Jhuki Nazar Shayari | झुकी नज़र शायरी इन हिंदी | Shayari on Jhuki Nazar | Jhuki Palkein Shayari Status | Teri Jhuki Nazar Quotes with Images

Jhuki Nazar Shayari In Hindi  We are sharing the latest collection of Teri Jhuki Nazar Shayari with Images. Find the best हिन्दी नई झुकी नज़र शायरी इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.

Jhuki Nazar Shayari

सुनो झुकी झुकी नज़रों से आपका दीदार किया हैं,
हाँ हमने आपसे सच्चा प्यार किया हैं।

सुनो झुकी झुकी नज़रों से आपका दीदार किया हैं,
हाँ हमने आपसे सच्चा प्यार किया हैं।
Jhuki Nazar Shayari
Jhuki Nazar Shayari

Download

हम तो तारीफ लिखने बैठे थे उनके मुकम्मल हुस्न पर,
मगर ये अल्फाज़ ही थम गए उनकी झुकी नज़रे देखकर।

हम तो तारीफ लिखने बैठे थे उनके मुकम्मल हुस्न पर,
मगर ये अल्फाज़ ही थम गए उनकी झुकी नज़रे देखकर।
झुकी पलकें शायरी
झुकी पलकें शायरी

Download

जनाब ये जो झुकी नज़रों से इज़हार होता है,
हाय क्या खूब कमाल होता है।

जनाब ये जो झुकी नज़रों से इज़हार होता है,
हाय क्या खूब कमाल होता है।
Teri jhuki nazar shayari
Teri jhuki nazar shayari

Download

अजीब है ये मोहब्बत भी जनाब,
जिसे देखने को ये आँखे तरसती है,
फिर उसे ही देख ये आँखें क्यों झुकती है।

अजीब है ये मोहब्बत भी जनाब,
जिसे देखने को ये आँखे तरसती है,
फिर उसे ही देख ये आँखें क्यों झुकती है।
झुकी नज़र शायरी
झुकी नज़र शायरी

Download

इन झूकी नजरों से कयामत का असर होता है,
ऊपर से तेरा यूँ मुस्कुराना बड़ा ही सितमगर होता है।

इन झूकी नजरों से कयामत का असर होता है,
ऊपर से तेरा यूँ मुस्कुराना बड़ा ही सितमगर होता है।
झुकी झुकी सी नज़र शायरी
झुकी झुकी सी नज़र शायरी

Download

Teri Jhuki Nazar Shayari

देखे अगर कोई तो झुका लेते हैं नज़रो को बड़े अदब से,
कि तेरे अलावा किसी और से नज़रे मिलाना हमें गवाँरा नही हैं।

देखे अगर कोई तो झुका लेते हैं नज़रो को बड़े अदब से,
कि तेरे अलावा किसी और से नज़रे मिलाना हमें गवाँरा नही हैं।
Jhuki nazar shayari in hindi
Jhuki nazar shayari in hindi

Download

❤️ Listen Heart Touching Shayari ❤️

कौन कहता है इश्क मॉडर्न हो गया हैं,
हमने तो आज भी झुकी नजरों के बहुत दीवाने देखे हैं।

कौन कहता है इश्क मॉडर्न हो गया हैं,
हमने तो आज भी झुकी नजरों के बहुत दीवाने देखे हैं।
Jhuki nazrein shayari
Jhuki nazrein shayari

Download

इन झुकी हुयी पलको मे बसेरा है तेरा,
काश जब भी ये पलके उठें तो बस सामने हो चेहरा तेरा।

इन झुकी हुयी पलको मे बसेरा है तेरा,
काश जब भी ये पलके उठें तो बस सामने हो चेहरा तेरा।
Shayari on jhuki nazar
Shayari on jhuki nazar

Download

जवाब भी बड़ा करारा सा दिया था उसने,
नज़ारे उठाकर जब देखा मैंने,
पलकें झुकाकर सब कह दिया था उसने।।

