Akelapan Shayari | अकेलापन शायरी इन हिंदी | Shayari on Akelapan | Akelepan ki Shayari | Akela Status 2 lines | Akelapan Quotes with images Download

Akelapan Shayari In Hindi  We are sharing the latest collection of Akelepan Ki Shayari with Images. Find the best नई अकेलापन शायरी इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.

Akelapan Shayari

क्या कहें जनाब कि अकेलापन क्यों इतना भाता है,
खुद से बातों में अक्सर यू ही वक्त गुज़र जाता है।

क्या कहें जनाब कि अकेलापन क्यों इतना भाता है, 
खुद से बातों में अक्सर यू ही वक्त गुज़र जाता है।

Akelan hu

Download

आज जो इस अकेलेपन का एहसास हुआ खुद को,
तो समहाल नहीं पाया अपने इन आसुओं को।

आज जो इस अकेलेपन का एहसास हुआ खुद को,
तो समहाल नहीं पाया अपने इन आसुओं को।

Akelanpan shayari in hindi

Download

Akelapan Shayari in hindi

  • सुबह से रात और रात से यु ही सुबह हो जाती है,
    ये अकेलापन खत्म होने का नाम ही नहीं लेता है।
  • अकेलापन अब हमे सताता है,
    दिन मे सपने ओर रातो को जागता है।
  • अकेलेपन से कोई बैर नही है मुझे,
    डरता हूँ की कोई याद ना आ जाये मुझे।
  • जनाब कैसे मुकम्मल हो उस इश्क़ की दास्तां,
    जिसकी फितरत में ही अकेलापन होता है।
  • आज जो इस अकेलेपन का एहसास हुआ खुद को,
    तो समहाल नहीं पाया अपने इन आसुओं को।
  • अकेलेपन से दिल जाने क्यूँ घबरा रहा है,
    मुझें वो तेरी बातें फिर से याद दिला रहा है।
  • हमारे इस अकेलेपन ने हमें जीना सीखा दिया,
    बची हमारी ये हसीं तो उसे हमनें पहले ही भुला दिया।
  • ख्वाब बोये थे, और अकेलापन काटा है,
    इस मोहब्बत में यारो, बहुत घाटा है।
  • वो तुम्हारे नज़रिए से अकेलापन हो सकता है,
    पर मेरे नज़रिए से देखो वो मेरा सुकून है।
  • अकेलापन एक सज़ा सी है,
    लेकिन इसमें जीने में भी अपना अलग ही मज़ा है।

तेरे जाने के बाद मैंने कितनों को यु आज़माया हैं,
मगर कोई भी मेरे इस अकेलेपन को दूर नहीं कर पाया हैं।

तेरे जाने के बाद मैंने कितनों को यु आज़माया हैं,
मगर कोई भी मेरे इस अकेलेपन को दूर नहीं कर पाया हैं।

अकेला शायरी 2 लाइन

Download

सुन अकेला रहना और अकेलेपन में रहना,
वैसा ही होता है जैसे की मुस्कुराना और गम में रहना।

सुन अकेला रहना और अकेलेपन में रहना,
वैसा ही होता है जैसे की मुस्कुराना और गम में रहना।

Akelapan status

Download

हमारे इस अकेलेपन ने हमें जीना सीखा दिया,
बची हमारी ये हसीं तो उसे हमनें पहले ही भुला दिया।

हमारे इस अकेलेपन ने हमें जीना सीखा दिया,
बची हमारी ये हसीं तो उसे हमनें पहले ही भुला दिया।

Akelapan shayari in hindi 2 lines

Download

Akelepan Ki Shayari

मुझे मेरा अकेलापन ही कुछ ज्यादा भाता है,
इन खोखले बनावटी रिश्तों के बीच दिल घबराता है।

मुझे मेरा अकेलापन ही कुछ ज्यादा भाता है,
इन खोखले बनावटी रिश्तों के बीच दिल घबराता है।

