Taj Mahal Shayari In Hindi We are sharing the latest collection of Taj Mahal Ki Shayari with Images. Find the best नई ताजमहल शायरी इन हिन्दी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Taj Mahal Shayari
मोहब्बत को नसीब अगर तेरा साथ हो जाए |
मोहब्बत को नसीब अगर तेरा साथ हो जाए मेरा छोटा सा आशियाना भी ताजमहल हो जाए।

दिखाने के लिए तो हम भी बना सकते है ताजमहल, |
दिखाने के लिए तो हम भी बना सकते है ताजमहल, मगर मुमताज़ को मरने दे हम वो शाहजहाँ नहीं।

अगर यादें दफ़न हो जाया करती तो, |
अगर यादें दफ़न हो जाया करती तो, ताजमहल इतना नायाब ना होता।

अकेला पन क्या होता है, |
अकेला पन क्या होता है, कोई ताजमहल से पूछे, देखने के लिए पूरी दुनिया आती है, लेकिन रहता कोई नही।

ताजमहल भी बनवा देंगे, |
ताजमहल भी बनवा देंगे, एक बार उनको हमसे सच्चा प्यार तो हो जाने दो।

Taj Mahal captions in hindi
मेरे खूबसूरत दिल को भी शायद ताजमहल समझ लिया है लोगो ने, |
मेरे खूबसूरत दिल को भी शायद ताजमहल समझ लिया है लोगो ने, देखने और घूमने तो बहुत लोग आते है, पर रहता कोई नहीं।

❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
तू रहकर इस दिल में इस दिल को ही तोड़ गया इस तरह, |
तू रहकर इस दिल में इस दिल को ही तोड़ गया इस तरह, कि हमने हर टुकड़े को नकाश कर तेरी यादों का ताजमहल बना लिया।

मत बनाओ हवाई ताज़महल हर किसी के लिए, |
मत बनाओ हवाई ताज़महल हर किसी के लिए, जो सबसे हो जाया करे वो मोहब्बत नहीं होती।

ना हम राजमहल चाहते थे, |
ना हम राजमहल चाहते थे, ना कोई ताजमहल चाहते है, हम तो बस आपसे थोड़ा प्यार और थोडी इज्जत चाहते है।

यह भी पढ़े :-
इस ईश्क कि निशानी ने दुनिया को दिवाना बनाया हैं, |
इस ईश्क कि निशानी ने दुनिया को दिवाना बनाया हैं, कैसी होगी वो मोहब्बत ये अफसाना बताया हैं।

Taj Mahal Shayari 2 Line
तुम आगरा की वह ताज हो, |
तुम आगरा की वह ताज हो, तुम इश्क़ में मेरी मुमताज़ हो।

दौलत से महज़ महल बना करते है, |
दौलत से महज़ महल बना करते है, पाक़ रिश्तों से ताजमहल बना करते है।

झोपड़ियों में कहां बसता है इश्क “शहजादी” |
झोपड़ियों में कहां बसता है इश्क "शहजादी" ताजमहल की बात तो अगले जन्म में करूंगा।

❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
बेचैन हो ‘तुम भी और बेचैन हूँ ‘मैं’ भी, |
बेचैन हो 'तुम भी और बेचैन हूँ 'मैं' भी, तुम ताज़ के लिए,मैं मुमताज़ के लिए।

सीख रही हूं लफ्ज़ो की कारीगरी, |
सीख रही हूं लफ्ज़ो की कारीगरी, मुझे भी तो उसकी याद में, लफ्ज़ो का ताजमहल बनाना हैं।

Taj Mahal Status
कुछ तो बात है मोहब्बत में, |
कुछ तो बात है मोहब्बत में, वरना एक लाश के लिए कोई ताजमहल नहीं बनवाता।

यह भी पढ़े :-
ए ताज तेरा रंग या मेरा इश्क़ गहरा है, |
ए ताज तेरा रंग या मेरा इश्क़ गहरा है, यूं तो दोनों पर ही दुनिया का पहरा है।

एक मुलाकात बस आखरी बार, |
एक मुलाकात बस आखरी बार, फिर मैं दफन कर दूंगा अपनी मोहब्बत को ताजमहल के पास।

कितने हाथों ने तराशे ये हसीन ताजमहल, |
कितने हाथों ने तराशे ये हसीन ताजमहल, एक बादशाह की पाक मुहब्बत के लिए।

मुरादें मांगकर तुझको दिल पे अपने सजाया है, |
मुरादें मांगकर तुझको दिल पे अपने सजाया है, तिनको को जोड़कर मैंने ताजमहल बनाया है।

Shayari on Taj Mahal
तेरे रूठने, रूठ कर मानने पर एक ग़ज़ल बनाऊंगा, |
तेरे रूठने, रूठ कर मानने पर एक ग़ज़ल बनाऊंगा, तू जब भी मुस्कुराएगी मैं एक ताजमहल बनाऊंगा।

ताजमहल देखा है कभी, |
ताजमहल देखा है कभी, प्यार तो कूट कूट के भरा है, मगर रिश्तों का नामो निशान नहीं है।

मोहब्बत क्या है लोग अक्सर पूछते हैं, |
मोहब्बत क्या है लोग अक्सर पूछते हैं, इसी सवाल का जबाब ताजमहल है।

महलों में जो ढ़ूंढ़ोगे तो तरसोगे मोहब्बत को, |
महलों में जो ढ़ूंढ़ोगे तो तरसोगे मोहब्बत को, ख़ज़ाना यहाँ छूपा है, झोंपड़ी के ताजमहल में।

ताजमहल तो वो ईमारत है, |
ताजमहल तो वो ईमारत है, जब जब कोई इसे देखे तो तो महबूब याद आ जाता है।

Taj Mahal Quotes in hindi
हम कोनसा उस बेवफा की वफा के मोहताज है, |
हम कोनसा उस बेवफा की वफा के मोहताज है, हमारे सपनों के ताजमहल के लिए उम्मीदवार कई मुमताज है।

चाहत थी मेरी हंसी ताजमहल की तरह, |
चाहत थी मेरी हंसी ताजमहल की तरह, तेरी यादो ने हमको ही खण्डहर बना दिया।

जब ख़्वाबों के ताज को जलाया दर्द के महल में, |
जब ख़्वाबों के ताज को जलाया दर्द के महल में, तब रौशनी बिखरी है जाकर ताजमहल पर।

अगर इतना ही आसान होता, किसी की यादों को भुलाना तो, |
अगर इतना ही आसान होता, किसी की यादों को भुलाना तो, मुमताज की याद में शाहजहां को, ताजमहल नहीं बनवाना पड़ता।

एक आगरा में है |
एक आगरा में है और दूसरा मेरे दिल मे, जो अपनी मुमताज के इंतजार में फ़ना होता जा रहा है।

We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Taj Mahal with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.