Desi Shayari | गांव का छोरा स्टेटस | Shayari on Desi Boy | Desi Shayari Attitude Status 2 line | Desi Boy Shayari | Desi Quotes with Images
Desi Shayari In Hindi We are sharing the latest collection of Desi Wali Shayari with Images. Find the best नई देसी स्टेटस इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Desi Shayari in hindi
हमारी पहचान हमसे ही है, |
हमारी पहचान हमसे ही है, किसी और से नहीं, हम देशी हैं हमें विदेशी बनने का कोई शौक नहीं।

देशी में जो बात है, |
देशी में जो बात है, वो विदेशी में कहा, अपनों में जो प्यार है, वो परायों में कहा।

Desi Boy Shayari
- मंज़िल नहीं मुझे तो राह से मिलना है,
दुनिया के साथ किसे जीना है,
मुझे तो Attitude में जीकर शान से मरना है। - यह जो सर पर घमंड का ताज रखते हैं,
सुन लो दुनिया वालों हम इनके भी
Attitude में बाप लगते है। - देशी में जो बात है, वो विदेशी में कहा,
अपनों में जो प्यार है,वो परायों में कहा। - सुधरी हे तो बस मेरी आदते, वरना मेरे शौक,
वो तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं। - आदत नहीं है फ़ालतू बात करने की
और लोग इसे मेरी अकड़ समझ लेते है। - हम समंदर हैं, हमें खामोश ही रहने दो,
ज़रा मचल गये तो, शहर ले डूबेंगे। - जलने लगा है जमाना सारा,
क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा। - हम तो दुश्मनी भी दुश्मन की औकात देख कर करते हैं,
बच्चों को छोड़ देते है और बड़ों को तोड़ देते हैं। - दौलत तो विरासत में मिलती है,
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है। - जिन्दगी जीते है हम शान से,
तभी तो दुश्मन जलते है हमारे नाम से।
बात लगाव और एहसास की है, |
बात लगाव और एहसास की है, वरना कॉल और मैसेज तो कम्पनी वाले भी करते है।

हमे अपनी महफ़िलो में न बुलाया कर मेरे यार, |
हमे अपनी महफ़िलो में न बुलाया कर मेरे यार, मुझे तो आज भी फर्स पर बैठ कर खाने की आदत है।

देशी व्यक्तित्व है और देशी बातें हैं हमारी, |
देशी व्यक्तित्व है और देशी बातें हैं हमारी, हिंदी आती है हमें अंग्रेजी कमजोर है हमारी।

देसी शायरी स्टेटस
तू शहर की पढ़ी लिखी लड़की, |
तू शहर की पढ़ी लिखी लड़की, में छोरा गांव का गवार, तू चलाती हैं स्कूटी, में रहता बुलेट पे सवार।

कुछ भी हो असली सुकून तो गांव में ही मिलता है, |
कुछ भी हो असली सुकून तो गांव में ही मिलता है, क्योंकि यहां लोग और खाना दोनों असली मिलते हैं।

शाखाओं से टूट जाए वो पत्ते नहीं हैं हम, |
शाखाओं से टूट जाए वो पत्ते नहीं हैं हम, इन आँधियों से कह दो ज़रा अपनी औकात में रहे।

गांव से हूँ गवार मत समझना, |
गांव से हूँ गवार मत समझना, सुन्दर नही हूँ इतना, पर दिल का बेकार मत समझना।

यह भी पढ़े :-
देसी सूँ , गवार नी! |
देसी सूँ , गवार नी! माँई-बापू का लाल सूँ , किसी पापा की परी का गुलाम नी।

गांव का छोरा स्टेटस
कदम वही थम जाते है हुजूर, |
कदम वही थम जाते है हुजूर, जहाँ कोई कह देता है, रुकिए जरा चाय पी लीजिये।

होते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते, |
होते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते, कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस ख़ाक नहीं होते।

