Dosti Shayari in hindi 2020 | बेस्ट फ्रेंड शायरी | Friendship Status
Dosti Shayari
नाज है मुझे अपने उन दोस्तों पर,
ये वाकई मेरे चमकते सितारे है,
ये ज़िंदगी खुशनुमा इन्हीं से है मेरी,
ये सब के सब जान से प्यारे है।

हमारी यारी का स्वाद चख के तो देखो इश्क़ का नशा भूल जाओगे जनाब,
हा शायद अपना प्यार भूल जाओ पर यारो की यारी नहीं भूलोगे।

प्यार तो कभी कभी लोगों से अलग भी हो जाता है,
पर सच्ची दोस्ती तो मरते दम तक साथ देती हैं।

मुझे अपने आप मैं अपनी पुरी दुनिया मानते हैं
कुछ दोस्त हैं मेरे जो मुझे मुझसे ही ज्यादा चाहते हैं।
अटूट दोस्ती शायरी

जनाब दोस्ती एक पुल है चले आओ इस तरफ़,
दोस्ती तो साथ है तो जा रहे हो किस तरफ़,
ज़िन्दगी को एक सुकून सा मिलता है इससे,
दोस्त चाहे इस तरफ़ हो या तो उस तरफ़।

प्यार के लिए क्या दोस्त छोड़ दू,
इतना मैं नादान हूं क्या,
तू जान है और वो सास है मेरी,
जीने के लिये सास लेना छोड़ दू इतना पागल हूं क्या।

मुझे कभी अकेला करते नहीं है मेरे दोस्त,
गम हो अगर फिर भी रुलाते नहीं है मेरे दोस्त,
वो दोस्त ही है जनाब जो,
चाहे मर भी जाऊ मै पर कभी साथ छोड़ते नहीं है मेरे दोस्त।
Dosti Shayari Hindi

जनाब दोस्ती से बड़ा नही कोई रिश्ता होता हैं,
जो मिल अगर कहीं सच्चा दोस्त तो उसकी कदर करना,
क्योंकि सच्चा दोस्त सिर्फ़ दोस्त ही नही,
सही मायने में भगवान का भेजा हुआ वो फरिश्ता होता है।

आजकल की ये दोस्ती बस इतनी सी रह जाती है,
पहले ढेर सारी बातें फिर इंतज़ार दे जाती है।

पराये को देखने मे कोई अपना ही छूट जाता है।
इश्क से नजर मिलते ही ये दोस्त रूठ जाता है।
चलता तो हूँ बहुत संभल कर हु हर बार फिर भी,
दिल ‘कांच जो है मेरा अक्सर टूट ही जाता है।

दोस्ती वो जुआ है जनाब जिसके बिना हम रह नहीं सकते है,
चाहें कल हो या आज बस उनकी यारी को हम कभी भूल नहीं सकते है।
Dosti Shayari Status

कोशिशे हज़ारो की है तक़दीर ने बिखेरने की यारो,
पर कमबख्त ये दोस्ती मुझे टूँटने भी नही देती।

दिल की बातो को ये दिमाग पढ़ना नहीं चाहता है,
शयद इसीलिए ये ज़ुबा इज़हार करना नहीं चाहता है,
दिल कहता है की मुझे तुझसे ही मोहब्बत है,
पर दिमाग तुझे दोस्त भी बताना नहीं चाहता है।

नजरों का नजराना है और दिलों का फसाना है,
यारी में गाली – गलौच और बहस तो बस आम बात है,
पर हमारा ये खेल तो बहुत पुराना है,
क्या करें सदियों का जो ये याराना है।

खुशियों के इस दामन में एक हिस्सा है दोस्तो का,
इस जिंदगी में एक मस्त बड़ा क़िस्सा है दोस्तो का।
Dosti Shayari 2020

बहुत अच्छी लगती होगी इश्क़ में सूरत उन्हें उसकी,
पर उनके मन में उसकी कोई मूरत तो नहीं है,
लोग जान तक दे देते हैं उस इश्क़ के खातिर,
वो इश्क़ दोस्ती से खूबसूरत तो नहीं है।

चाहे तू जितना भी दर्द दूँ तुझे,
तूने उतना ही मुझे दिल से लगाया हैं,
मैं अपना फर्ज जिनता भी भूला हूँ,
लेकिन तूने हमेशा अपनी यारी निभाई हैं।

जनाब याद है हमें वो कॉलेज की केन्टीन,
स्कूल का कॉरिडोर और वो बगीचे के झूले,
जनाब हम आज भी अपने दोस्तों को नहीं भूले।

वक़्त की तराज़ू पर भरोसा तो नहीं,
पर मैं पैमाना अपना सख़्त रखता हूँ,
नहीं बाँधी कभी अपनी कलाई पर घड़ी मैंने,
पर दोस्तो से मिलने का वक़्त रखता हूँ।
Dosti Shayari 2 Lines

लफ्ज़ ही काफ़ी है उसका चित्र बनाने के लिए,
मुस्कान ही काफ़ी है उसको मित्र बनाने के लिए,
कुछ ऐसी दोस्ती निभाते हैं हम अपने दोस्तों से,
जिसकी खुश्बू जिंदगी भर महकती है एक इत्र की तरह।

साहब जिनकी दोस्ती सूरज से हो,
वो उस चांद से क्या साथ निभायेंगे।
वो सिर्फ उजालों में ही हाथ थामेंगे,
अंधेरे में अकेला ही छोड़ जायेंगे।

सीखने की प्रवृत्ति तो अब मर रही है,
हृदय में निराशा तो घर कर रही है,
नहीं बढ़ाते हैं हम दोस्ती का हाथ,
दोस्ती तो दोस्तों से बहुत डर रही है।

तासीर पुराने यारों की रूह को सुकून दे ही जाती है,
जिंदगी के चेहरे पे राहत की मुस्कान दे ही जाती है।

टूटी जो दोस्ती तो मुझको भी तोड़ जाएगी,
तू क्या जाने तू कितने टुकड़े छोड़ जाएगी।

बेवकूफी में वो यारों क्या कमाल ही कर रहे हैं,
वो बेवकूफ इश्क़ को दोस्ती से ही तोल रहे हैं।
