Maa Beti Shayari | माँ बेटी शायरी इन हिंदी | Maa Beti par kuch Sundar Shayari | बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों | Maa Beti Love Quotes with Images Download
Maa Beti Shayari In Hindi We are sharing the latest collection of Maa aur Beti ki Shayari with Images. Find the best हिन्दी नई माँ बेटी शायरी इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Maa Beti Shayari
मैं खुद पर गुरूर क्यों न करू, |
मैं खुद पर गुरूर क्यों न करू, मेरी माँ जो कहती हैं कि, बेटी तू हज़ारो में नहीं बल्कि दुनिया में एक हैं।

धुप हो या बरसात संग संग चलती है, |
धुप हो या बरसात संग संग चलती है, हां जनाब वह मेरी बेटी हैं जो मेरे संग पग पग चलती हैं।

अपने उन नाज़ुक क़दमों से कुछ दूरी तय कर लेती है, |
अपने उन नाज़ुक क़दमों से कुछ दूरी तय कर लेती है, मेरी बेटी जब डगमगाती है तो मेरा हाथ पकड़ लेती है।

सुनो जनाब माँ से माँ तक के सफर का नाम है बेटी। |
सुनो जनाब माँ से माँ तक के सफर का नाम है बेटी।

तेरे चेहरे पर जो ये नूर आता हैं, |
तेरे चेहरे पर जो ये नूर आता हैं, मेरी बेटी ये ही तो मेरे दिल को सकून दिलाता हैं।

Maa Beti Status
जितना भी देखो उसे देखे थकती नहीं ये आंखे, |
जितना भी देखो उसे देखे थकती नहीं ये आंखे, क्यूंकि साहब बेटियां होती ही है खुदा की नियामते।

❤️ Listen Heart Touching Shayari ❤️
बिटिया रानी जब तक जिएंगे, |
बिटिया रानी जब तक जिएंगे, तुम्हें हम बहुत मिस करेंगे, भले साथ जितना भी हो, लेकिन हम हरदम तुम्हें याद करेंगे।

बेटियों के बिना घर आंगन सुना, |
बेटियों के बिना घर आंगन सुना, इनके खुशियों से महके घर का हर एक कोना, मां बाप के दिल की होती है ये गुड़िया, घर में रहती सदा इनसे खुशियां।

परिंदों की तरह रखा करो इन बेटियों को जनाब, |
परिंदों की तरह रखा करो इन बेटियों को जनाब, ये वो पाज़ेब नहीं जो बाँधने से ही शोभा दे।

यह भी पढ़े :-
पापा के जीवन भर के अरमानों की मैं हूँ पूँजी, |
पापा के जीवन भर के अरमानों की मैं हूँ पूँजी, मम्मी की ममता की छुअन मेरी कानों में यु गूँजी।

बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों
क्या कहूं कि बेटियां क्या होती हैं, |
क्या कहूं कि बेटियां क्या होती हैं, ये जो न हो तो बस क़िस्मत सोती है।

बेटियाँ कमजोर नहीं होतीं है। |
बेटियाँ कमजोर नहीं होतीं है। बंदूक से नहीं खेलती तो क्या हुआ, पर आग से खेलना उन्हें बेटों से बेहतर आता है।

पूरी दुनिया को एक पल में यु घूम ले कोई, |
पूरी दुनिया को एक पल में यु घूम ले कोई, माँ की बस गोद मिले और बेटी चूम ले कोई।

❤️ Listen Heart Touching Shayari ❤️
औरत हूँ अभिशाप नही हूँ, |
औरत हूँ अभिशाप नही हूँ, बेटी हूँ कोई पाप नहीं हूँ, क्यूँ इतना भेदभाव है मन में, क्यूँ इतना अस्वीकार है दिल में।

आँगन का श्रृंगार है बेटी, |
आँगन का श्रृंगार है बेटी, खुशियों का अंबार है बेटी, जीने का अधिकार न छिनों, जीवन का आधार है बेटी।

Maa beti shayari in hindi
इस दुनिया मे उन सभी को जन्नत मिल जाती है, |
इस दुनिया मे उन सभी को जन्नत मिल जाती है, जिनके आँगन में बेटी की मुस्कान खिल जाती है।

तिनका-तिनका जोड़ घोंसला बनाया कल तोड़ जाना है, |
तिनका-तिनका जोड़ घोंसला बनाया कल तोड़ जाना है, ये बेटी कोना-कोना घर संवारती जिसे कल छोड़ जाना है।

We hope you enjoy our collection of Maa Beti Shayari with Images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.
यह भी पढ़े :-