Akelapan Shayari In Hindi We are sharing the latest collection of Akelepan Ki Shayari with Images. Find the best नई अकेलापन शायरी इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Akelapan Shayari
क्या कहें जनाब कि अकेलापन क्यों इतना भाता है, |
क्या कहें जनाब कि अकेलापन क्यों इतना भाता है, खुद से बातों में अक्सर यू ही वक्त गुज़र जाता है।
आज जो इस अकेलेपन का एहसास हुआ खुद को, |
आज जो इस अकेलेपन का एहसास हुआ खुद को, तो समहाल नहीं पाया अपने इन आसुओं को।
Akelapan Shayari in hindi
- सुबह से रात और रात से यु ही सुबह हो जाती है,
ये अकेलापन खत्म होने का नाम ही नहीं लेता है। - अकेलापन अब हमे सताता है,
दिन मे सपने ओर रातो को जागता है। - अकेलेपन से कोई बैर नही है मुझे,
डरता हूँ की कोई याद ना आ जाये मुझे। - जनाब कैसे मुकम्मल हो उस इश्क़ की दास्तां,
जिसकी फितरत में ही अकेलापन होता है। - आज जो इस अकेलेपन का एहसास हुआ खुद को,
तो समहाल नहीं पाया अपने इन आसुओं को। - अकेलेपन से दिल जाने क्यूँ घबरा रहा है,
मुझें वो तेरी बातें फिर से याद दिला रहा है। - हमारे इस अकेलेपन ने हमें जीना सीखा दिया,
बची हमारी ये हसीं तो उसे हमनें पहले ही भुला दिया। - ख्वाब बोये थे, और अकेलापन काटा है,
इस मोहब्बत में यारो, बहुत घाटा है। - वो तुम्हारे नज़रिए से अकेलापन हो सकता है,
पर मेरे नज़रिए से देखो वो मेरा सुकून है। - अकेलापन एक सज़ा सी है,
लेकिन इसमें जीने में भी अपना अलग ही मज़ा है।
तेरे जाने के बाद मैंने कितनों को यु आज़माया हैं, |
तेरे जाने के बाद मैंने कितनों को यु आज़माया हैं, मगर कोई भी मेरे इस अकेलेपन को दूर नहीं कर पाया हैं।
सुन अकेला रहना और अकेलेपन में रहना, |
सुन अकेला रहना और अकेलेपन में रहना, वैसा ही होता है जैसे की मुस्कुराना और गम में रहना।
हमारे इस अकेलेपन ने हमें जीना सीखा दिया, |
हमारे इस अकेलेपन ने हमें जीना सीखा दिया, बची हमारी ये हसीं तो उसे हमनें पहले ही भुला दिया।
Akelepan Ki Shayari
मुझे मेरा अकेलापन ही कुछ ज्यादा भाता है, |
मुझे मेरा अकेलापन ही कुछ ज्यादा भाता है, इन खोखले बनावटी रिश्तों के बीच दिल घबराता है।
यूँ ही बेवजह न मुझे वो खोजता होगा, |
यूँ ही बेवजह न मुझे वो खोजता होगा, शायद उसे भी ये अकेलापन नोचता होगा।
अकेलापन एक सज़ा सी है, |
अकेलापन एक सज़ा सी है, लेकिन इसमें जीने में भी अपना अलग ही मज़ा है।
इस अकेलेपन ने एक बात तो सीखा दी हैं, |
इस अकेलेपन ने एक बात तो सीखा दी हैं, दिखावे की नज़दीकीयां से तो हकीक़त की दूरिया अच्छी हैं।
यह भी पढ़े :-
मेरे अकेलेपन ने भी क्या खूब साथ निभाया इस ज़िन्दगी में, |
मेरे अकेलेपन ने भी क्या खूब साथ निभाया इस ज़िन्दगी में, कि अब तो आलम ये है कि हम दीवारों से भी बातें करते हैं।
Akelapan Quotes in hindi
जनाब जिंदगी में आकेलेपन और एहसासों के बड़ा काम होता हैं, |
जनाब जिंदगी में आकेलेपन और एहसासों के बड़ा काम होता हैं, जो दूसरे के गमों को अपनाता हैं वही इंसान होता हैं।
मेरा नसीब अच्छा था जो तेरा दीदार हो गया, |
मेरा नसीब अच्छा था जो तेरा दीदार हो गया, पहले मैं अकेली थी और अब अकेलेपन की शिकार हो गयी।
