80+ Best Love Shayari | रोमांटिक शायरी हिंदी में

प्रेम शायरी के हसीन अल्फाज़ दिल के सबसे करीब होते हैं। इसमें मोहब्बत की मिठास, इश्क की खुमारी, और चाहत की तासीर को बेहद खूबसूरती से पिरोया जाता है। प्यार के हर एहसास को बयां करती ये शायरी दिल को छू लेने वाली होती है। चाहे वो पहली मुलाकात हो या दिल के जज़्बात, हर लम्हा इन शायरियों में समाया रहता है। अपने दिल की बात शायरी के ज़रिए बयाँ करें और इसे अपने दोस्तों और प्रेमी के साथ शेयर करें। उम्मीद है, आपको हमारी शायरी की ये बेहतरीन कलेक्शन पसंद आएगी।

Love Shayari

मोहब्बत की हद न देखना जनाब,
साँसे खत्म हो सकती हैं पर मोहब्बत नही।

मोहब्बत की हद न देखना जनाब,
साँसे खत्म हो सकती हैं पर मोहब्बत नही।

Love Shayari

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।

romantic shayari

मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगना,
तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते हैं।

मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगना,
तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते हैं।

True love shayari in hindi

दुनिया को हर वक्त खुशी चाहिए,
लेकिन मुझे हर खुशी में सिर्फ़ एक तू चाहिए।

दुनिया को हर वक्त खुशी चाहिए,
लेकिन मुझे हर खुशी में सिर्फ़ एक तू चाहिए।

शायरी लव रोमांटिक

दिल उदास हो तो बात कर लेना,
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना,
हम रहते हैं आपके दिल में,
वक्त मिले तो तलाश कर लेना।

दिल उदास हो तो बात कर लेना,
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना,
हम रहते हैं आपके दिल में,
वक्त मिले तो तलाश कर लेना।

प्यार भरी शायरी

Pyar Bhari Sayari

ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी
की बाहों में मिलता है।

ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी
की बाहों में मिलता है।

मोहब्बत ऐ सुकून

ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू,
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।

ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू,
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।

लव शायरी

मिलने को तो दुनिया में कई चेहरे मिले,
पर तुम सी मोहब्बत,
हम खुद से भी न कर पाए।

मिलने को तो दुनिया में कई चेहरे मिले,
पर तुम सी मोहब्बत,
हम खुद से भी न कर पाए।

ट्रू लव शायरी

एक तू और एक तेरी मोहब्बत,
इन दो लफ़्ज़ों में है दुनिया मेरी।

एक तू और एक तेरी मोहब्बत,
इन दो लफ़्ज़ों में है दुनिया मेरी।

बेस्ट शायरी हिंदी में love

यह भी पढ़े :-

बहुत ख़ूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस तुमसे शुरू और तुम पर ही खत्म।

बहुत ख़ूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस तुमसे शुरू और तुम पर ही खत्म।

बहुत ख़ूबसूरत है

रोमांटिक शायरी हिंदी में

दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम,
जब तक सांस है मेरे साथ रहोगे तुम।

दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम,
जब तक सांस है मेरे साथ रहोगे तुम।

हिंदी शायरी दो लाइन

तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है रब्ब मुझसे,
क्योंकि मैं उनसे अब और कुछ मांगता ही नहीं।

तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है रब्ब मुझसे,
क्योंकि मैं उनसे अब और कुछ मांगता ही नहीं।

romantic shayari 2 line

काश तुम पूंछो की हम तुम्हारे क्या लगते हैं,
और हम तुम्हे गले लगा कर कहे सब कुछ।

काश तुम पूंछो की हम तुम्हारे क्या लगते हैं,
और हम तुम्हे गले लगा कर कहे सब कुछ।

mohabbat status

ठहर जा नजर में तू
जी भर के तुझे देख लूं,
बीत जाए ना ये पल कहीं
इन पलों को मैं समेट लूं।

ठहर जा नजर में तू
जी भर के तुझे देख लूं,
बीत जाए ना ये पल कहीं
इन पलों को मैं समेट लूं।

tere sath rahu

निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं,
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं।

निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं,
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं।

दिल पर पैगाम

True Love Shayari in hindi

बताने की बात तो नही है
पर बताने दोगे क्या,
इश्क बेपनाह है तुमसे
मुझे हक जताने दोगे क्या।

बताने की बात तो नही है
पर बताने दोगे क्या,
इश्क बेपनाह है तुमसे
मुझे हक जताने दोगे क्या।

इश्क बेपनाह है

यह भी पढ़े :-

इश्क़ है या इबादत
अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम
जो दिल से नही जाता।

