Kiss Shayari In Hindi We are sharing the latest collection of Kiss Ki Shayari with Images. Find the best नई किस शायरी इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Kiss Shayari
चूम लूँ तेरे होंठो को, |
चूम लूँ तेरे होंठो को, दिल की ये ख्वाहिश हैं, बात ये मेरी नही, दिल की फ़रमाइश हैं।

अपने होंठों से चूम लूँ आँखें तेरी, |
अपने होंठों से चूम लूँ आँखें तेरी, बन जाऊँ तेरे दिल महसूस करूँ सांसें तेरी।

इन होठों को परदे में |
इन होठों को परदे में छुपा लिया कीजिये, हम गुस्ताख़ लोग है, नज़रों से चूम लिया करते है।

हौले से फिर वो पीछे हटकर |
हौले से फिर वो पीछे हटकर नजरों से नजरे मिलाती है, चूम कर मेरे लबों को वो फिर सीने से लग जाती है।

हर रोज तुझे प्यार करूँ, |
हर रोज तुझे प्यार करूँ, हर रोज तुझे याद करूँ, हर रोज तुझे मिस करूँ, और आज के दिन तुझे में Kiss करूँ।

किस शायरी इन हिंदी
प्यार का तूफान |
प्यार का तूफान जब भी सीने में उठता है, तुम्हे चूम के गले लगाने को जी चाहता है।

जब मै रूठ जाऊं तो मुझे मना लेना, |
जब मै रूठ जाऊं तो मुझे मना लेना, कुछ ना कहना बस होंठो को मिला लेना।

जब भी तेरे होंठ मेरे होंठो को छूते है, |
जब भी तेरे होंठ मेरे होंठो को छूते है, तो मै बहक जाता हूँ, तेरे प्यार की खूश्बू में खोकर मै और महक जाता हूँ।

बेहद प्यार से सारी |
बेहद प्यार से सारी परेशानी दूर कर जाते है, तेरे लब जब जब मेरे लबो के हो जाते है।

यह भी पढ़े :-
जबसे मेरी मोहब्बत बढ़ रही है, |
जबसे मेरी मोहब्बत बढ़ रही है, उनके लबों को छूने की मेरी हसरत बढ़ रही है।

Kiss Day Shayari in hindi
होंठों के तेरे होंठों से लगाना चाहते है, |
होंठों के तेरे होंठों से लगाना चाहते है, बाँहों में अपनी छुपाना चाहते हैं, हद-ए-मोहब्बत पार कर के, आज तुझे अपना बनाना चाहते हैं।

बस इतना ही कहा था, |
बस इतना ही कहा था, की बरसो के प्यासे है हम, उसने अपने होंठो पर होंठ रख कर हमे खामोश कर दिया।

उसके एक Kiss ने सबको जला दिया, |
उसके एक Kiss ने सबको जला दिया, मै उसका हूँ ये सारी महफिल को बता दिया।

होठों से तेरे होठ को गीला कर दूं, |
होठों से तेरे होठ को गीला कर दूं, तेरे होठ को मैं और भी रसीला कर दूं।

चूम कर माथे को |
चूम कर माथे को मिटा देती हो दर्द सारे, ये हूनर भी मेरी जान को कमाल का आता है।

Romantic Kiss Shayari
अपने होठों से चूम लूं आंखें तेरी, |
अपने होठों से चूम लूं आंखें तेरी, बन जाऊं तेरा दिल, महसूस करूं सांसे तेरी।

यह भी पढ़े :-
एक Kiss के तलब-गार है हम, |
एक Kiss के तलब-गार है हम, और मांगे तो गुनह-गार है हम।

सुना है तुम ले लेती हो |
सुना है तुम ले लेती हो हर बात का बदला, आजमाएंगे कभी तुम्हारे होंठों को चूम कर।

लबों को चूमते वक्त जब |
लबों को चूमते वक्त जब वो नजरो को झुकाती है, दिल का हाल अजीब सा होता है, जब वो होले से मुस्कुराती है।

तेरे होंठो को चुमा तो ऐहसास हुआ, |
तेरे होंठो को चुमा तो ऐहसास हुआ, सिर्फ एक पानी ही जरूरी नहीं है प्यास बुझाने के लिए।

Kiss Shayari for Girlfriend
Kiss की कोई भाषा नहीं होती, |
Kiss की कोई भाषा नहीं होती, Kiss की कोई ज़ात नहीं होती, आज कर लो मुझे Kiss, कर रहा हूँ मैं तुझे बहुत Miss.