अकेला हूँ और तन्हा भी पर गलत नही हूँ मैं, |
अकेला हूँ और तन्हा भी पर गलत नही हूँ मैं, बस तुम पर अपना एकाधिकार समझ बैठा हूँ मैं।
लिखने का कोई शौक नहीं मुझे, |
लिखने का कोई शौक नहीं मुझे, बस खुद को यु उलझाए रखा है इसमें, क्योंकि इस अकेलेपन में तो बस सिर्फ उसकी याद आती हैं।
अब सहारे की तो बात मत कर ऐ जालिम जिंदगी, |
अब सहारे की तो बात मत कर ऐ जालिम जिंदगी, मेरा अकेलापन ही काफी है मेरा सहारा देने के लिए।
Akelapan Status in hindi
वो दूर का सितारा दूर हो कर भी अब अपना सा लगता है, |
वो दूर का सितारा दूर हो कर भी अब अपना सा लगता है, क्यूंकि जनाब मेरे इस अकेलेपन को वो अकेलापन मेहसूस ही नहीं होने देता है।
यह भी पढ़े :-
ये अकेलापन सभी को काटता है, |
ये अकेलापन सभी को काटता है, पर न कोई इसको बाँटता है, अगर जो कोई चाहे इसको बाँटना। बुरा भला कह कर सब कोई डाँटता है।
कौन कहता है जनाब ये अकेलापन खलता है, |
कौन कहता है जनाब ये अकेलापन खलता है, जब जिंदगी की समझ हो जाए तो खुद का साथ भी भाता है।
भीड़ में ये अकेलापन मुझसे मिलने जब आया, |
भीड़ में ये अकेलापन मुझसे मिलने जब आया, क्या है ये अकेलापन मुझे समझ में तब आया।
खुशियों को बाँटता हुआ एक मेला हूँ मैं, |
खुशियों को बाँटता हुआ एक मेला हूँ मैं, सच कहूँ तो अपनों में भी बहुत अकेला हूँ मैं।
Akela Shayari
जनाब इतने मतलबी भी मत बन जाओ, |
जनाब इतने मतलबी भी मत बन जाओ, कि तुम्हें अब दूसरों का अकेलापन भी नजर ना आ पाए, और इतना अच्छा भी मत बन जाओ, कि तुम्हें दूसरों की बुराई भी नजर ना आ पाए।
कैसे मान लिया तुम अकेले हो , |
कैसे मान लिया तुम अकेले हो , दूर हूँ तुमसे यह मजबूरी है मेरी, पुकारो अगर शिद्दत से मुझको चला आऊँगा मैं राह में तेरी।
सुबह से रात और रात से यु ही सुबह हो जाती है, |
सुबह से रात और रात से यु ही सुबह हो जाती है, ये अकेलापन खत्म होने का नाम ही नहीं लेता है।
अकेलेपन से दिल जाने क्यूँ घबरा रहा है, |
अकेलेपन से दिल जाने क्यूँ घबरा रहा है, मुझें वो तेरी बातें फिर से याद दिला रहा है।
मैं अकेलेपन में खुद को तुमसे छिपाते जा रहे हूँ, |
मैं अकेलेपन में खुद को तुमसे छिपाते जा रहे हूँ, अपनी ही नजरों में खुद को गिराते जा रहा हूँ।
अकेलेपन का एहसास शायरी
जनाब कैसे मुकम्मल हो उस इश्क़ की दास्तां, |
जनाब कैसे मुकम्मल हो उस इश्क़ की दास्तां, जिसकी फितरत में ही अकेलापन होता है।
सुन क्यूं तू मुझे हर मोड़ पर मिल जाती है, |
सुन क्यूं तू मुझे हर मोड़ पर मिल जाती है, थोड़ी दूर साथ चल कर फिर तू अकेला छोड़ जाती है।
क्या कहें कि अकेलापन क्यों मुझे इतना भाता है, |
क्या कहें कि अकेलापन क्यों मुझे इतना भाता है, खुद से बातों में अक्सर मेरा वक्त गुज़र जाता है
अकेलेपन से कोई बैर नही है मुझे, |
अकेलेपन से कोई बैर नही है मुझे, डरता हूँ की कोई याद ना आ जाये मुझे।
जो सबसे अलग होते है उनके साथ कोई नहीं भी होता है, |
जो सबसे अलग होते है उनके साथ कोई नहीं भी होता है, वैसे भी मेरे साथ कोई होगा इसकी कोई उम्मीद भी नहीं है।
अकेला शायरी 2 लाइन
