Brother Shayari | भाई पर शायरी

Brother Shayari In Hindi  We are sharing the latest collection of Bhai Ki Shayari with Images. Find the best नई भाई शायरी इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.

Brother Shayari in hindi

जिन्दगी के मोड़ पे साथ चलते हैं,
भाई ही है जो हर उम्र हर पल
हर लम्हा साथ खड़ा होता हैं।

जिन्दगी के मोड़ पे साथ चलते हैं,
भाई ही है जो हर उम्र हर पल
हर लम्हा साथ खड़ा होता हैं।
Brother shayari
Brother shayari

Download

भाई तुझसे हैं मुझे यह कहना,
बस जैसा आज साथ हो
हमेशा ऐसे ही रहना।

भाई तुझसे हैं मुझे यह कहना,
बस जैसा आज साथ हो
हमेशा ऐसे ही रहना।
भाई शायरी इन हिंदी
भाई शायरी इन हिंदी

Download

Bhai ki Shayari in hindi

  • मेरा भाई मेरा यार है,
    और जिसके पास सच्चा यार है,
    उसके पास सारा संसार है।
  • अच्छे दोस्त और अच्छे भाई,
    किस्मत वालों को ही मिलते हैं।
  • प्यार मोहब्बत का जिस से
    एक अलग ही रिश्ता होता है,
    वो भाई बस भाई नहीं होता
    एक फ़रिश्ता होता है।
  • भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
    ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं।
  • तू ही मेरी इबादत, तू ही मेरा सहारा,
    भाई है तू मेरा जान से भी प्यारा।
  • मम्मी से मिला है प्यार, पिताजी से मिली सख्ताई
    दोनो का जिन्होंने फर्ज निभाया वो है मेरा बड़ा भाई।
  • जमकर वो लड़ता है मुझसे
    खूब वो मुझे सताता है,
    मगर मुसीबत जब भी पड़ती
    तो भाई दौड़ा आता है।
  • जैसे दोनों आँख एक साथ होते है,
    वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी खास होते हैं।
  • दुनिया की नजरों में भाई चाहें जैसा हो,
    लेकिन बहन की नजर में हीरो होता हैं।
  • घर में जब कोई आपके साथ नही होता हैं,
    भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता है।

प्यार मोहब्बत का जिस से
एक अलग ही रिश्ता होता है,
वो भाई बस भाई नहीं होता
एक फ़रिश्ता होता है।

प्यार मोहब्बत का जिस से
एक अलग ही रिश्ता होता है,
वो भाई बस भाई नहीं होता
एक फ़रिश्ता होता है।
Bhai shayari 2 line
Bhai shayari 2 line

Download

मेरा भाई मेरा यार है,
और जिसके पास सच्चा यार है,
उसके पास सारा संसार है।

मेरा भाई मेरा यार है,
और जिसके पास सच्चा यार है,
उसके पास सारा संसार है।
Sister and brother shayari
Sister and brother shayari

Download

मेरी ताकत
मेरा वो सहारा है,
भाई तू मुझे जान से भी प्यारा हैं।

मेरी ताकत
मेरा वो सहारा है,
भाई तू मुझे जान से भी प्यारा हैं।
Shayari for brother in hindi
Shayari for brother in hindi

Download

भाई शायरी इन हिंदी

भाई पर रख विश्वास
और ख़ुदा पर आस्था,
मुश्किल चाहें जैसी हो
निकाल लेंगे कोई रास्ता।

भाई पर रख विश्वास
और ख़ुदा पर आस्था,
मुश्किल चाहें जैसी हो
निकाल लेंगे कोई रास्ता।
Bhai shayari 2 lines
Bhai shayari 2 lines

Download

पास नहीं तो क्या हुआ,
मेरा भाई मेरे दिल के करीब हैं।

पास नहीं तो क्या हुआ,
मेरा भाई मेरे दिल के करीब हैं।
Shayari brother
Shayari brother

Download

जब भाई-भाई में प्रेम पक्की होती है,
तो घर की बड़ी ही तरक्की होती है।

जब भाई-भाई में प्रेम पक्की होती है,
तो घर की बड़ी ही तरक्की होती है।
Brother shayari in hindi
Brother shayari in hindi

Download

दिल के प्यार को कभी जताया नहीं,
भाई तू मेरी जान है
तुझको कभी बताया नहीं।

दिल के प्यार को कभी जताया नहीं,
भाई तू मेरी जान है
तुझको कभी बताया नहीं।
Shayari on brother
Shayari on brother

