I Love You Shayari | आई लव यू शायरी | Shayari on I Love You | I Love You Jaan Shayari | Girlfriend Boyfriend Love Quotes with images Download

I Love You Shayari In Hindi  We are sharing the latest collection of Love You Jaan Shayari with Images. Find the best नई आई लव यू शायरी इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.

I Love You Shayari

इधर उधर से ना रोज देखिए हमको,
अगर अच्छा हूँ तो Love you बोलिए हमको।

इधर उधर से ना रोज देखिए हमको,
अगर अच्छा हूँ तो Love you बोलिए हमको।
I love you shayari
I love you shayari

Download

दिल करता है आज इक बात बोल दूँ,
इस सुहाने मौसम में तुझे I Love you बोल दूँ।

दिल करता है आज इक बात बोल दूँ,
इस सुहाने मौसम में तुझे I Love you बोल दूँ।
I love you jaan shayari in hindi
I love you jaan shayari in hindi

Download

मुश्किलें तमाम हो पर साथ तेरा हो,
गिरू अगर तो संभाले मुझे वो हाथ तेरा हो।
Love you Jaan

मुश्किलें तमाम हो पर साथ तेरा हो,
गिरू अगर तो संभाले मुझे वो हाथ तेरा हो।
Love you Jaan
आई लव यू मैसेज
आई लव यू मैसेज

Download

करके दीदार तेरा
आई लव यू तुझे कहना है,
पकड़के हाथ तेरा
ताउम्र तेरे संग रहना है।

करके दीदार तेरा
आई लव यू तुझे कहना है,
पकड़के हाथ तेरा
ताउम्र तेरे संग रहना है।
रोमांटिक लव यू शायरी
रोमांटिक लव यू शायरी

Download

देखा जब तुझको,
दिल ये शराबी हो गया,
आँखे रुक गई तुझपर,
मैं तुझ संग कहीं खो गया।

देखा जब तुझको,
दिल ये शराबी हो गया,
आँखे रुक गई तुझपर,
मैं तुझ संग कहीं खो गया।
2 line I love you shayari
2 line I love you shayari

Download

आई लव यू जान शायरी

ज़िंदगी तुझसा ना मिलेगा कोई साथी,
एक तू ही तो है,
जो मरने तलक साथ निभाएगी।

ज़िंदगी तुझसा ना मिलेगा कोई साथी,
एक तू ही तो है,
जो मरने तलक साथ निभाएगी।
I love you shayari in hindi
I love you shayari in hindi

Download

❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️

प्यार जताकर वो मेरे दिल में ऐसे जगह बना लेती है,
जैसे कोई मछली पानी में अपना घर बसा लेती है।

प्यार जताकर वो मेरे दिल में ऐसे जगह बना लेती है,
जैसे कोई मछली पानी में अपना घर बसा लेती है।
Shayari on i love you
Shayari on i love you

Download

तुम्हारी मोहब्बत में डूब जाना,
अगर ख़ता हैं तो ख़ता ही सही,
करनी है मुझे ये खुबसूरत ख़ता,
अंजाम चाहें हो सज़ा ही सही।

तुम्हारी मोहब्बत में डूब जाना,
अगर ख़ता हैं तो ख़ता ही सही,
करनी है मुझे ये खुबसूरत ख़ता,
अंजाम चाहें हो सज़ा ही सही।
ई लव यू मैसेज
ई लव यू मैसेज

Download

वो जो तुम्हारे होंठों के पास तिल है,
कमबख्त उसी ने चुराया मेरा दिल है।

वो जो तुम्हारे होंठों के पास तिल है,
कमबख्त उसी ने चुराया मेरा दिल है।
I love you jaan shayari
I love you jaan shayari

Download

यह भी पढ़े :-

जिसने कोरे कागज़ में भी तेरी सूरत ढूंढ ली थी,
उसे भला तेरी इक तस्वीर की क्या जरूरत।

जिसने कोरे कागज़ में भी तेरी सूरत ढूंढ ली थी,
उसे भला तेरी इक तस्वीर की क्या जरूरत।
Love you jaan shayari
Love you jaan shayari

Download

Love you Jaan Shayari

तू हर चीज़ मांग ले मुझसे,
तुझपर सब कुर्बान है,
बस एक जान मत माँगना,
क्यूंकि तू ही तो मेरी जान है।
Love You Jaan

तू हर चीज़ मांग ले मुझसे,
तुझपर सब कुर्बान है,
बस एक जान मत माँगना,
क्यूंकि तू ही तो मेरी जान है।
Love You Jaan
आई लव यू शायरी इन हिंदी
आई लव यू शायरी इन हिंदी

