अकेलापन एक ऐसा एहसास है जो कभी-कभी दिल को गहराई से छू जाता है। यह शायरी उन पलों को शब्दों में बयां करती है जब हम खुद को सबसे अलग और अकेला महसूस करते हैं। इस शायरी का हर एक शब्द दिल के उस कोने को छूता है जहां हम अपने अकेलेपन को महसूस करते हैं। उम्मीद है कि यह शायरी का संग्रह आपके दिल को छूएगा और आपके जज़्बातों को बयां करने में मदद करेगा।
Alone Sad Shayari
मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे,
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे।
मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे, तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे।
तन्हाई में चलते चलते
अब पैर लडखडा रहे हैं,
कभी साथ चलता था कोई,
अब अकेले चलें जा रहे हैं।
तन्हाई में चलते चलते अब पैर लडखडा रहे हैं, कभी साथ चलता था कोई, अब अकेले चलें जा रहे हैं।
अलोन शायरी इन हिंदी
- मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा,
मेरा कौन है ये सोचने में रात गुज़र जाती है। - मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है। - कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है। - कैसे गुजरती है मेरी
हर एक शाम तुम्हारे बगैर,
अगर तुम देख लेते तो
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे। - दिल गया तो कोई आँखें भी ले जाता,
फ़क़त एक ही तस्वीर कहाँ तक देखूँ। - वक्त के बदल जाने से इतनी तकलीफ नही होती है,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से तकलीफ होती है। - ज़ख़्म खरीद लाया हूं बाज़ार-ए-इश्क़ से,
दिल ज़िद कर रहा था मुझे इश्क चाहिए। - कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे,
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं। - झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पास,
सच कहूँ तो कुछ नही सिवा तेरे मेरे पास। - काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को,
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते।
अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं,
कि मेरा हौसला भी साथ न दे रहा है।
अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं, कि मेरा हौसला भी साथ न दे रहा है।
अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू,
अकेले ही पीना होता है।
अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है, अकेलेपन का हर एक आँसू, अकेले ही पीना होता है।
तू उदास मत हुआ कर इन हजारों के बीच,
आख़िर चांद भी अकेला रहता हैं सितारों के बीच।
तू उदास मत हुआ कर इन हजारों के बीच, आख़िर चांद भी अकेला रहता हैं सितारों के बीच।
Alone Boy Shayari
ऐसा भी क्या गुनाह किया,
चाहा जो तुम्हें फ़ना होके,
इसलिए तुमने अकेला छोड़ दिया।
ऐसा भी क्या गुनाह किया, चाहा जो तुम्हें फ़ना होके, इसलिए तुमने अकेला छोड़ दिया।
जानता पहले से था मैं,
लेकिन एहसास अब हो रहा है,
अकेला तो बहुत समय से हूं मैं,
पर महसूस अब हो रहा है।
जानता पहले से था मैं, लेकिन एहसास अब हो रहा है, अकेला तो बहुत समय से हूं मैं, पर महसूस अब हो रहा है।
छोड़ दिया ना अकेला मुझे मेरे हाल पे,
क्या झूठे थे वो कसमें वो वादे,
असल में क्या थे तुम्हारे इरादे।
छोड़ दिया ना अकेला मुझे मेरे हाल पे, क्या झूठे थे वो कसमें वो वादे, असल में क्या थे तुम्हारे इरादे।
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है।
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है, साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है।
यह भी पढ़े :-
नफ़रतों के शहर में अकेला सा हूँ मैं,
मुझे अच्छे लोगों कि नहीं,
अच्छे वक़्त कि तलाश है।
नफ़रतों के शहर में अकेला सा हूँ मैं, मुझे अच्छे लोगों कि नहीं, अच्छे वक़्त कि तलाश है।
अलोन शायरी इन हिंदी
जहां महफ़िल सजी हो
वह मेला होता है,
जिसका दिल टूटा हो,
वो तन्हा,अकेला होता है।
जहां महफ़िल सजी हो वह मेला होता है, जिसका दिल टूटा हो, वो तन्हा,अकेला होता है।
