Dooriyan Shayari In Hindi We are sharing the latest collection of Dooriyan Ki Shayari with Images. Find the best नई दूरियाँ शायरी इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Dooriyan Shayari
आलम बेवफाई का कुछ इस कदर बढ़ गया, |
आलम बेवफाई का कुछ इस कदर बढ़ गया, फासला तय होता रहा और दूरियां बढ़ती गई।

दूरियां बढ़ना लाज़मी था, |
दूरियां बढ़ना लाज़मी था, प्यार हमारा एकतरफा जो था।

Dooriyan Shayari in hindi
- कितना अजीब है ये फलसफा ज़िन्दगी का,
दूरियाँ बताती हैं नजदीकियों की कीमत। - थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है ज़िन्दगी में,
किसी के इतने करीब भी न जाओ
की वो दूर चला जाये। - तेरे वजूद की खुशबू बसी है मेरी साँसों में,
ये और बात है कि नजर से दूर रहते हो तुम। - दूरियाँ बहुत हैं पर इतना समझ लो,
पास रहकर कोई रिश्ता ख़ास नहीं होता,
तुम मेरे दिल के इतने करीब हो कि,
मुझे दूरिओं का एहसास नहीं होता। - दूरियाँ बहुत हैं पर इतना समझ लो,
पास रहकर कोई रिश्ता ख़ास नहीं होता,
तुम मेरे दिल के इतने करीब हो कि,
मुझे दूरिओं का एहसास नहीं होता। - चला जायेगा वक़्त ये भी जैसे तुम चले गए हो,
दूरियों का दर्द सह नहीं पाओगे
देखना लौटकर वापस चले आओगे। - दूरी ने कर दिया है तुझे और भी करीब,
तेरा ख़याल आ कर न जाये तो क्या करें। - तुझसे दूर रहकर कुछ यूँ वक़्त गुजारा मैंने,
ना होंठ हिले फिर भी तुझे पल-पल पुकारा मैंने। - खवाहिश नहीं मुझे उससे दूर होने की,
जिसे में हर रोज चुप चुप के देखा करता हूँ। - माना की दूरियां कुछ बढ़ सी गई है लेकिन,
तेरे हिस्से का वक्त आज भी तन्हा ही गुजरता है।
दूरियों का एहसास उस वक़्त हुआ, |
दूरियों का एहसास उस वक़्त हुआ, जब मैं उसके सामने से गुजरी, और उसे मेरी मौजूदगी का एहसास तक ना हुआ।

ख़्वाबों में भी ख़्वाब बनकर आते हो, |
ख़्वाबों में भी ख़्वाब बनकर आते हो, जाना इतनी दूरियां कहा से लाते हो।

मीलों की दूरियां पर धड़कनों के क़रीब हैं, |
मीलों की दूरियां पर धड़कनों के क़रीब हैं, देखिए ना दूर होके भी हम कितने नज़दीक हैं।

दूरियाँ शायरी इन हिंदी
हम बताएंगे भी नहीं जताएंगे भी नहीं, |
हम बताएंगे भी नहीं जताएंगे भी नहीं, दूरी बना कर रखेगे मिटाएंगे भी नहीं।

❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
कुछ हमें भी बता देते यूं दूरियां न जताते, |
कुछ हमें भी बता देते यूं दूरियां न जताते, इल्ज़ाम हज़ारों लगाये, ख़ता भी बता जाते।

ये दूरियां कहां मायने रखती इश्क में , |
ये दूरियां कहां मायने रखती इश्क में , दिल-ए-मुस्कुराहट के लिए तेरी याद ही काफी है।

तेरी तस्वीरों को ही सीने से लगा लेते हैं, |
तेरी तस्वीरों को ही सीने से लगा लेते हैं, दूरियों को हम कुछ इस तरह मिटा लेते हैं।

यह भी पढ़े :-
ये दूरियां ना होती हमारे दर्मियां, |
ये दूरियां ना होती हमारे दर्मियां, काश कभी जो सुन लेते तुम मेरी ये खामोशियां।

Duriya Shayari
दूर ही थे तो अच्छा था, |
दूर ही थे तो अच्छा था, करीब आकर दूरियां बढ़ा दी हमने।

