Narazgi Shayari In Hindi We are sharing the latest collection of Naraagi Ki Shayari with Images. Find the best नई नाराजगी शायरी इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Narazgi Shayari
मेरी नाराज़गी को मेरी |
मेरी नाराज़गी को मेरी बेवफ़ाई मत समझना, नाराज़ भी उसी से होते है जिससे बेइंतिहा मोहब्बत हो।

खामोशियां ही बेहतर हैं, |
खामोशियां ही बेहतर हैं, शब्दों से लोग नाराज़ बहुत हुआ करते हैं।

कुछ नाराज़गी सिर्फ गले लगने से ही दूर होती हैं, |
कुछ नाराज़गी सिर्फ गले लगने से ही दूर होती हैं, समझने समझाने से नहीं।

बेशक मुझपे गुस्सा करने का हक है तुम्हे, |
बेशक मुझपे गुस्सा करने का हक है तुम्हे, पर नाराजगी में हमारा प्यार मत भूल जाना।

नाराज़गी हो तो जता लेना, |
नाराज़गी हो तो जता लेना, लेकिन नफ़रत न करना, चाहत किसी और हो जाएं तो बता देना, बस बेवफाई न करना।

नाराजगी शायरी 2 लाइन
जब से तुमने रुठे को मनाना छोड़ा दिया, |
जब से तुमने रुठे को मनाना छोड़ा दिया, तब से हमने खुदा से भी नाराज होना छोड़ दिया।

❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
किसी को मनाने से पहले ये जान लेना |
किसी को मनाने से पहले ये जान लेना कि वो तुमसे नाराज है या परेशान।

किस बात पर खफा हो, |
किस बात पर खफा हो, यह जरूर बता देना। अक्सर दिल में छुपी नाराजगी से, रिश्तों की डोर कमजोर हो जाती है।

रिश्ते दूर तक चलते अगर, |
रिश्ते दूर तक चलते अगर, नाराजगी की उम्र कम हो।

यह भी पढ़े :-
तेरी बात को खामोशी से मान लेना, |
तेरी बात को खामोशी से मान लेना, ये भी अंदाज है मेरी नाराज़गी का।

Naraz Shayari
निकाल दिए गए कुछ दिलों से,उन्हें हमसे गीला भी नहीं, |
निकाल दिए गए कुछ दिलों से,उन्हें हमसे गीला भी नहीं, और एक हम हैं के कबसे ज़हेन में नाराजगी लिए बैठे हैं।

तेरी नाराज़गी, मेरी दीवानगी, |
तेरी नाराज़गी, मेरी दीवानगी, चल देखें किसकी उम्र ज्यादा है।

देखो नाराज़गी मुझसे ऐसे भी जताती हैं वो, |
देखो नाराज़गी मुझसे ऐसे भी जताती हैं वो, छुपाती भी कुछ नही जताती भी कुछ नही।

❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
तुम मेरी कल थी, |
तुम मेरी कल थी, और मैं आज हो गया हूं | अब मैं मनाने नहीं आऊंगा, क्योंकि मैं नाराज हो गया हूं।

नखरे तेरे, नाराजगी तेरी, |
नखरे तेरे, नाराजगी तेरी, देख लेना! एक दिन जानले लेगी मेरी।

Shayari on Narazgi
जैसे मैं तुम्हारी हर नाराजगी समझता हूं, |
जैसे मैं तुम्हारी हर नाराजगी समझता हूं, काश वैसे हीतुम मेरी सिर्फ एक मजबूरी समझते।

यह भी पढ़े :-
मेरी फितरत में नहीं है किसी से नाराज होना, |
मेरी फितरत में नहीं है किसी से नाराज होना, नाराज वो होते हैं जिनको अपने आप पर गुरुर होता है।

नाराज हूँ मैं उससे उसने मनाया भी नहीं, |
नाराज हूँ मैं उससे उसने मनाया भी नहीं, वो लोगों से कहता फिरता है बेवफा हूँ मैं।

नाराज़गी उनसे भले बेशुमार रहती है, |
नाराज़गी उनसे भले बेशुमार रहती है, पर उन्हें देखने की चाहत बरकरार रहती हैं।

आज मौसम भी कमबख्त खुशमिज़ाज है, |
आज मौसम भी कमबख्त खुशमिज़ाज है, क्या करे अब हमारा यारा थोड़ा नाराज है।

नाराज शायरी
मुद्दतों से था जो नाराज़ मुझसे, |
मुद्दतों से था जो नाराज़ मुझसे, आज वही मुझसे मेरी नाराजगी की वजह पूछता है।

सुनों ना! |
सुनों ना! कभी कभी मेरा मन भी नाराज होने का करता हैं, पर ये सोच के खुश हो जाते हैं मनाएगा कौन।

आज कुछ लिख नही पा रहा, |
आज कुछ लिख नही पा रहा, शायद कलम को मुझसे नाराजगी हैं कोई।

हमें नहीं भाता तेरा किसी और को ताकना, |
हमें नहीं भाता तेरा किसी और को ताकना, फक़त नाराज़गी भी रखिए तो सिर्फ हमसे।

शिकायतें करनी छोड़ दी हैं मैंने उससे, |
शिकायतें करनी छोड़ दी हैं मैंने उससे, जिसे फर्क मेरे आँसुओं से नहीं पड़ता, मेरे नाराजगी से क्या होगा।

वे उम्र भर करते रहे इन्तेज़ार के कोई पैगाम आए मेरा, |
वे उम्र भर करते रहे इन्तेज़ार के कोई पैगाम आए मेरा, और वो समझ बैठे थे के नाराज हैं हम उनसे।

Naraj Shayari
एक नाराज़गी सी है जहन में जरुर, |
एक नाराज़गी सी है जहन में जरुर, पर मैं खफ़ा किसी से नहीं।

यूँ तो हम रोज तुम्हे याद करते है, |
यूँ तो हम रोज तुम्हे याद करते है, दौर नाराजगी का ख़त्म हो फिर बात करते है।

नाराज़ ना होना हमारी बेमतलब की शायरियों से क्योंकि, |
नाराज़ ना होना हमारी बेमतलब की शायरियों से क्योंकि, इन्ही हरकतों से हम हमेशा आपको याद आयेंगे।

नाराज़गी जायज़ है तुमसे, |
नाराज़गी जायज़ है तुमसे, मगर नफ़रत मुमकिन नही।

We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Narazgi with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.