इश्क़ है या इबादत
अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम
जो दिल से नही जाता।

Ishq shayari in hindi

ये दिल ही तो जानता है
मेरी पाक मोहब्बत का आलम,
की मुझे जीने के लिए
सांसों की नही तेरी ज़रुरत है।

ये दिल ही तो जानता है
मेरी पाक मोहब्बत का आलम,
की मुझे जीने के लिए
सांसों की नही तेरी ज़रुरत है।

मोहब्बत का आलम

ना महीनों की गिनती,
ना सालों का हिसाब है,
मोहब्बत आज भी तुमसे
बेइंतहा बेहिसाब है।

ना महीनों की गिनती,
ना सालों का हिसाब है,
मोहब्बत आज भी तुमसे
बेइंतहा बेहिसाब है।

tujhse mohabbat ho gyi

मेरी ज़िंदगी का हर वो पल अधूरा है,
जिस पल में तुम मेरे साथ नही हो।

मेरी ज़िंदगी का हर वो पल अधूरा है,
जिस पल में तुम मेरे साथ नही हो।

shayari love

Shayari on Mohabbat

कुछ खास नही
इन हाथों की लकीरों में,
मगर तुम हो तो
एक लकीर ही काफी है।

कुछ खास नही
इन हाथों की लकीरों में,
मगर तुम हो तो
एक लकीर ही काफी है।

tum mere khas ho

न होके भी तू मौजूद है मुझमें,
क्या खूब तेरा वजूद है मुझमें।

न होके भी तू मौजूद है मुझमें,
क्या खूब तेरा वजूद है मुझमें।

tu mera wajood hai

हर सोच में बस एक ख्याल तेरा आता है,
लब जरा से हिलते नहीं की नाम तेरा आता है।

हर सोच में बस एक ख्याल तेरा आता है,
लब जरा से हिलते नहीं की नाम तेरा आता है।

tujhse prem krte h

तुम किताब ए इश्क़ तो बनो,
पन्नों पर मोहब्बत हम भर देंगे।

तुम किताब ए इश्क़ तो बनो,
पन्नों पर मोहब्बत हम भर देंगे।

मोहब्बत है तुमसे

क्या करोगे हमसे
जवाब ए इश्क़ लेकर,
कह तो दिया है
तेरे थे और तेरे ही रहेंगे।

क्या करोगे हमसे
जवाब ए इश्क़ लेकर,
कह तो दिया है
तेरे थे और तेरे ही रहेंगे।

जवाब ए इश्क़

Ishq wali Shayari

हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी, यही सोचता हूँ मैं।

हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी, यही सोचता हूँ मैं।

उर्दू में प्रेम कविता

किस किस को बताऊं हाल मेरा,
सुबह उठते ही आ जाता है ख्याल तेरा।

किस किस को बताऊं हाल मेरा,
सुबह उठते ही आ जाता है ख्याल तेरा।

ख्याल तेरा

तेरी चाहत मुकद्दर है मिले या ना मिले,
राहत जरूर मिलती है तुझे अपना सोचकर।

तेरी चाहत मुकद्दर है मिले या ना मिले,
राहत जरूर मिलती है तुझे अपना सोचकर।

true love shayari

तुम्हारी अहमियत का मंजर
कुछ यूं है मेरी ज़िंदगी में,
अगर तुम न हो तो,
ज़िंदगी बेज़ान सी लगती है।

तुम्हारी अहमियत का मंजर
कुछ यूं है मेरी ज़िंदगी में,
अगर तुम न हो तो,
ज़िंदगी बेज़ान सी लगती है।

tu meri zindagi hai

तुझे छुए बिना भी तुझे महसूस किया है,
मैंने तेरे एहसास से भी इश्क़ किया है।

तुझे छुए बिना भी तुझे महसूस किया है,
मैंने तेरे एहसास से भी इश्क़ किया है।

तुझे महसूस किया है

Pyar wali Shayari

जब भी दिल करे मेरे दिल की
धड़कने सुन सकती हो,
ये नादान हर पल तुझसे
प्यार करने की ज़िद्द करता है।

जब भी दिल करे मेरे दिल की
धड़कने सुन सकती हो,
ये नादान हर पल तुझसे
प्यार करने की ज़िद्द करता है।

दिल कीधड़कने

खुद-ब-खुद शामिल हो गए तुम मेरी साँसों में,
हम सोच के करते तो फिर मोहब्बत न करते।

खुद-ब-खुद शामिल हो गए तुम मेरी साँसों में,
हम सोच के करते तो फिर मोहब्बत न करते।

mohabbat na karte

जागना भी कुबूल है रातभर तेरी यादों में,
तेरे एहसासों में जो मजा है वो नीद में कहां।

