Dua Shayari | दुआ शायरी इन हिंदी | shari ki dua | सलामती की दुआ शायरी | Urdu Dua status 2 lines | Dua Quotes in hindi with images download
Dua Shayari In Hindi We are sharing the latest collection of Dua Ki Shayari with Images. Find the best नई दुआ शायरी इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Dua Shayari
उसके हक़ मे हर रोज |
उसके हक़ मे हर रोज मैं दुआ पढता हूँ, उसकी हर दुआ कुबूल हो बस उस रब से यही दुआ करता हूँ।

दुआ मुकम्मल हो या |
दुआ मुकम्मल हो या आसमाँ में कहीं खो जाए, मैं खुदा नहीं बदलूँगा, इतना वादा है।

सोचता हुँ दुआ में |
सोचता हुँ दुआ में उन्हें मांग लूँ , लेकिन वो तो और किसी का होना चाहते हैं।

कैसे माँगूँ उसे |
कैसे माँगूँ उसे दुआओं में अपनी दुआओं में खुदा थोड़ी न माँगा जाता है।

मन्नत मांग कर लौट |
मन्नत मांग कर लौट रहे थे हम मंदिर से, रास्ते में तुम मिल गई और दुआ कबूल हुई।

ईश्वर से दुआ शायरी
तेरी ही दुआओं से |
तेरी ही दुआओं से है रोशन ये ज़िन्दगी मेरी, ना मिले खुदा तो भी है जन्नत ये ज़िन्दगी मेरी।

तुम मिले तो यूँ लगा |
तुम मिले तो यूँ लगा हर दुआ कुबूल हो गयी, काँच सी टूटी किस्मत मेरी हीरों का नूर हो गयी।

रब से मांगी थी |
रब से मांगी थी मैंने वो दुआ हो तुम, मेरी हर शाम का आखिरी और हर सुबह का पहला ख्याल हो तुम।

अनसुनी फ़रियादें समेटे |
अनसुनी फ़रियादें समेटे हुआ आसमान तेरा, कभी बरसे मेरे शहर में तो दुआ क़ुबूल हो।

यह भी पढ़े :-
जिसकी जितनी औकात थी |
जिसकी जितनी औकात थी उसने वहीं दिया हमें, कुछ ने दी दुआएं तो कुछ ने दी बददुआं हमें।

सलामती की दुआ शायरी
मेरी हर दुआ तेरे लिए रहेगी, |
मेरी हर दुआ तेरे लिए रहेगी, चाहे तु जितने सितम कर, कभी बेवफा न कहेगी।

हे भगवान..! बस इतना करना |
हे भगवान..! बस इतना करना मैं जिनके लिए दुआ माँगू वह दुआ पूरी करना।

मेरे चाहने वाले मुझे |
मेरे चाहने वाले मुझे जब जब दुआ देते हैं, चंद नफ़रत करने वालों की बददुआ बेअसर हो जाती है।

तुम तो मेरी हर |
तुम तो मेरी हर दुआ में शामिल थी, पर तुम किसी और को बिन माँगे मिल गयी।

चलो आज एक और ज़ख्म को |
चलो आज एक और ज़ख्म को दिल में जगह देते है, तुम दर्द देते रहो हम दुआ देते है।

Pray shayari in hindi
दुआ मुकम्मल हो या |
दुआ मुकम्मल हो या आसमाँ में कहीं खो जाए, मैं खुदा नहीं बदलूँगा, इतना वादा है।

यह भी पढ़े :-
हर बार दुआ ही |
हर बार दुआ ही दवा बने ज़रूरी नही, आग लगें और धुँआ उठे ज़रूरी नही।

ये दुआ मेरी कबूल हो, |
ये दुआ मेरी कबूल हो, अगले जन्म में दोस्त मेरी तू ही हो।

बंद आँखों से होते है |
बंद आँखों से होते है जो दीदार जानां, होता है उनमें दुआओं का होना।

दुआ करते है दिल से |
दुआ करते है दिल से न हो नफरत आपको हमसे, नही है प्यार हमे किसी से तो क्यों खेलु किसी के दिल से।

Dua Quotes in hindi
अपनों से बिछड़ने का दर्द वो क्या जाने, |
अपनों से बिछड़ने का दर्द वो क्या जाने, जो टूटते तारों को देख दुआ मांगे।

खुदा के पास भी होगी |
खुदा के पास भी होगी खुशियों की कमी, बहुत बार माँगी दुआओं में आजतक ना मिली।

दुआ करो कि मैं |
दुआ करो कि मैं कोई गजल लिख सकूं, और उस बेवफा को ही खुदा लिख सकूं।