हम करते हैं कितना मिस आपको, |
हम करते हैं कितना मिस आपको, आप भी हमें थोड़ा मिस तो करो, क्या हम ही चूमते रहेंगे सदा आप भी हमे एक Kiss तो करो।

उनके होठों को देखा, |
उनके होठों को देखा, जब एक बात उठी जहन में, वो लफ्ज कितने नशीले होंगे, जो इनसे होकर गुजरते हैं।

सिर्फ एक बार चूमा था |
सिर्फ एक बार चूमा था मेहबूब के होटो को, लोगो ने बस्ती से निकाल दिया शराबी कहके।

छू लेने दो नाजुक होठों को |
छू लेने दो नाजुक होठों को कुछ और नहीं हैं जाम हैं ये, कुदरत ने जो हमको बख्शा है वो सबसे हंसीं ईनाम हैं ये।

Hot Kiss Shayari in hindi
आज मुझे इस तरह से प्यार जताने दे, |
आज मुझे इस तरह से प्यार जताने दे, अपने होंठो को मेरे होंठो से चूम जाने दे।

तूने चूम कर मेरे लबों को |
तूने चूम कर मेरे लबों को मदहोश कर दिया, जान अब तेरे दिल पर अपने होठों के निशान देखने हैं।

मैं उनका गुरुर भी |
मैं उनका गुरुर भी कुछ ऐसे तोड़ दिया, आँखों को चूमा और होंठों को छोड़ दिया।

बात बताने का बहाना कर के, |
बात बताने का बहाना कर के, मैंने चूमा था उसके गालों को, अब वो रोज जिद करती है, की मुझे वो बात बताओ।

चूम कर मेरे होंठों को |
चूम कर मेरे होंठों को वो एक अदा से बोली, सच बता दिल में तेरे और भी अरमान हैं की बस।

Kiss Shayari in hindi
आज बारिश में तेरे संग नहाना है, |
आज बारिश में तेरे संग नहाना है, सपना ये मेरा कितना सुहाना है, बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होंठों पे उन्हें अपने होंठों से उठाना है।

कभी दूर ना जाना तुम, |
कभी दूर ना जाना तुम, मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा, अगर तुम दूर गई तो, तेरी यादों को ही Kiss करूंगा।

प्यार का तूफान जब भी सीने में उठता है, |
प्यार का तूफान जब भी सीने में उठता है, तुम्हे चूम के गले लगाने को जी चाहता है।

उनके लबों का असर कुछ ऐसा हुआ, |
उनके लबों का असर कुछ ऐसा हुआ, कि मैं सारी रात अपने होठों को चूसता रहा।

तेरे करीब आने का सोचकर ही |
तेरे करीब आने का सोचकर ही हाथ-पांव थरथरा जाते हैं, सोचो तब क्या होगा जब मेरे होंठ तेरे लबों के करीब होंगे।

Romantic Lip Kiss Shayari
थोड़ा प्यार भरी बातें कर लिया करो, |
थोड़ा प्यार भरी बातें कर लिया करो, थोड़ा देखकर हमे मुस्कुरा दिया करो, वैसे तो हम तुम्हे हमेशा चूमते हैं, कभी तुम भी हमे चूम लिया करो।

उनके होठों को देखा जब |
उनके होठों को देखा जब एक बात उठी जहन में, वो लफ्ज कितने नशीले होंगे जो इनसे होकर गुजरते हैं।

कहते हैं लोग कि |
कहते हैं लोग कि Kiss करने से प्यार बढ़ता है, तुम्हे क्या पता प्यार बढ़ाने का मन तुमसे कितना करता है।

प्यार का उफान सीने में |
प्यार का उफान सीने में मेरे जब उठता है, एक बार चुम के तुम्हे गले लगाने को जी चाहता है।

एक मदहोशी सी होती है |
एक मदहोशी सी होती है उसकी सांसों के गरमी में, एक नशा सा होता है उसकी लबों की नरमी में।

अपने होंटों से |
अपने होंटों से चूम लू आंखें तेरी, बन जाऊं तेरा दिल, महसूस करू सांसें तेरी।

चलो मेरे संग सपनो की |
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो, रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो।

होठों से जो तेरे होठों को छुआ मैंने, |
होठों से जो तेरे होठों को छुआ मैंने, हुआ एहसास कुछ इस तरह की जैसे रुह में रुह बस गयी हो।

आज बरसात का मौसम सुहाना है, |
आज बरसात का मौसम सुहाना है, तेरे होठो का अपने होठो से मिलाना है।

रख दे मेरे होंठ पर |
रख दे मेरे होंठ पर अपने होंठ कुछ इस तरह , या मेरी प्यास बुझ जाये या मेरी सांसे रूक जाये।

आज हर एक पल खूबसूरत है, |
आज हर एक पल खूबसूरत है, दिल में सिर्फ तेरी सूरत है, तेरे होठों को मेरे होठों से छू जाने दे, दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है।

इश्क तुझसे सनम |
इश्क तुझसे सनम जैसे मेरी बंदगी हो गई, चूमा जो तेरे माथे का, गुलजार मेरी जिन्दगी हो गई।

तेरे होंठो को अपने होंठो से |
तेरे होंठो को अपने होंठो से धीरे से छूना चाहते है , तुझे लेकर अपनी बाहो मे तेरा ही होना चाहते है।

मेरे होठो के करीब है होंठ तेरे, |
मेरे होठो के करीब है होंठ तेरे, ऐसे में शराफत का सवाल कहां, करने दे जी भर के गुस्ताखियां, के अब इजाजत का सवाल कहां।

तुम दूर हो इस लिए Miss करते है , |
तुम दूर हो इस लिए Miss करते है , पास होते तो Kiss कर लेते।

We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Kiss with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.