Download

यह भी पढ़े :-

भाई पर मुसीबत आये तो
भाई संभाल लेता हैं,
दम इतना होता है कि पीछे
हटने का नाम नहीं लेता हैं।

भाई पर मुसीबत आये तो
भाई संभाल लेता हैं,
दम इतना होता है कि पीछे
हटने का नाम नहीं लेता हैं।
बड़े भाई पर शायरी 2 line
बड़े भाई पर शायरी 2 line

Download

Bhai ke upar Shayari

अपनी दुआओं में भी
जो मेरा जिक्र करता है,
वो भाई ही है जो खुद से
पहले मेरी फिक्र करता है।

अपनी दुआओं में भी
जो मेरा जिक्र करता है,
वो भाई ही है जो खुद से
पहले मेरी फिक्र करता है।
Bhai shayari in hindi
Bhai shayari in hindi

Download

दिल की बातें दिल ही जाने,
हम तो अपने भाई की बातें माने।

दिल की बातें दिल ही जाने,
हम तो अपने भाई की बातें माने।
Brothers day shayari
Brothers day shayari

Download

तू ही मेरी इबादत तू ही मेरी सहारा,
भाई हैं तू मेरा जान से भी प्यारा।

तू ही मेरी इबादत तू ही मेरी सहारा,
भाई हैं तू मेरा जान से भी प्यारा।
भाई की याद में शायरी
भाई की याद में शायरी

Download

इन धड़कनों पर क्या भरोसा
एक दिन ये साथ छोड़ ही देगी,
अपना भरोसा तो भाई पर है
जो हमेशा साथ देगा।

इन धड़कनों पर क्या भरोसा
एक दिन ये साथ छोड़ ही देगी,
अपना भरोसा तो भाई पर है
जो हमेशा साथ देगा।
Brother shayari 2 lines
Brother shayari 2 lines

Download

भाई के ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा ना कोई समझता है।

भाई के ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा ना कोई समझता है।
Bro shayari
Bro shayari

Download

Sister and Brother Shayari

भाई इस तरह से
रखता हैं ख्याल मेरा,
जैसे ख़ुदा ख्याल रखता है
अपने बन्दों का।

भाई इस तरह से
रखता हैं ख्याल मेरा,
जैसे ख़ुदा ख्याल रखता है
अपने बन्दों का।
छोटे भाई की तारीफ शायरी
छोटे भाई की तारीफ शायरी

Download

यह भी पढ़े :-

भाई-भाई के प्यार को जो समझ जाता हैं,
वो जीवन में ख़ुशी और तरक्की पाता हैं।

भाई-भाई के प्यार को जो समझ जाता हैं,
वो जीवन में ख़ुशी और तरक्की पाता हैं।
भाई पर शायरी 2 लाइन
भाई पर शायरी 2 लाइन

Download

वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं,
अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं।

वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं,
अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं।
बड़े भाई के लिए शायरी 2 line
बड़े भाई के लिए शायरी 2 line

Download

खुश किस्मत है वो जिन्हे
भाई-बहन का प्यार मिलता है,
हर दर्द बांटने के लिए वक्त मिलता है।

खुश किस्मत है वो जिन्हे
भाई-बहन का प्यार मिलता है,
हर दर्द बांटने के लिए वक्त मिलता है।
Bhai shayari in hindi 2 line
Bhai shayari in hindi 2 line

Download

माँ देती हैं ममता और
पिता अनुशासन सिखाता है,
लेकिन खुल कर कैसे जिना हैं
ये सिर्फ भाई हमे बताता हैं।

माँ देती हैं ममता और
पिता अनुशासन सिखाता है,
लेकिन खुल कर कैसे जिना हैं
ये सिर्फ भाई हमे बताता हैं।
Brother love shayari
Brother love shayari

Download

Brothers Day Shayari

सूरज के बिना दिन नहीं,
चाँद के बिना रात नहीं और
भाई के बिना जिन्दगी ही नहीं।

सूरज के बिना दिन नहीं,
चाँद के बिना रात नहीं और
भाई के बिना जिन्दगी ही नहीं।
भाई पर शायरी
भाई पर शायरी

Download

हर पल करता लड़ाई हूं,
पर प्यार भी क्यूंकि
मै तेरा भाई हूं।

हर पल करता लड़ाई हूं,
पर प्यार भी क्यूंकि
मै तेरा भाई हूं।
बड़े भाई पर शायरी
बड़े भाई पर शायरी

Download

भाई के रिश्ते बड़े होते है,
क्योंकि ये दिल से जुड़े होते है।

भाई के रिश्ते बड़े होते है,
क्योंकि ये दिल से जुड़े होते है।
Bhai 2 line shayari
Bhai 2 line shayari