मुझको दुआ वो दे गया |
मुझको दुआ वो दे गया कुछ इस अदा के साथ, उसका उठना बैठना हो जैसे रब के साथ।

मेरा चाँद सुकूँ से सोया रहे, |
मेरा चाँद सुकूँ से सोया रहे, और उसे देखने में ध्यान मेरा खोया रहे।

Dua Status in hindi
तुम दुआ नहीं दवा हो, |
तुम दुआ नहीं दवा हो, किसी दवा की अहमियत मरीज से पूछो।

दुआएं कभी ज़ाया नहीं होतीं, |
दुआएं कभी ज़ाया नहीं होतीं, पूरी होती हैं मुकम्मल यकीन की तरह।

इजाज़त हो तो चुन लें हम |
इजाज़त हो तो चुन लें हम भी दो इक फूल बगीची, दुआ हमनें भी मांगी थी कि गुलशन में बहार आए।

हमारे मज़हब तो |
हमारे मज़हब तो ये हथेलियां फ़रमाती है, जुड़े तो पूजा खुले तो दुआ कहलाती है।

वो पूछता रहा मुझसे |
वो पूछता रहा मुझसे कि क्या मांगा मैंने दुआओं में, और मैं बस उसे देख कर मुस्कुराता रहा।

अपनों के लिए दुआ शायरी
काश कोई दिल से |
काश कोई दिल से मरने की हमें दुआ दे, हजार बरस जीने की ना बददुआ दे।

तुझसे जीतने की तो |
तुझसे जीतने की तो कभी तमन्ना ही न की, तुझको जीतने की दिन रात दुआ करता हूँ।

दुआ का असर कुछ इस कदर है, |
दुआ का असर कुछ इस कदर है, कि जिससे दुआ की वो भी बेखबर है।

मुझ पर तेरी तस्वीर दवा और, |
मुझ पर तेरी तस्वीर दवा और, तेरा नाम दुआ सा असर करता है।

दिन गुज़र नहीं रहा |
दिन गुज़र नहीं रहा रात की कोई ख़बर नहीं, ये कैसी दुआएं मिली है मुझे जिनका कोई असर नहीं।

Dua Shayari in hindi
तेरे रुखसार पर ढले हैं |
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से, खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।

वो किसी और का हाथ |
वो किसी और का हाथ थाम के चला गया, हम गए थे रब के दर उसके लिए दुआ माँगने।

हर तरफ खुशी और चैन हो, |
हर तरफ खुशी और चैन हो, महफूज़ रहे हर कोई, ना कोई बेचैन हो।

कुछ बातें मरने के |
कुछ बातें मरने के बाद बताएंगे तुम्हें, दुआ करो कि एक मुलाकात वहाँ तो हो।

करीब आ जा इस तरह |
करीब आ जा इस तरह कि मुझे भी कुछ ख़बर ना हो, तुझे पा के बस दुआ करुँ ख़त्म चाहत का ये सफ़र ना हो।

मत पूछिए हमसे |
मत पूछिए हमसे हमारे इश्क़ की दहलीजे, दुआ ऐसी कि उनके जनाजे के साथ हमारा जनाजा भी उठे।

ना दुआ मिलती है |
ना दुआ मिलती है और ना दवा मिलती है फ़िक्रमन्दों को अक्सर ये सज़ा मिलती।

हरबार दुआ में हम |
हरबार दुआ में हम उन्हें माँगते रहे, वो बदनसीब हमें छोड़कर किसी और को ताड़ते रहें।

फिर से मोहब्बत के |
फिर से मोहब्बत के फार्म भर दिए हैं साहब, बस दुआ करो इस बार पेपर रद्द न हो पाएँ।

तुम्हारे अलावा मेरी |
तुम्हारे अलावा मेरी दवा क्या है दुआ क्या है, खुद मेरा कत्ल करके पूछते हो कि हुआ क्या है।

दुआ करते है हम अपने खुदा से, |
दुआ करते है हम अपने खुदा से, कोई ना तरसे कभी रोटी कपड़ा मकान के लिए।

जिनकी यादों में हर वक़्त |
जिनकी यादों में हर वक़्त रहती है मेरी आँखें नम, आज भी उसकी सलामती की दुआ करते हैं हम।

ख़ुद से कौन पूछे किस हाल में हो, |
ख़ुद से कौन पूछे किस हाल में हो, ख़ुद कहूँ बीमार हूँ तो दुआ माँगे है।

वो भूल गया माँग कर |
वो भूल गया माँग कर दुआओं में मुझे, अब उसकी दुआ मुझे किसी और का होने नहीं का देती।

बरस रहा है उसका |
बरस रहा है उसका प्यार मुझ पर किसी कि दुआ बनकर।

We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Dua with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.