अकेलापन शायरी 2 line

Download

यूँ ही बेवजह न मुझे वो खोजता होगा,
शायद उसे भी ये अकेलापन नोचता होगा।

यूँ ही बेवजह न मुझे वो खोजता होगा,
शायद उसे भी ये अकेलापन नोचता होगा।

Akelepan ki shayari

Download

अकेलापन एक सज़ा सी है,
लेकिन इसमें जीने में भी अपना अलग ही मज़ा है।

अकेलापन एक सज़ा सी है,
लेकिन इसमें जीने में भी अपना अलग ही मज़ा है।

Akela shayari

Download

इस अकेलेपन ने एक बात तो सीखा दी हैं,
दिखावे की नज़दीकीयां से तो हकीक़त की दूरिया अच्छी हैं।

इस अकेलेपन ने एक बात तो सीखा दी हैं, 
दिखावे की नज़दीकीयां से तो हकीक़त की दूरिया अच्छी हैं।

अकेलेपन का एहसास शायरी

Download

यह भी पढ़े :-

मेरे अकेलेपन ने भी क्या खूब साथ निभाया इस ज़िन्दगी में,
कि अब तो आलम ये है कि हम दीवारों से भी बातें करते हैं।

मेरे अकेलेपन ने भी क्या खूब साथ निभाया इस ज़िन्दगी में,
कि अब तो आलम ये है कि हम दीवारों से भी बातें करते हैं।

Akela shayari in hindi

Download

Akelapan Quotes in hindi

जनाब जिंदगी में आकेलेपन और एहसासों के बड़ा काम होता हैं,
जो दूसरे के गमों को अपनाता हैं वही इंसान होता हैं।

जनाब जिंदगी में आकेलेपन और एहसासों के बड़ा काम होता हैं, 
जो दूसरे के गमों को अपनाता हैं वही इंसान होता हैं।

अकेलापन शायरी

Download

मेरा नसीब अच्छा था जो तेरा दीदार हो गया,
पहले मैं अकेली थी और अब अकेलेपन की शिकार हो गयी।

मेरा नसीब अच्छा था जो तेरा दीदार हो गया, 
पहले मैं अकेली थी और अब अकेलेपन की शिकार हो गयी।

अकेला शायरी

Download

अकेला हूँ और तन्हा भी पर गलत नही हूँ मैं,
बस तुम पर अपना एकाधिकार समझ बैठा हूँ मैं।

अकेला हूँ और तन्हा भी पर गलत नही हूँ मैं,
बस तुम पर अपना एकाधिकार समझ बैठा हूँ मैं।

जिंदगी का अकेलापन

Download

लिखने का कोई शौक नहीं मुझे,
बस खुद को यु उलझाए रखा है इसमें,
क्योंकि इस अकेलेपन में तो बस सिर्फ उसकी याद आती हैं।

लिखने का कोई शौक नहीं मुझे,
बस खुद को यु उलझाए रखा है इसमें,
क्योंकि इस अकेलेपन में तो बस सिर्फ उसकी याद आती हैं।

Akelapan quotes in hindi

Download

अब सहारे की तो बात मत कर ऐ जालिम जिंदगी,
मेरा अकेलापन ही काफी है मेरा सहारा देने के लिए।

अब सहारे की तो बात मत कर ऐ जालिम जिंदगी,
मेरा अकेलापन ही काफी है मेरा सहारा देने के लिए।

Akela pan status

Download

Akelapan Status in hindi

वो दूर का सितारा दूर हो कर भी अब अपना सा लगता है,
क्यूंकि जनाब मेरे इस अकेलेपन को वो अकेलापन मेहसूस ही नहीं होने देता है।

वो दूर का सितारा दूर हो कर भी अब अपना सा लगता है,
क्यूंकि जनाब मेरे इस अकेलेपन को वो अकेलापन मेहसूस ही नहीं होने देता है।

अकेलापन स्टेटस इन हिंदी

Download

यह भी पढ़े :-

ये अकेलापन सभी को काटता है,
पर न कोई इसको बाँटता है,
अगर जो कोई चाहे इसको बाँटना।
बुरा भला कह कर सब कोई डाँटता है।

