.
Naseeb Shayari
सम्भालकर रखना इस वक्त को, |
सम्भालकर रखना इस वक्त को, मुस्कुराहट के पल हर किसी को नसीब नहीं होते।
ऐ ख़ुदा मुझे तुझसे कोई गिला नहीं, |
ऐ ख़ुदा मुझे तुझसे कोई गिला नहीं, नसीब नहीं था जो कुछ मिला नहीं।
अज़ीब कशमक़श में है ज़िन्दगी, |
अज़ीब कशमक़श में है ज़िन्दगी, मौत नसीब़ में नहीं, प्यार किस्मत में नहीं।
मेरे नसीब में नहीं, |
मेरे नसीब में नहीं, नसीब के आगे झुकूँगा नहीं, थका ज़रूर हूँ, लेकिन रुकूँगा नहीं।
देखा है हमने मौत को करीब से, |
देखा है हमने मौत को करीब से, जिन्दा हैं हम जिंदगी के नसीब से।
नसीब का खेल शायरी
शिकवा नहीं किसी से, |
शिकवा नहीं किसी से, किसी से गीला नहीं, नसीब में नहीं था जो, हमको मिला नहीं।
❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
आजकल मोहब्बत ज़िस्मो की खूबसूरती पर फिदा हैं, |
आजकल मोहब्बत ज़िस्मो की खूबसूरती पर फिदा हैं, अगर आप खूबसूरत नहीं, तो मोहब्बत आपको नसीब नहीं।
गज़ब का रिश्ता है नजरें और नसीब का, |
गज़ब का रिश्ता है नजरें और नसीब का, नजरें उसे पसंद करती है जो नसीब में नही।
छु जाती हो तुम मुझे कितनी ही दफ़ा ख्वाब बन कर, |
छु जाती हो तुम मुझे कितनी ही दफ़ा ख्वाब बन कर, ये दुनिया तो खामंखां कहती है कि तुम मेरे नसीब में नहीं।
यह भी पढ़े :-
नसीब में नहीं है मिलना उनसे, |
नसीब में नहीं है मिलना उनसे, कुदरत तू ही कुछ करिश्मा दिखा दे, यहाँ तक आई आया हु तेरे भरोसे, आगे भी मंज़िल तू दिखा दे।
Naseeb status in hindi
सब छोड़ नसीब पर हीं नज़रें टिकाये थे, |
सब छोड़ नसीब पर हीं नज़रें टिकाये थे, पर उम्मीद हीं नहीं नसीब भी हमसे रूठे बैठे थे।
मेरे नसीब में ना था, |
मेरे नसीब में ना था, तेरा दीदार करना, मैने आंसुओ से लिख दिया, तेरा इंतजार करना।
शौक से जो किया था इश्क उसने, |
शौक से जो किया था इश्क उसने, ये जिल्लत तो हमें नसीब होनी ही थी।
❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
मेरे नसीब में फूल नहीं तो क्या करूँ माली, |
मेरे नसीब में फूल नहीं तो क्या करूँ माली, आया हूँ बाग़ में तो चलो काँटे ही ले चलूँ।
नसीब नसीब की बात होती है, |
नसीब नसीब की बात होती है, कोई नफरत देकर भी प्यार पाता है, कोई बेपनाह प्यार करके भी अकेला रह जाता है।
Shayari on Naseeb
मोहब्बत हमारी महज एक ख्याल ही रही, |
मोहब्बत हमारी महज एक ख्याल ही रही, ये जो हक्कीकत हैं यही मेरा नसीब हैं।
यह भी पढ़े :-
- Dil Ko chu jane wali Shayari
- I Love You Shayari
- Maa Beti Shayari
- Jumma Mubarak Shayari
- Shayari on Barish
चलो मिल कर मज़ाक उड़ाए, |
चलो मिल कर मज़ाक उड़ाए, अपने अपने नसीब का, कि उन्हें बनाने वाले भी तो हम ही हैं।
हमने मोहब्बत को क्यूँ लकीरों पर छोड़ दिया, |
हमने मोहब्बत को क्यूँ लकीरों पर छोड़ दिया, मिलना हुआ इत्तफ़ाकन,रुख़सत नसीब हो गया।
अभी भी इश्क़ में वफ़ादारी निभाते हैं लोग, |
अभी भी इश्क़ में वफ़ादारी निभाते हैं लोग, ये और बात है के वो कुछ गिने चुने के नसीबों में होता है।
जाने दो यारों |
जाने दो यारों जो होना है वो होना है, और जो नसीब में नही है उसे खोना है।
Naseeb Shayari in hindi
शिकायत तो तुझसे बहुत है जिंदगी, |
शिकायत तो तुझसे बहुत है जिंदगी, पर चुप हूं इसीलिए क्युकी जो दिया है तूने वो बहुत लोगों को नसीब नहीं होता।
मेरे नसीब में नहीं |
मेरे नसीब में नहीं कि मै तेरा नसीब बन जाऊ, करता हू मै अब भी इंतजार तेरा, कि अजनबी से फिर हमसफर बन जाऊँ।
वो जो इश्क़ था वो जुनून था, |
वो जो इश्क़ था वो जुनून था, ये जो हिज्र है ये नसीब है।
नसीब पर कहा दिल का बस चलता है, |
नसीब पर कहा दिल का बस चलता है, किसी का प्यार मुक़म्मल बड़ी मुश्किल से ही होता है।
तुम दूर हो मगर |
तुम दूर हो मगर दिल के बहुत करीब हो, शायद तुम्हें एहसास नही कि तुम मेरा नसीब हो।
Naseeb Quotes in hindi
नसीब अच्छे ना हो तो |
नसीब अच्छे ना हो तो खूबसूरती का कोई फायदा नहीं, दिलों के शहंशाह अकसर फकीर होते है।
ये दिल भी उसी की ज़िद करता है, |
ये दिल भी उसी की ज़िद करता है, जो नसीब में नहीं होता है।
एक अरसा गुजारा हमने, |
एक अरसा गुजारा हमने, तमीज़ और तहज़ीब में, इश्क-ए-गुनाह की चाह जागी, आज फिर नसीब में।
हाथों की लकीरें आज कुछ धुंधली सी लग रही है, |
हाथों की लकीरें आज कुछ धुंधली सी लग रही है, लगता है खुदा किसी और का नसीब लिख रहा है।
मेरे नसीब में नहीं तो कोई गिला नही, |
मेरे नसीब में नहीं तो कोई गिला नही, मैं सोच लूँगा कि वो मुझसे मिला नही।
We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Naseeb with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.