Ghamand Shayari 2 line | पैसो का घमंड शायरी

.

Ghamand Shayari in hindi

जिनमें कुछ नहीं होता है ना,
उनमें घमंड बहुत होता है।

जिनमें कुछ नहीं होता है ना,
उनमें घमंड बहुत होता है।

Download

घमंड किस बात का है जनाब,
आज मिट्टी के ऊपर हैं,
तो कल मिट्टी के नीचे होंगे।

घमंड किस बात का है जनाब,
आज मिट्टी के ऊपर हैं,
तो कल मिट्टी के नीचे होंगे।

Download

सुन्दर दिल वाले से प्यार करना चाहिए,
अक्सर खूबसूरत चेहरे के पीछे
घमंड छिपा होता है।

सुन्दर दिल वाले से प्यार करना चाहिए,
अक्सर खूबसूरत चेहरे के पीछे
घमंड छिपा होता है।

Download

तोड़ना हीं है अगर तो घमण्ड तोड़ना,
रिश्तें तो ग़लतफहमी में भी टूट जाते हैं।

तोड़ना हीं है अगर तो घमण्ड तोड़ना,
रिश्तें तो ग़लतफहमी में भी टूट जाते हैं।

Download

घमंङ में हस्तियाँ
और तूफान में कश्तियाँ
अक्सर डूब जाया करती हैं जनाब।

घमंङ में हस्तियाँ
और तूफान में कश्तियाँ
अक्सर डूब जाया करती हैं जनाब।

Download

पैसो का घमंड शायरी

मुझसे किसी का दिल नहीं तोड़ा जाता,
पर हाँ घमंड तोड़ने का हुनर है मुझमें।

मुझसे किसी का दिल नहीं तोड़ा जाता,
पर हाँ घमंड तोड़ने का हुनर है मुझमें।

i

Download

❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️

घमंड नहीं मुझे खुद पर,
बस कुछ रिश्तो ने खामोश रहना सिखा दिया।

घमंड नहीं मुझे खुद पर,
बस कुछ रिश्तो ने खामोश रहना सिखा दिया।

Download

उनके जेहन में घमंड का आना लाज़मी था,
हमनें प्यार ही इस कदर किया था।

उनके जेहन में घमंड का आना लाज़मी था,
हमनें प्यार ही इस कदर किया था।

Download

सब जानते है उसका घमंड एक दिन मिट जाएगा,
फिर भी लोग कहते है जो होगा देखा जाएगा।

सब जानते है उसका घमंड एक दिन मिट जाएगा,
फिर भी लोग कहते है जो होगा देखा जाएगा।

Download

यह भी पढ़े :-

बहुत घमंड भी था,
मुझे तुम्हारा होने का,
पर घमंड था ना,
एक दिन टूटना ही था।

बहुत घमंड भी था,
मुझे तुम्हारा होने का,
पर घमंड था ना,
एक दिन टूटना ही था।

Download

Paiso ka Ghamand Shayari

हम खुदा से उस शक्स को
पाने की दुआ कर बैठे है,
जिसे खुद के होने पे ही
इतना घमंड है।

हम खुदा से उस शक्स को
पाने की दुआ कर बैठे है,
जिसे खुद के होने पे ही
इतना घमंड है।

Download

किस बात का इतना घमंड,
किस बात का इतना गुरूर,
वक़्त के हाथों बने सब शेर,
वक़्त ही करे सब चकनाचूर।

किस बात का इतना घमंड,
किस बात का इतना गुरूर,
वक़्त के हाथों बने सब शेर,
वक़्त ही करे सब चकनाचूर।

Download

घमंड के उजालों में कुछ इस कदर गुमनाम हुए,
मानो खुद के बनाए हुए बाज़ारों में नीलाम हुए।

घमंड के उजालों में कुछ इस कदर गुमनाम हुए,
मानो खुद के बनाए हुए बाज़ारों में नीलाम हुए।

Download

❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️

वक़्त और किस्मत पर
कभी घमंड मत करना,
क्यूंकि जब भी ये बदलते हैं,
सब कुछ बदल कर रख देते हैं।