अजब रिवाज़ हैं मेरे मुल्क के यारों, |
अजब रिवाज़ हैं मेरे मुल्क के यारों, अमीरों पर टैक्स नहीं गरीबों पर रहम नहीं।

बदलना फितरत हो गई इंसान की वक्त पर, |
बदलना फितरत हो गई इंसान की वक्त पर, अपने अच्छे वक्त पर, दूसरो के बुरे वक्त पर।

देसी काढ़े में ही मिलता, |
देसी काढ़े में ही मिलता, सूप-वूप में क्या मज़ा है तू क्या जाने छाँव ढूढने वाले धूप में क्या मज़ा है।

Desi Shayari Attitude
मिल सके आसानी से |
मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है, ज़िद तो उसकी है जो लकीरों में लिखा ही नही।

यह भी पढ़े :-
मुझ से दोस्त नहीं बदले जाते |
मुझ से दोस्त नहीं बदले जाते चाहे हो लाख दूरी, यहां लोग भगवान बदल देते है, बस एक मुराद पूरी न होने पर।

आख़िर तुम भी उस |
आख़िर तुम भी उस आइने की तरह ही निकले, जो भी सामने आया तुम उसी के हो गए।

खता बस इतनी है अपनी, |
खता बस इतनी है अपनी, सादे देशी और नादान है हम, और कोई अपना जुर्म नही।

समझने के लिए दिल नही दिमाक चाहिए, |
समझने के लिए दिल नही दिमाक चाहिए, जिनको हमसे आपत्ति हो वो हमसे दूर रहिए।

Desi Shayari 2 Line
जब गाँव मे मकान नहीं कच्चे घर हुआ करते थे, |
जब गाँव मे मकान नहीं कच्चे घर हुआ करते थे, जो गर्मी में ठंडे और सर्दियो में गर्म हुआ करते थे।

एक बार दिल से उतर जाने वाले लोग, |
एक बार दिल से उतर जाने वाले लोग, सामने खड़े रहे तो भी नजर नहीं आते।

हम देशी है मैडम, |
हम देशी है मैडम, हमे पिज़्ज़ा बर्गर नहीं दाल रोटी अच्छी लगती है।

मेरे गांव की मिट्टी से भरता है तेरे शहर का पेट, |
मेरे गांव की मिट्टी से भरता है तेरे शहर का पेट, और तेरे शहर वाले गाँव वालों को गवार कहते हैं।

तुम तो डर गए एक ही कसम से, |
तुम तो डर गए एक ही कसम से, हमे तो तुम्हारी कसम देकर हजारो ने लुटा है।

Desi Quotes in hindi
मैं शिकायते भी किससे करूँ, |
मैं शिकायते भी किससे करूँ, सब किस्मतों की बात है, तेरी सोच में भी नहीं हूँ मैं, मुझे लफ्ज़ लफ्ज़ तू याद हैं।

मेरी आँखों में आँसू नहीं, |
मेरी आँखों में आँसू नहीं, बस कुछ नमी है, वजह तू नहीं, तेरी ये कमी है।

हक तो इतना है कि मैं तुझे तुझसे चुरा लू, |
हक तो इतना है कि मैं तुझे तुझसे चुरा लू, पर क्या है ना कि मुझे चोरी आती नहीं।

तुम नई विदेशी मिक्सी हो, |
तुम नई विदेशी मिक्सी हो, मैं पत्थर का सिलबट्टा हूँ, तुम AK47 जैसी, मैं तो एक देसी कट्टा हूँ।

जो सुकून नही मिला मुझे विदेशी जूतों में, |
जो सुकून नही मिला मुझे विदेशी जूतों में, वो सुकून मिला मेरी बूढ़ी माँ की हवाई चप्पलों में।

Shayari on Desi
बचपन हमारा अपने सपनों |
बचपन हमारा अपने सपनों को मुट्ठी में करने का था, अब तो हम शुद्ध देसी बेरोजगार है।

