Dil Ko chu jane wali Shayari | 2 लाइन दिल को छू जाने वाली शायरी

.

Dil ko chu jane wali shayari

एक वो था बदल गया,
एक में था बिखर गया,
एक वक़्त था गुज़र गया।

एक वो था बदल गया,
एक में था बिखर गया,
एक वक़्त था गुज़र गया।

Download

टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाये इसलिए सबसे दूर हो गए।

टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाये इसलिए सबसे दूर हो गए।

Download

दिल को छू जाने वाली शायरी

  • तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है,
    जिसका रास्ता बहुत खराब है,
    मेरे ज़ख़्म का अंदाज़ा ना लगा,
    दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।
  • जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है,
    जीने के लिये अरमान ज़रूरी है,
    हमारे पास हो चाहे कितना भी गम,
    लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है।
  • कौन कहता है मैं शायरी शौक के लिए करता हूँ,
    बहुत कुछ नही बोल पाता तो कलम उठा लेता हूँ।
  • तेरी एक झलक के लिए तरस जाता हूँ,
    खुश किस्मत है वो लोग जो तुझे रोज देखते है।
  • आप तो डर गये मेरे एक ही कसम से ,
    आपकी कसम देकर हमें तो हजारों ने लूटा।
  • मोहब्बत के बिना रवानी क्या होगी,
    मोहब्बत नहीं तो कहानी क्या होगी,
    आग की दरिया हो या प्यार की कश्ती,
    मोहब्बत नहीं तो जिंदगी क्या होगी।
  • बहुत से मुकाम है जो अधूरे रह गए,
    जिंदगी पूरी हो गई और साथ अधूरे रह गए।
  • अपनों से तो दूरियां मिलती है,
    कहानियां तो अजनबियों से ही बनती है।
  • बड़े महँगे किरदार हैं, ज़िंदगी में साहिब,
    समय-समय पर सबके भाव बढ़ जाते हैं।
  • नफ़रत की एक बात बड़ी अच्छी होती हैं कि
    यह मोहब्बत की तरह कभी झूठी नहीं होती।

बहुत आसान है दर्द को छुपाना,
पर नहीं आसान किसी अपने को भुलाना।

 बहुत आसान है दर्द को छुपाना,
पर नहीं आसान किसी अपने को भुलाना।

Download

उसने कहा था आँखें भर के देखा कर मुझे,
अब आँखें तो भर आती हैं पर वो नहीं दिखते।

उसने कहा था आँखें भर के देखा कर मुझे,
अब आँखें तो भर आती हैं पर वो नहीं दिखते।

Download

जिसकी गलतियों को भुला के मैंने रिश्ता निभाया है,
उसी ने मुझे बार बार फालतू होने का एहसास दिलाया है।

जिसकी गलतियों को भुला के मैंने रिश्ता निभाया है,
उसी ने मुझे बार बार फालतू होने का एहसास दिलाया है।

Download

दिल को चुभ जाने वाली शायरी 2 line

किसी को भूल कर सो जाना इतना असान नहीं होता,
ये दिल के दर्द हैं जनाब ये दिखाई नहीं देता।

किसी को भूल कर सो जाना इतना असान नहीं होता,
ये दिल के दर्द हैं जनाब ये दिखाई नहीं देता।

Download

वो लड़की थी जो सब कुछ भूल गई एक रोने के बाद,
और वो लड़का था जो तड़पता रहा उसे खोने के बाद।

वो लड़की थी जो सब कुछ भूल गई एक रोने के बाद,
और वो लड़का था जो तड़पता रहा उसे खोने के बाद।

Download

चला गया वो हमें छोड़ कर बेगानों की तरह,
जैसे कभी हमे अपना समझा ही नही।

चला गया वो हमें छोड़ कर बेगानों की तरह,
जैसे कभी हमे अपना समझा ही नही।

Download

एक शक्स की ही तो बात है,
“मौला”
पुरी कायनात कीसने मांगी है।

एक शक्स की ही तो बात है,
"मौला"
 पुरी कायनात कीसने मांगी है।

Download

यह भी पढ़े :-

दीवाना हूं मैं उसके लिए इस तरह,
दीवानी है वो किसी और के लिए जिस तरह।

दीवाना हूं मैं उसके लिए इस तरह,
दीवानी है वो किसी और के लिए जिस तरह।

Download

dil ko chune wali shayari

तरस गए हैं हम थोड़ी सी वफा के लिए,
अब ये उम्र भी कम पड़ने लगी है इश्क़ में सजा के लिए।

तरस गए हैं हम थोड़ी सी वफा के लिए,
अब ये उम्र भी कम पड़ने लगी है इश्क़ में सजा के लिए।

Download

ख्वाइश नही अब कुछ भी पाने की,
जब जाना ही था तुझे जो जरूरत ही क्या थी मेरी जिंदगी में आने की।

ख्वाइश नही अब कुछ भी पाने की,
जब जाना ही था तुझे जो जरूरत ही क्या थी मेरी जिंदगी में आने की।

