Beti Shayari In Hindi We are sharing the latest collection of Betiyon per Shayari with Images. Find the best नई बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Beti Shayari in hindi
फरमान है दुनिया वालों से, |
फरमान है दुनिया वालों से, खुदा से ऊपर पहुँच नहीं बेटी से जीवन जन्नत है, बेटी जीवन पर बोझ नही।
जितना भी देखो उसे |
जितना भी देखो उसे देखे थकती नहीं आंखे, साहब बेटियां होती ही है खुदा की नियामते।
Beti ke liye Shayari
- साथ में अपने खुशियों की सौगात लाई है,
नन्ही सी परी आज तुम्हारे घर पर आई है। - एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली
जिस घर से अनजान हैं बेटी। - बेटे भाग्य से होते हैं,
पर बेटियाँ सौभाग्य से होती हैं। - मुस्कुराता देख बेटी को मैंने पूछ लिया,
कहने लगी पापा ने मुझको बेटा कहा है। - माँ-बाप के जीवन में ये दिन भी आता हैं,
जिगर का टुकड़ा ही एक दिन दूर हो जाता हैं। - जिस घर में बेटीया पैदा होती है,
उस घर का पिता राजा होता है,
क्योकि परिया पालने की औकात हर किसी की नहीं होती। - बेटी होने का कर्ज चुकाया
अब बहू होने का फर्ज निभा रही है,
आज भी कहीं किसी कोने में वो
छुपकर अपने सारे ख़्वाब छुपा रही है। - वो शाख़ है न फूल अगर तितलियाँ न हो,
वो घर भी कोई घर है जहाँ बच्चियाँ न हो। - बेटों से ज्यादा बेटिया, रिश्तो की कदर करती है,
तभी तो दूर रहकर भी, वो अपने रिश्तो की फिकर करती है। - ख़ुश्बू बिखेरती फूल है बेटी,
इंद्रधनुष का सुंदर रूप है बेटी,
सुरों को सुंदर बनाने वाली साज है बेटी,
हकीकत में इस धरती का ताज है बेटी।
माँ की मुस्कान है बेटियां, |
माँ की मुस्कान है बेटियां, पिता की अभिमान है बेटियां
किस्मत वाले है वो लोग |
किस्मत वाले है वो लोग जिन्हें बेटियां नसीब होती है, ये सच है कि उन लोगों को रब की मोहब्बत नसीब होती है।
बेटी की हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती, |
बेटी की हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती, फिर भी बेटिया कभी भी अधूरी नहीं होती।
बेटी पर मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी
जिस घर मे होती है बेटियां, |
जिस घर मे होती है बेटियां, रौशनी हरपल रहती है वहा हरदम सुख ही बरसे उस घर मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ।
बेटा अंश हैं तो बेटी वंश हैं, |
बेटा अंश हैं तो बेटी वंश हैं, बेटा आन हैं तो बेटी शान हैं।
बेटियाँ सब के मुक़द्दर में कहाँ होती हैं, |
बेटियाँ सब के मुक़द्दर में कहाँ होती हैं, घर खुदा को जो पसंद आये वहाँ होती हैं।
माँ-बाप के जीवन में |
माँ-बाप के जीवन में ये दिन भी आता है, दिल का टुकड़ा ही एक दिन दूर हो जाता है।
यह भी पढ़े :-
बेटियाँ सब के मुक़द्दर में कहाँ होती हैं, |
बेटियाँ सब के मुक़द्दर में कहाँ होती हैं, घर खुदा को जो पसंद आये वहाँ होती हैं।
Betiyon per Shayari
बेटियों की बदौलत ही |
बेटियों की बदौलत ही आबाद है घर-परिवार, अगर न होती बेटियाँ तो थम जाता यह संसार।
बाप और बेटी की एक |
बाप और बेटी की एक बात एक जैसी होती है, दोनों को अपनी गुड़िया से बहुत प्यार होता है।
बेटी जिस घर जन्म लेती है, |
