Bewafa Shayari In Hindi We are sharing the latest collection of Bewafa Ki Shayari with Images. Find the best नई बेवफा शायरी इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Bewafa Shayari
बेवजह कोसते रहे हम
उन्हें बेवफा कहकर,
शायद हमारी ही वफ़ा में
कोई कमी रह गयी होगी।
बेवजह कोसते रहे हम उन्हें बेवफा कहकर, शायद हमारी ही वफ़ा में कोई कमी रह गयी होगी।
गलती तुम्हारी नहीं है,
हद से ज्यादा मोहब्बत,
लोगो को बेवफ़ा बना देती है।
गलती तुम्हारी नहीं है, हद से ज्यादा मोहब्बत, लोगो को बेवफ़ा बना देती है।
Bewafa Shayari in hindi
- बेवफा वक़्त था, तुम थे, या मुकद्दर था मेरा,
बात इतनी ही है कि अंजाम जुदाई निकला। - जाते जाते उसने पलटकर सिर्फ इतना कहा मुझसे,
मेरी बेवफाई से ही मर जाओगे या मार के जाऊं। - न रहा कर उदास ऐ दिल
किसी बेवफा की याद में,
वो खुश है अपनी दुनिया में
तेरा सबकुछ उजाड़ के। - वो बेवफा हर बात पे देता है परिंदों की मिसाल,
साफ साफ नहीं कहता मेरा शहर छोड़ दो। - तेरी तो फितरत थी
सबसे मोहब्बत करने की,
हम बेवजह खुद को
खुश नसीब समझने लगे। - बेवफाई की पाई-पाई जोड़ कर रखी थी,
पर तुमने फिर गले लगाकर सब हिसाब बिगाड़ दिया। - माना की हम गलत थे तुझसे मोहब्बत कर बैठे,
रोये गी तू भी ऐसी वफा की तलाश में। - छोड़ की किसी से वफ़ा की तलाश,
जो रूठ सकते है वो भूल भी सकते है। - रो पड़ा है आसमा भी मेरी वफ़ा को देख कर,
देख तेरी बेवफाई की बात बदलो तक जा पहुंची। - बेवफायी का मौसम भी
अब यहाँ आने लगे है,
वो फिर से किसी और को
देख कर मुस्कुराने लगे है।
महफ़िल बेवफाओं की लगती है,
वफ़ाओं को कौन याद रखता है।
महफ़िल बेवफाओं की लगती है, वफ़ाओं को कौन याद रखता है।
तेरे आने से पहले तेरे कदमों
की आहट जान लेते हैं,
ऐ बेवफा हम आज भी
तुझे दूर से ही पहचान लेते है।
तेरे आने से पहले तेरे कदमों की आहट जान लेते हैं, ऐ बेवफा हम आज भी तुझे दूर से ही पहचान लेते है।
हर रोज़ पढ़ रहा हूं
उनके वो पुराने ख़त जनाब,
और वो हमें सरेआम
बेवफ़ा क़रार कर चुके हैं।
हर रोज़ पढ़ रहा हूं उनके वो पुराने ख़त जनाब, और वो हमें सरेआम बेवफ़ा क़रार कर चुके हैं।
बेवफा शायरी इन हिंदी
अंधेरो भरे इस शहर में
रौशनी ढूंढने निकले थे,
एक बेवफा को खोकर
दूसरे को मिलने निकले थे।
अंधेरो भरे इस शहर में रौशनी ढूंढने निकले थे, एक बेवफा को खोकर दूसरे को मिलने निकले थे।
❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
अगर करना हो इश्क मुकम्मल तो
एक बात शुमार कर लो,
इन बेवफाओं से अच्छा तुम
खुद से ही इश्क कर लो।
अगर करना हो इश्क मुकम्मल तो एक बात शुमार कर लो, इन बेवफाओं से अच्छा तुम खुद से ही इश्क कर लो।
