Deep Shayari | गहरी शायरी हिंदी में

.

Deep Shayari

मुझसे जुदा हुए तो
बरसों हो गये हैं,
घडी अब तक पहनते हो,
किसका इंतज़ार रहता हैं।

मुझसे जुदा हुए तो
बरसों हो गये हैं,
घडी अब तक पहनते हो,
किसका इंतज़ार रहता हैं।

Download

मेरे हिस्से की खुशियां कब आएगी,
कब हम भी अपने
हिस्से का मुस्कुरायेंगे।

मेरे हिस्से की खुशियां कब आएगी,
कब हम भी अपने
हिस्से का मुस्कुरायेंगे।

Download

Deep Shayari in hindi

  • ज़माने की फितरत से अंजान हूँ,
    सच बोलता हूँ, इसलिए परेशान हूँ।
  • जिन्दगी की हकीकत को बस हमने जाना है,
    दर्द में अकेले है और खुशियों में सारा जमाना है।
  • जबसे उलझ गए ज़िंदगी की उलझनों में,
    हमने चैन से राहत की सांस ना ली,
    उलझे रहे अपनी ही उलझनों में,
    बस यूँ ही ज़िंदगी गुज़ार दी।
  • दिल परेशान रहता है उनके लिए,
    हम कुछ भी नहीं जिनके लिए।
  • हाथ थाम के साथ चलने वाले
    पता नहीं कब साथ छोड़ देते हैं,
    हमने तो कबसे,
    इस बात का तजुर्बा कर लिया।
  • बाकी है अभी वो हौसला,
    हमारे दिल के अंदर,
    अब ज़िंदगी में किसी के,
    आने जाने से फर्क नहीं पड़ता।
  • छोटा सा दिल,
    समंदर सा इश्क,
    दिल टूटने का डर,
    बस इसी का नाम इश्क है।
  • तकलीफ तो बहुत हुई हमें,
    जब साथ तुम छोड़ गए,
    पल भर में तुम क्यों,
    हमसे रिश्ता तोड़ गए।
  • हमने बड़ी आसानी से,
    उनको अपना बना लिया,
    शायद इसलिए उसने,
    हमें बहुत सस्ता समझ लिया।
  • इसलिए अपनों से दूर रहते हैं,
    तकलीफ ना हो उन्हें ज्यादा,
    हमारे मर जाने के बाद।

किस्मत का भी खेल बहुत अजीब था,
हम तुम्हे चाहते रहे और
तुम किसी और को चाहते रहे।

किस्मत का भी खेल बहुत अजीब था,
हम तुम्हे चाहते रहे और
तुम किसी और को चाहते रहे।

Download

लोग अब मेरी वजह से
खफा नहीं होते,
क्यूंकि नाराज़गी जताना
छोड़ दिया है मैंने।

लोग अब मेरी वजह से
खफा नहीं होते,
क्यूंकि नाराज़गी जताना
छोड़ दिया है मैंने।

Download

देखो तो ख्वाब है ज़िन्दगी,
पढ़ो तो किताब है ज़िन्दगी,
सुनो तो ज्ञान है ज़िन्दगी,
हस्ते रहो तो आसान है ज़िन्दगी।

देखो तो ख्वाब है ज़िन्दगी,
पढ़ो तो किताब है ज़िन्दगी,
सुनो तो ज्ञान है ज़िन्दगी,
हस्ते रहो तो आसान है ज़िन्दगी।

Download

Soulful Quotes in hindi

किताबें, लोग और आंखें,
बड़ी खूबी से पढ़ना सीख गए हम।

किताबें, लोग और आंखें,
बड़ी खूबी से पढ़ना सीख गए हम।

Download

कम मिला सब्र कीजिए,
ज्यादा मिला बांट दीजिए,
जिंदगी जैसी भी है
बस इसे हॅंस के गुजार दीजिए।

कम मिला सब्र कीजिए,
ज्यादा मिला बांट दीजिए,
जिंदगी जैसी भी है
बस इसे हॅंस के गुजार दीजिए।

Download

जो वक़्त बिता
उसे वापस बुला न पाया,
और जो छोड़ गया
उसे कभी भुला न पाया।

जो वक़्त बिता
उसे वापस बुला न पाया,
और जो छोड़ गया
उसे कभी भुला न पाया।

Download

अब नहीं करते कोई
शिकायत ज़िन्दगी से,
एक ज़िन्दगी ही थी,
वो भी रूठ गई हमसे।

अब नहीं करते कोई
शिकायत ज़िन्दगी से,
एक ज़िन्दगी ही थी,
वो भी रूठ गई हमसे।

Download

यह भी पढ़े :-

जब लोगों को पूछना होता है
तो भागे चले आते हैं,
जब बताना होता है
तो भाग के चले जाते हैं।

जब लोगों को पूछना होता है
तो भागे चले आते हैं,
जब बताना होता है 
तो भाग के चले जाते हैं।

Download

Deep Status in hindi

अल्फाज तेरे आज भी
गूंजते हैं मेरे जहन में,
आ के देख जरा वहीं हैं
हम तेरे इंतजार में।

अल्फाज तेरे आज भी
गूंजते हैं मेरे जहन में,
आ के देख जरा वहीं हैं
हम तेरे इंतजार में।