बेटी जिस घर जन्म लेती है, खुशियों से उसे भर देती है, हलकी सी मुस्कान से अपने सारे दर्द हर लेती है।
वो शाख है न फूल |
वो शाख है न फूल अगर तितलियाँ न हों, वो घर भी कोई घर है जहां बेटियां न हूँ।
एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी, |
एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी, यह सच है कि मेहमान हैं बेटी, उस घर की पहचान बनने चली जिस घर से अनजान हैं बेटी।
बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों
लाख गुलाब लगा लो |
लाख गुलाब लगा लो तुम अपने आँगन में, जीवन में खुशबू तो बेटी के आने से ही होगी।
यह भी पढ़े :-
बेटे भाग्य से होते हैं, |
बेटे भाग्य से होते हैं, पर बेटियाँ सौभाग्य से होती हैं।
परिंदों की तरह रखा करो इन बेटियों को, |
परिंदों की तरह रखा करो इन बेटियों को, ये पाज़ेब नहीं जो बाँधने से ही शोभा दे।
क्या कहूं कि |
क्या कहूं कि बेटियां क्या होती हैं, ये जो न हो तो बस क़िस्मत सोती है।
बेटी को पढ़ालिखा कर |
बेटी को पढ़ालिखा कर काबिल बनाया है, इस तरह एक बाप ने उसे आत्मसम्मान दिलाया है।
बेटी पर शायरी
लड़कियाँ ही हैं जो हर |
लड़कियाँ ही हैं जो हर रंग रूप में ढल जाती हैं ये बेटी, बहन, बहु ,माँ बनके संसार बसाती है।
बिना सियासत और दौलत के भी |
बिना सियासत और दौलत के भी सिर पे ताज रखती है, बेटी जब तक बाप के घर हो तो रानी जैसे राज करती है।
पराया होकर भी कभी |
पराया होकर भी कभी पराई नही होती, शायद इसलिए कभी पिता से हँसकर बेटी की बिदाई नही होती।
जैसे आकाश के लिए सितारे हैं, |
जैसे आकाश के लिए सितारे हैं, वैसे ही धरती के लिए बेटियां हैं।
ऐसा लगता है कि जैसे |
ऐसा लगता है कि जैसे ख़त्म मेला हो गया, उड़ गईं आँगन से चिड़ियाँ घर अकेला हो गया।
बेटी पर शायरी 2 लाइन
एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी, |
एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी, यह सच है कि मेहमान हैं बेटी, उस घर की पहचान बनने चली जिस घर से अनजान हैं बेटी।
बेटों से ज्यादा बेटिया |
बेटों से ज्यादा बेटिया रिश्तो की कदर करती है, तभी तो दूर रहकर भी वो अपने रिश्तो की फिकर करती है।
मम्मी का हाथ बटाती, |
मम्मी का हाथ बटाती, पापा का नाम कराती, कितनी मुश्किलें क्यू ना हो बेटी सबको हंसके गले लगाती।
बेटियों की बदौलत ही |
बेटियों की बदौलत ही आबाद है घर-परिवार, अगर न होती बेटियाँ तो थम जाता यह संसार।
ज़रूरी नहीं रौशनी चिरगो से ही हो, |
ज़रूरी नहीं रौशनी चिरगो से ही हो, बेटिया भी घर में उजाला करती हैं।
We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Beti with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.
Tags: बेटी दिवस पर शायरी | पापा बेटी शायरी इमेज | बेटी पर मोटिवेशनल शायरी | beti ke liye shayari | बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों | बेटी पर शायरी | बेटी पर कुछ सुंदर शायरी | beti par shayari | beti shayari in hindi | बेटी के लिए खूबसूरत शायरी | betiya shayari | beti ki shayari | बेटियों पर शायरी | beti ke upar shayari | बेटियों के लिए शायरी | beti status in hindi