Download

उसकी बस एक झलक ही काफी हैं,
मेरी होंठो की हसी के लिए।

उसकी बस एक झलक ही काफी हैं,
मेरी होंठो की हसी के लिए।
Love you shayari hindi
Love you shayari hindi

Download

तेरी खुबसुरती को कैसे करूँ शब्दों में बयाँ,
जब भी तुझे देखा है तो लगा है कुछ नया।
Love You Babu

तेरी खुबसुरती को कैसे करूँ शब्दों में बयाँ,
जब भी तुझे देखा है तो लगा है कुछ नया।
Love You Babu
आई लव यू मेरी जान शायरी
आई लव यू मेरी जान शायरी

Download

❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️

तुमसे मिलने का दिल कर रहा है ज़रा मिल लोगे क्या,
एक अज़ीज़ तोहफा देना है तुमको बताओ दिल लोगे क्या।

तुमसे मिलने का दिल कर रहा है ज़रा मिल लोगे क्या,
एक अज़ीज़ तोहफा देना है तुमको बताओ दिल लोगे क्या।
आई लव यू जान फोटो
आई लव यू जान फोटो

Download

इस दिल मे ख्याल जब भी तेरा आया,
खूदा कसम सिर्फ तेरा वो चांद सा
मुस्कुराता चेहरा नजर आया।

इस दिल मे ख्याल जब भी तेरा आया,
खूदा कसम सिर्फ तेरा वो चांद सा 
मुस्कुराता चेहरा नजर आया।
आई लव यू स्टेटस
आई लव यू स्टेटस

Download

I Love You  Jaan Shayari

अब से रातें तेरी दिन मेरा होगा,
अब से हर दिन नया सवेरा होगा।

अब से रातें तेरी दिन मेरा होगा,
अब से हर दिन नया सवेरा होगा।
I love you heart touching shayari
I love you heart touching shayari

Download

यह भी पढ़े :-

जरा-सा प्यार क्या हुआ,
वो जरा-जरा सी बात पर
आई लव यू बोलने लगे।

जरा-सा प्यार क्या हुआ,
वो जरा-जरा सी बात पर 
आई लव यू बोलने लगे।
ई लव यू शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड
ई लव यू शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड

Download

सदा तेरे मासूम से चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान हों,
कोई हो ना हो बस दुआओं में तेरा नाम हों।

सदा तेरे मासूम से चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान हों,
कोई हो ना हो बस दुआओं में तेरा नाम हों।
आई लव यू शायरी फोटो
आई लव यू शायरी फोटो

Download

तुम्हें पाते ही
ख़ुद को खो बैठता हूँ,
पर नज़रें मिलते ही,
हम मिल जाते हैं।

तुम्हें पाते ही
ख़ुद को खो बैठता हूँ,
पर नज़रें मिलते ही,
हम मिल जाते हैं।
आई लव यू शायरी डाउनलोड
आई लव यू शायरी डाउनलोड

Download

लफ्ज़ो में बयां नहीं कर सकता मै उसकी चाहत को,
मेरी आँखों में देख लो मेरी मोहब्बत बे शुमार है।
Love You

लफ्ज़ो में बयां नहीं कर सकता मै उसकी चाहत को,
मेरी आँखों में देख लो मेरी मोहब्बत बे शुमार है।
Love You
Love you meri jaan shayari
Love you meri jaan shayari

Download

I Love You Shayari in hindi

खुदा का शुक्र है,
उसने ख्वाब बना दिए,
वरना तुम्हें देखने की बस
हसरत ही रह जाती।

खुदा का शुक्र है,
उसने ख्वाब बना दिए,
वरना तुम्हें देखने की बस
हसरत ही रह जाती।
I love you meri jaan
I love you meri jaan

Download

तेरे चेहरे की हसीं,
मेरे दिल का सुकून है।
Love You

तेरे चेहरे की हसीं,
मेरे दिल का सुकून है।
Love You
I love u shayari
I love u shayari

Download

साथ हमारा कुछ ऐसा है,
कि वो साथ नहीं मेरे,
लेकिन जुदा भी नहीं मुझसे।

साथ हमारा कुछ ऐसा है,
कि वो साथ नहीं मेरे,
लेकिन जुदा भी नहीं मुझसे।
Shayari i love you
Shayari i love you

Download

तुम्हारा आगोश देता है सुकून-ए-इश्क़ मुझको,
ज़िन्दगी भर अपनी बाहों में यूँही क़ैद रखना मुझे।

तुम्हारा आगोश देता है सुकून-ए-इश्क़ मुझको,
ज़िन्दगी भर अपनी बाहों में यूँही क़ैद रखना मुझे।
I love you shayari in hindi for husband
I love you shayari in hindi for husband

