Intezaar Shayari In Hindi We are sharing the latest collection of Intezar Ki Shayari with Images. Find the best नई इंतज़ार शायरी इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Intezaar Shayari
एक मुलाक़ात की आस में मैं ज़िंदगी गुज़ार लूंगा, |
एक मुलाक़ात की आस में मैं ज़िंदगी गुज़ार लूंगा, तुम हां तो कहो तुम्हारे लिए उम्र भर इंतज़ार करूंगा।

आंखों का इंतज़ार तुम पर आकर ही तो खत्म होता है, |
आंखों का इंतज़ार तुम पर आकर ही तो खत्म होता है, फिर चाहे वो हकीकत या फिर ख्वाब।

खुद हैरान हूँ मैं अपने सब्र का पैमाना देख कर, |
खुद हैरान हूँ मैं अपने सब्र का पैमाना देख कर, तूने याद भी ना किया, और मैंने इंतज़ार नहीं छोड़ा।

कल भी तुम्हारा इंतज़ार था, |
कल भी तुम्हारा इंतज़ार था, आज भी तुम्हारा इंतज़ार है, और हमेशा तुम्हारा ही इंतज़ार रहेगा।

तुम्हारी यादों पर इख़्तियार हो नही सकता, |
तुम्हारी यादों पर इख़्तियार हो नही सकता, लौट आओ के अब इंतज़ार हो नही सकता।

इन्तजार शायरी इन हिंदी
उम्मीद भी बड़े कमाल की चीज़ होती है, |
उम्मीद भी बड़े कमाल की चीज़ होती है, सब्र गिरवी रख इंतज़ार थमा देती है।

❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
इंतज़ार के इन लम्हों में, |
इंतज़ार के इन लम्हों में, ज़माना ना जीत जाए, इंतज़ार करते-करते कहीं, ज़िन्दगी ना बीत जाए।

किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इंतज़ार को तुम्हें, |
किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इंतज़ार को तुम्हें, बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूंढ़ता है खामोशी से तुझे।

वादा है खुद से अगर तुम ना मिली इतना दूर चला जाऊंगा तुझसे, |
वादा है खुद से अगर तुम ना मिली इतना दूर चला जाऊंगा तुझसे, फिर इंतजार करती रह जाओगी, कभी ना मिल पाऊंगा तुझसे।

यह भी पढ़े :-
हम इस इंतज़ार में रह गए कि वो हमें इंतज़ार नही करवाएँगे, |
हम इस इंतज़ार में रह गए कि वो हमें इंतज़ार नही करवाएँगे, हमें क्या खबर थी कि वो खुद ही हमारा इंतज़ार कर रहे थे।

Waiting Shayari in hindi
मैं तुम्हारा इंतज़ार करूँगा, |
मैं तुम्हारा इंतज़ार करूँगा, तुम मेरे रूह में समाये हुए हो, तुमको कैसे मैं भुलाऊँगा।

लाश को मैंने अपनों के लिए इंतज़ार करते देखा है, |
लाश को मैंने अपनों के लिए इंतज़ार करते देखा है, यकीन मानो, हस्ते खिलते परिवार को मैंने टूटते बिखरते देखा है।

सालों तक इंतजार किया है मैंने तेरा, |
सालों तक इंतजार किया है मैंने तेरा, इतनी आसानी से तुझे कैसे खो दू, चला था कभी जिन राहों पर, आज उन राहों पर कांटे मैं कैसे बो दू।

❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
मेरे मरने के बाद मुझे जलाना मत दफ़ना देना, |
मेरे मरने के बाद मुझे जलाना मत दफ़ना देना, जो अगर खोली उसने कभी कब्र मेरी तो उसे इंतज़ार करता मिलुंगा।

यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है, |
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है, यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है।

Tera Intezar Shayari
कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ़, |
कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ़, किसी की आँख में हमको भी इंतज़ार दिखे।

यह भी पढ़े :-
तेरे हिज्र के गम में हम यूँ ज़ार ज़ार होते जा रहे हैं, |
तेरे हिज्र के गम में हम यूँ ज़ार ज़ार होते जा रहे हैं, इंतज़ार करते करते ख़ुद इंतज़ार होते जा रहे हैं।

आँखों से नूर बह गया किसी के इंतज़ार का, |
आँखों से नूर बह गया किसी के इंतज़ार का, पथराई आँखों में अब ग़म भी नहीं प्यार का।

एक उम्र गुज़ार दी हमने तेरे इंतज़ार में, |
एक उम्र गुज़ार दी हमने तेरे इंतज़ार में, कि अब तो वक्त़ भी हमसे इजाज़त ले-लेकर गुज़रता है।

सर्द शाम की निग़ाह में भी किसी का इंतज़ार था, |
सर्द शाम की निग़ाह में भी किसी का इंतज़ार था, मुड़ मुड़ के वो भी देखती रही रास्ता किसी का।

Intezaar Quotes in hindi
वो इंतज़ार भी क्या जिसमें कोई बेसब्री ना हो, |
वो इंतज़ार भी क्या जिसमें कोई बेसब्री ना हो, वो प्यार भी क्या जिसमें कोई दिलचस्पी ना हो।

वक़्त के फ़ासले वक़्त ज़ाया कर के काटते हैं, |
वक़्त के फ़ासले वक़्त ज़ाया कर के काटते हैं, कुछ यूँ काम.. तेरे इंतजार का किया करते हैं।

लगता है हमारे इम्तिहान की घड़ी आ गई है, |
लगता है हमारे इम्तिहान की घड़ी आ गई है, शायद इसलिए इंतज़ार करने को कहा है उन्होंने।

