Safar Shayari | सफ़र शायरी इन हिंदी | Shayari on Safar | Travelling Shayari | Safar par Shayari | Travel Shayari | Safar Quotes with images
Safar Shayari In Hindi We are sharing the latest collection of Safar Ki Shayari with Images. Find the best नई सफ़र शायरी इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Safar Shayari
यू ही हाथ थाम मेरा साथ निभाना, |
यू ही हाथ थाम मेरा साथ निभाना, जिंदगी का सफर संग है तेरे बिताना।

तुझे तेरा हमसफर मुबारक, |
तुझे तेरा हमसफर मुबारक, मुझे मेरा सफर मुबारक, मिलेंगे कभी राह में हम, तो होगा ये समा मुबारक।

रस्ते कहाँ खत्म होते हैं जिंदगी के सफर में, |
रस्ते कहाँ खत्म होते हैं जिंदगी के सफर में, मंज़िल तो वही है जहां ख्वाहिशें थम जाएँ।

जूते महंगे हैं अब पर छोटा सा सफर है, |
जूते महंगे हैं अब पर छोटा सा सफर है, एक तरफ ऑफिस, दूसरी तरफ घर है।

ये भी है कि मंजिल तक पहुंचे नहीं हैं हम, |
ये भी है कि मंजिल तक पहुंचे नहीं हैं हम, ऐसा भी नहीं है कि सफर ख़त्म हो गया।

Shayari on Safar
उम्र बिना रुके सफर कर रही है, |
उम्र बिना रुके सफर कर रही है, और हम ख़्वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं।

❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
हमारी मुहब्बत के सफ़र में एक ऐसा मोड़ भी आया, |
हमारी मुहब्बत के सफ़र में एक ऐसा मोड़ भी आया, ग़ैरों से करते रहें वो गुफ़्तगू, और हर बार बेवफ़ा हमें बताया।

है नया सफर नयी राह, |
है नया सफर नयी राह, मगर ख्वाब वही मंजिल वही।

कुछ सफर मंज़िल से ज्यादा खूबसूरत होते हैं, |
कुछ सफर मंज़िल से ज्यादा खूबसूरत होते हैं, कुछ मोहब्बतों का अधूरा रह जाना ही मजा है।

यह भी पढ़े :-
मुझे तो पता था तु कही और का मुसाफ़िर था, |
मुझे तो पता था तु कही और का मुसाफ़िर था, हमारा शहर तो बस यूं ही, तेरे रास्ते मैं आ गया था।

सफ़र शायरी इन हिंदी
थोड़ी सी मुस्कुराहट बरकरार रखना, |
थोड़ी सी मुस्कुराहट बरकरार रखना, सफर में अभी और भी किरदार निभाने हैं।

एक सफर वो भी है जिसमें, |
एक सफर वो भी है जिसमें, पैर नहीं दिल दुखता है।

दिल में बसी तुम्हारी तस्वीर, |
दिल में बसी तुम्हारी तस्वीर, बस यही सोचती है हर पल, के इस शहर से उस शहर तक का सफर कितना सुहाना हो गया है।

❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
बस सफर हुआ था साथ में, |
बस सफर हुआ था साथ में, मंजिल अलग थी दोनों की।

कशमकश के इस सफर को छोड़ नहीं पाता हूं, |
कशमकश के इस सफर को छोड़ नहीं पाता हूं, हर मोड़ पे तुझे छोड़कर तुझमें ही मिल जाता हूं।

Travelling Shayari in hindi
तराश रहा हूं खुद को हर शब्द की नोक पर, |
तराश रहा हूं खुद को हर शब्द की नोक पर, बोलबच्चन से लेखक तक का सफर जो तय करना हैं।

यह भी पढ़े :-
तुम चलती साथ तो होतीं सब राहें आसान, |
तुम चलती साथ तो होतीं सब राहें आसान, मझधार में छोड़ कर तुमने सफर मुश्किल कर दिया।

तुमसे दूर जाने के सफर में, |
तुमसे दूर जाने के सफर में, हमसफ़र बन जाती हैं तुम्हारी यादें।

अच्छा नहीं होता सफर के बीच में जाना, |
अच्छा नहीं होता सफर के बीच में जाना, ऐसे नहीं निभती कसमें मोहब्बत की।

अभी तो बस चंद लफ़्ज़ों में ही |
अभी तो बस चंद लफ़्ज़ों में ही समेट कर रखा है तुम्हें, किताबों का सफ़र तो अभी बाकी ही है।

Safar Status in hindi
मंजिल, सफर, वादियाँ सब झूठ है, |
मंजिल, सफर, वादियाँ सब झूठ है, रात में थककर सबको नींद आती है।

सफ़र का मज़ा लेना है तो |
सफ़र का मज़ा लेना है तो सामान कम रखिए, जिंदगी का मज़ा लेना है तो अरमान कम रखिए।

सफर ये लम्बा बड़ा है, |
सफर ये लम्बा बड़ा है, एक और सहारा दे मौला, एक बार तुने दे दिया, एक और ईशारा दे मौला।

उम्मीद की रोशनी है जब तक, |
उम्मीद की रोशनी है जब तक, सफर जारी है तब तक, मंजिल मिलेगी आज नहीं तो कल तक।

यू तो कई मुसा़फीर आये और गये, |
यू तो कई मुसा़फीर आये और गये, पर वो जो कुछ पल ठहरा, जिदगीं के मायने बदल गये।

Safar Quotes in hindi
ख्वाब ए हकीकत में बदलने की, |
ख्वाब ए हकीकत में बदलने की, सफर ए कारवां अभी जारी है।

चल वहीं ऐ दिल जहाँ हमसफर है मेरा, |
चल वहीं ऐ दिल जहाँ हमसफर है मेरा, ये अजनबी रास्ते वो आखिरी सफर है तेरा।

लम्हें भटक रहे हैं, |
लम्हें भटक रहे हैं, हर पल हर पहर में, चल रहा हूँ मैं, या है ये वक़्त सफ़र में।

ज़िन्दगी के सफर में कही ख्वाब टूट जाते हैं, |
ज़िन्दगी के सफर में कही ख्वाब टूट जाते हैं, संभाल सकें जो अक्सर वो हाथ छूट जाते हैं।

कोई हसीं नज़ारा तो चाहिये नज़र के लिए, |
कोई हसीं नज़ारा तो चाहिये नज़र के लिए, मंज़िल न सही राह तो चाहिए सफ़र के लये।

We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Safar with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.
जिंदगी के सफ़र में, सफ़र के नज़ारे बेहतरीन है
जब हमसफ़र साथ हो, तो वो नज़ारे भी हसीन है।
bahut hi shaandsar lines..