खुद को खोकर मिले थे तुम,
अब साँझ अकेली साथ नहीं तुम।
खुद को खोकर मिले थे तुम, अब साँझ अकेली साथ नहीं तुम।
बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं,
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं।
बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं, सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं।
घिरा हुआ हूं लोगो से,
फिर भी अकेला हूँ मै।
घिरा हुआ हूं लोगो से, फिर भी अकेला हूँ मै।
आज तब अहसास हुआ मुझे अकेलेपन का,
जब तेरे होते हुए भी किसी और ने तसल्ली दी मुझे।
आज तब अहसास हुआ मुझे अकेलेपन का, जब तेरे होते हुए भी किसी और ने तसल्ली दी मुझे।
Tanha Shayari
तुझसे दूर जाने के बाद तन्हा तो हूँ लेकिन,
तसल्ली बस इतनी सी है,
अब कोई फरेब साथ नहीं।
तुझसे दूर जाने के बाद तन्हा तो हूँ लेकिन, तसल्ली बस इतनी सी है, अब कोई फरेब साथ नहीं।
यह भी पढ़े :-
दोहरी शक्सियत रखनें से इन्कार है हमें,
इसलिये अकेले रहना स्वीकार है हमें।
दोहरी शक्सियत रखनें से इन्कार है हमें, इसलिये अकेले रहना स्वीकार है हमें।
अकेला हूँ पर मुस्कुराता बहुत हूँ,
ख़ुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हूँ।
अकेला हूँ पर मुस्कुराता बहुत हूँ, ख़ुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हूँ।
गुजर जाती है ज़िन्दगी,
यूँ ही गुजर रहे हैं पल,
कोई हमसफ़र मिले न मिले,
तू अकेला ही चल।
गुजर जाती है ज़िन्दगी, यूँ ही गुजर रहे हैं पल, कोई हमसफ़र मिले न मिले, तू अकेला ही चल।
जब तक थी मर्जी तब तक खेला,
फिर तुमने मुझे परे धकेला,
साथ अब मेरे मेरी कलम है,
समझो न मुझको तुम अकेला।
जब तक थी मर्जी तब तक खेला, फिर तुमने मुझे परे धकेला, साथ अब मेरे मेरी कलम है, समझो न मुझको तुम अकेला।
Loneliness shayari
मेरी जंग थी वक्त के साथ,
फिर वक्त ने ऐसी चाल चली,
मैं अकेला होता गया।
मेरी जंग थी वक्त के साथ, फिर वक्त ने ऐसी चाल चली, मैं अकेला होता गया।
किसी का कल अकेला था,
किसी का आज अकेला है,
सुर की तलाश है सबको,
यहाँ हर साज़ अकेला है।
किसी का कल अकेला था, किसी का आज अकेला है, सुर की तलाश है सबको, यहाँ हर साज़ अकेला है।
कोई भी सुनलेगा दर्द,
ये दुनियां अजनबियों का मेला है,
सहानुभूति वही दिखाएगा,
जो शक्स दर्द में अकेला है।
कोई भी सुनलेगा दर्द, ये दुनियां अजनबियों का मेला है, सहानुभूति वही दिखाएगा, जो शक्स दर्द में अकेला है।
अकेले आने और अकेले जाने के बीच अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है।
अकेले आने और अकेले जाने के बीच अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है।
किसी ने दिल जीत लिया,
किसी ने दिल हारा था,
जो अकेला रह गया,
बस वो दिल हमारा था।
किसी ने दिल जीत लिया, किसी ने दिल हारा था, जो अकेला रह गया, बस वो दिल हमारा था।
Alone Shayari 2 Lines
अब मैं अकेले नहीं बैठता कहीं,
बहुत डराती हैं तुम्हारी यादें मुझे अकेले में।
अब मैं अकेले नहीं बैठता कहीं, बहुत डराती हैं तुम्हारी यादें मुझे अकेले में।
मैं अकेला ही भला हूँ,
किसी औऱ की उम्मीद नहीं करता,
तन्हाई रोज़ खुल कर जीता हूँ,
भीड़ से गुज़रने की जिद नहीं करता।
मैं अकेला ही भला हूँ, किसी औऱ की उम्मीद नहीं करता, तन्हाई रोज़ खुल कर जीता हूँ, भीड़ से गुज़रने की जिद नहीं करता।
आंखो से देखा तो बहुत लोग मिले देखने को,
दिल से देखा तो भरी महफिल में खुदको अकेला पाया।
आंखो से देखा तो बहुत लोग मिले देखने को, दिल से देखा तो भरी महफिल में खुदको अकेला पाया।
जो कभी भी किसी को अकेला नहीं छोड़ता है,
असल में वह सबसे अकेला होता है।
जो कभी भी किसी को अकेला नहीं छोड़ता है, असल में वह सबसे अकेला होता है।
हम वहां काम आएंगे,
जहां तुम्हारे अपने अकेला छोड़ जाएंगे।
हम वहां काम आएंगे, जहां तुम्हारे अपने अकेला छोड़ जाएंगे।
Sad Boy Shayari
भटका मैं इस दुनिया में इक साथ की तलाश में,
मैं गया जिस भी शहर,
मैंने खुद को अकेला पाया।
भटका मैं इस दुनिया में इक साथ की तलाश में, मैं गया जिस भी शहर, मैंने खुद को अकेला पाया।
