30+Yaad Shayari 2 line | तेरी याद शायरी इन हिंदी

.

Yaad Shayari in hindi

हम कैसे याद नहीं करते उन्हें इस बात की हैरानी है,
यहां तो हर सांस में तेरे मेरे प्यार की कहानी है।

हम कैसे याद नहीं करते उन्हें इस बात की हैरानी है,
यहां तो हर सांस में तेरे मेरे प्यार की कहानी है।

Download

मुलाकातें न सही थोड़ी बात ही कर लो,
दुआओं में ही सही थोड़ा याद ही कर लो।

मुलाकातें न सही थोड़ी बात ही कर लो,
दुआओं में ही सही थोड़ा याद ही कर लो।

Download

माना कि तू ने मुझे भुला दिया जान-ए-जा,
मगर कभी तो मेरी याद में आँखें भीगा लिया कर।

माना कि तू ने मुझे भुला दिया जान-ए-जा,
मगर कभी तो मेरी याद में आँखें भीगा लिया कर।

Download

खूबसूरत सुबह का कुछ तो असर आए,
कि हम याद करें और उनको हिचकी आए।

खूबसूरत सुबह का कुछ तो असर आए,
कि हम याद करें और उनको हिचकी आए।

Download

ये दूरियां कहां मायने रखती इश्क में जनाब,
दिल-ए-मुस्कुराहट के लिए तेरी याद ही काफी है।

ये दूरियां कहां मायने रखती इश्क में जनाब,
दिल-ए-मुस्कुराहट के लिए तेरी याद ही काफी है।

Download

Teri Yaad Shayari in hindi

भूल जाएंगे हम याद तुम भी ना रखना,
मैं ठीक हूं फिक्र मेरी तुम भी ना करना।

भूल जाएंगे हम याद तुम भी ना रखना,
मैं ठीक हूं फिक्र मेरी तुम भी ना करना।

Download

❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️

न कोई छत्रछाया है,
न कोई मोह माया है,
बारिश से ज्यादा तो मुझको,
तेरी यादों ने भिगाया है।

न कोई छत्रछाया है,
न कोई मोह माया है,
बारिश से ज्यादा तो मुझको,
तेरी यादों ने भिगाया है।

Download

गुजरी थी जो कल शाम सामने से मेरे,
उसी की याद में मैंने सारी रात गुजार दी।

गुजरी थी जो कल शाम सामने से मेरे,
उसी की याद में मैंने सारी रात गुजार दी।

Download

कभी टूटा नहीं दिल से तेरी याद का रिश्ता,
गुफ्तगू हो न हो ख्याल तेरा ही रहता है।

कभी टूटा नहीं दिल से तेरी याद का रिश्ता,
गुफ्तगू हो न हो ख्याल तेरा ही रहता है।

Download

यह भी पढ़े :-

यूं ना देख मुझे मैं कोई गैर नहीं,
अरे तूने की थी मुझसे
मोहब्बत क्या तुझे याद नहीं।

यूं ना देख मुझे मैं कोई गैर नहीं,
अरे तूने की थी मुझसे
मोहब्बत क्या तुझे याद नहीं।

Download

Yaad Quotes in hindi

ख़ामोश रात बातें हज़ार,
आख़री मुलाक़ात यादें हज़ार।

ख़ामोश रात बातें हज़ार,
आख़री मुलाक़ात यादें हज़ार।

Download

आँखों को बन्द करके भी न रोक पाया,
ये याद का आँसू है गिर कर ही दम लेगा।

आँखों को बन्द करके भी न रोक पाया,
ये याद का आँसू है गिर कर ही दम लेगा।

Download

मैं चाहकर भी खुद को याद नहीं कर पाता,
लेकिन ना चाहते हुए भी,
तू बारबार याद आ जाती है।

मैं चाहकर भी खुद को याद नहीं कर पाता,
लेकिन ना चाहते हुए भी,
तू बारबार याद आ जाती है।

Download

❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️

हर घुट में तेरी याद बसी है,
कैसे कह दूँ चाय बुरी हैं।

हर घुट में तेरी याद बसी है,
कैसे कह दूँ चाय बुरी हैं।

Download

ना कर जिद अपनी हद में रह ए-दिल,
वो बड़े लोग हैं अपनी मर्ज़ी से याद करते है।

ना कर जिद अपनी हद में रह ए-दिल,
वो बड़े लोग हैं अपनी मर्ज़ी से याद करते है।

Download

Yaad Status

ऐ चांद चला जा क्यो आया है मेरी चौखट पर,
छोड गये वो शख्स जिसकी याद मे हम तुझे देखा करते थे।

ऐ चांद चला जा क्यो आया है मेरी चौखट पर,
छोड गये वो शख्स जिसकी याद मे हम तुझे देखा करते थे।