Download

भाई से नफ़रत करना आदत है ख़राब,
इसने कर दिया है कितनों को बर्बाद।

भाई से नफ़रत करना आदत है ख़राब,
इसने कर दिया है कितनों को बर्बाद।
Brother shayari in hindi 2 line
Brother shayari in hindi 2 line

Download

ये दूर शहर की नौकरी आ गयी,
भाइयों के बीच का बचपन खा गयी।

ये दूर शहर की नौकरी आ गयी,
भाइयों के बीच का बचपन खा गयी।
Bhai ke liye shayari 2 line
Bhai ke liye shayari 2 line

Download

Shayari on Brother

भाई मुझे सताता बहुत हैं,
मुसीबत में अपनापन जताता बहुत हैं।

भाई मुझे सताता बहुत हैं,
मुसीबत में अपनापन जताता बहुत हैं।
Brother 2 line shayari
Brother 2 line shayari

Download

इस बात से भले ही सारी दुनिया जले,
मेरे हिस्से की खुशियां
भी भाई तुझे मिले।

इस बात से भले ही सारी दुनिया जले,
मेरे हिस्से की खुशियां
भी भाई तुझे मिले।
भाई पर शायरी attitude 2 line
भाई पर शायरी attitude 2 line

Download

दुनियाँ की हर ख़ुशी
तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का
हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं।

दुनियाँ की हर ख़ुशी
तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का
हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं।
Shayari for brother
Shayari for brother

Download

प्यारा सा एहसास है
जो रहे सदा दिल के पास,
महसूस दिल करे
भाई बहन के लिए है ख़ास।

प्यारा सा एहसास है
जो रहे सदा दिल के पास,
महसूस दिल करे
भाई बहन के लिए है ख़ास।
छोटे भाई की शायरी
छोटे भाई की शायरी

Download

माँ मेरी दुनिया है और
पिता मेरी जहां,
भाई मेरे हाथ है,
और बहन मेरा गुरूर।

माँ मेरी दुनिया है और
पिता मेरी जहां,
भाई मेरे हाथ है,
और बहन मेरा गुरूर।
Big brother shayari in hindi
Big brother shayari in hindi

Download

Bhai Shayari 2 Lines

मेरा भाई मेरे दिल के इतने क़रीब हो,
मेरे हिस्से की सारी खुशियाँ उसे नसीब हो।

मेरा भाई मेरे दिल के इतने क़रीब हो,
मेरे हिस्से की सारी खुशियाँ उसे नसीब हो।
Brother par shayari
Brother par shayari

Download

वो भाइयों का लड़ना
झगड़ना और प्यार जताना,
अब सभी अलग शहरों में,
कभी मिले तो बताना।

वो भाइयों का लड़ना
झगड़ना और प्यार जताना,
अब सभी अलग शहरों में,
कभी मिले तो बताना।
Chota bhai shayari
Chota bhai shayari

Download

जिम्मेदारियां जब उसके कंधे पर आयी,
मां बाप सब कुछ बन गया बड़ा भाई।

जिम्मेदारियां जब उसके कंधे पर आयी,
मां बाप सब कुछ बन गया बड़ा भाई।
भाई के लिए दुआ शायरी
भाई के लिए दुआ शायरी

Download

अरे कौन नही जानता इस सच्चाई को,
पैसे ने भी दूर किया भाई से भाई को।

अरे कौन नही जानता इस सच्चाई को,
पैसे ने भी दूर किया भाई से भाई को।
Bhai par shayari
Bhai par shayari

Download

हर पल करता लड़ाई हूं
पर प्यार भी क्यूंकि
पगली मै तेरा भाई हूं।

हर पल करता लड़ाई हूं 
पर प्यार भी क्यूंकि
पगली मै तेरा भाई हूं।
Bhai shayari image
Bhai shayari image

Download

Bhai Behan Quotes in hindi

मम्मी से डाट
पापा से दुलार
भाई से लडाई
बस यहीं है मेरी दवाई।

मम्मी से डाट 
पापा से दुलार 
भाई से लडाई 
बस यहीं है मेरी दवाई।
Brother poetry in hindi
Brother poetry in hindi

Download

ये खुदा मेरी दुआओ
में इतना तो असर हो,
मेरे भाई के चेहरे पर
हमेशा मुस्कुराहट हो।

ये खुदा मेरी दुआओ
में इतना तो असर हो,
मेरे भाई के चेहरे पर
हमेशा मुस्कुराहट हो।
Bhai quotes in hindi
Bhai quotes in hindi