ये अकेलापन सभी को काटता है,
पर न कोई इसको बाँटता है,
अगर जो कोई चाहे इसको बाँटना।
बुरा भला कह कर सब कोई डाँटता है।

रिश्ते अकेलापन शायरी

Download

कौन कहता है जनाब ये अकेलापन खलता है,
जब जिंदगी की समझ हो जाए तो खुद का साथ भी भाता है।

कौन कहता है जनाब ये अकेलापन खलता है,
जब जिंदगी की समझ हो जाए तो खुद का साथ भी भाता है।

Akelapan shayari in hindi

Download

भीड़ में ये अकेलापन मुझसे मिलने जब आया,
क्या है ये अकेलापन मुझे समझ में तब आया।

भीड़ में ये अकेलापन मुझसे मिलने जब आया,
क्या है ये अकेलापन मुझे समझ में तब आया।

मेरा अकेलापन शायरी

Download

खुशियों को बाँटता हुआ एक मेला हूँ मैं,
सच कहूँ तो अपनों में भी बहुत अकेला हूँ मैं।

खुशियों को बाँटता हुआ एक मेला हूँ मैं,
सच कहूँ तो अपनों में भी बहुत अकेला हूँ मैं।

Akelapan zindagi shayari

Download

Akela Shayari

जनाब इतने मतलबी भी मत बन जाओ,
कि तुम्हें अब दूसरों का अकेलापन भी नजर ना आ पाए,
और इतना अच्छा भी मत बन जाओ,
कि तुम्हें दूसरों की बुराई भी नजर ना आ पाए।

जनाब इतने मतलबी भी मत बन जाओ,
कि तुम्हें अब दूसरों का अकेलापन भी नजर ना आ पाए,
और इतना अच्छा भी मत बन जाओ,
कि तुम्हें दूसरों की बुराई भी नजर ना आ पाए।

Akelapan status in hindi

Download

कैसे मान लिया तुम अकेले हो ,
दूर हूँ तुमसे यह मजबूरी है मेरी,
पुकारो अगर शिद्दत से मुझको चला आऊँगा मैं राह में तेरी।

कैसे मान लिया तुम अकेले हो ,
दूर हूँ तुमसे यह मजबूरी है मेरी,
पुकारो अगर शिद्दत से मुझको चला आऊँगा मैं राह में तेरी।

Akelepan ka status

Download

सुबह से रात और रात से यु ही सुबह हो जाती है,
ये अकेलापन खत्म होने का नाम ही नहीं लेता है।

सुबह से रात और रात से यु ही सुबह हो जाती है,
ये अकेलापन खत्म होने का नाम ही नहीं लेता है।

अकेले तन्हा जीवन

Download

अकेलेपन से दिल जाने क्यूँ घबरा रहा है,
मुझें वो तेरी बातें फिर से याद दिला रहा है।

अकेलेपन से दिल जाने क्यूँ घबरा रहा है,
मुझें वो तेरी बातें फिर से याद दिला रहा है।

Akelapan shayari sad

Download

मैं अकेलेपन में खुद को तुमसे छिपाते जा रहे हूँ,
अपनी ही नजरों में खुद को गिराते जा रहा हूँ।

मैं अकेलेपन में खुद को तुमसे छिपाते जा रहे हूँ,
अपनी ही नजरों में खुद को गिराते जा रहा हूँ।

Akelapan shayari dp

Download

अकेलेपन का एहसास शायरी

जनाब कैसे मुकम्मल हो उस इश्क़ की दास्तां,
जिसकी फितरत में ही अकेलापन होता है।

जनाब कैसे मुकम्मल हो उस इश्क़ की दास्तां,
जिसकी फितरत में ही अकेलापन होता है।

जिंदगी में अकेलापन शायरी

Download

सुन क्यूं तू मुझे हर मोड़ पर मिल जाती है,
थोड़ी दूर साथ चल कर फिर तू अकेला छोड़ जाती है।

सुन क्यूं तू मुझे हर मोड़ पर मिल जाती है,
थोड़ी दूर साथ चल कर फिर तू अकेला छोड़ जाती है।