जागना भी कुबूल है रातभर तेरी यादों में,
तेरे एहसासों में जो मजा है वो नीद में कहां।

तेरे एहसासों में जो मजा है

नशा शराब का होता तो छूट भी जाता,
लत मोहब्बत की लगी है,
जान के साथ ही जायेगी।

नशा शराब का होता तो छूट भी जाता,
लत मोहब्बत की लगी है,
जान के साथ ही जायेगी।

लत मोहब्बत की

थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम,
मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम।

थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम,
मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम।

meri jaan ho tum

लव शायरी हिंदी में

तुम ही से डरते हैं, तुम्ही पे मरते हैं,
तुम ही जिंदगी ही हमारी,
तुम्ही से हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।

तुम ही से डरते हैं, तुम्ही पे मरते हैं,
तुम ही जिंदगी ही हमारी,
तुम्ही से हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।

प्यार करते हैं

तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है।

तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है।

तेरी मोहब्बत

मेरे ख़ामोश होठों पर
मोहब्बत गुनगुनाती है,
तू मेरी है मै तेरा हूं,
बस यही आवाज़ आती है।

मेरे ख़ामोश होठों पर
मोहब्बत गुनगुनाती है,
तू मेरी है मै तेरा हूं,
बस यही आवाज़ आती है।

pyar ka izhaar shayari

थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम,
मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम।

थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम,
मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम।

गजब लव शायरी 2 Line

मोहब्बत करनी है, फिर से करनी है,
बार बार करनी है, हज़ार बार करनी है,
लेकिन सिर्फ तुमसे ही करनी है।

मोहब्बत करनी है, फिर से करनी है,
बार बार करनी है, हज़ार बार करनी है,
लेकिन सिर्फ तुमसे ही करनी है।

Romance shayari

दिल में तेरी चाहत,
लबों पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर,
मेरी जिंदगी तेरे नाम है।

दिल में तेरी चाहत,
लबों पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर,
मेरी जिंदगी तेरे नाम है।

दिल में तेरी चाहत

थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम,
पर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम।

थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम,
पर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम।

Heart touching shayari

तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़कर ही मैं ख़ुशनुमा हूँ,
तुम ही तो हो मुझमे मैं खुद में कहाँ हूँ।

तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़कर ही मैं ख़ुशनुमा हूँ,
तुम ही तो हो मुझमे मैं खुद में कहाँ हूँ।

shayari for love

सामने होते हो तो कुछ कह नही पाते,
पर यह सच है बिन तेरे हम रह नही पाते।

सामने होते हो तो कुछ कह नही पाते,
पर यह सच है बिन तेरे हम रह नही पाते।

Love status in hindi

मेरा तुझसे लड़ना तो एक बहाना है,
मुझे तो तेरे साथ सिर्फ वक्त बिताना है।

मेरा तुझसे लड़ना तो एक बहाना है,
मुझे तो तेरे साथ सिर्फ वक्त बिताना है।

तेरे साथ सिर्फ वक्त

हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं।

हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं।

मोहब्बत के गीत

अगर आए तुम्हे हिचकियाँ, तो माफ़ करना मुझे,
क्योंकि इस दिल को आदत है तुम्हे याद करने की।

अगर आए तुम्हे हिचकियाँ, तो माफ़ करना मुझे,
क्योंकि इस दिल को आदत है तुम्हे याद करने की।

दिल को आदत है

रख लूं नजर में चेहरा तेरा
दिन रात इसी पे मरता रहूं,
जब तक ये सांसे चलती रहें,
मैं तुझसे मोहब्बत करता रहूं।

रख लूं नजर में चेहरा तेरा
दिन रात इसी पे मरता रहूं,
जब तक ये सांसे चलती रहें,
मैं तुझसे मोहब्बत करता रहूं।

तुझसे मोहब्बत करता रहूं

मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।

मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।

sayri love

चेहरे पर हंसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।

चेहरे पर हंसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।

आँखों में सुरूर

We hope our collection of Hindi love shayari has touched your heart and inspired you to express your deepest feelings. Share these heartfelt verses on WhatsApp, Facebook, Instagram, or any platform where love blossoms. Let the timeless beauty of Shayari connect souls and celebrate the essence of love in every moment.

Read Also :-

RELATED ARTICLES

7 COMMENTS

  1. मुझे छुपा दो अपने दिल में
    कोई पूछे तो बता देना मेरी जनत है।।
    Love shyari

  2. बहुत ही सुंदर शायरी के लिए आपका धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending

Follow Us On Instagram