कभी तो आ बैठ मेरे पास थोड़ा बतियाते है, |
कभी तो आ बैठ मेरे पास थोड़ा बतियाते है, बढ़ रही है जो दूरियां उन दूरियों को मिटाते हैं।

उसकी बेरुखी और मेरी खुदगर्ज़ी, |
उसकी बेरुखी और मेरी खुदगर्ज़ी, अक्सर दूरियां ले आती हैं।

❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
हमारे बीच जो ये दूरियां आयी है, |
हमारे बीच जो ये दूरियां आयी है, कही न कही इन फासलों के पिछे सारे फैसले तुम्हारे ही तो है।

दोनों के बीच की दूरिया बता रही है आज, |
दोनों के बीच की दूरिया बता रही है आज, कि रिश्ता कितने क़रीब का था दोनों का।

2 Line Shayari on Dooriyan
कुछ अनकहे लफ़्ज़ों को कुचलकर निकलती हैं, |
कुछ अनकहे लफ़्ज़ों को कुचलकर निकलती हैं, ये दूरियां भी रोज कातिल बनकर निकलती हैं।

यह भी पढ़े :-
रिश्तों में दूरियां कभी इतनी मत बढ़ा लेना, |
रिश्तों में दूरियां कभी इतनी मत बढ़ा लेना, के दरवाज़ा खुला हो फिर भी खटखटाना पड़े।

वज़ह को मिटा दो दूरियां करो ख़तम, |
वज़ह को मिटा दो दूरियां करो ख़तम, यहां दिल के रास्ते है खुले, करीब आ जाओ तुम।

ये कैसी मजबूरी है?, |
ये कैसी मजबूरी है?, पास है वो, फिर भी मीलों सी दूरी है।

कहने को तो तुम्हें नजरअंदाज कर रहा हूँ, |
कहने को तो तुम्हें नजरअंदाज कर रहा हूँ, न चाहते हुए भी तुमसे अब दूर जा रहा हूँ, दूरियां बनाकर भी क्या कर लिया तुमने, रहते तो आज भी मेरे दिल में ही हो।

Dooriyan Shayari in hindi
तकलीफ देकर ही सुकून आता है तो हमे वो भी मंजूर है, |
तकलीफ देकर ही सुकून आता है तो हमे वो भी मंजूर है, दूर होकर ही पास आना है तो हमें वो भी मंजूर है।

ये दूरियां ये तन्हाई, ये ग़म-ए-जुदाई, |
ये दूरियां ये तन्हाई, ये ग़म-ए-जुदाई, कैसे जिंदा हो तुम, कैसे जी रहे है हम।

दूरियों का भी अपना मजा है, |
दूरियों का भी अपना मजा है, दर्द और अहमियत की अच्छी सीख जो दे जाता है।

जो रिश्ते दिल से बनाए जाते है, |
जो रिश्ते दिल से बनाए जाते है, वो दूर रहने पर भी दिल के सबसे करीब पाए जाते है।

थोड़ा थोड़ा पास आने से नज़दीकियां बढ़ती हैं, |
थोड़ा थोड़ा पास आने से नज़दीकियां बढ़ती हैं, और थोड़ा थोड़ा दूर जाने से दूरियाँ।

Duriya Status in hindi
नफरतों के बाज़ार में |
नफरतों के बाज़ार में कीमत सिर्फ बदले की होती हैं, उम्मीदों के भाव गिरते हैं, और दूरियां पनपती हैं ।

कभी कभी रिश्तों में दूरियां भी जरूरी होती है, |
कभी कभी रिश्तों में दूरियां भी जरूरी होती है, अक्सर ज्यादा पास रहने से रिश्ते बोझ लगने लगते है।

फासलो से अगर मुस्कुराहट लौट आए तुम्हारी, |
फासलो से अगर मुस्कुराहट लौट आए तुम्हारी, तो तुम्हे हक है दूरियां बढ़ा लो तुम।

दूरियां दिल की होती तो खत्म कर देते, |
दूरियां दिल की होती तो खत्म कर देते, दूरियां तो दिमाग की थी,कैसे खत्म करते।

दूरियां खंजर सी चुभ रही हैं, |
दूरियां खंजर सी चुभ रही हैं, करीबियत की धार कुछ ज्यादा ही है।

We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Dooriyan with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.