Pati Patni Shayari In Hindi We are sharing the latest collection of Pati Patni Ki Shayari with Images. Find the best नई पति पत्नी शायरी इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Pati Patni Shayari
पति पत्नी में कोई रूठे तो |
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो, दिल में उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो।

मुश्किलें तमाम हो |
मुश्किलें तमाम हो पर साथ तेरा हो, गिरू अगर तो संभाले मुझे वो हाथ तेरा हो।

आपको सताना अच्छा लगता है, |
आपको सताना अच्छा लगता है, आपको मनाना अच्छा लगता है, हर लम्हा आपको अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है।

कितने रोमांचक होते थे वो पल, |
कितने रोमांचक होते थे वो पल, जब संग होते थे हम और तुम।

आपका साथ हम कुछ |
आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे, आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे।

पति पत्नी शायरी इन हिंदी
सिर्फ कुछ ही महीनो में |
सिर्फ कुछ ही महीनो में उनको हमारी आदत हो गयी, लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी।

❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
आपके साथ बिताया गया हर |
आपके साथ बिताया गया हर लम्हा खास लगता है, आपके साथ सुबह की शुरआत करना अच्छा लगता है।

आपका साथ जब से हमने पाया है, |
आपका साथ जब से हमने पाया है, खुद को बेहद खुशनसीब पाया है।

कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो |
कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो, अब जब अहसास तुम हो तो जिंदगी भी तुम ही हो।

यह भी पढ़े :-
जैसा मांगा उपरवाले से, |
जैसा मांगा उपरवाले से, वैसा तेरे जैसा यार मिला, कुछ और नहीं ख़्वाहिश मेरी, तेरा जो इतना प्यार मिला।

पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस 2 Line
मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो, |
मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो, आप ही मेरी जमीन और आसमान हो।

मेरी हर खुशी तुम पर कुर्बान, |
मेरी हर खुशी तुम पर कुर्बान, मेरे हर ख्वाब तुम पर कुर्बान, तुम्हारे लिए तो मेरी ये जान भी कुर्बान।

हर वक़्त मुस्कुराना |
हर वक़्त मुस्कुराना आपकी फितरत में है, और ये मुस्कुराहट बनाये रखना हमारी किस्मत में है।

❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
जब वो इश्क़ करते हैं, |
जब वो इश्क़ करते हैं, हर पल अच्छा सा लगता हैं, शरारतें कुछ होती हैं, और प्यार भी सच्चा सा लगता है।

सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है, |
सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है, जब उस पल में आपका साथ हो।

Pati Patni Status
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम, |
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम, मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम।

यह भी पढ़े :-
साथ देना मेरा तुम हर एक मोड़ पर, |
साथ देना मेरा तुम हर एक मोड़ पर, तुम्हारे बिन मेरा सब कुछ अधूरा है।

मेरी ज़िंदगी की कहानी |
मेरी ज़िंदगी की कहानी तेरी हकीकत बन गई है, साथ मिला जबसे तेरा, मेरी किस्मत बदल गई है।

सुबह का सवेरा आपके साथ हो, |
सुबह का सवेरा आपके साथ हो, हर पल आपका खास हो, दिल से बस यही दुआ है क हर लम्हा आपका साथ हो।

कुछ और मुझे अब खुदा से नहीं चाहिए, |
कुछ और मुझे अब खुदा से नहीं चाहिए, आप मिले मेरी जिंदगी मुझे मिल गई।

Pati ke liye Shayari
तुम जैसा न कोई है, |
तुम जैसा न कोई है, नहीं कोई हो पायेगा. जो प्यार है हमें तुमसे, वो किसी और से न हो पाएगा।

तू हर चीज़ मांग ले मुझसे, |
तू हर चीज़ मांग ले मुझसे, तुझपर सब कुर्बान है, बस एक जान मत माँगना, क्यूंकि तू ही तो मेरी जान है।

उसकी बस एक झलक ही काफी हैं, |
उसकी बस एक झलक ही काफी हैं, मेरी होंठो की हसी के लिए।

तुम चाय जैसी मोहब्बत करो, |
तुम चाय जैसी मोहब्बत करो, मैं बिस्कुट जैसे डूब न जाओं तो कहना।

इस दिल मे ख्याल जब भी तेरा आया, |
इस दिल मे ख्याल जब भी तेरा आया, खूदा कसम सिर्फ तेरा वो चांद सा मुस्कुराता चेहरा नजर आया।

Pati Patni ki Shayari
अब से रातें तेरी दिन मेरा होगा, |
अब से रातें तेरी दिन मेरा होगा, अब से हर दिन नया सवेरा होगा।

हाँ है उनसे मोहब्बत, |
हाँ है उनसे मोहब्बत, ये उम्र का तकाजा तो नहीं, हम यूं ही उन पर मर मिटे, कहीं ये असर ज्यादा तो नहीं।

सदा तेरे मासूम से चेहरे पर |
सदा तेरे मासूम से चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान हों, कोई हो ना हो बस दुआओं में तेरा नाम हों।

तेरे चेहरे की हसीं, |
तेरे चेहरे की हसीं, मेरे दिल का सुकून है।

कुछ इस तरह तेरी |
कुछ इस तरह तेरी आगोश में खो गए, जैसे दो जिस्म एक जान हो गए।

पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस
खो कर तुझमें खुद को पा लिया, |
खो कर तुझमें खुद को पा लिया, सागर से मैंने मोती चुरा लिया।

करने दो शरारत |
करने दो शरारत मुझे अपनी अल्फाज़ो से, डूब जाने दो मुझे तुम अपनी बाहों मे।

चाहे उम्र भर सताना मुझे, |
चाहे उम्र भर सताना मुझे, लेकिन कभी छोड़ कर मत जाना मुझे।

लड़ते भी तुमसे है, |
लड़ते भी तुमसे है, मरते भी तुम पर है।

तू खुशी दे या गम बस दिया कर, |
तू खुशी दे या गम बस दिया कर, तेरी दी हुई हर चीज अच्छी लगती है।

आ तेरे दिल के अँधेरों में |
आ तेरे दिल के अँधेरों में मैं उजाला कर दूँ, बसा लूँ तुझे अपनी साँसों में और खुद को फ़ना कर दूँ।

तुम्हें पाते ही |
तुम्हें पाते ही ख़ुद को खो बैठता हूँ, पर नज़रें मिलते ही, हम मिल जाते हैं।

इतनी जल्दी ना कर मनाने की, |
इतनी जल्दी ना कर मनाने की, रूठ जाने पर भी हम तेरे ही हैं।

बस मेरी एक ही दुआ है, |
बस मेरी एक ही दुआ है, मेरे रब से मुझे जितनी भी ज़िंदगी दे मेरे हमसफ़र के साथ दे।

लफ्ज़ो में बयां नहीं कर सकता |
लफ्ज़ो में बयां नहीं कर सकता मै उसकी चाहत को, मेरी आँखों में देख लो, मेरी मोहब्बत बेशुमार है।

We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Pati Patni with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.