Barish Shayari In Hindi We are sharing the latest collection of Barish Shayari Love with Images. Find the best नई बारिश शायरी इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Beautiful Barish Shayari
तेरे प्रेम की बारिश हो, |
तेरे प्रेम की बारिश हो, मैं जलमग्न हो जाऊं, तुम घटा बन चली आओ, मैं बादल बन जाऊं।

ग़म-ए-बारिशे इसीलिए नहीं कि तुम चले गए, |
ग़म-ए-बारिशे इसीलिए नहीं कि तुम चले गए, बल्कि इसलिए कि हम ख़ुद को भूल गए।

Barish Par Shayari
- कुछ नशा तेरी बात का है
कुछ नशा धीमी बरसात का है,
हमे तुम यूँही पागल मत समझो
यह दिल पर असर पहली मुलाकात का है। - ख़ुद को इतना भी न बचाया कर,
बारिश हुआ करे तो भीग जाया कर। - मजबूरियाँ ओढ़ के निकलता हूँ घर से आजकल,
वरना शौक तो आज भी है बारिशो में भीगने का। - कहीं फिसल न जाऊं तेरे ख्यालों में चलते चलते,
अपनी यादों को रोको मेरे शहर में बारिश हो रही है। - कभी जी भर के बरसना,
कभी बूँद-बूँद के लिए तड़पना,
अये बारिश तेरी आदतें भी मेरे यार जैसी हैं। - जब भी होगी पहली बारिश तुमको सामने पाएँगे,
वो बूंदों से भरा चेहरा तुम्हारा हम देख तो पाएँगे। - सावन के महीने में भीगे थे हम साथ,
अब बिन मौसम भीग रहे है तेरी याद में। - मौसम-ए-इश्क़ है तू एक कहानी बन के आ,
मेरे रूह को भिगो दें जो तू वो पानी बन के आ। - बारिश से ज़्यादा तासीर है तेरी यादों मे,
हम अक्सर बंद कमरे मे भी भीग जाते हैं। - ए बादल इतना बरस की नफ़रतें धुल जायें,
इंसानियत तरस गयी है प्यार पाने के लिये।
कितना कुछ धुल गया आज इस बारिश में, |
कितना कुछ धुल गया आज इस बारिश में, हाँ तुम्हारी यादों के पन्ने भी धुल गए इस बारिश में।

दिल में अनजाना सा एहसास, |
दिल में अनजाना सा एहसास, जैसे बारिश चुपके से कुछ कह रही है, न जाने कौन सी कशिश है इस बारिश में, जो साथ में यादें भी ले आई है।

ये मौसम भी क्या रंग लाया है, |
ये मौसम भी क्या रंग लाया है, साथ हवा और घटाएं लाया है, मिट्टी की खुशबू फैलाये सावन आया है, दिल को ठंडक देने बरसात का महीना आया है।

बारिश पर रोमांटिक शायरी
बारिश से मोहब्बत मुझे कुछ इस क़दर है, |
बारिश से मोहब्बत मुझे कुछ इस क़दर है, वो बरश्ता उधर है, और मेरा दिल धड़कता इधर है।

ये इश्क़ का मौसम अजीब है जनाब, |
ये इश्क़ का मौसम अजीब है जनाब, इस बारिश में कई रिश्ते धुल जाते है, बेगानों से करते है मोहब्बत कुछ लोग, और अपनों के ही आंसू भूल जाते है।

वो बारिश की बूंदों को बाहें फैला कर समेट लेता है, |
वो बारिश की बूंदों को बाहें फैला कर समेट लेता है, वो जानता है कि हर बूंद उसकी ही तरह तन्हा है।

बारिश सुहानी और मोहब्बत पुरानी, |
बारिश सुहानी और मोहब्बत पुरानी, जब भी मिलती है नई सी लगती है।

यह भी पढ़े :-
न कोई छत्रछाया है, |
न कोई छत्रछाया है, न कोई मोह माया है, बारिश से ज्यादा तो मुझको तेरी यादों ने भिगाया है।

बारिश शायरी इन हिंदी
बादलों को गुरुर था कि वो उच्चाई पे है, |
बादलों को गुरुर था कि वो उच्चाई पे है, जब बारिश हुई तो उसे ज़मीन की मिट्टी ही रास आयी।

