी,
कभी लहजे मार जाते हैं साहब,
गैरों से ज्यादा हम
यहां अपनों से हार जाते हैं।
चुभ जाती हैं बातें कभी, कभी लहजे मार जाते हैं साहब, गैरों से ज्यादा हम यहां अपनों से हार जाते हैं।
सब अपने छूट गये,
सारे रिश्ते टूट गये।
सब अपने छूट गये, सारे रिश्ते टूट गये।
गैरों से क्या गिला करना
जब अपने ही अपने न रहे।
गैरों से क्या गिला करना जब अपने ही अपने न रहे।
Apne Status in hindi
कुछ अपने बेवक़्त हमें छोड़कर
हमसे दूर चले जाते हैं,
रहा नहीं जाता उनसे भी
अक़्सर सपनों में मिलने आते है।
कुछ अपने बेवक़्त हमें छोड़कर हमसे दूर चले जाते हैं, रहा नहीं जाता उनसे भी अक़्सर सपनों में मिलने आते है।
कल अपनों से धोखा खाया
तो गैरों में चला आया,
हाय तोबा मेरी किस्मत
आज वो अपना बनने को आया।
कल अपनों से धोखा खाया तो गैरों में चला आया, हाय तोबा मेरी किस्मत आज वो अपना बनने को आया।
कभी जो अपना कहते थे,
आज दूर से ही किनारा करते है।
कभी जो अपना कहते थे, आज दूर से ही किनारा करते है।
एसे ही नहीं बन जाते
गेरो से इतने गहरे रिश्ते,
कुछ ख़ालीपन तो
अपनों ने ही दिया होगा।
एसे ही नहीं बन जाते गेरो से इतने गहरे रिश्ते, कुछ ख़ालीपन तो अपनों ने ही दिया होगा।
सब रंग हम्हारे अपने है
जैसे सुनहरे सपनें हैं,
पर उनको ही रास नहीं आता
जो कहते मेरे अपने हैं।
सब रंग हम्हारे अपने है जैसे सुनहरे सपनें हैं, पर उनको ही रास नहीं आता जो कहते मेरे अपने हैं।
Apne Paraye Status
कुछ यूँ भी मौत के मंज़र देखें है,
अपनों के हाथ में
ही जब खंजर देखें है।
कुछ यूँ भी मौत के मंज़र देखें है, अपनों के हाथ में ही जब खंजर देखें है।
है मेरी जंग अपनों से,
नतीजा एक ही होगा,
जो हारूँ तो भी मैं हारूँ,
जो जीतूँ तो भी मैं हारूँ।
है मेरी जंग अपनों से, नतीजा एक ही होगा, जो हारूँ तो भी मैं हारूँ, जो जीतूँ तो भी मैं हारूँ।
आजकल अपने भी कह रहे हैं
कि ख़ुदग़र्ज़ इंसान हूं मैं,
उनको कौन समझाए आजकल
खुद में ही परेशान हूं मैं।
आजकल अपने भी कह रहे हैं कि ख़ुदग़र्ज़ इंसान हूं मैं, उनको कौन समझाए आजकल खुद में ही परेशान हूं मैं।
बिन बुलाए क्यों आ जाती है
मेरी जिंदगी में जुदाई,
मेरे अपनों के ही बीच
कर देती है मुझे पराई।
बिन बुलाए क्यों आ जाती है मेरी जिंदगी में जुदाई, मेरे अपनों के ही बीच कर देती है मुझे पराई।
जिंदगी से हर कदम
पर लड़ तो जाता हूं मैं,
पर अपनों से हर
बार हार जाता हूं।
जिंदगी से हर कदम पर लड़ तो जाता हूं मैं, पर अपनों से हर बार हार जाता हूं।
We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Apne with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.