जवाब भी बड़ा करारा सा दिया था उसने,
नज़ारे उठाकर जब देखा मैंने,
पलकें झुकाकर सब कह दिया था उसने।
Jhuki nazar quotes in hindi
Jhuki nazar quotes in hindi

Download

यह भी पढ़े :-

उसकी नज़र झुकी है तभी तक समझो राहत है,
अगर नज़र उठी तो फिर क़यामत ही क़यामत है।

उसकी नज़र झुकी है तभी तक समझो राहत है,
अगर नज़र उठी तो फिर क़यामत ही क़यामत है।
तेरी झुकी नज़र शायरी
तेरी झुकी नज़र शायरी

Download

Jhuki Nazar shayari in hindi

तेरे कहने पर हम तुझे भूल गये है,
तुझे देख न सके इसलिये,
तुझे देख अपनी ये नज़रे झुका लेते है।

तेरे कहने पर हम तुझे भूल गये है,
तुझे देख न सके इसलिये,
तुझे देख अपनी ये नज़रे झुका लेते है।
Jhuki nazar 2 line shayari
Jhuki nazar 2 line shayari

Download

उनकी आंखो से इस दिल पर वार हो गया है,
हमे तो उनकी झुकी नजरों से ही प्यार हो गया है।

उनकी आंखो से इस दिल पर वार हो गया है,
हमे तो उनकी झुकी नजरों से ही प्यार हो गया है।
Nazar jhuki shayari
Nazar jhuki shayari

Download

झुकी नज़रों से वो भी क्या कमाल करते थे,
इशारों में वो हम्हे चूमने की बात करते थे,
लगाने को गले हमें वो पास आ जाते थे,
मुस्कुराते हुए अपनी इच्छा बताते थे।

झुकी नज़रों से वो भी क्या कमाल करते थे,
इशारों में वो हम्हे चूमने की बात करते थे,
लगाने को गले हमें वो पास आ जाते थे,
मुस्कुराते हुए अपनी इच्छा बताते थे।
Jhuki nazar captions for instagram
Jhuki nazar captions for instagram

Download

❤️ Listen Heart Touching Shayari ❤️

सुनो झुका के रखते है हम अपनी नज़रें,
कही कोई उन झुकी नज़रो में तुम्हे ना देख ले।

सुनो झुका के रखते है हम अपनी नज़रें,
कही कोई उन झुकी नज़रो में तुम्हे ना देख ले।
Shayari on jhuki nazrein
Shayari on jhuki nazrein

Download

तेरी वो झुकी सी नज़र कुछ तो बयान कर रही थी,
तू ना सही तेरी वो परछाई बहुत कुछ कह रही थी।

तेरी वो झुकी सी नज़र कुछ तो बयान कर रही थी,
तू ना सही तेरी वो परछाई बहुत कुछ कह रही थी।
Jhuki nazar pe shayari
Jhuki nazar pe shayari

Download

झुकी नज़र शायरी

तेरी इन झुकी सी नज़रों में एक हया है,
करती है तेरी खूबसूरती को बयां है।

तेरी इन झुकी सी नज़रों में एक हया है,
करती है तेरी खूबसूरती को बयां है।
Jhuki Nazar Poetry
Jhuki Nazar Poetry

Download

यह भी पढ़े :-

मेरी उनसे नज़रें मिली थी,
उन्होंने शर्मा के नजर ही झुका ली थी।

मेरी उनसे नज़रें मिली थी,
उन्होंने शर्मा के नजर ही झुका ली थी।
Pehli nazar shayari
Pehli nazar shayari

Download

उस झूकी नजर की बेकरारी तुमने कभी समझी ही नही थी,
जो तुम्हे एक नजर देखने के लिये हर वक्त बेकरार रहा करती थी।

उस झूकी नजर की बेकरारी तुमने कभी समझी ही नही थी,
जो तुम्हे एक नजर देखने के लिये हर वक्त बेकरार रहा करती थी।
Teri jhuki nazar shayari in hindi
Teri jhuki nazar shayari in hindi

