Dard Shayari In Hindi We are sharing the latest collection of Gam Bhari Shayari with Images. Find the best नई दर्द भरी शायरी इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Dard Shayari
पलके भीग जाया करती है मोहब्बत में |
पलके भीग जाया करती है मोहब्बत में दर्द आँखों से जाहिर होता है, कलम भी रोती है लिखते लिखते जब लिखने वाला शायर होता है।
दर्द के सिवा कुछ नहीं मिला मुझे ज़माने से, |
दर्द के सिवा कुछ नहीं मिला मुझे ज़माने से, अब तो थक गया हो मै यु बेवजह मुस्कुराने से।
अब तो गमो से दोस्ती हो गई है साहेब अब, |
अब तो गमो से दोस्ती हो गई है साहेब अब, चाहे गम हो या खुशी दोनों में मुस्कुराना पड़ता है।
इंतजार-ए-यार का, |
इंतजार-ए-यार का, दर्द तुम क्या जानो, तुम ने तो हमेशा मुझे, वक़्त से पहले पाया है।
❤️ Listen Heart Touching Shayari ❤️
दर्द बनकर ही सही रह जाओ मेरे साथ, |
दर्द बनकर ही सही रह जाओ मेरे साथ, तेरा साथ पाने के लिए हर दर्द मंजूर है।
अपने अंदर दर्द को बस कुछ यूँ छुपा रहे हैं, |
अपने अंदर दर्द को बस कुछ यूँ छुपा रहे हैं, आँसू आँखों में रोक कर ज़बरन मुस्कुरा रहे हैं।
यह भी पढ़े :-
जाने के बाद तो और भी ज्यादा, |
जाने के बाद तो और भी ज्यादा, मेरे हर पल में रहते हो, दर्द बनकर दिल में, और अश्क बनकर आंखों से बहते हो।
Gam Bhari Shayari
नसीबों से हारा मैं, |
नसीबों से हारा मैं, तेरी मोहब्बत का मारा मैं, इस रूह में क्यों बसी हो ऐसी, तुझसे नाराजगी में भी बहुत रोया मैं।
कैसा होता है वो दर्द, |
कैसा होता है वो दर्द, जिसको हुआ बस उसी ने जाना, हालातों से होकर मजबूर जब, मोहब्बत को मोहब्बत ना कह पाना।
अब तकलीफ नहीं होती मुझे , |
अब तकलीफ नहीं होती मुझे , ये झूठ मैंने बखूबी बोलना सीख लिया है।
We hope you enjoy our collection of Dard Bhari Shayari with Images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.
यह भी पढ़े :-