वक़्त और किस्मत पर 
कभी घमंड मत करना,
क्यूंकि जब भी ये बदलते हैं,
सब कुछ बदल कर रख देते हैं।

Download

घमंड किस बात का है जनाब,
मंजिल तो हमारी एक ही है श्मशान।

घमंड किस बात का है जनाब,
मंजिल तो हमारी एक ही है श्मशान।

Download

घमण्ड स्टेटस

मुझको घमंड हो उसपर
वो ऐसा काम कर जाए,
मेरे दिल और दिमाग
दोनो अपने नाम कर जाए।

मुझको घमंड हो उसपर 
वो ऐसा काम कर जाए, 
मेरे दिल और दिमाग 
दोनो अपने नाम कर जाए।

Download

यह भी पढ़े :-

आज इंसानियत का रंग इतना बेरंग क्यूँ है,
हर शख्स को खुद पर इतना गुरूर क्यूँ है।

आज इंसानियत का रंग इतना बेरंग क्यूँ है, 
हर शख्स को खुद पर इतना गुरूर क्यूँ है।

Download

जब इंसान को उसकी हैसियत से
ज़्यादा मिलने लग जाता है,
तो उसके घमंड का सर उसके
कद से भी ज़्यादा बढ़ जाता है।

जब इंसान को उसकी हैसियत से
ज़्यादा मिलने लग जाता है,
तो उसके घमंड का सर उसके
कद से भी ज़्यादा बढ़ जाता है।

Download

घमण्ड विमान की तरह
आसमान में उड़ता है जरुर,
पर वक्त आने पर टूटते तारे
की तरह गिरता है जरूर।

घमण्ड विमान की तरह
आसमान में उड़ता है जरुर,
पर वक्त आने पर टूटते तारे
की तरह गिरता है जरूर।

Download

बहुत मुश्किल होता है
घमंड से घमंड को मिटाना,
ख़ुद को अक्सर मिटाना पड़ता है,
ख़ुद को पाने के लिए।

बहुत मुश्किल होता है
घमंड से घमंड को मिटाना,
ख़ुद को अक्सर मिटाना पड़ता है,
ख़ुद को पाने के लिए।

Download

Ghamand Status in hindi

लगता है तुमने खुदको मेरी
नज़रो से देख लिया,
तभी तो इतना घमंड
लिए घूम रहे हो।

लगता है तुमने खुदको मेरी
नज़रो से देख लिया,
तभी तो इतना घमंड
लिए घूम रहे हो।

Download

पैसा बहुत था पर वो अपनी औक़ात खो बैठा,
अमीरी के फेर में जब पिता का साथ खो बैठा।

पैसा बहुत था पर वो अपनी औक़ात खो बैठा,
अमीरी के फेर में जब पिता का साथ खो बैठा।

Download

बात बहुत ज्यादा गंभीर है,
वो मुझसे ज्यादा अपने
घमंड के करीब है।

बात बहुत ज्यादा गंभीर है,
वो मुझसे ज्यादा अपने
घमंड के करीब है।

Download

घमंड करने से क्या होगा,
जो है वो भी खो जाएगा,
आख़िर लेकर क्या जाना है,
यहाँ का है यहीं रह जाएगा।

घमंड करने से क्या होगा,
जो है वो भी खो जाएगा,
आख़िर लेकर क्या जाना है,
यहाँ का है यहीं रह जाएगा।

Download

जब भी ऊँचा उड़ने लगूं,
मुझे ज़मीन दिखा देना,
घमंड सर चढ़ने लगे,
तो आईना मुझे दिखा देना।

जब भी ऊँचा उड़ने लगूं,
मुझे ज़मीन दिखा देना,
घमंड सर चढ़ने लगे,
तो आईना मुझे दिखा देना।

Download

Ghamand Quotes in hindi

घमंङ में हस्तियाँ,
और तूफान में कश्तियाँ
अक्सर डूब जाया करती हैं जनाब।

घमंङ में हस्तियाँ,
और तूफान में कश्तियाँ
अक्सर डूब जाया करती हैं जनाब।

Download

खूबसूरती घमंड दे ही देते हैं,
जेसे काली चाय को ही लेलो एक बूंद
दूध गिरने पर उभाने लगती हैं।

