Yaadein Shayari In Hindi We are sharing the latest collection of Purani Yaadein Shayari with Images. Find the best नई यादें शायरी इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Yaadein Shayari
कोई पुरानी कहानी याद आ रही है, |
कोई पुरानी कहानी याद आ रही है, उसकी यादें आज फिर सता रही है।

मिल जाये रिहाई |
मिल जाये रिहाई तेरी यादों से किसी रोज, कि हर रोज खुद को टूटते देखना गवारा नहीं होता।

तेरी यादें भी किसी |
तेरी यादें भी किसी क़हर से कम नहीं, रोज़ आती हैं इक नई तबाही लेकर।

डर लगता है तेरी यादों |
डर लगता है तेरी यादों को छूने से भी, कही आँसू मे बह ना जाये चंद पल कि खुशियाँ मेरी।

दिल फिर से तड़प |
दिल फिर से तड़प उठा यादों में तेरी, नींद फिर से बिछड़ गयी आँखों से मेरी।

यादें शायरी इन हिंदी
मसला ये नहीं है कि |
मसला ये नहीं है कि वो चली गई है, मसला ये है कि उसकी यादे रह गई हैं।

❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
गजब की मिठास है तेरे यादों की, |
गजब की मिठास है तेरे यादों की, जो इन आंखों को इतना भाया है, तभी तो फिर से पलकों पर आंसू आया है।

तू रूबरू नही है मेरे |
तू रूबरू नही है मेरे पर तेरी यादें हैं, हर वक़्त बस तेरी ही फरियादें हैं।

यादों में ही सही |
यादों में ही सही हर पल तुम पास तो हो, झूठा ही सही पर ख़्वाब तो हो।

यह भी पढ़े :-
आज भी अज़ीज़ है हमें |
आज भी अज़ीज़ है हमें उनके लिए नज़्म लिखना जनाब, हमारी कलम और उनकी यादों की गहरी दोस्ती जो है।

Purani Yaadein Shayari in hindi
बेवजह मुस्कुराते चेहरे भी |
बेवजह मुस्कुराते चेहरे भी बहुत नसीब वाले होते हैं, उनके पास खूबसूरत यादों का ज़ख़ीरा जो होता है।

ये यादें भी कमाल होती है, |
ये यादें भी कमाल होती है, ग़म में ख़ुशी लाती है, और ख़ुशी में ग़म।

ये कल के लोग सिखा रहे है |
ये कल के लोग सिखा रहे है मुझे इश्क़ करना, अगर ज़िक्र उसकी यादो का करू तो सब रो देंगे।

❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
क़ीमत यादों की नहीं |
क़ीमत यादों की नहीं वक्त और जज्बातों की होती है, वरना याद तो दुश्मन भी दिन में हजार बार किया करते हैं।

जब भी मैं अपनी पुरानी |
जब भी मैं अपनी पुरानी ज़िन्दगी को सोचता हूँ, बस उसी यादों में खोया सा रहता हूँ।

पुरानी यादें ताजा हो गई शायरी
उनकी यादों से कह दो |
उनकी यादों से कह दो कोई कि औकात में रहे, यूं बेवजह किसी के दिलो दिमाग में जाना अच्छी बात नहीं।

यह भी पढ़े :-
कैसे भुलाऊं ए तुम्हारी यादें, |
कैसे भुलाऊं ए तुम्हारी यादें, मन मेरा तुम्हारी ओर भागे, दिन में सोऊ और रात में जागे, कैसे झेलू तुम्हारी यादें।

सूरज की किरणों सी यादें |
सूरज की किरणों सी यादें तेरी जो हर पल आती है, दिन में तो सही ये तो रात में भी चाँद को रोशन कर सताती है।

यादों के साये बड़े |
यादों के साये बड़े बेरहम से होने लगे है, रातें तो बीत गयी, पर ये साये छटते नहीं।

इस तन्हा ज़िन्दगी में |
इस तन्हा ज़िन्दगी में ग़म, यादें और अल्फ़ाज़ मेरे अच्छे दोस्त हैं।

Purani Yaadein Quotes in hindi
सोचा ना था उन्होंने |
सोचा ना था उन्होंने वो यादें इतना याद आएँगी, बार बार उनके सामने आकर यु इस तरह खड़ी हो जाएँगी।

जितना समेटो उतना ही |
जितना समेटो उतना ही बिखरती जाती है, ये ऐसी यादें है जो ना चाहकर भी हमेशा साथ निभा जाती है।

अच्छा हुआ तेरी तस्वीर है पास में |
अच्छा हुआ तेरी तस्वीर है पास में वरना यादे भी धुंदली पड़ जाती।

हकीकत नही तो ख्वाब ही सही, |
हकीकत नही तो ख्वाब ही सही, तुम नहीं तो तुम्हारी याद ही सही।

