100+ Love Shayari in hindi | New True Love Romantic Shayari
Topic in Post
Love Shayari
यारो वो मुलाकात ऐ वक्त भी कमाल था,
एक चांद बाहों में था हम्हारे और दूसरा आसमां में था।

कुछ यूं लिखा था मैंने उसके बारे में,
कोई पढ़ ले तो जान जाए सच्ची मोहब्बत के बारे में।

मोहब्बत सी हो गई है खुद से जनाब,
जब से उसने कहा की तुम बहुत अच्छे लगते हो।

मोहब्बत को तुम यूं कब तक छुपाओगे,
अपने प्यारे दिल को आखिर कब तक बहलाओगे,
सुनो जान बात मान लो हमारी,
यूं तुम बिना इजहार के कब तक जी पाओगे।
Love Shayari in hindi

उफ्फ हर बात पे यूँ सताना तेरा,
इश्क़ करती है हमसे फिर भी यूँ मुकर जाना तेरा,
मुझे अच्छा लगता है।

हम भी तेरे उन एहसासों को जीना चाहते हैं,
हम भी तेरे दिल में पूरा बसना चाहते हैं,
हम तो बहुत इंतजार कर रहे उस पल का,
हम तेरे में घुल कर रूबरू होना चाहते हैं।

बहुत ज़्यादा दूरियाँ है
हम दोनों के बीच में,
पर फिर भी तुझसे
ज़्यादा करीब मेरे कोई नहीं है।

सुन हर रोज होता हैं इश्क मुझें तुमसे,
क्यूंकि तुम मेरी सुबह की पहली किरण सी हो गयी हो।
True Love Shayari

न मेरी ज़िन्दगी रही न मेरा दिल रहा,
जबसे तुम मिले हो मुझे कुछ ऐसे मेरा हाल रहा।

सुनो जान इतना भी ना चा़हो हमें की खुद पर गूरु़र हो जाए,
तुम तो चाहते हो हमें इसमें कोई शक नहीं,
लेकिन कहीं हम खुद के ही दीवाने ना हो जाएं।

वैसे तो मुझे सबसे बातें करना
अच्छा लगता है,
मगर सुकून सिर्फ तुमसे बातें करके में ही मिलता है।

एक बात सुन..
तुम रख लो मेरे अज़ीज़ मेरे पर ऐतबार इतना,
जिस तरह परिंदा रखता है उड़ने से पहले पंखो पर जितना।
Romantic Shayari

वो जो आसानी से मिल जाये उसकी हसरत ही किसे है,
हमें तो वो चाहिए
जो हमारी तक़दीर में कभी लिखा ही न हो।

तुम यही सोच रहे होंगे कि मैं देरी से इसलिए आया हूँ
कि मुझे मेरे महबूब के काजल ने रोक लिया था,
यकीन मानो उन्ही आँखो की कसम खाकर कहता हूँ
मैं वक्त पर आता मुझे कम्बख्त बादल ने रोक लिया था।

सच में उसे उस वक्त देखने का मज़ा ही कुछ और होता है यार,
जब उसके चेहरे पर उसकी ज़ुल्फों का पहरा होता है यार।
New Love Shayari

यकीन कर तेरा असर अब मुझ पर होने लगा है,
यु तुझे देखते ही दिल धड़कने लगा है,
इन राहो मे तेरा इंतजार होने लगा है,
अब तो दिन का चैन भी खोने लगा है।

शरमाई सी बैठी मैं रहूंगी हूँ,
कुछ यूं इश्क़ सा तुम कर जाना,
शब तो हसीं मैं कर दूंगी,
पर खुशनुमा आफ़ताब तुम ले आना।

वो तो मेरे से इश्क़ करते-करते
खुद से भी इतना ज्यादा इश्क़ कर लेती है,
वो मेरे होठों को चूमते वक़्त
बीच में अपना हाथ रख देती है।

ये जो तेरे ईशक का फ़ितूर है तब ही उतरेगा,
जब मेरा चार कंधे पर जनाजा उठेगा।
New Love Shayari 2020

अपना प्यार जताकर वो मेरे दिल में ऐसे जगह बना लेती है,
मानो जैसे कोई मछली पानी में अपना घर बसा लेती है।

एक ख्वाब देखा था मैंने यारो,
वो हकीकत बन आया,
अँधेरे में थी मेरी ज़िन्दगी,
पर वो फरिश्ता बन आया।

चाहे सुख हो या कोई दुख हो
तू हमेशा मेरा साथ निभाती है,
हुस्न तेरा सबसे अलग हो या ना हो पर
अंदाज़ में तो तू सबको हारा देती है।

मेरी इन आँखों की सुकून हो तुम,
मेरे इस दिल की ठंडक हो तुम,
मैं अब कैसे बयां करू की,
मेरे लिए कितने ख़ास हो तुम।
Love Shayari in hindi 2020

अर्ज़ किया है..!!
अगर वो मोहब्बत का समंदर है,
तो मैं ख्वाइशों का रेगिस्तान हूँ,
अगर वो सुनी जानी वाली कहानी है,
तो मैं भी लिखी जाने वाली दास्तान हूँ।

ऐसे लगता है हकीकत को मैं जानता ही नहीं हूँ,
उसके ख्यालों में इतनी शिद्दत से खोया हूं की
मैं तो आईने में भी खुद को पहचानता नहीं हूँ।

ये जो हुआ इश्क़ तेरे साथ अना को भूल बैठा हूं,
जो मैं हूं साथ में तेरे उस खुदा को भूल बैठा हूं,
नहीं सोया मैं रातों को क्या खता मेरी इसमें,
तेरे यादों में ये रैना भी अब अपनी भूल बैठा हूं।

चलो आज फिर उनका दीदार करते है,
फिर से आँखो से आंखें चार करते है,
ये जो काजल की गिरफ्त में उनकी आंखें है,
चलो गुफ्तगू उनसे एक बार और करते है।
Pyar Bhari Shayari

ना जाने कितने रास्ते छोरे हैं मैंने तेरे लिए,
बस तेरी राह का मुसाफिर बनने के लिए,
ना जाने कितनों को अपनी ज़िदंगी से निकाल दिया मैंने,
सिर्फ एक तुझे रखने के लिए।

ग़ज़ल हो जाऊँ मैं कभी गा के तो देखो,
शहद हो जाऊँ कभी तुम खा के तो देखो,
वफ़ा हो जाऊँ तुम आज़मा के तो देखो,
तलब हो जाऊँ ज़रा तुम करीब आ के तो देखो।

मुझे छुपा दो अपने दिल में
कोई पूछे तो बता देना मेरी जनत है।।
Love shyari
nice
Your content is really awesome and great. I loved scrolling your site and had a great time reading all your quotes.
Thank you heartily for sharing such good shayari and images with us on this post.