Download

जब बड़ा भाई होता है साथ,
तो दुख का नहीं होता है एहसास।जब बड़ा भाई होता है साथ, तो दुख का नहीं होता है एहसास।

जब बड़ा भाई होता है साथ,
तो दुख का नहीं होता है एहसास।जब बड़ा भाई होता है साथ, तो दुख का नहीं होता है एहसास।
Shayari for bhai
Shayari for bhai

Download

दिल में प्यार और होठों
पर कड़वे बोल होते हैं,
दुःख में साथ देने वाले
भाई अनमोल होते हैं।

दिल में प्यार और होठों
पर कड़वे बोल होते हैं,
दुःख में साथ देने वाले
भाई अनमोल होते हैं।
Sister brother love shayari
Sister brother love shayari

Download

भाई-भाई के रिश्तें तब ख़ास होते हैं,
जब दोनों हमेशा साथ होते हैं।

भाई-भाई के रिश्तें तब ख़ास होते हैं,
जब दोनों हमेशा साथ होते हैं।
भाई पर अनमोल वचन
भाई पर अनमोल वचन

Download

भाई की यारी हैं हमें
जान से भी प्यारी,
जब भाई का हैं साथ तो
दुनिया की क्या औकात।

भाई की यारी हैं हमें
जान से भी प्यारी,
जब भाई का हैं साथ तो
दुनिया की क्या औकात।
Bhai ke liye dua shayari
Bhai ke liye dua shayari

Download

भाई-बहन का प्यार
कुछ यूँ इस तरह होता हैं,
जो एक दुसरे की छोटी-छोटी
खुशियों को जान लेता हैं।

भाई-बहन का प्यार
कुछ यूँ इस तरह होता हैं,
जो एक दुसरे की छोटी-छोटी
खुशियों को जान लेता हैं।
Bhai dooj shayari
Bhai dooj shayari

Download

मेरी वो हिम्मत है,
मेरा वो सहारा है,
भाई मेरा मुझे मेरी
जान से भी प्यारा है।

मेरी वो हिम्मत है,
मेरा वो सहारा है,
भाई मेरा मुझे मेरी
जान से भी प्यारा है।
Bade bhai ke liye shayari
Bade bhai ke liye shayari

Download

किस्मत तो मेरी भी
बहुत खास है,
तभी तो तेरे जैसा भाई
मेरे पास है।

किस्मत तो मेरी भी
बहुत खास है,
तभी तो तेरे जैसा भाई
मेरे पास है।
Miss you bhai shayari
Miss you bhai shayari

Download

के कभी कभी भाई होना
किसी हीरो से कम नहीं लगता।

के कभी कभी भाई होना
किसी हीरो से कम नहीं लगता।
भाई की तारीफ शायरी
भाई की तारीफ शायरी

Download

मेरे दोस्त भी तुम हो
मेरा सहारा भी तुम हो,
जीवन के इस सफर में मेरा
हमसफ़र भी तुम हो भाई।

मेरे दोस्त भी तुम हो
मेरा सहारा भी तुम हो,
जीवन के इस सफर में मेरा
हमसफ़र भी तुम हो भाई।
Brother ke liye shayari
Brother ke liye shayari

Download

अच्छे दोस्त और अच्छे भाई
वो किस्मत वालों को ही मिलते है।

अच्छे दोस्त और अच्छे भाई
वो किस्मत वालों को ही मिलते है।
बरोथेर शायरी इन हिंदी
बरोथेर शायरी इन हिंदी

Download

मैं अपने भाई से कभी नहीं उलझता,
क्योंकि मेरे सिवा उसे
और कोई नहीं समझता।

मैं अपने भाई से कभी नहीं उलझता,
क्योंकि मेरे सिवा उसे
और कोई नहीं समझता।
Brother love shayari
Brother love shayari

Download

भाई-भाई के रिश्ते तब खास होते है
जब दोनों हमेशा साथ होते है।

भाई-भाई के रिश्ते तब खास होते है
जब दोनों हमेशा साथ होते है।
Chote bhai ke liye shayari
Chote bhai ke liye shayari

Download

मैंने अपने भाई पर रखा विश्वास आस्था,
इसलिए मुझे मुश्किलों में मिला रास्ता।

मैंने अपने भाई पर रखा विश्वास आस्था,
इसलिए मुझे मुश्किलों में मिला रास्ता।
Brother and sister shayari
Brother and sister shayari

Download

We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Brother with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.

RELATED ARTICLES

Trending

Follow Us On Instagram