Download

ऐसे क़ातिल निग़ाहों से ना देखा करो,
मुझे डर है कहीं मैं बहक ना जाऊं।

ऐसे क़ातिल निग़ाहों से ना देखा करो,
मुझे डर है कहीं मैं बहक ना जाऊं।
I love you shayari for gf
I love you shayari for gf

Download

रोमांटिक लव यू शायरी

करीब आओ कि नज़र भर देख लूं तुम्हे,
उफ्फ ये मेरी ख्वाहिशें भी कितनी अजीब है न।

करीब आओ कि नज़र भर देख लूं तुम्हे,
उफ्फ ये मेरी ख्वाहिशें भी कितनी अजीब है न।
I love you shayari good night
I love you shayari good night

Download

मुझे रात भर सोने नहीं देते है,
मुझे अपने ख्वाबों सी भी
जाने की इजाज़त नही देते है।

मुझे रात भर सोने नहीं देते है,
मुझे अपने ख्वाबों सी भी
जाने की इजाज़त नही देते है।
True love shayari
True love shayari

Download

भिगो देंगे तुझे हम अपनी मोहब्बत कि बारिश में,
अब तुम भी शामिल हो जाओ मेरे इस साज़िश में।
Love You

भिगो देंगे तुझे हम अपनी मोहब्बत कि बारिश में,
अब तुम भी शामिल हो जाओ मेरे इस साज़िश में।
Love You
लव यू शायरी
लव यू शायरी

Download

करार से थोड़े
हम गरीब हो जाते हैं,
जिस शाम उनके
हम करीब हो जाते हैं।

करार से थोड़े 
हम गरीब हो जाते हैं,
जिस शाम उनके 
हम करीब हो जाते हैं।
I love you shayari video
I love you shayari video

Download

कक्षा की आख़री बेंच पर सर रख कर सो जाया करते है,
और फिर तुम संग पूरी रात फोन पर वक्त जाया करते है।

कक्षा की आख़री बेंच पर सर रख कर सो जाया करते है,
और फिर तुम संग पूरी रात फोन पर वक्त जाया करते है।
I love you ki shayari
I love you ki shayari

Download

लव यू शायरी हिंदी

उसकी आँखों का दीदार करना चाहते है,
मग़र उसने चेहरे पे ज़ुल्फ़ों का पहरेदार बिठा रखा है।

उसकी आँखों का दीदार करना चाहते है,
मग़र उसने चेहरे पे ज़ुल्फ़ों का पहरेदार बिठा रखा है।
I love you shayari for boyfriend
I love you shayari for boyfriend

Download

लबो को छु कर
यू बहकाया ना करो,
यू ख्वाबो मे आकर
इश्क महकाया ना करो।

लबो को छु कर
यू बहकाया ना करो,
यू ख्वाबो मे आकर
इश्क महकाया ना करो।
2 line love you status
2 line love you status

Download

कयामत तो नही देखी मैंने,
लेकिन हाँ
उसको साड़ी में जरूर देखा है।

कयामत तो नही देखी मैंने,
लेकिन हाँ
उसको साड़ी में जरूर देखा है।
आई लव यू जान शायरी
आई लव यू जान शायरी

Download

खो कर तुझमें खुद को पा लिया,
सागर से मैंने मोती चुरा लिया।

खो कर तुझमें खुद को पा लिया,
सागर से मैंने मोती चुरा लिया।
 Love you shayari photo
 Love you shayari photo

Download

तुम से एकतरफा मोहब्बत
कुछ इस तरह भी कर लेता हूँ,
तुम्हारे हिस्से की भी
चाय मैं पी लेता हूँ।

तुम से एकतरफा मोहब्बत
कुछ इस तरह भी कर लेता हूँ,
तुम्हारे हिस्से की भी
चाय मैं पी लेता हूँ।
I love you shayari video download
I love you shayari video download

Download

I Love You meri jaan shayari

अहसास जगाया है तुमने,
मेरा साथ निभाया है तुमने,
दिल की धड़कन कहती है,
मुझे पास बुलाया है तुमने।
Love You Jaan

अहसास जगाया है तुमने,
मेरा साथ निभाया है तुमने,
दिल की धड़कन कहती है,
मुझे पास बुलाया है तुमने।
Love You Jaan
I love you shayari wallpaper
I love you shayari wallpaper

Download

बाद-ए-इशा तुम धड़कनों से अज़ान देना,
मैं बा-वज़ू हो के पाबंदी से चला आऊंगा।

बाद-ए-इशा तुम धड़कनों से अज़ान देना,
मैं बा-वज़ू हो के पाबंदी से चला आऊंगा।
I love you shayari hindi mein
I love you shayari hindi mein

Download

यूं ही नहीं हुआ मैं तेरे इश्क़ में फक़ीर,
एक तो अदा तेरी सादगी की,
उस पर ये कातिल नजरों का तीर।