तेरे होते हुए भी तन्हाई मिली है,
वफ़ा करके भी देखो बेवफाई मिली है।
तेरे होते हुए भी तन्हाई मिली है, वफ़ा करके भी देखो बेवफाई मिली है।
इस से पहले कि बेवफ़ा हो जाएं,
क्यूँ न ऐ दोस्त हम जुदा हो जाएं।
इस से पहले कि बेवफ़ा हो जाएं, क्यूँ न ऐ दोस्त हम जुदा हो जाएं।
यह भी पढ़े :-
चाहनेवालो को चाहत मिलती नहीं यहां,
बेवफाओं के नसीब बहुत अच्छे हैं यहां।
चाहनेवालो को चाहत मिलती नहीं यहां, बेवफाओं के नसीब बहुत अच्छे हैं यहां।
Bewafai Shayari
तेरे इश्क का मुझको
तोहफ़ा लाजवाब मिला,
मोहब्बत बखूबी निभाई मैंने फिर
भी बेवफा का खिताब मिला।
तेरे इश्क का मुझको तोहफ़ा लाजवाब मिला, मोहब्बत बखूबी निभाई मैंने फिर भी बेवफा का खिताब मिला।
वो बेवफ़ा है तो क्या
मत कहो बुरा उसको,
के जो हुआ सो हुआ हमेशा
खुश रखे ख़ुदा उसको।
वो बेवफ़ा है तो क्या मत कहो बुरा उसको, के जो हुआ सो हुआ हमेशा खुश रखे ख़ुदा उसको।
फिज़ाओं में फिर
बेवफाई की महक घुली है,
शायद मेरा प्यार
लौट कर शहर आया है।
फिज़ाओं में फिर बेवफाई की महक घुली है, शायद मेरा प्यार लौट कर शहर आया है।
❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
ख़ुदा से हर रोज़ बस
तेरी दुआ माँगते हैं,
तू बेवफा नहीं थोड़ा ख़फ़ा है
मुझसे ये हम जानते हैं।
ख़ुदा से हर रोज़ बस तेरी दुआ माँगते हैं, तू बेवफा नहीं थोड़ा ख़फ़ा है मुझसे ये हम जानते हैं।
जो कहते हैं वो
कभी किया नहीं करते,
वो बेवफा है साहब…
किसी पे मरा नहीं करते।
जो कहते हैं वो कभी किया नहीं करते, वो बेवफा है साहब... किसी पे मरा नहीं करते।
Bewafa Sanam Shayari
वफा की तलाश में
जिंदगी तमाम हुई,
फिर भी बेवफा से ही
मेरी मुलाकात हुई।
वफा की तलाश में जिंदगी तमाम हुई, फिर भी बेवफा से ही मेरी मुलाकात हुई।
यह भी पढ़े :-
मुझे पता है कि वह बेवफा है,
मगर मुझे भी दिल
लगा कर देखना है।
मुझे पता है कि वह बेवफा है, मगर मुझे भी दिल लगा कर देखना है।
तेरी एक तस्वीर संभाल
कर रखी है आज भी,
बे-वफाई की एक
बेहतरीन मिसाल हो तुम।
तेरी एक तस्वीर संभाल कर रखी है आज भी, बे-वफाई की एक बेहतरीन मिसाल हो तुम।
तेरी बेवफ़ाई भी क्या कमाल कर गयी,
एक मसरूफ शक़्स को
भी शायर बन गयी।
तेरी बेवफ़ाई भी क्या कमाल कर गयी, एक मसरूफ शक़्स को भी शायर बन गयी।
इन्तहा हुई ही थी मोहब्बत की,
कि उन्होंने बेवफ़ाई का तजुरबा दे दिया।
इन्तहा हुई ही थी मोहब्बत की, कि उन्होंने बेवफ़ाई का तजुरबा दे दिया।
Bewafa Quotes in hindi
मोहब्बत करने वालों को
वक्त कहा जो गम लिखेंगे,
ए दोस्त कलम इधर लाओ
इन बेवफाओं के बारे में हम लिखेंगे।
मोहब्बत करने वालों को वक्त कहा जो गम लिखेंगे, ए दोस्त कलम इधर लाओ इन बेवफाओं के बारे में हम लिखेंगे।