हर दफ़ा बारिश उसका पैग़ाम लेकर आती है, |
हर दफ़ा बारिश उसका पैग़ाम लेकर आती है, और मेरे बंजर से दिल को हरा भरा कर जाती है।

पूछे कोई उससे के दुख है या खुशी है, |
पूछे कोई उससे के दुख है या खुशी है, जाने क्यों बूँद कोई बारिश की पत्तों पे रुकी है।

बारिश की बूंदों सा ये दिल गिरता बरसता है, |
बारिश की बूंदों सा ये दिल गिरता बरसता है, तुम पास होते हो मगर फिर भी तरसता रहता है।

ये बारिश गवाह है मेरे हर उन आसूँओ की, |
ये बारिश गवाह है मेरे हर उन आसूँओ की, जो सिर्फ तुम्हारे लिए बहे हैं।

Rain Shayari
बादल बड़े चुप-चुप से लगते हैं, |
बादल बड़े चुप-चुप से लगते हैं, नाराज़ ख़ुद से लगते हैं, आज पानी कहीँ से भी नहीँ बरसा, यह भी कुछ-कुछ मुझ से लगते हैं।

यह भी पढ़े :-
फ़ासले ख़्वाइशों से ज़िन्दगी ने इतने कर डाले हैं, |
फ़ासले ख़्वाइशों से ज़िन्दगी ने इतने कर डाले हैं, बारिश की बूंदे औऱ हमनें खिड़की से हाथ निकाले हैं।

ये बारिश भी कितनी अजीब है, |
ये बारिश भी कितनी अजीब है, पूरे तन को तो भीगा देती है, मगर उसके सामने आँसू छुपाने में, मेरी मदद नहीं कर पाती है।

ये बारिश अपने साथ साथ |
ये बारिश अपने साथ साथ तुम्हारी यादो की बौछार लाई है, तनहाई के इस आलम में, खुशियां बेशुमार लाई है।

भीगते हैं जिस तरह से |
भीगते हैं जिस तरह से तेरी यादों में डूब कर, इस बारिश में कहाँ वो कशिश तेरे खयालों जैसी।

Barish Shayari Gulzar
मदमस्त बूँदों को गिरते देखा, |
मदमस्त बूँदों को गिरते देखा, बादल का हाल बताते हैं, तड़पन में अपनी बन के बारिश, वो धरा से मिलने आते हैं।

भीगे हैं खिड़की के शीशे, |
भीगे हैं खिड़की के शीशे, भीगा है मन भी मेरा, लगता है बारिश हुई थी कल रात, बाहर भी और अंदर भी।

एक अर्से बाद बारिश हुई मेरे शहर में, |
एक अर्से बाद बारिश हुई मेरे शहर में, देखो ना, कुछ बूंदें अब तक पलकों से लिपटी हैं।

ए बारिश कहीं और जाके बरसा कर, |
ए बारिश कहीं और जाके बरसा कर, मेरा दिल बहुत कमजोर है, बात बात पर रोया करता है।

ये बारिश के बाद कि बूंदा-बांदी इस तरह लगती है, |
ये बारिश के बाद कि बूंदा-बांदी इस तरह लगती है, मानो तुम्हारा अलविदा बोलने के बाद भी थोड़ी देर बात करना।

Shayari on Barish
उनके मिलन से महक उठी थी फ़िज़ाएँ, |
उनके मिलन से महक उठी थी फ़िज़ाएँ, सौंधी खुशबू ना बारिश की थी ना मिट्टी की।

ये बारिश की बूंदे प्यार भरा संगीत है, |
ये बारिश की बूंदे प्यार भरा संगीत है, हवा के साथ अठखेलियां करती हैं, खिड़कियां खोल कर इन्हें छूने का, इंतजार आज भी हथेलियां करती हैं।

बारिश की बूँद बन, |
बारिश की बूँद बन, हम कुछ यूं बरस जाए तुझमें, तू समंदर बन समा ले हमें खुद में।