कोई कभी अकेला हो नहीं सकता,
जब वो अकेला होता है,
तो अकेलापन उसके साथ होता है।
कोई कभी अकेला हो नहीं सकता, जब वो अकेला होता है, तो अकेलापन उसके साथ होता है।
किसी के दर्द में वो अपने ग़मों की झलक पाता है,
बूढ़ा, लाचार, इंसान अक्सर अकेला रह जाता है।
किसी के दर्द में वो अपने ग़मों की झलक पाता है, बूढ़ा, लाचार, इंसान अक्सर अकेला रह जाता है।
तुम अब फिर लौटकर मत आना,
अब तन्हाई से मोहब्बत हो चुकी है।
तुम अब फिर लौटकर मत आना, अब तन्हाई से मोहब्बत हो चुकी है।
जाने और कितना अकेला होगा इंसान,
आज सेल्फी लेता है,
कल खुद ही लाइक करेगा।
जाने और कितना अकेला होगा इंसान, आज सेल्फी लेता है, कल खुद ही लाइक करेगा।
Lonely Shayari
बहुत शौक था दुसरो को खुश रखने का,
होश तो तब आया,
जब खुद को अकेला पाया।
बहुत शौक था दुसरो को खुश रखने का, होश तो तब आया, जब खुद को अकेला पाया।
जिंदगी में इंसान उस वक्त बहुत टूट जाता है,
जब सब कुछ पास होकर भी
वह अकेला रह जाता है।
जिंदगी में इंसान उस वक्त बहुत टूट जाता है, जब सब कुछ पास होकर भी वह अकेला रह जाता है।
यूं तो अकेला भी अक्सर गिर के संभल सकता हूँ मैं,
तुम जो पकड़ लो हाथ मेरा,
दुनिया बदल सकता हूँ मैं।
यूं तो अकेला भी अक्सर गिर के संभल सकता हूँ मैं, तुम जो पकड़ लो हाथ मेरा, दुनिया बदल सकता हूँ मैं।
कभी जो वादे करती थी,
ज़िदंगी भर साथ निभाने का,
वो एक पल में रिश्ता तोड़ गई,
मुझे यू बीच रह में अकेला छोड़ गई।
कभी जो वादे करती थी, ज़िदंगी भर साथ निभाने का, वो एक पल में रिश्ता तोड़ गई, मुझे यू बीच रह में अकेला छोड़ गई।
तेरा न सोना मुझे रात भर सोने नहीं देता,
तेरा अकेलापन मुझे अकेला होने नहीं देता।
तेरा न सोना मुझे रात भर सोने नहीं देता, तेरा अकेलापन मुझे अकेला होने नहीं देता।
अगर बेवफा होता तो भीड़ होती,
वफादार हूं इसलिए अकेला हूं।
अगर बेवफा होता तो भीड़ होती, वफादार हूं इसलिए अकेला हूं।
इतिहास गवाह है जो सच्चा होता है,
वह अकेला होता है,
इसीलिए शायद सच्चाई का रास्ता लम्बा होता है।
इतिहास गवाह है जो सच्चा होता है, वह अकेला होता है, इसीलिए शायद सच्चाई का रास्ता लम्बा होता है।
कभी मेरे होने से मिलो,
जान जाओगे कि कितना अकेला हूँ,
मैं अपने आप में।
कभी मेरे होने से मिलो, जान जाओगे कि कितना अकेला हूँ, मैं अपने आप में।
अकेला हूँ या नहीं इसमें मुझे शंका है,
तुम ही बता दो ना भ्रम मेरे मन का है।
अकेला हूँ या नहीं इसमें मुझे शंका है, तुम ही बता दो ना भ्रम मेरे मन का है।
वक्त से उधार माँगी किस्तें चुका रहा हूँ,
शायद इस लिए मै अकेला नज़र आ रहा हूँ।
वक्त से उधार माँगी किस्तें चुका रहा हूँ, शायद इस लिए मै अकेला नज़र आ रहा हूँ।
जब अकेला होता हूँ,
अकसर तुम्हे बुलाता हूँ,
जब तुम नहीं आते हो,
टूटकर यादों में खो जाता हूँ।
जब अकेला होता हूँ, अकसर तुम्हे बुलाता हूँ, जब तुम नहीं आते हो, टूटकर यादों में खो जाता हूँ।
अकेला हूँ..
मुकम्मल होने की कोई चाह ना बची,
उदास हूं..
संग बैठ हमदर्द बने कोई उम्मीद ना बची।
अकेला हूँ.. मुकम्मल होने की कोई चाह ना बची, उदास हूं.. संग बैठ हमदर्द बने कोई उम्मीद ना बची।
सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले पूरी महफिल के बराबर है।
सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी, हम अकेले पूरी महफिल के बराबर है।
अकेला मरने के लिए तैयार हूँ,
लेकिन अकेला जीने के लिए तैयार नहीं हूँ।
अकेला मरने के लिए तैयार हूँ, लेकिन अकेला जीने के लिए तैयार नहीं हूँ।
तुम मेरे बाद हुये हो तन्हा…
मैं तेरे साथ भी अकेला था।
तुम मेरे बाद हुये हो तन्हा... मैं तेरे साथ भी अकेला था।
We hope our Alone Shayari collection has resonated with your soul and provided solace in moments of solitude. Share these heartfelt words on WhatsApp, Facebook, Instagram, or any platform where you find a connection. Let the power of these shayaris remind you that even in loneliness, there’s beauty and strength to be found.