Download

यह भी पढ़े :-

था जो याद कुछ-कुछ अब वो भी ना रहा,
पहले सा ज़िन्दगी अब तुझसे मोह भी ना रहा।

था जो याद कुछ-कुछ अब वो भी ना रहा,
पहले सा ज़िन्दगी अब तुझसे मोह भी ना रहा।

Download

अकेलेपन से कोई बैर नही मुझे,
डरता हूँ जब कोई याद आ जाये।

अकेलेपन से कोई बैर नही मुझे,
डरता हूँ जब कोई याद आ जाये।

Download

तन्हाई की सरहदें और भीगी पलकें,
हम लुट जाते हैं रोज तुम्हें याद करके।

तन्हाई की सरहदें और भीगी पलकें,
हम लुट जाते हैं रोज तुम्हें याद करके।

Download

आज फिर दिन भर पड़ा रहा बिस्तर पर मैं,
आज फिर दिन पर ये तेरी याद भारी ही रही।

आज फिर दिन भर पड़ा रहा बिस्तर पर मैं,
आज फिर दिन पर ये तेरी याद भारी ही रही।

Download

Shayari on Yaadien

वापस पहुँच गए हैं नौकरी वाले दूर शहर में,
अब घर की याद आएगी दिन के हर पहर में।

वापस पहुँच गए हैं नौकरी वाले दूर शहर में,
अब घर की याद आएगी दिन के हर पहर में।

Download

बहुत रोयेगी जिस दिन मैं तुझे याद आऊंगा,
बोलेगी एक पागल था,
जो सिर्फ मेरे लिए पागल था।

बहुत रोयेगी जिस दिन मैं तुझे याद आऊंगा,
बोलेगी एक पागल था,
जो सिर्फ मेरे लिए पागल था।

Download

हर बार सोचता हूं कि तुम्हें याद ना करूं,
पर तेरी यादें ही तुम्हारी याद दिलाती हैं।

हर बार सोचता हूं कि तुम्हें याद ना करूं,
पर तेरी यादें ही तुम्हारी याद दिलाती हैं।

Download

सिलसिला खत्म हुआ जलने जलाने वाला,
अब कोई याद नही आता यहाँ तुम्हारे सिवा।

सिलसिला खत्म हुआ जलने जलाने वाला,
अब कोई याद नही आता यहाँ तुम्हारे सिवा।

Download

तू ना सही तेरी याद में गुजारनी पड़े उम्र,
ऐसी ज़िंदगी भी मुझे हर जन्म चाहिए।

तू ना सही तेरी याद में गुजारनी पड़े उम्र,
ऐसी ज़िंदगी भी मुझे हर जन्म चाहिए।

Download

Yaad Shayari 2 Lines

कभी गुलाब सी महकती है,
कभी काँटों सी चुभती है,
जिंदगी और तेरी यादों की
एक जैसी आदत है।

कभी गुलाब सी महकती है,
कभी काँटों सी चुभती है,
जिंदगी और तेरी यादों की
एक जैसी आदत है।

Download

मैं ना सही मेरे बदन की ख़ुशबू से महकोगी तुम,
मैं जब भी याद आऊँगा बेख़ुदी में बहकोगी तुम।

मैं ना सही मेरे बदन की ख़ुशबू से महकोगी तुम,
मैं जब भी याद आऊँगा बेख़ुदी में बहकोगी तुम।

Download

अकेलेपन से दिल घबरा रहा है,
मुझे वो आज फिर याद आ रहा है।

अकेलेपन से दिल घबरा रहा है,
मुझे वो आज फिर याद आ रहा है।

Download

खिलखिलाती धूप में वो पेडों की छाव,
माँ का प्यार और वो गांव बड़ा याद आता है।

खिलखिलाती धूप में वो पेडों की छाव,
माँ का प्यार और वो गांव बड़ा याद आता है।

Download

तुम्हारी यादों से भी कभी तो कोई काम करवाया करो,
घूम फिरकर मेरे पास आ जाती है, इन्हें समझाया करो।

तुम्हारी यादों से भी कभी तो कोई काम करवाया करो,
घूम फिरकर मेरे पास आ जाती है, इन्हें समझाया करो।

Download

Yaad Romantic Shayari

एक पल नहीं-दो पल नहीं हर बार मरता हूं,
जब भी तेरी बेवफाई को याद करती हूं।

एक पल नहीं-दो पल नहीं हर बार मरता हूं,
जब भी तेरी बेवफाई को याद करती हूं।

Download

जेबें खाली हो चुकी पर हिचकियाँ अब भी जारी है,
ये कौन शख़्स है जो मुझे बेवजह भी याद करता है।

जेबें खाली हो चुकी पर हिचकियाँ अब भी जारी है,
ये कौन शख़्स है जो मुझे बेवजह भी याद करता है।

Download

अब तो हमारी गलियों से
गुजरती नहीं यादें तुम्हारी,
लगता है इस शहर को
हुई इश्क़ से भी बड़ी बीमारी।

अब तो हमारी गलियों से
गुजरती नहीं यादें तुम्हारी,
लगता है इस शहर को
हुई इश्क़ से भी बड़ी बीमारी।