Download

एक बात मेरे जेहन से नहीं जाती है,
तुझे मेरी याद क्यों नहीं आती है।

एक बात मेरे जेहन से नहीं जाती है,
तुझे मेरी याद क्यों नहीं आती है।

Download

हो सके तो साथ बिताए
पल कैद कर लूं मैं,
जो ना हो खत्म ऐसा
सफर शुरू कर दूं मैं।

हो सके तो साथ बिताए
पल कैद कर लूं मैं,
जो ना हो खत्म ऐसा
सफर शुरू कर दूं मैं।

Download

तुझे याद कर लूं तो
मिल जाता है सुकून दिल को,
मेरे गमों का इलाज
भी कितना सस्ता है।

तुझे याद कर लूं तो
मिल जाता है सुकून दिल को,
मेरे गमों का इलाज
भी कितना सस्ता है।

Download

मोहताज नहीं है हम
किसी के खुशियों की,
आंसुओं के समंदर में
गोता लगाकर खुश है।

मोहताज नहीं है हम
किसी के खुशियों की,
आंसुओं के समंदर में
गोता लगाकर खुश है।

Download

Deep Shayari on Life

वक़्त का करम है हम पर,
जो तुमसे वक़्त रहते दूर हो गए।

वक़्त का करम है हम पर,
जो तुमसे वक़्त रहते दूर हो गए।

Download

यह भी पढ़े :-

चैन तो खैर इस जनम में आने से रहा,
और अब मौत भी
तरसती है आने के लिए।

चैन तो खैर इस जनम में आने से रहा,
और अब मौत भी
तरसती है आने के लिए।

Download

दुनियां की भीड़ में इस
क़दर खो जाऊ की ख़ुद
को अकेला मेहसूस
करना ही भूल जाऊ।

दुनियां की भीड़ में इस
क़दर खो जाऊ की ख़ुद
को अकेला मेहसूस
करना ही भूल जाऊ।

Download

पैसे से तो सिर्फ ज़िन्दगी
जिया जा सकता है,
ज़िन्दगी मजे के साथ जीना है
तो दोस्त बनाओ।

पैसे से तो सिर्फ ज़िन्दगी
जिया जा सकता है,
ज़िन्दगी मजे के साथ जीना है
तो दोस्त बनाओ।

Download

वो बेख़ुदी की रातें,
और दर्द बेहिसाब लिखता,
होते अगर तुम मेरे,
तुम पर मैं किताब लिखता।

वो बेख़ुदी की रातें,
और दर्द बेहिसाब लिखता,
होते अगर तुम मेरे,
तुम पर मैं किताब लिखता।

Download

Deep Love Shayari 2 Line

दुसरो की नज़रो में अच्छा बनते-बनते,
अक्सर लोग अपनी नज़रो मे गिर जाते हैं।

दुसरो की नज़रो में अच्छा बनते-बनते,
अक्सर लोग अपनी नज़रो मे गिर जाते हैं।

Download

जितना मुश्किल किसी
को पाना होता हैं न,
उससे कई ज्यादा मुश्किल
उसे भुलाना होता हैं।

जितना मुश्किल किसी
को पाना होता हैं न,
उससे कई ज्यादा मुश्किल
उसे भुलाना होता हैं।

Download

शीशे से हैं ख्वाब मेरे,
गिरते ही टुट जाते हैं,
फिर समेटना भी चाहें तो,
कुछ यूँ ही अधूरे छूट जाते हैं।

शीशे से हैं ख्वाब मेरे,
गिरते ही टुट जाते हैं,
फिर समेटना भी चाहें तो,
कुछ यूँ ही अधूरे छूट जाते हैं।

Download

चल पड़े थे वो सच्ची
मोहब्बत को तलाशने,
समय बीतता गया
उनकी मोहब्बत बदलती गई।

चल पड़े थे वो सच्ची
मोहब्बत को तलाशने,
समय बीतता गया
उनकी मोहब्बत बदलती गई।

Download

अपेक्षाएँ जहाँ से खत्म होती है,
सुकून वहीं से शुरू होती है।

अपेक्षाएँ जहाँ से खत्म होती है,
सुकून वहीं से शुरू होती है।

Download

Deep Shayari in hindi

मैं खुद का सबसे क़रीबी हो गया हूँ,
लगता है शायद अब
मैं फ़रेबी हो गया हूँ।

मैं खुद का सबसे क़रीबी हो गया हूँ,
लगता है शायद अब
मैं फ़रेबी हो गया हूँ।

Download

निकल पड़े है खुद की खोज में हम,
बस अब राहों में
किसी से रिश्ता नहीं बनाते।

निकल पड़े है खुद की खोज में हम,
बस अब राहों में
किसी से रिश्ता नहीं बनाते।

Download

कुछ नही सूझता जब किरदार छोटा हो,
किमत उसकी भी होती है
जो सिका खोटा हो।

कुछ नही सूझता जब किरदार छोटा हो,
किमत उसकी भी होती है
जो सिका खोटा हो।

Download

इस ज़ालिम दुनिया में
इतना खो गया हूँ
की मुझे हकीकत और सुपनो
में फर्क ही समझ नहीं आ रहा है।

इस ज़ालिम दुनिया में
इतना खो गया हूँ
की मुझे हकीकत और सुपनो
में फर्क ही समझ नहीं आ रहा है।

Download

इस दौर में इंसान का चेहरा नहीं मिलता,
कब से मैं नक़ाबों की तहें खोल रहा हूँ।

इस दौर में इंसान का चेहरा नहीं मिलता,
कब से मैं नक़ाबों की तहें खोल रहा हूँ।

Download

We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Deep with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Comments are closed.

Trending

Follow Us On Instagram