.
Kismat Shayari
तुम मिले तो यूँ लगा हर दुआ कुबूल हो गयी,
काँच सी टूटी किस्मत मेरी हीरों का नूर हो गयी।
तुम मिले तो यूँ लगा हर दुआ कुबूल हो गयी, काँच सी टूटी किस्मत मेरी हीरों का नूर हो गयी।
खुद में ही उलझी हुई हैं जो मुझे क्या सुलझायेगीं,
भला हाथों की चंद लकीरें भी क्या किस्मत बताएगीं।
खुद में ही उलझी हुई हैं जो मुझे क्या सुलझायेगीं, भला हाथों की चंद लकीरें भी क्या किस्मत बताएगीं।
मेरी बेपनाह मोहब्बत का नज़राना हो तुम,
मेरी चमकी हुई किस्मत का खज़ाना हो तुम।
मेरी बेपनाह मोहब्बत का नज़राना हो तुम, मेरी चमकी हुई किस्मत का खज़ाना हो तुम।
मुझ में और किस्मत में हर बार बस यही जंग रही,
मैं उसके फैसलें से तंग और वो मेरे हैसले से दंग रही।
मुझ में और किस्मत में हर बार बस यही जंग रही, मैं उसके फैसलें से तंग और वो मेरे हैसले से दंग रही।
तलब ऐसी है कि साँसों में बसा लूँ तुम्हें,
और किस्मत ऐसी है कि देखने को मोहताज हूँ तुम्हें।
तलब ऐसी है कि साँसों में बसा लूँ तुम्हें, और किस्मत ऐसी है कि देखने को मोहताज हूँ तुम्हें।
Kismat Status in hindi 2 Line
हैरान हो जाएंगे देखकर दुनिया वाले मेरी बरक़त को,
कुछ इस कदर बदल देंगे हम अपनी किस्मत को।
हैरान हो जाएंगे देखकर दुनिया वाले मेरी बरक़त को, कुछ इस कदर बदल देंगे हम अपनी किस्मत को।
❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
ज़िन्दगी है कट जाएगी,
किस्मत है,
किसी दिन पलट जाएगी।
ज़िन्दगी है कट जाएगी, किस्मत है, किसी दिन पलट जाएगी।
किस्मत पर रोना मैंने छोड़ दिया,
अपनी उम्मीदों को मैंने हौसलों से जोड़ दिया।
किस्मत पर रोना मैंने छोड़ दिया, अपनी उम्मीदों को मैंने हौसलों से जोड़ दिया।
बड़ी गहराई से चाहा है तुझे,
बड़ी दुआओं से पाया है तुझे,
तुझे भुलाने की सोचूँ भी तो कैसे,
किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे।
बड़ी गहराई से चाहा है तुझे, बड़ी दुआओं से पाया है तुझे, तुझे भुलाने की सोचूँ भी तो कैसे, किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे।
यह भी पढ़े :-
जैसे बिछड़ने की जल्दबाजी हो,
मिलकर भी ऐसे बिछड़ना हुआ,
जैसे कायनातए किस्मत की जालसाजी हो।
जैसे बिछड़ने की जल्दबाजी हो, मिलकर भी ऐसे बिछड़ना हुआ, जैसे कायनातए किस्मत की जालसाजी हो।
किस्मत शायरी इन हिंदी
अपने हाथों अपनी किस्मत बिगाड़ा हूँ,
जिंदगी एक खेल है और मैं अनाड़ी हूँ।
अपने हाथों अपनी किस्मत बिगाड़ा हूँ, जिंदगी एक खेल है और मैं अनाड़ी हूँ।
किस्मत भी उनका साथ देती है,
जिनमें कुछ कर गुजरने की हिम्मत होती है।
किस्मत भी उनका साथ देती है, जिनमें कुछ कर गुजरने की हिम्मत होती है।
कितने सच कितने अफ़साने,
कैसी ये रेखाओं की बस्ती है,
वही मुकम्मल है ताने बाने,
जो ये किस्मत बुना करती है।
कितने सच कितने अफ़साने, कैसी ये रेखाओं की बस्ती है, वही मुकम्मल है ताने बाने, जो ये किस्मत बुना करती है।
❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
किस्मत कि लकीरों में तुम लिखे हो या नही पता नहीं,
पर हाथों की लकीरों पे तुम्हें हर रोज लिखता हूँ।
किस्मत कि लकीरों में तुम लिखे हो या नही पता नहीं, पर हाथों की लकीरों पे तुम्हें हर रोज लिखता हूँ।
किस्मत जाग गयी मैं सोता रहा,
किस्मत भाग गयी मैं रोता रहा।