धूल हटाकर उन किताबों से |
धूल हटाकर उन किताबों से जब खोला मैंने उनको आज , याद तेरी फिर आ गई मुझको, वो फूल मिला जब बरसों बाद।

Yaadein Status in hindi
कौन कहता है |
कौन कहता है मुझे फिक्र नही है तुम्हारी, मैं तो तुम्हारी यादो का भी तकिया बना कर सोता हूँ।

हां उसकी याद अब काम आती है, |
हां उसकी याद अब काम आती है, मगर जब भी आती है, कसम से गज़ब का रुलाती है।

क्यों घेरती है तेरी यादें |
क्यों घेरती है तेरी यादें अंधेरे में मुझको, सोचकर हंसी आती है सवेरे में मुझको।

आज फिर तेरी यादों का सैलाब है, |
आज फिर तेरी यादों का सैलाब है, क्या तू जानती है मेरा क्या हाल है।

हां मैं जानता हूं |
हां मैं जानता हूं पहरा है सख्त रातों का, मगर यकीन है यहीं से निकलेगा काफिला तेरी यादों का।

Shayari on Yaadein
यादें तो बेवजह साथ रहती है, |
यादें तो बेवजह साथ रहती है, इंसान तो मतलबी होते हैं।

तेरी यादें मुझपे |
तेरी यादें मुझपे इस तरह कहर बरसाती हैं, जलमय सावन में भी बदन में आग लगाती हैं।

तेरी यादों को जी लिया करता हूँ, |
तेरी यादों को जी लिया करता हूँ, अपने ही आंसुओं में भीग लिया करता हूँ।

एक रात ऐसी भी आये, |
एक रात ऐसी भी आये, की नींद तो आ जाये, पैर तेरी याद न आये।

करके याद तुमको |
करके याद तुमको नींदे उड़ जाती है, सोच कर बातें तेरी आँखें गीली हो जाती है।

Yaadein Shayari in hindi
टूटे हुए दिल के टुकड़े |
टूटे हुए दिल के टुकड़े सिलता हूं सारा दिन मैं साहब, वो आते हैं रात में फिर, यादों की कैंची लेकर।

तूने तो नही पर तेरी यादों ने |
तूने तो नही पर तेरी यादों ने एक दफा फिर से मुझे रुलाने की साज़िश की है।

यादों की बस्तियों में कई |
यादों की बस्तियों में कई आवारा यादें भी रहती है, निकलती है अंधेरी रातों में रुलाने के लिए।

कोई पुरानी कहानी |
कोई पुरानी कहानी याद आ रही है, किसी की याद आज फिर सता रही है।

तुझसे नहीं अब तेरी |
तुझसे नहीं अब तेरी यादों से प्यार हो रहा है, तू चला भी जाए तो, ये मुझे छोड़ के जाती नहीं।

महकती रहती है सदा |
महकती रहती है सदा ये यादों के चमन में, मैं उसे कैसे समझाऊं मोहब्बत कभी पुरानी नहीं होती।

चलो दर्द ही सही |
चलो दर्द ही सही कुछ तो दिया हमे, वरना यह यादें भी नहीं रहती हमारे पास।

मैं अपनी हर रात बस |
मैं अपनी हर रात बस यूँ गुज़ार लेता हूँ, तुम्हारी यादों से चंद शब्द उधार लेता हूँ।

बड़ी कोशिशें की कभी |
बड़ी कोशिशें की कभी फुर्सत से बैठने की, पर कम्बख्क्त ये तेरी यादें है कि अकेला होने ही नही देती है।

आती हैं जब याद तेरी तो तेरी |
आती हैं जब याद तेरी तो तेरी यादों में हम खो जाया करते हैं, आजकल तुझे सोचते-सोचते ही हम सो जाया करते हैं।

बिन तुम्हारे तरसती हैं अँखियाँ, |
बिन तुम्हारे तरसती हैं अँखियाँ, तेरी याद में बरसती हैं अँखियाँ।

बचपन की यादें मिटाकर, |
बचपन की यादें मिटाकर, बड़े रास्तों पे कदम बढ़ा लिया, हालात ही कुछ ऐसे हुए की बच्चे से बड़ा बना दिया।

ए नादान दिल मेरे क्यों |
ए नादान दिल मेरे क्यों नादानी तू कर रहा है, तू क्यों याद करता है उन सबको, जिन्होंने मुझें भुला रखा है।

तेरी यादों को जी लिया करता हूँ, |
तेरी यादों को जी लिया करता हूँ, अपने ही आंसुओं में भीग लिया करता हूँ।

यादों की गठरी खोली हैं, |
यादों की गठरी खोली हैं, आज मैंने एक अधूरी मुलाकात मिली है मुझे।

We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Yaadein with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.