.
Eyes Shayari
ये जो नज़रों से तुम |
ये जो नज़रों से तुम मेरे दिल पर वार करते हो, करते तो ज़ूल्म हो साहिब मगर कमाल करते हो।
जो उनकी आँखों से बयां होते हैं, |
जो उनकी आँखों से बयां होते हैं, वो लफ्ज़ शायरी में कहाँ होते हैं।
चुपके से दिल किसी |
चुपके से दिल किसी का चुराने में है मज़ा, आँखों से दिल का हाल सुनाने में है मज़ा।
तमाम अल्फाज़ नाकाफी लगे मुझको, |
तमाम अल्फाज़ नाकाफी लगे मुझको, एक तेरी आँखों को बयां करने में।
डूबा हुआ हूँ |
डूबा हुआ हूँ ना निकल पाऊँगा मैं कभी, ख़ूबसूरत मुस्कुराहट और आँखों से तेरी।
Eyes Quotes in hindi
मुझे देखने के लिए उठती हैं, |
मुझे देखने के लिए उठती हैं, मिलते ही नज़र वो झुकती हैं, सारे जहाँ में ऐसी आँखें नहीं, जिन आँखों पे मैं मरता हूँ।
❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
जो सूरुर है तेरी आँखों में |
जो सूरुर है तेरी आँखों में वो बात कहां मैखाने में, बस तू मिल जाए तो फिर क्या रखा है ज़माने में।
लाजमी तो नही है कि |
लाजमी तो नही है कि तुझे आँखों से ही देखूँ, तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से कम नही।
ख़ुदा बचाए तेरी |
ख़ुदा बचाए तेरी मस्त मस्त आँखों से, फ़रिश्ता हो तो बहक जाए आदमी क्या चीज़ है।
यह भी पढ़े :-
साकी को गिला है कि |
साकी को गिला है कि उसकी बिकती नहीं शराब, और एक तेरी आँखें हैं कि होश में आने नहीं देती।
Shayari on Eyes in hindi
पैगाम लिया है कभी पैगाम दिया है, |
पैगाम लिया है कभी पैगाम दिया है, आँखों ने मोहब्बत में बड़ा काम किया है।
आँखे मिलाने का शौक न था, |
आँखे मिलाने का शौक न था, तुम्हें देखा तो आदत खराब हो गयी।
सोचते ही रहे पूछेंगे |
सोचते ही रहे पूछेंगे तेरी आँखों से ऐ सनम, किस से सीखा है हुनर दिल में उतर जाने का।
❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
बहुत खूबसूरत हैं ये आँखें तुम्हारी, |
बहुत खूबसूरत हैं ये आँखें तुम्हारी, इन्हें बना दो किस्मत हमारी, हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ, अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी।
कभी बैठा के सामने |
कभी बैठा के सामने पूछेंगे तेरी आँखों से, किसने सिखाया है इन्हें हर दिल में उतर जाना।
Aankhen Shayari
जाने क्यों डूब जाता हूँ |
जाने क्यों डूब जाता हूँ हर बार इन्हें देख कर, इक दरिया हैं या पूरा समंदर हैं तेरी आँखें।
यह भी पढ़े :-
इश्क के फूल खिलते हैं |
इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आँखों में, जहाँ देखे तू एक नजर वहाँ खुशबू बिखर जाए।
वो बोलते रहे हम सुनते रहे, |
वो बोलते रहे हम सुनते रहे, जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढते रहे।
कुछ तुम्हारी निगाह काफिर थी, |
कुछ तुम्हारी निगाह काफिर थी, कुछ मुझे भी खराब होना था।
सुना है तेरी आँखों मैं |
सुना है तेरी आँखों मैं सितारे जगमगाते हैं, इजाज़त हो तो मैं भी अपने दिल मै रोशनी कर लू।
Shayari on Beautiful Eyes
अब इन झुकी हुई नजरों |
अब इन झुकी हुई नजरों से क्या देखते हो, इश्क़ हो हमसे तो बयां भी करो।
न जाने क्या कशिश है |
न जाने क्या कशिश है उसकी मदहोश आँखों मैं, नज़र अंदाज़ जितना भी करों नज़र उसी पर जाती है।
निगाहे बोलती हैं जब |
निगाहे बोलती हैं जब जुबा खामोश रहती है, दिलों की धड़कने ही तब दिलों की बात कहती हैं।
दिल तो यूँ ही बदनाम हैं इश्क़ में, |
दिल तो यूँ ही बदनाम हैं इश्क़ में, सारा क़ुसूर ही बहकती नजरों का हैं।
