Block Shayari In Hindi We are sharing the latest collection of Block par Shayari with Images. Find the best नई ब्लॉक शायरी इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Block Shayari in hindi
एक धमकी तो सनम |
एक धमकी तो सनम बनती ही थी पहले पहल, Block सीधा कर दिया ये तो ग़लत सी बात है।
उनको हमसे दूर जाने का बहाना चाहिए था, |
उनको हमसे दूर जाने का बहाना चाहिए था, हमने मोबाइल उठाया,और Block कर दिया।
Block Sad Shayari in hindi
- अगर तू मेरे प्यार को समझ जाती,
तो कभी मुझे व्हाट्सप्प से ब्लॉक नहीं कर पाती। - दिल तोड़ कर मेरा इतना मुझे रुलाया क्यों,
अगर ब्लॉक करना ही था तो फिर मुझसे दिल लगाया क्यों। - अपना मान कर चाहा था,
मगर अब बुरा सपना मानकर ब्लॉक कर रहा हूँ। - माना में तेरी यादों में नहीं हूँ,
मगर तेरी ब्लॉक लिस्ट में तो जरूर मिलूंगा। - मेरे प्यार की क़दर नहीं तुम्हे,
तभी मुझे हर बार ब्लॉक कर देती हो। - तेरी नाराजगी का पता मुझे,
तेरे ब्लॉक करने से लग जाता है। - रिश्तों की अहमियत ना समझने वाला,
हमेशा मेरी ब्लॉक लिस्ट के काबिल है। - ब्लॉक अनब्लॉक तो एक बहाना है,
बाकी तुमको मेरे सिर्फ मेरे करीब आना है। - तू क्यों बेवजहा हैरान होती है,
ब्लॉक अनब्लॉक कर यूँ परेशान होती है। - उम्मीद थी की तुम धोखा दोगे,
और ब्लॉक कर तुम उम्मीद पर एक दम खरे उतरे।
दिल तोड़ कर मेरा इतना मुझे रुलाया क्यों, |
दिल तोड़ कर मेरा इतना मुझे रुलाया क्यों, अगर Block करना ही था तो फिर मुझसे दिल लगाया क्यों।
कुछ इस तरह वो मुझसे खफ़ा होती है, |
कुछ इस तरह वो मुझसे खफ़ा होती है, जब गुस्सा होती है तो Block कर देती है।
Block अनब्लॉक की दुनिया को है बीमारी, |
Block अनब्लॉक की दुनिया को है बीमारी, रहता हूं दूर सीखी नहीं मैंने ऐसी यारी।
ब्लॉक शायरी इन हिंदी
कर दिया Block तुमने मेरे नंबर को, |
कर दिया Block तुमने मेरे नंबर को, हम भी खरीद ली नई सिम तुझसे बात करने को।
बात बात पे कर देती हो Block, |
बात बात पे कर देती हो Block, ये तो बताओ कब करोगी दिल में लॉक।
किसी गैर के कहने पर |
किसी गैर के कहने पर हर जगह से Block किया था मुझे, जैसे सदियों से हम उसपर बोझ थे।
तुम्हें Block कर तेरी ही प्रोफाइल visit करता हूँ, |
तुम्हें Block कर तेरी ही प्रोफाइल visit करता हूँ, अब मेरी इस हरकत को क्या नाम दिया जाए।
यह भी पढ़े :-
Online इश्क़ का बहुत सीधा हैं अफसाना, |
Online इश्क़ का बहुत सीधा हैं अफसाना, ना रूठना, ना मनना, बस Block कर देना।
Block Karne wali Shayari
कुछ तो जरूर खास है |
कुछ तो जरूर खास है उस पगली में, उसके खातिर न जाने कितनों को Block किया हैं मैंने।
वो इश्क़ ही क्या.. |
वो इश्क़ ही क्या.. जिसमें Block अनब्लॉक का मसला ना हो।
आजकल दिखते नहीं उनके स्टेटस, |
आजकल दिखते नहीं उनके स्टेटस, लगता है फिर Block कर दिया हैं।
मैनें कब कहा दोस्त कि |
मैनें कब कहा दोस्त कि तूँ हर बात बर्दाश्त कर, अगर कमियाँ है किरदार में मेरे तो फिर Block कर।
हम तो आपके फोन की |
हम तो आपके फोन की Block लिस्ट में है, पर आप तो हमारे जिंदगी के हर हिस्से ओर किस्से से ब्लॉक हो।
Block Status in hindi
सच्चे प्यार में उसका मुझे |
सच्चे प्यार में उसका मुझे Block करना निशानी है, मेरी सिद्धत वाली चाहत की।
यह भी पढ़े :-
अगर मंजूर नही मैं, |
अगर मंजूर नही मैं, तो मुझे खुदसे दूर करदो ना , एक एहसान करो मुझपर, मेरे नम्बर को अब Block कर दो ना।
क़रीब आए ज़ज़्बात को लॉक कर दिया, |
क़रीब आए ज़ज़्बात को लॉक कर दिया, आदत हुई कैद की तो Block कर दिया।
एक धमकी तो सनम |
एक धमकी तो सनम बनती ही थी पहले पहल, Block कर दिया सीधा ये तो गलत सी बात है।
अगर तू मेरे प्यार को समझ जाती, |
अगर तू मेरे प्यार को समझ जाती, तो कभी मुझे व्हाट्सप्प से Block नहीं कर पाती।
Shayari on Block
सुखी जीवन का राज़ है की |
सुखी जीवन का राज़ है की जीवन में नफरत को हमेशा Block रखिये।
माना मैं तेरी यादों में नहीं हूँ |
माना मैं तेरी यादों में नहीं हूँ मगर तेरी Block लिस्ट में तो जरूर मिलूंगा।
Block अनब्लॉक तो एक बहाना है, |
Block अनब्लॉक तो एक बहाना है, बाकी तुमको मेरे सिर्फ मेरे करीब आना है।
उम्मीद थी की तुम धोखा दोगे |
उम्मीद थी की तुम धोखा दोगे और Block कर तुम उम्मीद पर एक दम खरे उतरे।
कोई समझाए उसे |
कोई समझाए उसे Block करने से रिश्ता नहीं टूटता।
Block karne par shayari
कर दिया उस पगली ने Block |
कर दिया उस पगली ने Block मुझे Attitudeमें आके, और अब हाल पूछती है मेरा Fake Id बना के।
रिश्तों की अहमियत ना समझने वाला |
रिश्तों की अहमियत ना समझने वाला हमेशा मेरी Block लिस्ट के काबिल है।
कर दिया Block तुमने मेरे नंबर को, |
कर दिया Block तुमने मेरे नंबर को, हम भी खरीद ली नई सिम तुझसे बात करने को।
अगर आपके दिल को मुझसे |
अगर आपके दिल को मुझसे कोई प्रॉब्लम हैं, तो मुझे Block कर दो।
शायद तेरे धोखे में मेरा नंबर लास्ट होगा, |
शायद तेरे धोखे में मेरा नंबर लास्ट होगा, मगर मेरी Block लिस्ट में पहला नंबर तुम्हारा ही है।
We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Block with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.