Romantic Shayari | हिंदी रोमांटिक शायरी | Best Romantic Love Shayari | Girlfriend Boyfriend Love Quotes Sms

Romantic Shayari In Hindi We are sharing the latest collection of Romantic Love Shayari with Images. Find the best रोमांटिक शायरी इन हिन्दी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Topic in Post
Romantic Shayari in Hindi
मेरा प्यार मुक्कमल हो गया, |
मेरा प्यार मुक्कमल हो गया, जब से मैने तेरे बारे में सोचने से ज्यादा, तुझे महसूस करना शुरू किया।
तेरी एक नज़र की दीवानी हूँ मैं, |
तेरी एक नज़र की दीवानी हूँ मैं, तुम देखो तो जान जाती है, ना देखो तो भी जान जाती है।
ये ठंडी हवा का झोंका, |
ये ठंडी हवा का झोंका, शायद तुम को छू के आया है, खुशबू इसकी जानी पहचानी, शायद तेरी खुशबू भी साथ लाया है।
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है, |
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है, मेरी साँसों में बसी वो महक तेरी है, इक पल भी नही रह सकते बिन तेरे, धड़कनो से निकलती हर आवाज़ तेरी है।
❤️ Listen Heart Touching Shayari ❤️
इश्क मेरा मगनूर है, |
इश्क मेरा मगनूर है, आभूषण में जैसे कोहिनूर है, खुदा भी इबादत करे, इतनी प्यारी मेरी महबूब हैं।
फूल है गुलाब का, |
फूल है गुलाब का, इसे तोड़ियेगा नहीं, और मुझसे कुछ खतः हो जाये तो कह देना, यु नाराज़ होकर मुंह मोड़ियेगा नहीं।
यह भी पढ़े :-
आँखों मे ठहरो या फिर दिल मे उतर जाओ, |
आँखों मे ठहरो या फिर दिल मे उतर जाओ, ये सब तुम्हारे है चाहें जहाँ ठहर जाओ, दिल मे धडको या साँसों में बस जाओ, तुम्हारी मर्ज़ी कहीं भी बस जाओ।
Love Shayari
आज फिर एक सवाल है दिल में, |
आज फिर एक सवाल है दिल में, प्यार का गम बेशुमार है दिल में, कुछ नहीं कह पाता दिल मगर, किसी के लिए बहुत प्यार है दिल में।
उस के ख्यालों से ही लबों पर मुस्कान आ जाएं, |
उस के ख्यालों से ही लबों पर मुस्कान आ जाएं, हाय! क्या हाल होगा जब वो सामने आएगा।
किस कमबख्त ने कह दिया मुझे जीने का शौक़ था, |
किस कमबख्त ने कह दिया मुझे जीने का शौक़ था, वो तो बस तुम मिले और जिंदगी बन गये।
We hope you enjoy our collection of Beautiful Love Shayari with Images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.
यह भी पढ़े :-