क्या क़ुसूर मेरा |
क्या क़ुसूर मेरा मैंने भी मोहब्बत की, नजरों से नज़रें मिलाई और सारा खेल हो गया।
Shayari for Eyes
मुझसे जब भी मिलो |
मुझसे जब भी मिलो नजरें उठाकर मिलो, मुझे पसंद है अपने आप को तुम्हारी आँखों में देखना।
तुम्हारी निगाहें बहुत बोलती हैं, |
तुम्हारी निगाहें बहुत बोलती हैं, जरा अपनी आँखों पे पलके गिरा दो।
बिना पूछे ही सुलझ जाती हैं |
बिना पूछे ही सुलझ जाती हैं सवालों की गुत्थियाँ, कुछ आँखें इतनी हाज़िर जवाब होती हैं।
अगर कुछ सीखना ही है |
अगर कुछ सीखना ही है तो आँखों को पढ़ना सीख लो, वरना लफ़्ज़ों के मतलब तो हजारों निकाल लेते है।
मेरे होठों ने हर बात छुपा कर रखी थी, |
मेरे होठों ने हर बात छुपा कर रखी थी, आँखों को ये हुनर कभी आया ही नहीं।
2 line Shayari on Eyes in hindi
तेरी आँखों के जादू से |
तेरी आँखों के जादू से तू ख़ुद नहीं है वाकिफ़, ये उसे भी जीना सिखा देती हैं जिसे मरने का शौक़ हो।
देखकर काजल की लकीरें |
देखकर काजल की लकीरें उनकी आँखों में, पहली दफ़ा ये जाना कि ये चाँद की ख़ूबसूरती रात से क्यूं है।
आँखों पर तेरी निगाहों |
आँखों पर तेरी निगाहों ने दस्तख़त क्या किए, हमने साँसों की वसीयत तुम्हारे नाम कर दी।
यूँ ही गुजर जाती है |
यूँ ही गुजर जाती है शाम अंजुमन में, कुछ तेरी आँखों के बहाने कुछ तेरी बातो के बहाने।
चख के देख ली |
चख के देख ली दुनिया भर की शराब, जो नशा तेरी आँखों में था वो किसी में नहीं।
Gulzar Shayari on Eyes
सिर्फ आँखों को देख के |
सिर्फ आँखों को देख के कर ली उनसे मोहब्बत, छोड़ दिया अपने मुक़द्दर को उसके नक़ाब के पीछे।
क़ैद ख़ाने हैं बिन सलाख़ों के, |
क़ैद ख़ाने हैं बिन सलाख़ों के, कुछ यूँ चर्चे हैं तुम्हारी आँखों के।
लोग नजरों को भी पढ़ लेते हैं, |
लोग नजरों को भी पढ़ लेते हैं, अपनी आँखों को झुकाये रखना।
हम नही आते इस डर से तेरी |
हम नही आते इस डर से तेरी चौखट पर मेरे हमदम, सुना है तेरी जादू भरी आँखों का टोना बडा मशहूर है।
किसी ने धूल क्या झोंकी आखों में, |
किसी ने धूल क्या झोंकी आखों में, पहले से बेहतर दिखने लगा हमें।
तेरी सूरत जो भरी रहती है |
तेरी सूरत जो भरी रहती है आँखों में सदा, अजनबी चेहरे भी पहचाने से लगते हैं मुझे।
साकी देख ज़माने ने |
साकी देख ज़माने ने कैसी तुहमत लगायी है, आँखे तेरी नशीली है, शराबी मुझे कहते है।
ये आँखें है जो तुम्हारी किसी |
ये आँखें है जो तुम्हारी किसी ग़ज़ल की तरह खुबसूरत है, कोई पढ़ ले इन्हें एक दफा तो शायर हो जाए।
नशे की आदत तेरी आँखों ने लगाई है, |
नशे की आदत तेरी आँखों ने लगाई है, वर्ना कभी हम भी होश मे ज़िया करते थे।
आँखों के सामने तुम |
आँखों के सामने तुम नही हो तो क्या हुआ, पलकों को मिलाते ही तुम ही तुम हो।
आँखों आँखों में गुजरी है ये रात, |
आँखों आँखों में गुजरी है ये रात, अभी भी शायद अधूरी है आँखों की बात।
इतनी बेचैनी से तुमको |
इतनी बेचैनी से तुमको किसकी तलाश है, वो कौन है जो तेरी आँखों की प्यास है।
जो उनकी आँखों से बयां होते हैं, |
जो उनकी आँखों से बयां होते हैं, वो लफ़्ज शायरी में कहाँ होते हैं।
तेरी आँखों में रब दिखता हैं, |
तेरी आँखों में रब दिखता हैं, क्योकि सनम मेरा दिल तेरे लिए धड़कता हैं।
ये आँखे न होती, |
ये आँखे न होती, ये नजारा न होता, आँखों से मोहब्बत पढ़ने का फ़साना न होता।
We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Eyes with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.