Download

दिन भर क्या हुआ कौन रात भर याद करे,
दिन तो बरबाद हुआ रात कौन बरबाद करे।

दिन भर क्या हुआ कौन रात भर याद करे,
दिन तो बरबाद हुआ रात कौन बरबाद करे।

Download

इस एक तरफा प्यार का
कुछ तो स्वाद होगा,
अगर मुझे सब याद है,
तो तुझे कुछ तो याद होगा।

इस एक तरफा प्यार का 
कुछ तो स्वाद होगा,
अगर मुझे सब याद है,
तो तुझे कुछ तो याद होगा।

Download

याद शायरी इन हिंदी

वो जो स्कूल के दरमियां गुजारे थे दिन,
अब याद आ रहा है वाह वाह क्या थे वो दिन।

वो जो स्कूल के दरमियां गुजारे थे दिन,
अब याद आ रहा है वाह वाह क्या थे वो दिन।

Download

कुछ ऐसे तुम्हारे चेहरे की यादों में झूल जाते हैं,
याद करते रह जाते हैं और लिखना भूल जाते हैं।

कुछ ऐसे तुम्हारे चेहरे की यादों में झूल जाते हैं,
याद करते रह जाते हैं और लिखना भूल जाते हैं।

Download

तुझे याद करना भी एहसास है,
ऐसा लगता है की हर पल तू मेरे पास है।

तुझे याद करना भी एहसास है,
ऐसा लगता है की हर पल तू मेरे पास है।

Download

मसला ये नहीं कि तुम याद आती हो,
बात ये है कि रूलाना ज़रुरी है क्या।

मसला ये नहीं कि तुम याद आती हो,
बात ये है कि रूलाना ज़रुरी है क्या।

i

Download

तुम्हें भूलने की ख़ातिर पासवर्ड बदल डाला,
अब मुझे मेरा पासवर्ड ही याद नहीं।

तुम्हें भूलने की ख़ातिर पासवर्ड बदल डाला,
अब मुझे मेरा पासवर्ड ही याद नहीं।

Download

न आप आए न ख़्वाब आया,
न ख़त आए न जवाब आया,
आई तेरी याद हाँ बहुत मगर,
न तेरी याद का हिसाब आया।

न आप आए न ख़्वाब आया,
न ख़त आए न जवाब आया,
आई तेरी याद हाँ बहुत मगर,
न तेरी याद का हिसाब आया।

Download

तनहाई में इतना क्यों याद आती हो,
थोड़ा मुझे चैन से सो भी लेने दिया करो।

तनहाई में इतना क्यों याद आती हो,
थोड़ा मुझे चैन से सो भी लेने दिया करो।

Download

रहो किसी परेशानी में तो,
बे-झिझक याद कीजिए,
जब कोई ना हो पास आपके,
हमसे मुलाक़ात कीजिए।

रहो किसी परेशानी में तो,
बे-झिझक याद कीजिए,
जब कोई ना हो पास आपके,
हमसे मुलाक़ात कीजिए।

Download

यूं ना देख मुझे मैं कोई गैर नहीं,
अरे तूने की थी मुझसे
मोहब्बत क्या तुझे याद नहीं।

यूं ना देख मुझे मैं कोई गैर नहीं,
अरे तूने की थी मुझसे
मोहब्बत क्या तुझे याद नहीं।

Download

आज फिर याद आ गया कोई शख़्स,
आज फिर नींद नहीं आयी सारी रात।

आज फिर याद आ गया कोई शख़्स,
आज फिर नींद नहीं आयी सारी रात।

Download

दर्द का पहाड़ लिये यादों के समंदर में डूबा रहता हूँ,
वो पूछते हैं कि तुम्हें पहाड़ पसंद है या समंदर।

दर्द का पहाड़ लिये यादों के समंदर में डूबा रहता हूँ,
वो पूछते हैं कि तुम्हें पहाड़ पसंद है या समंदर।

Download

नजाने यह कैसी आदत-सी हो गयी है तुम्हारी,
तुम अभी गयी और अभी याद भी आ गयी तुम्हारी।

नजाने यह कैसी आदत-सी हो गयी है तुम्हारी,
तुम अभी गयी और अभी याद भी आ गयी तुम्हारी।

Download

कब मुस्कुराया था मैं.
याद नहीं आता,
तुझे याद आया था मैं,
याद नहीं आता।

कब मुस्कुराया था मैं.
याद नहीं आता,
तुझे याद आया था मैं, 
याद नहीं आता।

Download

वो जब तक साथ बैठे रहे
तब तक सब याद आता रहा,
पास ना होने पर उनके
ये बेवकूफ दिमाग़ भी रुलाता रहा।

वो जब तक साथ बैठे रहे
तब तक सब याद आता रहा,
पास ना होने पर उनके
ये बेवकूफ दिमाग़ भी रुलाता रहा।

Download

गुजरती रात के साथ चांद
अपना सफर तय करता रहा,
तेरी यादों के किस्से में एक
और किस्सा जुड़ता रहा।

गुजरती रात के साथ चांद
अपना सफर तय करता रहा,
तेरी यादों के किस्से में एक
और किस्सा जुड़ता रहा।

Download

We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Yaad with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.

RELATED ARTICLES

Trending

Follow Us On Instagram