Cricket Shayari | क्रिकेट शायरी इन हिंदी | Shayari on Cricket | 2 Line Cricket Status | Sidhu Shayari for Ipl Lovers with Images Download
Cricket Shayari In Hindi We are sharing the latest collection of Cricket Ki Shayari with Images. Find the best नई क्रिकेट शायरी इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Cricket Shayari
आस्ट्रेलिया हो या इंग्लैंड,या लाओ न्यूज़ीलैंड टीम, |
आस्ट्रेलिया हो या इंग्लैंड,या लाओ न्यूज़ीलैंड टीम, हार कर भी जीत जाना जानती है भारतीय टीम।

रोगी को तो दवा चाहिए, |
रोगी को तो दवा चाहिए, और जोगी को जप चाहिए, हम तो है क्रिकेट के पुजारी, हमें वर्ल्ड कप चाहिए।

क्रिकेट सी ही है, |
क्रिकेट सी ही है, ऐ ज़िन्दगी तु भी, कभी तो डेढ़-दो सौ काफ़ी, कभी तीन सौ भी कम।

लोगो को होगी तलब मौहब्बत की, |
लोगो को होगी तलब मौहब्बत की, हम तो बुरी तरह से क्रिकेट के दीवाने है।

जब जब भारत का मैच होगा, |
जब जब भारत का मैच होगा, तब तब आसमान के साथ साथ, धरती का भी रंग नीला होगा।

क्रिकेट शायरी इन हिंदी
कुछ देर की खामोशी हैं, |
कुछ देर की खामोशी हैं, इंडिया-इंडिया शोर फिर आयेगा, तुम्हारा सिर्फ वक्त आया है, हमारा तो दौर आयेगा।

❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
जिंदगी एक खेल है यह आप पर निर्भर करता है, |
जिंदगी एक खेल है यह आप पर निर्भर करता है, कि आप खिलाड़ी बनकर जीते है या खिलौना बनकर।

लगता है कोई क्रिकेट टीम जीत रही है, |
लगता है कोई क्रिकेट टीम जीत रही है, गलियों से बड़ी जोर की ख़ुशी चीख रही है।

जिंदगी के पिच पर जरा संभल कर खेलना दोस्तों, |
जिंदगी के पिच पर जरा संभल कर खेलना दोस्तों, क्योंकि स्टंपिंग करने वाला सबसे पास ही खड़ा रहता है।

यह भी पढ़े :-
क्रिकेट देखते वक़्त वो इतने मासूम लगते हैं कि, |
क्रिकेट देखते वक़्त वो इतने मासूम लगते हैं कि, जैसे भगवान बच्चों के लिए मासूमियत उन्हीं से उधार लेते हो।

IPL Shayari
हम तो क्रिकेट समझ कर खेल रहे थे, |
हम तो क्रिकेट समझ कर खेल रहे थे, लेकिन यारों..! वो शतरंज का माहिर खिलाड़ी निकला।

हम ठहरे क्रिकेट प्रेमी, |
हम ठहरे क्रिकेट प्रेमी, हमारी धड़कने तब बढ़ती है, जब मैच टाई हो जाता है।

तुम्हारी यादों के बगैर मेरा दिल ऐसा हैं, |
तुम्हारी यादों के बगैर मेरा दिल ऐसा हैं, जैसे दर्शकों के बगैर क्रिकेट स्टेडियम।

❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
मैं खिलाड़ी था मजा हुआ क्रिकेट का, |
मैं खिलाड़ी था मजा हुआ क्रिकेट का, लेकिन कोई मेरे दिल के साथ भी यूं खेल जायेगा ये मालुम ना था।

मैं अनुभवी बल्लेबाज सा, |
मैं अनुभवी बल्लेबाज सा, हर बार तुमसे अपील करता हूँ, तुम बेईमान अंपायर सी, हर बार मुझे आउट दे देती हो।

Shayari on Cricket
एक और बात थी मुझे छोड़ के जाने की, |
एक और बात थी मुझे छोड़ के जाने की, कहती थी मुझसे कम क्रिकेट से ज्यादा प्यार करते हो।

यह भी पढ़े :-
कमबख्त बेटा मेरा सेलफ़ोन में खेलता है दिन भर क्रिकेट, |
कमबख्त बेटा मेरा सेलफ़ोन में खेलता है दिन भर क्रिकेट, मैं चाहता था वो रोने लगे किसी मेले में बल्ला देख कर।

जिम्मेदारी ए जिन्दगी की भाग दौड़ ने, |
जिम्मेदारी ए जिन्दगी की भाग दौड़ ने, दो स्टंप्स के बीच दौड़ने का वक़्त भी छीन लिया।

जनाब यह विश्वकप है यूँ ही नही लाया जाता है, |
जनाब यह विश्वकप है यूँ ही नही लाया जाता है, अपनी काबिलयत और मेहनत से जीता जाता है।

कि इसे पाप का भागीदार मत बनाओ। |
कि इसे पाप का भागीदार मत बनाओ। क्रिकेट है जनाब इसे सियासत में मत लाओ।

Cricket Status
क्रिकेट तो मैंने खेली थी, |
क्रिकेट तो मैंने खेली थी, तो फिर सनम ने क्यों मुझे इश्क़ में आउट कर दिया।

टास जीतने का मतलब पहले बल्लेबाजी होता था, |
टास जीतने का मतलब पहले बल्लेबाजी होता था, बचपन मेँ ऐसा क्रिकेट का खेल होता था।

मैदान में मैच खिलाड़ी नहीं |
मैदान में मैच खिलाड़ी नहीं हमारी भावनाएं खेलतीं हैं।

आज के मैच मे आप ने चाहे दोहरा शतक क्यों न मारा हो, |
आज के मैच मे आप ने चाहे दोहरा शतक क्यों न मारा हो, पर अगले मैच में आप को फिर से जीरो से शुरुआत करनी पड़ेगी।

तेरा होकर भी मैं तुझसे ऐसे दूर हो गया, |
तेरा होकर भी मैं तुझसे ऐसे दूर हो गया, जैसे तू विश्व कप, मैं न्यूजीलैंड हो गया।

Cricket Shayari Attitude
मैं बुरे ऐबों वाला एक अच्छा लड़का हूँ, |
मैं बुरे ऐबों वाला एक अच्छा लड़का हूँ, जिस हाथ से बैट थामता हूँ, उसी हाथ से विकेट भी उखाड़ लेता हूँ।

जितनी रफ़्तार से तुम बदली हो, |
जितनी रफ़्तार से तुम बदली हो, उतनी रफ़्तार से तो शोएब अख्तर भी गेंदबाज़ी नहीं करता था।

वो यार्कर गेंद की तरह तेज आई, |
वो यार्कर गेंद की तरह तेज आई, और हमारे स्टाम्प बिखरे कर कब चली गई हमें पता ही नहीं चला।

जो इंसान पानी से नहाता है, |
जो इंसान पानी से नहाता है, वो लीबास बदलता है, जो इंसान पसीने से नहाता है, वो इतिहास बदलता है।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच |
भारत बनाम पाकिस्तान मैच के भी अपने ही मज़े है, अगर हम जीते तो वो टीवी और हम फटाखे फोड़ते है।

We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Cricket with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.