खुदा भी कमाल करता है,
वफ़ा को बेवफ़ाई का तोहफ़ा
इनाम में देता है।
खुदा भी कमाल करता है, वफ़ा को बेवफ़ाई का तोहफ़ा इनाम में देता है।
अब किसी से कोई
ताल्लुक नहीं मेरा,
सब के लिए बेवफा हु मै।
अब किसी से कोई ताल्लुक नहीं मेरा, सब के लिए बेवफा हु मै।
वो मेरा साथ छोड़ किसी और
का हाथ थामे चल दिया
अब फिर भी बताऊँ
कि कौन बेवफा था।
वो मेरा साथ छोड़ किसी और का हाथ थामे चल दिया अब फिर भी बताऊँ कि कौन बेवफा था।
देख मेरी खता मैं क्या चाहता हूँ,
ऐ बेवफा तुझसे वफा चाहता हूँ।
देख मेरी खता मैं क्या चाहता हूँ, ऐ बेवफा तुझसे वफा चाहता हूँ।
Sad Bewafa Shayari
सुना है वो दिल लगाने
से बहुत डरता है,
क्या अभी भी वो उस बेवफ़ा
से बहुत प्यार करता है।
सुना है वो दिल लगाने से बहुत डरता है, क्या अभी भी वो उस बेवफ़ा से बहुत प्यार करता है।
ऐसी भी कौन सी खताह हो गयी,
रात भी खाबों से बेवफ़ा हो गयी।
ऐसी भी कौन सी खताह हो गयी, रात भी खाबों से बेवफ़ा हो गयी।
वफा की उम्मीद भी हमको उनसे है,
जो बेवफाओं में शुमार है।
वफा की उम्मीद भी हमको उनसे है, जो बेवफाओं में शुमार है।
मोहब्बत दो लोगो के बीच का नशा है,
जिसे पहले होश आ जाए वो बेवफा हैं।
मोहब्बत दो लोगो के बीच का नशा है, जिसे पहले होश आ जाए वो बेवफा हैं।
अक्सर हम जिसे पसंद करते हैं,
वो नींद उड़ा देते हैं,
कोई वफ़ा कर के तो
कोई बेवफा कर के।
अक्सर हम जिसे पसंद करते हैं, वो नींद उड़ा देते हैं, कोई वफ़ा कर के तो कोई बेवफा कर के।
Bewafa Status in hindi
इच्छाएं बड़ी बेवफ़ा होती हैं,
पूरी होते ही बदल जाती हैं।
इच्छाएं बड़ी बेवफ़ा होती हैं, पूरी होते ही बदल जाती हैं।
बेवफ़ा कहूँ भी उसे कैसे,
दूर होकर भी रोज़ वो
मेरे सपने में आती है।
बेवफ़ा कहूँ भी उसे कैसे, दूर होकर भी रोज़ वो मेरे सपने में आती है।
वक़्त भी बेबस है आज,
वफ़ा की रात नहीं कट रही
और बेवफा खुश है इस रात से।
वक़्त भी बेबस है आज, वफ़ा की रात नहीं कट रही और बेवफा खुश है इस रात से।
बेवफा भी पूछता है मुझसे
कब तक यूं वफा करोगे,
रब भी रूठ जाएगा मुझसे
कब तक उसे ख्फा करोगे।
बेवफा भी पूछता है मुझसे कब तक यूं वफा करोगे, रब भी रूठ जाएगा मुझसे कब तक उसे ख्फा करोगे।
वो बेवफा है ये जान कर भी
उस से प्यार किया है मैंने,
ऐसे गलत लोगो पर बहुत
वक़्त बर्बाद किया है मैंने।
वो बेवफा है ये जान कर भी उस से प्यार किया है मैंने, ऐसे गलत लोगो पर बहुत वक़्त बर्बाद किया है मैंने।
Shayari on Bewafa
जब जब तेरी याद पास आती है
मैं तेरे दिए धोखे और बेवफ़ाई
को याद कर लेता हूँ।
जब जब तेरी याद पास आती है मैं तेरे दिए धोखे और बेवफ़ाई को याद कर लेता हूँ।