संभला ही था दिल तेरी यादों के समंदर से, |
संभला ही था दिल तेरी यादों के समंदर से, कि अचानक फ़िर से बरसात हो गई।

हमें मालूम है तुमने देखी हैं बारिश की बूँदें, |
हमें मालूम है तुमने देखी हैं बारिश की बूँदें, मगर मेरी आँखों से ये सावन आज भी हार जाता है।

Barish Shayari 2 Line
जकड़े थे तेरे यादों के जंजीर से, |
जकड़े थे तेरे यादों के जंजीर से, फिर बारिश की पहली बूंद ने हमें आजादी मुकम्मल कराई।

माना है अपना इश्क रुठा अभी, |
माना है अपना इश्क रुठा अभी, अधूरी दास्तान भी मुकम्मल होगी कभी। एक रोज उस इश्क़ की बारिश हम पर भी होगी कभी।

बारिश का मौसम मुझे इसीलिये भाता है, |
बारिश का मौसम मुझे इसीलिये भाता है, अंदर और बाहर का मौसम एक सा हो जाता है।

हो रही है बारिश, |
हो रही है बारिश, पूरा शहर ये वीरान है, एक हम ही तो उदास नहीं, सारा शहर परेशान है।

ख़ुद को इतना भी मत बचाया कर, |
ख़ुद को इतना भी मत बचाया कर, बारिश हो तो भीग जाया कर।

Romantic Barish Love Shayari
एहसास का तूफान, |
एहसास का तूफान, किसी के प्रति प्रेम जगाता है, और फिर मोह का अतिरेक, उसमें बाढ़ ले ही आता है।

बारिश की बूंदों को |
बारिश की बूंदों को छातों से रोका न करो, बेचारी बहुत दूर से तुमसे मिलने आती हैं।

न जाने वो शाम कब आएगी, |
न जाने वो शाम कब आएगी, बारिश, चाय, पकौड़े मैं और तुम साथ होंगे।

लगता है आज मौसम खुशनुमा है। |
लगता है आज मौसम खुशनुमा है। हुई नहीं बारिश फिर भी वो भीग रही है।

ये बारिश भी बिल्कुल तुम्हारी तरह है, |
ये बारिश भी बिल्कुल तुम्हारी तरह है, फर्क सिर्फ इतना है, तुम मन को भीगा देते हो, वो पूरे तन को भीगा देती है।

बारिशों की भी अपनी कहानी है, |
बारिशों की भी अपनी कहानी है, जैसे अश्कों के साथ बहता पानी है।

कह दो बादलों से, |
कह दो बादलों से, कुछ 'पानी मेरी आँखों से उधार ले जाये।

जो वो बरसा तो ‘इश्क़’ है, |
जो वो बरसा तो 'इश्क़' है, और मैं बरसा तो बस अश्क होगा।

आसमान रो रहा था मेरे साथ, |
आसमान रो रहा था मेरे साथ, और उसे बारिश में नहाने का शौक चढ़ा था।

बारिशों में बेवजह भी भीग जाना चाहिए, |
बारिशों में बेवजह भी भीग जाना चाहिए, मेरे अजीज़ यारो, हर मौसम का लुत्फ उठाना चाहिए।

किया न करो मुझसे इश्क़ की बातें, |
किया न करो मुझसे इश्क़ की बातें, बिन बारिश के ही भीग जाती हैं रातें।

ये हल्की-हल्की शर्द हवाएं, |
ये हल्की-हल्की शर्द हवाएं, ये बारिश का मौसम, मैं तुममें पूरा रहता हूं, तुम मुझमें क्यों रहती हो कम।

काश मेरी जिंदगी में कोई ऐसा आता, |
काश मेरी जिंदगी में कोई ऐसा आता, मैं बारिश में भी रोता तो वो मेरे आंसू पढ़ जाता।

यूँ तो ख़्वाहिशें बहुत थी दिल को बारिशो की, |
यूँ तो ख़्वाहिशें बहुत थी दिल को बारिशो की, अबके बरस अश्को से रू-ब-रू इरादे धूल गये।

नैनों से अब बारिश होती है मेरी, |
नैनों से अब बारिश होती है मेरी, पलकों के कोनों से नींद रोती है मेरी।

We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Barish with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.