तेरी फ़ुरसतों के इंतज़ार में, |
तेरी फ़ुरसतों के इंतज़ार में, हम ख़ुद से भी दूर दूर हुए, पानी जो बरसा मेरी आँखों से, पिघली स्याही हर्फ़ मेरे काफूर हुए।

तुम एतबार की बात करते हो, |
तुम एतबार की बात करते हो, हमे तुम्हारे इंतज़ार से भी प्यार है।

Intezaar Status in hindi
काश इंतज़ार इश्क़ का पैमाना होता, |
काश इंतज़ार इश्क़ का पैमाना होता, तब उन्हें बताते इश्क़ कितना करते हैं हम।

इक पल गुज़रता नहीं था तेरे बिना, |
इक पल गुज़रता नहीं था तेरे बिना, इक उम्र कट रही है तेरे इंतज़ार में।

एक अरसा गुज़र दिया मैने तेरे इंतज़ार में, |
एक अरसा गुज़र दिया मैने तेरे इंतज़ार में, एक अरसे से तूने मुझे मुड़कर नहीं देखा।

कभी मिलो तो ऐसे ना मिलना कि, |
कभी मिलो तो ऐसे ना मिलना कि, तू सामने हो और तेरा इंतज़ार हो।

सुबह कहती है मुझसे ज़रा जल्दी उठा कर, |
सुबह कहती है मुझसे ज़रा जल्दी उठा कर, कोई मेरे इंतज़ार में रात भर नहीं सोता।

Shayari on Intezaar
हर आहट पर सांसे तेज़ हो, |
हर आहट पर सांसे तेज़ हो, ए ख़ुदा इंतज़ार ऐसा ना हो।

एक बार मुड़कर तो देखा होता, |
एक बार मुड़कर तो देखा होता, आंखें आज भी तेरा इंतज़ार करती है, सुबह शाम हर पहर, खुदा से ये तेरे लिए ही फरियाद करती है।

डर लगता है, |
डर लगता है, ये सोचकर कि कहीं वे ना मिले, तो क्या होगा जिनकी इंतज़ार में मैं जिंदा हूं।

थम सी जाती हैं धड़कने |
थम सी जाती हैं धड़कने इंतज़ार तेरा करते-करते, नम सी रहती हैं ये आँखें, दीदार को तेरे तरसते-तरसते।

ना मौत आती है ना क़रार आता है, |
ना मौत आती है ना क़रार आता है, लौटने वालों का जब इंतज़ार होता है।

Intezar Shayari 2 Lines
वक़्त गुज़ार लिया मैंने, |
वक़्त गुज़ार लिया मैंने, इंतज़ार को हरा दिया मैंने, तू सामने है यह सोचकर चांद को गले लगा लिया मैंने।

फिर से ना लौटा वो शख़्स, |
फिर से ना लौटा वो शख़्स, एक बार चले जाने के बाद, शायद मेरे इंतज़ार की कसक, भूल गया वो अपनी मंज़िल की चाह में।

नम आँखों में तेरा इंतज़ार लिए बैठा हूँ, |
नम आँखों में तेरा इंतज़ार लिए बैठा हूँ, कुछ खास नहीं बस इश़्क का इज़हार लिए बैठा हूँ।

अरमानों की डोली में, |
अरमानों की डोली में, सात रंग के सपने सजे, तेरे आने के इंतज़ार में, पलकें बिछाए हम खड़े।

इंतज़ार कब तलक करेगी ए रूह, |
इंतज़ार कब तलक करेगी ए रूह, चाँद में उलझे लोग तारों की बात नहीं किया करते।

मेरी रात को तेरी आधी रात का इंतज़ार रहता है, |
मेरी रात को तेरी आधी रात का इंतज़ार रहता है, क्यूँ न हो भला आख़िर उसी में छुपा मेरे लिए तेरा प्यार रहता है।

प्यार हो तुम मेरे पता है जरूर वापस आओगे, |
प्यार हो तुम मेरे पता है जरूर वापस आओगे, तब तक करूँगा इंतज़ार तुम्हारा ये वादा रहा हमारा।

इजहार से नहीं पता चलता |
इजहार से नहीं पता चलता किसी के प्यार का, इंतज़ार बताता है कि तलबगार कौन है।

कभी उनकी याद करना, |
कभी उनकी याद करना, कभी उनकी बात करना, साल कुछ इस तरह गुज़र गया, किसी के इंतज़ार में।

कुछ इस क़दर उसने रिश्ता निभाया, |
कुछ इस क़दर उसने रिश्ता निभाया, कभी न लौट आने की क़सम देकर, बस उम्रभर इंतज़ार किया।

लोग इंतज़ार में है के इक रोज़ क़यामत आयेगी, |
लोग इंतज़ार में है के इक रोज़ क़यामत आयेगी, मेरे यहाँ उस क़यामत का हर रोज़ आना जाना है।

फुरसत पड़े तो याद कर लेना हमें, |
फुरसत पड़े तो याद कर लेना हमें, कि जी रहे हैं हम तेरे इंतज़ार में।

अक्सर इंतज़ार उसी का होता है, |
अक्सर इंतज़ार उसी का होता है, जिसके आने की कोई उम्मीद ना हो।

अदब से कर रहा हूँ दिलबर तेरा इंतजार, |
अदब से कर रहा हूँ दिलबर तेरा इंतजार, लौट आयेगा एक दिन अगर सच्चा होगा प्यार।

ये भींगी पलकें आज भी तुम्हारे इंतज़ार में हैं, |
ये भींगी पलकें आज भी तुम्हारे इंतज़ार में हैं, एक दिन वापस लौट आओगे तुम, ये दिल को ऐतबार आज भी है।

We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Intezaar with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.