.
Shayari for Husband
आपको सताना अच्छा लगता है, |
आपको सताना अच्छा लगता है, आपको मनाना अच्छा लगता है, हर लम्हा आपको अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है।
आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे, |
आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे, आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे।
सिर्फ कुछ ही महीनो में |
सिर्फ कुछ ही महीनो में उनको हमारी आदत हो गयी, लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी।
मेरा आज मेरा कल आप हो, |
मेरा आज मेरा कल आप हो, मेरी हाथों की मेहँदी हाथों की लकीर आप हो, हर पल आपका ही रहता है ख्याल हमको, कुछ इतना दिल के करीब आप हो।
आपके साथ बिताया गया हर लम्हा खास लगता है, |
आपके साथ बिताया गया हर लम्हा खास लगता है, आपके साथ सुबह की शुरआत करना अच्छा लगता है।
2 line Shayari for Husband
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं, |
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं, साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं, दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन, धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।
❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
रखकर तेरे कांधे पे सर, |
रखकर तेरे कांधे पे सर, ताउम्र का साथ चाहती हूँ, अपने सारे अहसास सिर्फ तेरे संग बांटना चाहती हूँ।
आपका साथ जब से हमने पाया है, |
आपका साथ जब से हमने पाया है, खुद को बेहद खुशनसीब पाया है।
कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो, |
कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो, अब जब अहसास तुम हो तो जिंदगी भी तुम ही हो।
यह भी पढ़े :-
उसके साथ खुश रहना मेरी आदत है, |
उसके साथ खुश रहना मेरी आदत है, उसके पनाह में रहना मेरी चाहत है, उसके साथ जिंदगी बिताना मेरी मंजिल है।
Romantic Shayari for Husband
जैसा मांगा उपरवाले से, |
जैसा मांगा उपरवाले से, वैसा तेरे जैसा यार मिला, कुछ और नहीं ख़्वाहिश मेरी, तेरा जो इतना प्यार मिला।
मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो, |
मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो, आप ही मेरी जमीन और आसमान हो।
मेरे दिल में आकर मुझे पूरा किया तुमने, |
मेरे दिल में आकर मुझे पूरा किया तुमने, थाम कर हाथ तुम्हारा, ज़िन्दगी का हर सपना जिया हमने।
❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
मेरी हर खुशी तुम पर कुर्बान, |
मेरी हर खुशी तुम पर कुर्बान, मेरे हर ख्वाब तुम पर कुर्बान, तुम्हारे लिए तो मेरी ये जान भी कुर्बान।
हर वक़्त मुस्कुराना आपकी फितरत में है, |
हर वक़्त मुस्कुराना आपकी फितरत में है, और ये मुस्कुराहट बनाये रखना हमारी किस्मत में है।
Shayari for Husband in hindi
जब वो इश्क़ करते हैं, |
जब वो इश्क़ करते हैं, हर पल अच्छा सा लगता हैं, शरारतें कुछ होती हैं, और प्यार भी सच्चा सा लगता है।
यह भी पढ़े :-
रहने दो मुझको उलझा हुआ सा तुझसे, |
रहने दो मुझको उलझा हुआ सा तुझसे, सुना है सुलझाने से धागे अलग हो जाते है।
पल-पल हर पल तेरा ही ख्याल आता है, |
पल-पल हर पल तेरा ही ख्याल आता है, मेरे होठों पर खुदा से पहले तेरा नाम आता है।
सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है, |
सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है, जब उस पल में आपका साथ हो।
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम, |
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम, मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम।
Love shayari for Husband
परछाई आपकी हमारे दिल में हैं, |
परछाई आपकी हमारे दिल में हैं, यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं, कैसे भुलाए हम आपको, प्यार आपका हमारी साँसों में हैं।
साथ देना मेरा तुम हर एक मोड़ पर, |
साथ देना मेरा तुम हर एक मोड़ पर, तुम्हारे बिन मेरा सब कुछ अधूरा है।
आपके बिना शीशे की तरह टूट कर बिखर जाउंगी, |
आपके बिना शीशे की तरह टूट कर बिखर जाउंगी, आपका साथ रहा तो गुलाब की तरह खिल जाउंगी।
ख़ामोश हो जाती हैं समुन्दर की लहरें भी, |
ख़ामोश हो जाती हैं समुन्दर की लहरें भी, जब सनम पर इश्क़ बेसुमार आता है।
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो, |
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो, दिल में उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो।
Husband ke liye Shayari
मेरी ज़िंदगी की कहानी |
मेरी ज़िंदगी की कहानी तेरी हकीकत बन गई है, साथ मिला जबसे तेरा, मेरी किस्मत बदल गई है।
जिंदगी के आखिरी सफ़र तक साथ चाहती हूँ आपका, |
जिंदगी के आखिरी सफ़र तक साथ चाहती हूँ आपका, खुदा से हर दुआ में मुस्कान चाहती हूँ आपकी।
सुबह का सवेरा आपके साथ हो, |
सुबह का सवेरा आपके साथ हो, हर पल आपका खास हो, दिल से बस यही दुआ है की हर लम्हा आपका साथ हो।
कुछ और मुझे अब खुदा से नहीं चाहिए, |
कुछ और मुझे अब खुदा से नहीं चाहिए, आप मिले मेरी जिंदगी मुझे मिल गई।
तुम बिन मेरी जिंदगी है अधूरी, |
तुम बिन मेरी जिंदगी है अधूरी, आकर मेरी इस सुनी जिंदगी को कर दो पूरी।
We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Husband with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.
You are great sir post is very best Continue working sir