Maa Ki Yaad Shayari | माँ की याद शायरी इन हिंदी | Shayari on Maa Ki Yaad | Maa ki Yaad Status | Urdu Poetry on Maa
Maa ki Yaad Shayari In Hindi We are sharing the latest collection of Maa ki yaad mein Shayari with Images. Find the बेस्ट माँ की याद शायरी इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Maa ki Yaad Shayari
तबियत कुछ नासाज है मेरी, |
तबियत कुछ नासाज है मेरी, और माँ की याद आ रही है, वैसे तो खुशियां भी रूठी हैं हमसे, अब तन्हाई भी खाए जा रही है।

न वक्त गुजरता है, |
न वक्त गुजरता है, न नींद आती हैं, मुझे तो बस माँ तेरी याद आती हैं।

यूं तो मैं दुनिया के सारे ग़म, हंसी से उठा लेता हूं, |
यूं तो मैं दुनिया के सारे ग़म, हंसी से उठा लेता हूं, लेकिन मां जब भी आपकी याद आती हैं, मैं अक्सर रो दिया करता हूं।

आज फिर ठंडी रोटी खाई, |
आज फिर ठंडी रोटी खाई, आज फिर माँ तेरी याद आई।

जागना भी कबूल है तेरी यादों में रात भर, |
जागना भी कबूल है तेरी यादों में रात भर, माँ तेरे एहसासों में जो सुकून है, वो नींद में कहाँ।

माँ की याद शायरी इन हिंदी
पूछता है जब कोई दुनिया मे मोहबत है कहा, |
पूछता है जब कोई दुनिया मे मोहबत है कहा, मुस्कुरा देता हू तब याद आती है माँ ।

❤️ Listen Heart Touching Shayari ❤️
माँ मेरे जीवन का हर एहसास हो तुम |
माँ मेरे जीवन का हर एहसास हो तुम बेशक पास नहीं पर, आज भी सबसे खास हो तुम।

आज माँ तेरी याद मे रो रहा था, |
आज माँ तेरी याद मे रो रहा था, मैं कैसे बताऊ उनका बेटा बीमार है।

बचपन मै जिस माँ के रोकने टोकने से मुझको तकलीफ थी , |
बचपन मै जिस माँ के रोकने टोकने से मुझको तकलीफ थी , आज उसी माँ कि झलक देखने को तरस चुका हूं।

यह भी पढ़े :-
घर से निकलते ही, |
घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही, बस माँ याद आती है।

Maa ki Yaad Status
माँ दिल से तेरी याद ना जाये, |
माँ दिल से तेरी याद ना जाये, सुबह रुलाये शाम रुलाये, दर्द-ए-दिल किसको सुनाऊ, घुट-घुटकर मैं जीना ना चाहूँ।

तेरी आशीर्वाद से आगे बढूंगा माँ |
तेरी आशीर्वाद से आगे बढूंगा माँ तु तो मेरे पास से बहुत दूर चली गईं है, तुझे दिन रात याद करता हूं मैं माँ, तुझे हर पल महसूस करता हूं मैं माँ।

आज बहुत दिनों बाद रोना आ गया माँ, |
आज बहुत दिनों बाद रोना आ गया माँ, जब तेरे बने हाथ के उस खानें की याद आया, जब बहुत भूख लगी थी और खानें में स्वाद नहीं था।

❤️ Listen Heart Touching Shayari ❤️
चूल्हे की तपती आग पर भी वो रोटियां बनाती है, |
चूल्हे की तपती आग पर भी वो रोटियां बनाती है, वो माँ है जो इस तपती आग को परे रख, अपने बच्चो की भूख मिटाती है।

सच्चा प्यार करने वाला देखना है तो, |
सच्चा प्यार करने वाला देखना है तो, बस एक नजर अपनी माँ को देख लेना।

Maa ki Yaad Quotes
ढूंढती है ये आँखें इस अंजान सहर में, |
ढूंढती है ये आँखें इस अंजान सहर में, एक चेहरा, याद दिलाती है माँ की, जब पड़ोस वाले घर से गुज़रता हूं में।

यह भी पढ़े :-
न जाने क्यों आज अपना ही घर मुझे अनजान सा लगता है, |
न जाने क्यों आज अपना ही घर मुझे अनजान सा लगता है, ऐ माँ! तेरे जाने के बाद ये घर-घर नहीं खली मकान सा लगता है।

हमारा पेट तो उस एक छोटे से निवाले से ही भर गया था, |
हमारा पेट तो उस एक छोटे से निवाले से ही भर गया था, जो माँ ने खिलाया था काफी अर्से के बाद है।

मै निकला था एक बंजर से रास्ते की और सुकून की तलाश में, |
मै निकला था एक बंजर से रास्ते की और सुकून की तलाश में, अदब की बात है कि सुकून मिला मुझे मेरी मां की ही गोद में।

माँ के हाथो में जादू है, |
माँ के हाथो में जादू है, किस्मत सँवारने का ! फिर वो हाथ चाहे सिर पर फिरे, या फिर गालो पर।

Shayari on Maa ki yaad
तुझसे प्यार है कितना यह बताना जरूरी नहीं, |
तुझसे प्यार है कितना यह बताना जरूरी नहीं, बस इतना जान ले माँ तेरे बिन जिंदगी मेरी पूरी नहीं।

हमे नही पता की जन्नत का रुख किस और है, |
हमे नही पता की जन्नत का रुख किस और है, मगर हाँ मेरी माँ की मुस्कुराहट जन्नत की खूबसूरती बयां करती है।

आज एक तलाश मै हूं, |
आज एक तलाश मै हूं, ज़िन्दगी के सबसे खूसूरत सुकून की, और ये सुकून माँ की गोद से शुरू होकर मेरी नींद आने तक रहता हैं।

न किसी अपने, न पराये की तरह, |
न किसी अपने, न पराये की तरह, मेरे साथ रहना ,मेरे साये की तरह, माँ।

सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है, |
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है, ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है।

Maa ki Yaad Poetry
घर मे सबके सो जाने के बाद, वहाँ एक आवाज थी, |
घर मे सबके सो जाने के बाद, वहाँ एक आवाज थी, आज पेट भर खाया नही तूने, पक्का वो मेरी माँ थी।

मुझे जताना नहीं आता प्यार मेरी माँ के लिए |
मुझे जताना नहीं आता प्यार मेरी माँ के लिए बस दिल बेचैन हो उठता है जब वो दिखती नहीं।

We hope you enjoy our collection of Maa Ki Yaad Shayari with Images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.
यह भी पढ़े :-