Ghamand Shayari | पैसे का घमंड शायरी इन हिंदी | Shayari on Ghamand | Ghamand Status | Paise ka Ghamand Shayari | Ghamand Quotes with Images Download
Ghamand Shayari In Hindi We are sharing the latest collection of Ghamand par Shayari with Images. Find the best नई घमंड शायरी इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Ghamand Shayari
जिनमें कुछ नहीं होता है ना, |
जिनमें कुछ नहीं होता है ना, उनमें घमंड बहुत होता है।

घमंड किस बात का है जनाब, |
घमंड किस बात का है जनाब, आज मिट्टी के ऊपर हैं, तो कल मिट्टी के नीचे होंगे।

सुन्दर दिल वाले से प्यार करना चाहिए, |
सुन्दर दिल वाले से प्यार करना चाहिए, अक्सर खूबसूरत चेहरे के पीछे घमंड छिपा होता है।

तोड़ना हीं है अगर तो घमण्ड तोड़ना, |
तोड़ना हीं है अगर तो घमण्ड तोड़ना, रिश्तें तो ग़लतफहमी में भी टूट जाते हैं।

घमंङ में हस्तियाँ |
घमंङ में हस्तियाँ और तूफान में कश्तियाँ अक्सर डूब जाया करती हैं जनाब।

पैसे का घमंड शायरी
मुझसे किसी का दिल नहीं तोड़ा जाता, |
मुझसे किसी का दिल नहीं तोड़ा जाता, पर हाँ घमंड तोड़ने का हुनर है मुझमें।

❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
घमंड नहीं मुझे खुद पर, |
घमंड नहीं मुझे खुद पर, बस कुछ रिश्तो ने खामोश रहना सिखा दिया।

उनके जेहन में घमंड का आना लाज़मी था, |
उनके जेहन में घमंड का आना लाज़मी था, हमनें प्यार ही इस कदर किया था।

सब जानते है उसका घमंड एक दिन मिट जाएगा, |
सब जानते है उसका घमंड एक दिन मिट जाएगा, फिर भी लोग कहते है जो होगा देखा जाएगा।

यह भी पढ़े :-
बहुत घमंड भी था, |
बहुत घमंड भी था, मुझे तुम्हारा होने का, पर घमंड था ना, एक दिन टूटना ही था।

घमंड पर शायरी
हम खुदा से उस शक्स को |
हम खुदा से उस शक्स को पाने की दुआ कर बैठे है, जिसे खुद के होने पे ही इतना घमंड है।

किस बात का इतना घमंड, |
किस बात का इतना घमंड, किस बात का इतना गुरूर, वक़्त के हाथों बने सब शेर, वक़्त ही करे सब चकनाचूर।

घमंड के उजालों में कुछ इस कदर गुमनाम हुए, |
घमंड के उजालों में कुछ इस कदर गुमनाम हुए, मानो खुद के बनाए हुए बाज़ारों में नीलाम हुए।

❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
वक़्त और किस्मत पर |
वक़्त और किस्मत पर कभी घमंड मत करना, क्यूंकि जब भी ये बदलते हैं, सब कुछ बदल कर रख देते हैं।

घमंड किस बात का है जनाब, |
घमंड किस बात का है जनाब, मंजिल तो हमारी एक ही है श्मशान।

Ghamand Quotes in hindi
मुझको घमंड हो उसपर |
मुझको घमंड हो उसपर वो ऐसा काम कर जाए, मेरे दिल और दिमाग दोनो अपने नाम कर जाए।

यह भी पढ़े :-
आज इंसानियत का रंग इतना बेरंग क्यूँ है, |
आज इंसानियत का रंग इतना बेरंग क्यूँ है, हर शख्स को खुद पर इतना गुरूर क्यूँ है।

जब इंसान को उसकी हैसियत से |
जब इंसान को उसकी हैसियत से ज़्यादा मिलने लग जाता है, तो उसके घमंड का सर उसके कद से भी ज़्यादा बढ़ जाता है।

घमण्ड विमान की तरह |
घमण्ड विमान की तरह आसमान में उड़ता है जरुर, पर वक्त आने पर टूटते तारे की तरह गिरता है जरूर।