बेवफाई तो सब करते है पगली,
तु तो समजदार थी
कुछ नया कर लेती।
बेवफाई तो सब करते है पगली, तु तो समजदार थी कुछ नया कर लेती।
बेवफाओ की दुनिया मे
वफा किस काम की,
नशा है यार का फिर
जरूरत क्या है जाम की।
बेवफाओ की दुनिया मे वफा किस काम की, नशा है यार का फिर जरूरत क्या है जाम की।
बेवफाओं का शोर है यहाँ और,
तुम कहते हो,उल्फत है मुझसे।
बेवफाओं का शोर है यहाँ और, तुम कहते हो,उल्फत है मुझसे।
वफा के किस्से अक्सर वही लोग सुनाते हैं,
जिनके खुद के हाथ
बेवफाई से रंगे होते हैं।
वफा के किस्से अक्सर वही लोग सुनाते हैं, जिनके खुद के हाथ बेवफाई से रंगे होते हैं।
मै तो हूँ बेवफा
ये सारा जमाना कहता है,
एक बार दिल लगा के देख
ये एक दिवाना कहता है।
मै तो हूँ बेवफा ये सारा जमाना कहता है, एक बार दिल लगा के देख ये एक दिवाना कहता है।
चलो कुछ नई शुरुआत करते हैं
तुम हमें बेवफा समझना
हम दिल ही दिल में
तुमसे प्यार करते हैं।
चलो कुछ नई शुरुआत करते हैं तुम हमें बेवफा समझना हम दिल ही दिल में तुमसे प्यार करते हैं।
बेवफा मत कहो उसे यारो,
बेवफ़ाई भी बुरा मान जाएगी।
बेवफा मत कहो उसे यारो, बेवफ़ाई भी बुरा मान जाएगी।
हमने उन्हें वफा का आइना क्या दिखाया,
उन्होंने तो हमे ही बेवफा कह दिया।
हमने उन्हें वफा का आइना क्या दिखाया, उन्होंने तो हमे ही बेवफा कह दिया।
सज़दा आज भी करता हूं
उस बेवफा के मिलने पर
धोखेबाजी की तालीम जो
ली है मैंने उससे।
सज़दा आज भी करता हूं उस बेवफा के मिलने पर धोखेबाजी की तालीम जो ली है मैंने उससे।
जिसे दिल से चाहा
वो ही मुझसे खफा है,
मै ताज बनाऊ किसके लिए
मेरी मुमताज बेवफ़ा है।
जिसे दिल से चाहा वो ही मुझसे खफा है, मै ताज बनाऊ किसके लिए मेरी मुमताज बेवफ़ा है।
आज कल पढ़ रहा हूं
इश्क़ की किताब मेरे दोस्तो,
अगर वकील बन गया तो
बेवफाओं की खैर नहीं।
आज कल पढ़ रहा हूं इश्क़ की किताब मेरे दोस्तो, अगर वकील बन गया तो बेवफाओं की खैर नहीं।
बगैर मेरे खुश हो तुम
तो उदास हम भी नही,
वफादार तुम नही
तो बेवफा हम भी नही।
बगैर मेरे खुश हो तुम तो उदास हम भी नही, वफादार तुम नही तो बेवफा हम भी नही।
आज फ़र्ज़ जब
उनसे निभाये न गये,
तो बेवफ़ा कहकर वो
मुझे बदनाम करने लगे।
आज फ़र्ज़ जब उनसे निभाये न गये, तो बेवफ़ा कहकर वो मुझे बदनाम करने लगे।
उँगलियाँ आखिर उठती रही
और इलज़ाम भारी होते गए,
निकले बेवफा वो आसूँ भी
जिनमें जिंदगी हम भिगोते रहे।
उँगलियाँ आखिर उठती रही और इलज़ाम भारी होते गए, निकले बेवफा वो आसूँ भी जिनमें जिंदगी हम भिगोते रहे।
We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Bewafa with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.