ये अकेलापन क्या होता है, |
ये अकेलापन क्या होता है, ये उस पेड़ में बचे आखिरी पत्ते से पूछो जारा, जिसने बस पतझड़ के आने की उम्मीद लगा रखी है।
ख़ुद में ख़ुद का वजूद ढूंढता हूँ मैं, |
ख़ुद में ख़ुद का वजूद ढूंढता हूँ मैं, भीड़ में भी तन्हा समझता हूँ खुद को मैं। बस एक तेरी कमी कुछ ऐसी है ज़िन्दगी में, अब सब कुछ पाकर भी बदनसीब समझता हूँ खुद को मैं ।
जनाब जिसको हम जितनी ज्यादा अहमियत देते है ना, |
जनाब जिसको हम जितनी ज्यादा अहमियत देते है ना, एक समय ऐसा भी आता है जब वही इंसान आपको अकेला छोड़ कर चला जाता है।
हमारे जैसे लोग कभी किसी से रूठा नही करते है, |
हमारे जैसे लोग कभी किसी से रूठा नही करते है, क्योंकि हमें पता होता है की हमे मनाने वाला कोई नहीं है इस ज़माने में।
आज जो अकेलेपन का एहसास हुआ है खुद को, |
आज जो अकेलेपन का एहसास हुआ है खुद को, तो बस समहाल नहीं पाया अपने आसुओं को।
कैसे बताऊं क्यूँ तेरी ये यादें यु चली आती हैं, |
कैसे बताऊं क्यूँ तेरी ये यादें यु चली आती हैं, कैसे बताऊं क्यूँ मुझे ये आके इतना रूला जाती हैं।
अब सहारे की कोई बात मत कर ऐ जालिम जिंदगी, |
अब सहारे की कोई बात मत कर ऐ जालिम जिंदगी, मेरा अकेलापन ही काफी है मुझे सहारा देने के लिए।
वो जो दूर का सितारा दूर हो कर भी अपना सा लगता है, |
वो जो दूर का सितारा दूर हो कर भी अपना सा लगता है, क्यूंकि वो मेरे इस अकेलेपन को अकेलापन मेहसूस ही नहीं होने देता है।
सुनो तुम्हारे जाने के बाद हम कभी अकेलापन महसूस ही नहीं कर पायें, |
सुनो तुम्हारे जाने के बाद हम कभी अकेलापन महसूस ही नहीं कर पायें, क्या करते कमबख्त तनहाईयों को मोहब्बत जो हो गई है हमसे।
जनाब खुद से खुद की पहचान करा देता है ये अकेलापन, |
जनाब खुद से खुद की पहचान करा देता है ये अकेलापन, लोगो के बीच आपकी एक अलग सी पहचान बना देता है ये अकेलापन।
बढ़ती नजदीकियों को अक्सर जुदाई में बदलते देखा है, |
बढ़ती नजदीकियों को अक्सर जुदाई में बदलते देखा है, आज सोचा अपने अकेलेपन से नजदीकी बढ़ा के तो देखूं।
किसी के दर्द में वो भी अपने ग़मों की झलक पाता है, |
किसी के दर्द में वो भी अपने ग़मों की झलक पाता है, बूढ़ा, लाचार, इंसान अक्सर अकेला ही रह जाता है।
अब इस भीड़ में जीना दुश्वार सा लगता है, |
अब इस भीड़ में जीना दुश्वार सा लगता है, अकेलापन ही अब जैसे संसार सा लगता है, औरों से मिली मोहब्बत में वो मज़ा कहां जनाब, अब तो ख़ुद में ही खो जाना ही प्यार सा लगता है।
वो अकेला चाँद है आसमा मे जो तेरी तरह हजारो मे, |
वो अकेला चाँद है आसमा मे जो तेरी तरह हजारो मे, मगर वो चाँद अकेला है मेरी तरह उन सितारो मे।
इस अकेलेपन में कभी खुद से भी बात कर लिया करो, |
इस अकेलेपन में कभी खुद से भी बात कर लिया करो, इस अधूरेपन को कभी खुद से भी पूरा कर लिया करो, इस मतलबी सी दुनिया में कभी खुद से भी प्यार कर लिया करो, गैरों से अच्छा तो दो-चार गुफ़्तगू कभी खुद से भी कर लिया करो।
We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Akelapan with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.
यह भी पढ़े :-
Amazing .. nice quotes