अकेलेपन की शायरी इन हिंदी

Download

क्या कहें कि अकेलापन क्यों मुझे इतना भाता है,
खुद से बातों में अक्सर मेरा वक्त गुज़र जाता है

क्या कहें कि अकेलापन क्यों मुझे इतना भाता है, 
खुद से बातों में अक्सर मेरा वक्त गुज़र जाता है

अकेलेपन की शायरी फोटो

Download

अकेलेपन से कोई बैर नही है मुझे,
डरता हूँ की कोई याद ना आ जाये मुझे।

अकेलेपन से कोई बैर नही है मुझे,
डरता हूँ की कोई याद ना आ जाये मुझे।

Shayari on akelapan

Download

जो सबसे अलग होते है उनके साथ कोई नहीं भी होता है,
वैसे भी मेरे साथ कोई होगा इसकी कोई उम्मीद भी नहीं है।

जो सबसे अलग होते है उनके साथ कोई नहीं भी होता है,
वैसे भी मेरे साथ कोई होगा इसकी कोई उम्मीद भी नहीं है।

अकेलापन की शायरी स्टेटस

Download

अकेला शायरी 2 लाइन

ये अकेलापन क्या होता है,
ये उस पेड़ में बचे आखिरी पत्ते से पूछो जारा,
जिसने बस पतझड़ के आने की उम्मीद लगा रखी है।

ये अकेलापन क्या होता है,
ये उस पेड़ में बचे आखिरी पत्ते से पूछो जारा,
जिसने बस पतझड़ के आने की उम्मीद लगा रखी है।

Akelapan shayari 2 lines

Download

ख़ुद में ख़ुद का वजूद ढूंढता हूँ मैं,
भीड़ में भी तन्हा समझता हूँ खुद को मैं।
बस एक तेरी कमी कुछ ऐसी है ज़िन्दगी में,
अब सब कुछ पाकर भी बदनसीब समझता हूँ खुद को मैं ।

ख़ुद में ख़ुद का वजूद ढूंढता हूँ मैं,
भीड़ में भी तन्हा समझता हूँ खुद को मैं।
बस एक तेरी कमी कुछ ऐसी है ज़िन्दगी में,
अब सब कुछ पाकर भी बदनसीब समझता हूँ खुद को मैं ।

Akelapan quotes hindi

Download

जनाब जिसको हम जितनी ज्यादा अहमियत देते है ना,
एक समय ऐसा भी आता है जब वही
इंसान आपको अकेला छोड़ कर चला जाता है।

जनाब जिसको हम जितनी ज्यादा अहमियत देते है ना,
एक समय ऐसा भी आता है जब वही
इंसान आपको अकेला छोड़ कर चला जाता है।

अकेला शायरी 2 लाइन Attitude

Download

हमारे जैसे लोग कभी किसी से रूठा नही करते है,
क्योंकि हमें पता होता है की हमे मनाने वाला
कोई नहीं है इस ज़माने में।

हमारे जैसे लोग कभी किसी से रूठा नही करते है,
क्योंकि हमें पता होता है की हमे मनाने वाला 
कोई नहीं है इस ज़माने में।

अकेलापन की जिंदगी शायरी

Download

आज जो अकेलेपन का एहसास हुआ है खुद को,
तो बस समहाल नहीं पाया अपने आसुओं को।

आज जो अकेलेपन का एहसास हुआ है खुद को,
तो बस समहाल नहीं पाया अपने आसुओं को।

अकेलेपन पर कविता

Download

कैसे बताऊं क्यूँ तेरी ये यादें यु चली आती हैं,
कैसे बताऊं क्यूँ मुझे ये आके इतना रूला जाती हैं।

कैसे बताऊं क्यूँ तेरी ये यादें यु चली आती हैं,
कैसे बताऊं क्यूँ मुझे ये आके इतना रूला जाती हैं।

तन्हाई शायरी

Download

अब सहारे की कोई बात मत कर ऐ जालिम जिंदगी,
मेरा अकेलापन ही काफी है मुझे सहारा देने के लिए।