यूं ही नहीं हुआ मैं तेरे इश्क़ में फक़ीर,
एक तो अदा तेरी सादगी की,
उस पर ये कातिल नजरों का तीर।
लव यू शायरी हिंदी
लव यू शायरी हिंदी

Download

ये वक़्त यूँ ही गुज़र जाएगा,
जाने कब तू मेरे करीब आएगा।

ये वक़्त यूँ ही गुज़र जाएगा,
जाने कब तू मेरे करीब आएगा।
i love you sms for girlfriend in hindi
i love you sms for girlfriend in hindi

Download

वह कभी इमली सी,
तो कभी जलेबी सी लगती है,
खट्टी मीठी बातें उनकी,
मुझे पहेली सी लगती है।

वह कभी इमली सी,
तो कभी जलेबी सी लगती है,
खट्टी मीठी बातें उनकी,
मुझे पहेली सी लगती है।
I love you shayari photo
I love you shayari photo

Download

करीब आओ कि नज़र भर देख लूं तुम्हे,
उफ्फ ये मेरी ख्वाहिशें भी कितनी अजीब है न।

करीब आओ कि नज़र भर देख लूं तुम्हे,
उफ्फ ये मेरी ख्वाहिशें भी कितनी अजीब है न।
I love you shayari in hindi for girlfriend
I love you shayari in hindi for girlfriend

Download

और भी जाम थे मैख़ाने मे,
पर मेरी रगो को बस तेरा ही नशा था।

और भी जाम थे मैख़ाने मे, 
पर मेरी रगो को बस तेरा ही नशा था।
I love you babu shayari
I love you babu shayari

Download

अपनी बांहो के क़फ़स में कैद कर ले मुझे,
अब और हिजरत मुझसे नहीं होने वाली।

अपनी बांहो के क़फ़स में कैद कर ले मुझे,
अब और हिजरत मुझसे नहीं होने वाली।
I love you janu shayari
I love you janu shayari

Download

पैरहन साड़ी की कर के,
वह ज़ुल्म-ओ-सितम ढा गई,
सुर्ख़ी ऐसी नाफ़-ओ-शिकम की,
मानो क़यामत आ गई।

पैरहन साड़ी की कर के,
वह ज़ुल्म-ओ-सितम ढा गई,
सुर्ख़ी ऐसी नाफ़-ओ-शिकम की,
मानो क़यामत आ गई।
I love you sms in hindi language
I love you sms in hindi language

Download

एक अदा से दिल छलनी,
एक अदा तसल्ली की,
यार मेरा सितमगर भी,
यार मेरा मसीहा भी।

एक अदा से दिल छलनी,
एक अदा तसल्ली की,
यार मेरा सितमगर भी,
यार मेरा मसीहा भी।
I love you shayari in hindi for boyfriend
I love you shayari in hindi for boyfriend

Download

खामोशियों की जंज़ीरों को
तोड़कर कुछ बात करलो,
मैंने चाय बनाई है,
अब तो एक मुलाकात करलो।

खामोशियों की जंज़ीरों को
तोड़कर कुछ बात करलो,
मैंने चाय बनाई है,
अब तो एक मुलाकात करलो।
I love you meri jaan shayari
I love you meri jaan shayari

Download

बंद कमरों में भी मुझें तुझसे पाक़ इश़्क करना है,
तेरे सीने पर सिर रखना है,
तेरे माथें को चूमना है।

बंद कमरों में भी मुझें तुझसे पाक़ इश़्क करना है,
तेरे सीने पर सिर रखना है,
तेरे माथें को चूमना है।
Janu i love you shayari
Janu i love you shayari

Download

करने दो शरारत मुझे अपनी अल्फाज़ो से,
डूब जाने दो मुझे तुम अपनी बाहों मे।

करने दो शरारत मुझे अपनी अल्फाज़ो से,
डूब जाने दो मुझे तुम अपनी बाहों मे।
I love you bolne ki shayari
I love you bolne ki shayari

Download

तुम चाय जैसी मोहब्बत करो,
मैं बिस्कुट जैसे डूब न जाओं तो कहना।

तुम चाय जैसी मोहब्बत करो,
मैं बिस्कुट जैसे डूब न जाओं तो कहना।
I love you images shayari
I love you images shayari

Download

गुलाब के साथ हमने उनको ख़त भेजा,
और जवाब में उनकी जुल्फों में हमारा गुलाब मिला।

गुलाब के साथ हमने उनको ख़त भेजा,
और जवाब में उनकी जुल्फों में हमारा गुलाब मिला।
I love you shayari good morning
I love you shayari good morning

Download

We hope you have enjoyed our collection of Shayari on I Love You with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.

यह भी पढ़े :-

RELATED ARTICLES

Trending

Follow Us On Instagram