Download

जनाब यूँ तो कई नज़रे मिलती है उनकी नज़रों से हर रोज़,
मगर वो हमारी इन झुकी नज़रों पे फ़िदा है।

जनाब यूँ तो कई नज़रे मिलती है उनकी नज़रों से हर रोज़,
मगर वो हमारी इन झुकी नज़रों पे फ़िदा है।
Jhuki palke caption in english
Jhuki palke caption in english

Download

जितनी दफा इन झुकी हुई नजरों को आपका दीदार होता है,
खुदा कसम उतनी ही दफा इस दिल को आपसे फिर से प्यार होता है।

जितनी दफा इन झुकी हुई नजरों को आपका दीदार होता है,
खुदा कसम उतनी ही दफा इस दिल को आपसे फिर से प्यार होता है।
Nazar Shayari
Nazar Shayari

Download

Shayari on Jhuki Nazar

बातें लफ़्ज़ों से होती तो कोई मसला ही न था जनाब,
नजरें झुका कर उन्होंने मामला ही बिगाड़ दिया था।

बातें लफ़्ज़ों से होती तो कोई मसला ही न था जनाब, 
नजरें झुका कर उन्होंने मामला ही बिगाड़ दिया था।
Nazar shayari 2 line
Nazar shayari 2 line

Download

उनकी नजरों के तीर दिल पे यु चल जाते है,
जब भी वो अपनी झुकी नजरें को उठाते है।

उनकी नजरों के तीर दिल पे यु चल जाते है,
जब भी वो अपनी झुकी नजरें को उठाते है।
Jhuki nazar quotes
Jhuki nazar quotes

Download

झुकी सी ये पलकें और कातिल ये निगाहें तेरी,
कहीं मार न डाले मुझको ये अदाएं तेरी।

झुकी सी ये पलकें और कातिल ये निगाहें तेरी,
कहीं मार न डाले मुझको ये अदाएं तेरी।
jhuki nazar caption
jhuki nazar caption

Download

नजाकत-ए-इश्क इतना तो बरकरार ही हैं,
कि वो सामने आए और हमारी नजर झुक जाए।

नजाकत-ए-इश्क इतना तो बरकरार ही हैं, 
कि वो सामने आए और हमारी नजर झुक जाए।
Jhuki nazar shayari in urdu
Jhuki nazar shayari in urdu

Download

झुकी नज़रो से गुज़ार लेते है ये ही सोचकर,
कही ये आंखे ना भर आये मेरी उसे देखकर।

झुकी नज़रो से गुज़ार लेते है ये ही सोचकर,
कही ये आंखे ना भर आये मेरी उसे देखकर।
Jhuki aankhen shayari
Jhuki aankhen shayari

Download

Jhuki Nazar Caption

इन झुकी हुई नज़रों का ऐतबार मत करना जनाब,
अगर कमबख्त उठ गई तो खंजर का काम करती है।

इन झुकी हुई नज़रों का ऐतबार मत करना जनाब,
अगर कमबख्त उठ गई तो खंजर का काम करती है।
Jhuki nazar caption in hindi
Jhuki nazar caption in hindi

Download

नज़रो का झुके रहने भी एक अलग अंदाज़ था,
वक़्त नहीं था की कहानी बताओ अपनी,
इसलिए शांत रहना ही कुछ अपना अंदाज़ था।

नज़रो का झुके रहने भी एक अलग अंदाज़ था,
वक़्त नहीं था की कहानी बताओ अपनी,
इसलिए शांत रहना ही कुछ अपना अंदाज़ था।
Jhuki hui nazar shayari
Jhuki hui nazar shayari

Download

सुन इतनी ज़ेहमत मत उठा हमे समझाने की,
तेरी झुकी नज़रे सब समझा रही है।

सुन इतनी ज़ेहमत मत उठा हमे समझाने की,
तेरी झुकी नज़रे सब समझा रही है।
Teri jhuki nazar status
Teri jhuki nazar status

Download

We hope you enjoy our collection of Shayari on Jhuki Nazar with Images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.

यह भी पढ़े :-

RELATED ARTICLES

Trending

Follow Us On Instagram