मैं मटके का पानी प्रिये, |
मैं मटके का पानी प्रिये, तू बिसलेरी की बोतल प्रिये।

कि टूट के बिखर जाऊं |
कि टूट के बिखर जाऊं मोतियों की माला नहीं हूं मैं, तुझे घुटने टेकनेपर मजबूर कर दूंगा, यूपी वाला हूं मैं।

तुम नहीं समझोगे जनाब कंधे |
तुम नहीं समझोगे जनाब कंधे पर गमछे की अहमियत, मशहूर है गाँव में मेरे देशी होने के चर्चे।

तू Modern शहर की छोरी, |
तू Modern शहर की छोरी, मैं गांव का Simple छोरा प्रिये, मैं Cute देशी Munda, तू Attitude वाली प्रिये।

Desi Look Shayari
मैं पत्र करता हूँ देशी में, |
मैं पत्र करता हूँ देशी में, वो Reply करती है विदेशी में।

अब टूट गया है दिल बवाल क्या करे, |
अब टूट गया है दिल बवाल क्या करे, खुद ही किया था पसंद सवाल क्या करें।

उड़ा देती है नींद कुछ ज़िम्मेदारियां |
उड़ा देती है नींद कुछ ज़िम्मेदारियां वरना देर रात तक जागने वाला हर इंसान आलसी नही होता।

आपके शहरों में इंसान बसते है, |
आपके शहरों में इंसान बसते है, मेरे गांव में इंसानियत।

तेरा होना ही मेरे लिए खास है, |
तेरा होना ही मेरे लिए खास है, तु दूर ही सही मगर मेरे पास है।

आखिरकार उसके दिल में जगह बना ही ली, |
आखिरकार उसके दिल में जगह बना ही ली, बस प्यार की जगह नफऱत है।

मुसीबतों, ज़िल्लतों से भरा |
मुसीबतों, ज़िल्लतों से भरा तू अपने शहर को समझना, मेरा गाँव तो खजाना है शुकून-ए-जन्नत से भरा।

क्या है सवाल तेरा जिसका मै जवाब दू, |
क्या है सवाल तेरा जिसका मै जवाब दू, एक पल आंखो में देख मेरी सबका हिसाब दू।

मुमकिन नहीं की वो बेखबर हो जज़्बात से मेरे, |
मुमकिन नहीं की वो बेखबर हो जज़्बात से मेरे, बात दिल कि है दिल तक तो जाती ही होगी।

खैरात में मिली हुई खुशी हमें पसंद नहीं, |
खैरात में मिली हुई खुशी हमें पसंद नहीं, क्योंकि हम गम में भी नवाब की तरह रहते है।

चाहे! कितने ही महँगे होटलों में खाना खा लो, |
चाहे! कितने ही महँगे होटलों में खाना खा लो, मगर जो स्वाद चूल्हें की रोटियों में है वो और कहीं नहीं।

है दफ़न मुझमें कितनी रौनक़ें मत पूछ, |
है दफ़न मुझमें कितनी रौनक़ें मत पूछ, हर बार उजड़ के भी बसता रहा वो शहर हूँ मैं।

गलतियां भी होगी और गलत भी समझा जाएगा, |
गलतियां भी होगी और गलत भी समझा जाएगा, यह ज़िन्दगी हैं जनाब यहां तारीफें भी होगी और कोसा भी जाएगा।

गाँव और शहर के लोगों मे बस उतना |
गाँव और शहर के लोगों मे बस उतना ही फर्क होता है जितना कि धरती और गमले मे उगे पौधौ मे होता हैं।

बरेली का झुमका और लहेंगा चोली, |
बरेली का झुमका और लहेंगा चोली, पहने जब क्या लगती है देशी छोरी।

We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Desi with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.
Tags: desi look shayari | देसी शायरी स्टेटस | देसी दबंग हिंदी शायरी | desi shayari 2 line | desi boy shayari | गांव का छोरा शायरी | गांव का छोरा स्टेटस | देसी रोमांटिक शायरी | dehati shayari | dhasu shayari
Thanks for this beauty full collection of hindi Shayari