अब सहारे की कोई बात मत कर ऐ जालिम जिंदगी,
मेरा अकेलापन ही काफी है मुझे सहारा देने के लिए।

Tanhai shayari in hindi

Download

वो जो दूर का सितारा दूर हो कर भी अपना सा लगता है,
क्यूंकि वो मेरे इस अकेलेपन को अकेलापन मेहसूस ही नहीं होने देता है।

वो जो दूर का सितारा दूर हो कर भी अपना सा लगता है,
क्यूंकि वो मेरे इस अकेलेपन को अकेलापन मेहसूस ही नहीं होने देता है।

Alone shayari

Download

सुनो तुम्हारे जाने के बाद हम कभी अकेलापन महसूस ही नहीं कर पायें,
क्या करते कमबख्त तनहाईयों को मोहब्बत जो हो गई है हमसे।

सुनो तुम्हारे जाने के बाद हम कभी अकेलापन महसूस ही नहीं कर पायें,
क्या करते कमबख्त तनहाईयों को मोहब्बत जो हो गई है हमसे।

Loneliness shayari

Download

जनाब खुद से खुद की पहचान करा देता है ये अकेलापन,
लोगो के बीच आपकी एक अलग सी पहचान बना देता है ये अकेलापन।

जनाब खुद से खुद की पहचान करा देता है ये अकेलापन,
लोगो के बीच आपकी एक अलग सी पहचान बना देता है ये अकेलापन।

Gulzar shayari on akelapan

Download

बढ़ती नजदीकियों को अक्सर जुदाई में बदलते देखा है,
आज सोचा अपने अकेलेपन से नजदीकी बढ़ा के तो देखूं।

 बढ़ती नजदीकियों को अक्सर जुदाई में बदलते देखा है,
आज सोचा अपने अकेलेपन से नजदीकी बढ़ा के तो देखूं।

Akelapan shayari hindi

Download

किसी के दर्द में वो भी अपने ग़मों की झलक पाता है,
बूढ़ा, लाचार, इंसान अक्सर अकेला ही रह जाता है।

किसी के दर्द में वो भी अपने ग़मों की झलक पाता है,
बूढ़ा, लाचार, इंसान अक्सर अकेला ही रह जाता है।

अकेलेपन पर गजल

Download

अब इस भीड़ में जीना दुश्वार सा लगता है,
अकेलापन ही अब जैसे संसार सा लगता है,
औरों से मिली मोहब्बत में वो मज़ा कहां जनाब,
अब तो ख़ुद में ही खो जाना ही प्यार सा लगता है।

अब इस भीड़ में जीना दुश्वार सा लगता है, 
अकेलापन ही अब जैसे संसार सा लगता है,
औरों से मिली मोहब्बत में वो मज़ा कहां जनाब,
अब तो ख़ुद में ही खो जाना ही प्यार सा लगता है।

भीड़ में अकेला शायरी lyrics

Download

वो अकेला चाँद है आसमा मे जो तेरी तरह हजारो मे,
मगर वो चाँद अकेला है मेरी तरह उन सितारो मे।

वो अकेला चाँद है आसमा मे जो तेरी तरह हजारो मे,
मगर वो चाँद अकेला है मेरी तरह उन सितारो मे।

Akelepan pe shayari

Download

इस अकेलेपन में कभी खुद से भी बात कर लिया करो,
इस अधूरेपन को कभी खुद से भी पूरा कर लिया करो,
इस मतलबी सी दुनिया में कभी खुद से भी प्यार कर लिया करो,
गैरों से अच्छा तो दो-चार गुफ़्तगू कभी खुद से भी कर लिया करो।

इस अकेलेपन में कभी खुद से भी बात कर लिया करो,
इस अधूरेपन को कभी खुद से भी पूरा कर लिया करो,
इस मतलबी सी दुनिया में कभी खुद से भी प्यार कर लिया करो,
गैरों से अच्छा तो दो-चार गुफ़्तगू कभी खुद से भी कर लिया करो।

Akelapan poetry

Download

We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Akelapan with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.

यह भी पढ़े :-

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Comments are closed.

Trending

Follow Us On Instagram