.
Deep Shayari
मुझसे जुदा हुए तो |
मुझसे जुदा हुए तो बरसों हो गये हैं, घडी अब तक पहनते हो, किसका इंतज़ार रहता हैं।
मेरे हिस्से की खुशियां कब आएगी, |
मेरे हिस्से की खुशियां कब आएगी, कब हम भी अपने हिस्से का मुस्कुरायेंगे।
Deep Shayari in hindi
- ज़माने की फितरत से अंजान हूँ,
सच बोलता हूँ, इसलिए परेशान हूँ। - जिन्दगी की हकीकत को बस हमने जाना है,
दर्द में अकेले है और खुशियों में सारा जमाना है। - जबसे उलझ गए ज़िंदगी की उलझनों में,
हमने चैन से राहत की सांस ना ली,
उलझे रहे अपनी ही उलझनों में,
बस यूँ ही ज़िंदगी गुज़ार दी। - दिल परेशान रहता है उनके लिए,
हम कुछ भी नहीं जिनके लिए। - हाथ थाम के साथ चलने वाले
पता नहीं कब साथ छोड़ देते हैं,
हमने तो कबसे,
इस बात का तजुर्बा कर लिया। - बाकी है अभी वो हौसला,
हमारे दिल के अंदर,
अब ज़िंदगी में किसी के,
आने जाने से फर्क नहीं पड़ता। - छोटा सा दिल,
समंदर सा इश्क,
दिल टूटने का डर,
बस इसी का नाम इश्क है। - तकलीफ तो बहुत हुई हमें,
जब साथ तुम छोड़ गए,
पल भर में तुम क्यों,
हमसे रिश्ता तोड़ गए। - हमने बड़ी आसानी से,
उनको अपना बना लिया,
शायद इसलिए उसने,
हमें बहुत सस्ता समझ लिया। - इसलिए अपनों से दूर रहते हैं,
तकलीफ ना हो उन्हें ज्यादा,
हमारे मर जाने के बाद।
किस्मत का भी खेल बहुत अजीब था, |
किस्मत का भी खेल बहुत अजीब था, हम तुम्हे चाहते रहे और तुम किसी और को चाहते रहे।
लोग अब मेरी वजह से |
लोग अब मेरी वजह से खफा नहीं होते, क्यूंकि नाराज़गी जताना छोड़ दिया है मैंने।
देखो तो ख्वाब है ज़िन्दगी, |
देखो तो ख्वाब है ज़िन्दगी, पढ़ो तो किताब है ज़िन्दगी, सुनो तो ज्ञान है ज़िन्दगी, हस्ते रहो तो आसान है ज़िन्दगी।
Soulful Quotes in hindi
किताबें, लोग और आंखें, |
किताबें, लोग और आंखें, बड़ी खूबी से पढ़ना सीख गए हम।
कम मिला सब्र कीजिए, |
कम मिला सब्र कीजिए, ज्यादा मिला बांट दीजिए, जिंदगी जैसी भी है बस इसे हॅंस के गुजार दीजिए।
जो वक़्त बिता |
जो वक़्त बिता उसे वापस बुला न पाया, और जो छोड़ गया उसे कभी भुला न पाया।
अब नहीं करते कोई |
अब नहीं करते कोई शिकायत ज़िन्दगी से, एक ज़िन्दगी ही थी, वो भी रूठ गई हमसे।
यह भी पढ़े :-
जब लोगों को पूछना होता है |
जब लोगों को पूछना होता है तो भागे चले आते हैं, जब बताना होता है तो भाग के चले जाते हैं।
Deep Status in hindi
अल्फाज तेरे आज भी |
अल्फाज तेरे आज भी गूंजते हैं मेरे जहन में, आ के देख जरा वहीं हैं हम तेरे इंतजार में।
एक बात मेरे जेहन से नहीं जाती है, |
एक बात मेरे जेहन से नहीं जाती है, तुझे मेरी याद क्यों नहीं आती है।
हो सके तो साथ बिताए |
हो सके तो साथ बिताए पल कैद कर लूं मैं, जो ना हो खत्म ऐसा सफर शुरू कर दूं मैं।
तुझे याद कर लूं तो |
तुझे याद कर लूं तो मिल जाता है सुकून दिल को, मेरे गमों का इलाज भी कितना सस्ता है।
मोहताज नहीं है हम |
मोहताज नहीं है हम किसी के खुशियों की, आंसुओं के समंदर में गोता लगाकर खुश है।
Deep Shayari on Life
वक़्त का करम है हम पर, |
वक़्त का करम है हम पर, जो तुमसे वक़्त रहते दूर हो गए।
यह भी पढ़े :-
चैन तो खैर इस जनम में आने से रहा, |
चैन तो खैर इस जनम में आने से रहा, और अब मौत भी तरसती है आने के लिए।
दुनियां की भीड़ में इस |
दुनियां की भीड़ में इस क़दर खो जाऊ की ख़ुद को अकेला मेहसूस करना ही भूल जाऊ।
पैसे से तो सिर्फ ज़िन्दगी |
पैसे से तो सिर्फ ज़िन्दगी जिया जा सकता है, ज़िन्दगी मजे के साथ जीना है तो दोस्त बनाओ।
वो बेख़ुदी की रातें, |
वो बेख़ुदी की रातें, और दर्द बेहिसाब लिखता, होते अगर तुम मेरे, तुम पर मैं किताब लिखता।
Deep Love Shayari 2 Line
दुसरो की नज़रो में अच्छा बनते-बनते, |
दुसरो की नज़रो में अच्छा बनते-बनते, अक्सर लोग अपनी नज़रो मे गिर जाते हैं।
जितना मुश्किल किसी |
जितना मुश्किल किसी को पाना होता हैं न, उससे कई ज्यादा मुश्किल उसे भुलाना होता हैं।
शीशे से हैं ख्वाब मेरे, |
शीशे से हैं ख्वाब मेरे, गिरते ही टुट जाते हैं, फिर समेटना भी चाहें तो, कुछ यूँ ही अधूरे छूट जाते हैं।
चल पड़े थे वो सच्ची |
चल पड़े थे वो सच्ची मोहब्बत को तलाशने, समय बीतता गया उनकी मोहब्बत बदलती गई।
अपेक्षाएँ जहाँ से खत्म होती है, |
अपेक्षाएँ जहाँ से खत्म होती है, सुकून वहीं से शुरू होती है।
Deep Shayari in hindi
मैं खुद का सबसे क़रीबी हो गया हूँ, |
मैं खुद का सबसे क़रीबी हो गया हूँ, लगता है शायद अब मैं फ़रेबी हो गया हूँ।
निकल पड़े है खुद की खोज में हम, |
निकल पड़े है खुद की खोज में हम, बस अब राहों में किसी से रिश्ता नहीं बनाते।
कुछ नही सूझता जब किरदार छोटा हो, |
कुछ नही सूझता जब किरदार छोटा हो, किमत उसकी भी होती है जो सिका खोटा हो।
इस ज़ालिम दुनिया में |
इस ज़ालिम दुनिया में इतना खो गया हूँ की मुझे हकीकत और सुपनो में फर्क ही समझ नहीं आ रहा है।
इस दौर में इंसान का चेहरा नहीं मिलता, |
इस दौर में इंसान का चेहरा नहीं मिलता, कब से मैं नक़ाबों की तहें खोल रहा हूँ।
We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Deep with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.
So nice lines ek dum heart touching