किस्मत जाग गयी मैं सोता रहा, किस्मत भाग गयी मैं रोता रहा।
Shayari on Kismat
अगर इश्क़ है तो फिक्र भी बेहद होगी,
उभर गए तो किस्मत,
डूब गए तो चाहत होगी।
अगर इश्क़ है तो फिक्र भी बेहद होगी, उभर गए तो किस्मत, डूब गए तो चाहत होगी।
यह भी पढ़े :-
सच देखना भी हर किसी के वश में नहीं होता,
इंसान भी बेबस है अपनी किस्मत के आगे।
सच देखना भी हर किसी के वश में नहीं होता, इंसान भी बेबस है अपनी किस्मत के आगे।
मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हू ऐ खुदा,
किस्मत मे कोई ऐसा लिख दे,
जो मौत तक वफा करे।
मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हू ऐ खुदा, किस्मत मे कोई ऐसा लिख दे, जो मौत तक वफा करे।
जो क़िस्मत में होगा वो ख़ुद चलकर आएगा,
जो नहीं होगा वो पास आकर भी दूर चला जाएगा।
जो क़िस्मत में होगा वो ख़ुद चलकर आएगा, जो नहीं होगा वो पास आकर भी दूर चला जाएगा।
किसी को प्यार करना
और उसी के प्यार को पाना,
ये किसी किस्मत वाले कि
किस्मत में ही होता है।
किसी को प्यार करना और उसी के प्यार को पाना, ये किसी किस्मत वाले कि किस्मत में ही होता है।
Kismat Status 2 Lines
जिनकी किस्मत में लिखा हो रोना,
वह मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल आते हैं।
जिनकी किस्मत में लिखा हो रोना, वह मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल आते हैं।
तकलीफ ये नहीं की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही।
तकलीफ ये नहीं की किस्मत ने मुझे धोखा दिया, मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही।
अब किस्मत पर कैसा भरोसा जनाब,
जब जान से प्यारे लोग बदल गए,
तो किस्मत भी एक दिन बदल जाएगी।
अब किस्मत पर कैसा भरोसा जनाब, जब जान से प्यारे लोग बदल गए, तो किस्मत भी एक दिन बदल जाएगी।
मेरी क़िस्मत की लड़ाई में खुद लड़ूंगा,
चाहें वो मिले ना मिले,
मेरी ज़िन्दगी है मैं खुद जियूंगा।
मेरी क़िस्मत की लड़ाई में खुद लड़ूंगा, चाहें वो मिले ना मिले, मेरी ज़िन्दगी है मैं खुद जियूंगा।
मंजूर है मुझे हर शर्त वो तेरी,
मैं किस्मत में नहीं,
खुद पर यकीं रखती हूं।
मंजूर है मुझे हर शर्त वो तेरी, मैं किस्मत में नहीं, खुद पर यकीं रखती हूं।
Kismat Shayari in hindi
किस्मत की बात है,
कल तक मैं उसकी ज़िन्दगी था,
आज ज़िन्दगी में कहीं भी नही हूँ।
किस्मत की बात है, कल तक मैं उसकी ज़िन्दगी था, आज ज़िन्दगी में कहीं भी नही हूँ।
भाग्य बदलने चला किस्मत पर अपनी रो दिया,
लकीरों में था जो उसके उसने वो भी खो दिया।
भाग्य बदलने चला किस्मत पर अपनी रो दिया, लकीरों में था जो उसके उसने वो भी खो दिया।
किस्मत की कश्ती का माँझी क्यों सो जाता है,
चाँद ढूँढते ढूँढते तारों में खो जाता है।
किस्मत की कश्ती का माँझी क्यों सो जाता है, चाँद ढूँढते ढूँढते तारों में खो जाता है।
कुछ तो लिखा होगा किस्मत में,
वरना आप हम से यूं ना मिले होते।
कुछ तो लिखा होगा किस्मत में, वरना आप हम से यूं ना मिले होते।
किस्मत की लकीरों से चुराया था जिसे,
चंद लम्हों के लिए भी वो मेरा ना हुआ।
किस्मत की लकीरों से चुराया था जिसे, चंद लम्हों के लिए भी वो मेरा ना हुआ।
We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Akelapan with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.