Download

ज़रा देर क्या हुई मेरे आने में,
सब्र नहीं किया तूने घर बसाने में।

ज़रा देर क्या हुई मेरे आने में,
सब्र नहीं किया तूने घर बसाने में।

Download

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही।

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही।

Download

अब मैं अपनी जिन्दगी से कोई हसरत क्यों करूँ,
बेवफाई उसने की है तो गाँव से नफरत क्यों करूँ।

अब मैं अपनी जिन्दगी से कोई हसरत क्यों करूँ,
बेवफाई उसने की है तो गाँव से नफरत क्यों करूँ।

Download

दिल को चुभ जाने वाली शायरी

वो चांद सा हर रात चमकता रहा,
मैं तारा सा एक रात टूट गया।

वो चांद सा हर रात चमकता रहा,
 मैं तारा सा एक रात टूट गया।

Download

यह भी पढ़े :-

जब मिलो किसी से
तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है
अक्सर सीने से लगाने वाले।

जब मिलो किसी से
तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है
अक्सर सीने से लगाने वाले।

Download

कुछ सपने बुरे वक़्त ने तोड़ दिए,
और कुछ हमने देखने ही छोड़ दिए।

कुछ सपने बुरे वक़्त ने तोड़ दिए,
और कुछ हमने देखने ही छोड़ दिए।

Download

शिकायत करे भी तो किससे,
वो सुनने वाले नहीं रहे,
घाव दिखाये भी तो किसको
वो मलहम लगाने वाले नहीं रहे।

शिकायत करे भी तो किससे,
वो सुनने वाले नहीं रहे,
घाव दिखाये भी तो किसको
वो मलहम लगाने वाले नहीं रहे।

Download

ज़िन्दगी को टुकड़ो में जी रहा हूँ,
कल उसकी मोहब्बत में जीया,
आज उसकी यादो में जी रहा हूँ।

ज़िन्दगी को टुकड़ो में जी रहा हूँ,
कल उसकी मोहब्बत में जीया,
आज उसकी यादो में जी रहा हूँ।

Download

दिल को छूने वाली शायरी

जरूरी नहीं जो साथ होते है वो खास होते है,
अक्सर जो दूर होते है वही दिल के पास होते है।

जरूरी नहीं जो साथ होते है वो खास होते है,
अक्सर जो दूर होते है वही दिल के पास होते है।

Download

हम क्या उम्मीद करते अंजान लोगो से,
जब मुसीबत के समय हमारे अपनों ने ही हमारा साथ छोड़ दिया।

हम क्या उम्मीद करते अंजान लोगो से,
जब मुसीबत के समय हमारे अपनों ने ही हमारा साथ छोड़ दिया।

Download

अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े,
हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है।

अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े,
हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है।

Download

लिखना था कि खुश हैं,
तेरे बगैर भी यहां हम,
मगर कमबख्त आंसू हैं कि,
कलम से पहले ही चल दिए।

लिखना था कि खुश हैं,
तेरे बगैर भी यहां हम,
मगर कमबख्त आंसू हैं कि,
कलम से पहले ही चल दिए।

Download

मत खोल मेरी किस्मत की किताब को,
हर उस शख्श ने दिल को दुखाया है जिस पर मुझे नाज़ था।

मत खोल मेरी किस्मत की किताब को,
हर उस शख्श ने दिल को दुखाया है जिस पर मुझे नाज़ था।

Download

Dil wali Shayari

सच कहा था किसी ने अकेले जीना सीख लो,
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है।

सच कहा था किसी ने अकेले जीना सीख लो,
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है।

Download

कौन कहता है सिर्फ नफरतो में ही दर्द है,
कभी कभी बेपनाह मोहब्बत भी बहुत दर्द देती है।

कौन कहता है सिर्फ नफरतो में ही दर्द है,
कभी कभी बेपनाह मोहब्बत भी बहुत दर्द देती है।

Download

वो जिसे समझते थे जिंदगी,
मेरी धड़कनों का फरेब था,
मुझे मुस्कराना सिखा के,
वो मेरी रूह तक रुला गए।

वो जिसे समझते थे जिंदगी,
मेरी धड़कनों का फरेब था,
मुझे मुस्कराना सिखा के,
वो मेरी रूह तक रुला गए।

Download

क्या अजीब खेल रहा है इस मोहब्बत का भी,
किसी को हम न मिले और कोई हमें न मिला।

क्या अजीब खेल रहा है इस मोहब्बत का भी,
किसी को हम न मिले और कोई हमें न मिला।

Download

तुम भी कर के देख लो मोहब्बत किसी से,
जान जाओगे की हम मुस्कुराना क्यों भूल गए।

तुम भी कर के देख लो मोहब्बत किसी से,
जान जाओगे की हम मुस्कुराना क्यों भूल गए।

Download

We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Dil ko chu jane wali shayari with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

  1. Dil ki tamanna hai ki Jo to a jaaye ek bar Dil mein ki jo tu a jaaye Dil mein Tu jaane Na dunga jaane Na dunga

Comments are closed.

Trending

Follow Us On Instagram