खूबसूरती घमंड दे ही देते हैं,
जेसे काली चाय को ही लेलो एक बूंद 
दूध गिरने पर उभाने लगती हैं।

Download

किस बात का इतना घमंड है “जनाब”
कल किसका दिन भारी है देखते हैं।

किस बात का इतना घमंड है "जनाब"
कल किसका दिन भारी है देखते हैं।

Download

मुझमे घमंड इसबात पर हैं जनाब,
की मेरी पसंद को भी मैं पसंद हूँ।

मुझमे घमंड इसबात पर हैं जनाब,
की मेरी पसंद को भी मैं पसंद हूँ।

Download

जीत का इतना घमंड ना करो साहब,
आप जीते हो तो, हमे भी जीतने का
तजुर्बा हासिल हुआ हैं।

जीत का इतना घमंड ना करो साहब,
आप जीते हो तो, हमे भी जीतने का
तजुर्बा हासिल हुआ हैं।

Download

Ghamandi Shayari

घमंड तो बस यह मन करता है,
वरना शरीर तो दो गज
जमीन में भी लेट जाता है।

घमंड तो बस यह मन करता है,
वरना शरीर तो दो गज
जमीन में भी लेट जाता है।

Download

दौलत तुझे गुमान है
मेरे रिश्तो में आग लगाने कि
मैं इतना ‘खुदगर्ज’ नहीं,
जो तू हर रिश्ता जला पाये।

दौलत तुझे गुमान है
मेरे रिश्तो में आग लगाने कि
मैं इतना 'खुदगर्ज' नहीं,
जो तू हर रिश्ता जला पाये।

Download

ये शहर तुम्हारी गुलामी करता होगा,
मैं नहीं
ओर रही बात घमंड की
तो साहब वो मेरे रग रग मैं भरा हैं।

ये शहर तुम्हारी गुलामी करता होगा,
  मैं नहीं
ओर रही बात घमंड की
तो साहब वो मेरे रग रग मैं भरा हैं।

Download

इंसान में घमंड और सब्जी में नमक,
स्वादानुसार ही होना चाहिए।

इंसान में घमंड और सब्जी में नमक,
स्वादानुसार ही होना चाहिए।

Download

बहुत गुरूर था उसको
अपनी ऊंचाई पर साहेब
एक आवारा बादल क्या
गुजरा बहम टूट गया उसका।

बहुत गुरूर था उसको
अपनी ऊंचाई पर साहेब
एक आवारा बादल क्या
गुजरा बहम टूट गया उसका।

Download

घमंड तोड़ने वाली शायरी

घमंड किसी का भी नहीं रहता,
टूटने से पहले गुल्लक को भी लगता है
कि सारे पैसे उसी के है।

घमंड किसी का भी नहीं रहता,
टूटने से पहले गुल्लक को भी लगता है
कि सारे पैसे उसी के है।

Download

घमण्ड और इश्क जब सर पे चढ़ते हैं न,
तो अक्सर सर्वनाश कर के ही मानते हैं।

घमण्ड और इश्क जब सर पे चढ़ते हैं न,
तो अक्सर सर्वनाश कर के ही मानते हैं।

Download

तूफान में कश्तियाँ
और
घमंड में हस्तियां डूब जाया करती हैं।

तूफान में कश्तियाँ
और
घमंड में हस्तियां डूब जाया करती हैं।

Download

लोगों को घमंड है
अपनी दौलत और शौहरत पर,
दिल कैसा था ये तो
जनाजे की भीड़ बताएगी।

लोगों को घमंड है
अपनी दौलत और शौहरत पर,
दिल कैसा था ये तो
जनाजे की भीड़ बताएगी।

Download

बहुत घमंड था हमें
आँखों से इंसान पहचानने का,
जब टुटा घमंड मेरा तब
तक सबकुछ लुटा चुके थे।

बहुत घमंड था हमें
आँखों से इंसान पहचानने का,
जब टुटा घमंड मेरा तब
तक सबकुछ लुटा चुके थे।

Download

We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Ghamand with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Comments are closed.

Trending

Follow Us On Instagram