बहुत मुश्किल होता है |
बहुत मुश्किल होता है घमंड से घमंड को मिटाना, ख़ुद को अक्सर मिटाना पड़ता है, ख़ुद को पाने के लिए।

Shayari on Ghamand
लगता है तुमने खुदको मेरी |
लगता है तुमने खुदको मेरी नज़रो से देख लिया, तभी तो इतना घमंड लिए घूम रहे हो।

पैसा बहुत था पर वो अपनी औक़ात खो बैठा, |
पैसा बहुत था पर वो अपनी औक़ात खो बैठा, अमीरी के फेर में जब पिता का साथ खो बैठा।

बात बहुत ज्यादा गंभीर है, |
बात बहुत ज्यादा गंभीर है, वो मुझसे ज्यादा अपने घमंड के करीब है।

घमंड करने से क्या होगा, |
घमंड करने से क्या होगा, जो है वो भी खो जाएगा, आख़िर लेकर क्या जाना है, यहाँ का है यहीं रह जाएगा।

जब भी ऊँचा उड़ने लगूं, |
जब भी ऊँचा उड़ने लगूं, मुझे ज़मीन दिखा देना, घमंड सर चढ़ने लगे, तो आईना मुझे दिखा देना।

Daulat ka Ghamand Shayari
घमंङ में हस्तियाँ, |
घमंङ में हस्तियाँ, और तूफान में कश्तियाँ अक्सर डूब जाया करती हैं जनाब।

खूबसूरती घमंड दे ही देते हैं, |
खूबसूरती घमंड दे ही देते हैं, जेसे काली चाय को ही लेलो एक बूंद दूध गिरने पर उभाने लगती हैं।

किस बात का इतना घमंड है “जनाब” |
किस बात का इतना घमंड है "जनाब" कल किसका दिन भारी है देखते हैं।

मुझमे घमंड इसबात पर हैं जनाब, |
मुझमे घमंड इसबात पर हैं जनाब, की मेरी पसंद को भी मैं पसंद हूँ।

जीत का इतना घमंड ना करो साहब, |
जीत का इतना घमंड ना करो साहब, आप जीते हो तो, हमे भी जीतने का तजुर्बा हासिल हुआ हैं।

Ghamandi Shayari
घमंड तो बस यह मन करता है, |
घमंड तो बस यह मन करता है, वरना शरीर तो दो गज जमीन में भी लेट जाता है।

दौलत तुझे गुमान है |
दौलत तुझे गुमान है मेरे रिश्तो में आग लगाने कि मैं इतना 'खुदगर्ज' नहीं, जो तू हर रिश्ता जला पाये।

ये शहर तुम्हारी गुलामी करता होगा, |
ये शहर तुम्हारी गुलामी करता होगा, मैं नहीं ओर रही बात घमंड की तो साहब वो मेरे रग रग मैं भरा हैं।

इंसान में घमंड और सब्जी में नमक, |
इंसान में घमंड और सब्जी में नमक, स्वादानुसार ही होना चाहिए।

बहुत गुरूर था उसको |
बहुत गुरूर था उसको अपनी ऊंचाई पर साहेब एक आवारा बादल क्या गुजरा बहम टूट गया उसका।

Ghamandi Logo par Status
घमंड किसी का भी नहीं रहता, |
घमंड किसी का भी नहीं रहता, टूटने से पहले गुल्लक को भी लगता है कि सारे पैसे उसी के है।

घमण्ड और इश्क जब सर पे चढ़ते हैं न, |
घमण्ड और इश्क जब सर पे चढ़ते हैं न, तो अक्सर सर्वनाश कर के ही मानते हैं।

तूफान में कश्तियाँ |
तूफान में कश्तियाँ और घमंड में हस्तियां डूब जाया करती हैं।

लोगों को घमंड है |
लोगों को घमंड है अपनी दौलत और शौहरत पर, दिल कैसा था ये तो जनाजे की भीड़ बताएगी।

बहुत घमंड था हमें |
बहुत घमंड था हमें आँखों से इंसान पहचानने का, जब टुटा घमंड मेरा तब तक सबकुछ लुटा चुके थे।

We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Ghamand with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.
great post sir
very nice article