30+ Shak Shayari 2 line | शक शायरी हिंदी में

.

Shak Shayari

अपनों पर शक का कोई इलाज नहीं,
और गैरों पर अपने हक़
का कोई हिसाब नहीं।

अपनों पर शक का कोई इलाज नहीं,
और गैरों पर अपने हक़
का कोई हिसाब नहीं।

Download

उसने ऐतबार पाया मेरा
मुझ पर हक दिखा कर,
और खो दिया वही हक
उसने एक शक दिखा कर।

उसने ऐतबार पाया मेरा
मुझ पर हक दिखा कर,
और खो दिया वही हक
उसने एक शक दिखा कर।

Download

शक से भी अक्सर
खत्म हो जाते हैं रिश्ते,
कसूर हर बार
गलतियों का नहीं होता।

शक से भी अक्सर
खत्म हो जाते हैं रिश्ते,
कसूर हर बार
गलतियों का नहीं होता।

Download

शक नहीं किया मैंने कभी तुम पर,
बस डर है कहीं खो न दूँ।

शक नहीं किया मैंने कभी तुम पर, 
बस डर है कहीं खो न दूँ।

Download

उसे मेरे शक पे यक़ीन है,
मुझे उसके यक़ीन पर शक।

उसे मेरे शक पे यक़ीन है,
मुझे उसके यक़ीन पर शक।

Download

शक शायरी हिंदी में

सब छोड़ गए साथ जिनका
दिल पर बहुत पहरा था,
आखिर में रहे साथ वो ही
जिन पर शक बहुत गहरा था।

सब छोड़ गए साथ जिनका
दिल पर बहुत पहरा था,
आखिर में रहे साथ वो ही
जिन पर शक बहुत गहरा था।

Download

❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️

इस क़दर रुसवा हुए हैं कि
अपने किरदार पर ही शक होता है।

इस क़दर रुसवा हुए हैं कि
अपने किरदार पर ही शक होता है।

Download

लाज़मी है कि चलते-चलते
कभी गिर भी जाऊं मैं,
मुझे शक है कि चोंट लगने पे
दर्द तुम्हें भी होगा।

लाज़मी है कि चलते-चलते
कभी गिर भी जाऊं मैं,
मुझे शक है कि चोंट लगने पे
दर्द तुम्हें भी होगा।

Download

मेरी पसंद में शक
कभी भी मत करना,
अगर फिर भी शक हो
तो मिसाल अपनी ले लेना।

मेरी पसंद में शक
कभी भी मत करना,
अगर फिर भी शक हो
तो मिसाल अपनी ले लेना।

Download

यह भी पढ़े :-

जब भरोसा करते हैं तो
सिर्फ यकीन ही टूटता है,
लेकिन जब शक करते हैं तो
रिश्ता ही टूट जाता है।

जब भरोसा करते हैं तो
सिर्फ यकीन ही टूटता है,
लेकिन जब शक करते हैं तो
रिश्ता ही टूट जाता है।

Download

Doubt Shayari

लाख समझाया उनको
कि दुनिया शक करती है,
मगर उनकी आदत नहीं गई,
मुस्कुरा कर गुजरने की।

लाख समझाया उनको
कि दुनिया शक करती है,
मगर उनकी आदत नहीं गई,
मुस्कुरा कर गुजरने की।

Download

बेशक उन्हें मोहब्बत हैं हमसे,
फिर इस बात पे क्यों दिल को शक हैं।

बेशक उन्हें मोहब्बत हैं हमसे,
फिर इस बात पे क्यों दिल को शक हैं।

Download

हो सके तो अपने फैंसले पर अमल करना,
शक होता है जिनके फैंसले बदल जाते हैं।

हो सके तो अपने फैंसले पर अमल करना,
शक होता है जिनके फैंसले बदल जाते हैं।

Download

❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️

तुम देर से आई तो हमे फिक्र हुई,
और हम देर से आये तो तुम्हे शक।

तुम देर से आई तो हमे फिक्र हुई,
और हम देर से आये तो तुम्हे शक।

Download

जब खुद को बार बार
यकीन दिलाना पड़ जाए,
तो समझ लेना
शक का गृह-प्रवेश हो चुका है।

जब खुद को बार बार
यकीन दिलाना पड़ जाए,
तो समझ लेना
शक का गृह-प्रवेश हो चुका है।

Download

प्यार में शक की शायरी

यकीन करना सीखो,
शक तो पूरी दुनिया करती है।

यकीन करना सीखो,
शक तो पूरी दुनिया करती है।

Download

यह भी पढ़े :-

मुहब्बत में हमे आजमाते हो,
क्या गजब ढाते हो
अपने ही प्यार पे शक जताते हो।

मुहब्बत में हमे आजमाते हो,
क्या गजब ढाते हो 
अपने ही प्यार पे शक जताते हो।

Download

मुझे शक होता है
उनकी समझदारी पर,
जिन्होंने अब तक
मुझे गलत समझा।

मुझे शक होता है
उनकी समझदारी पर,
जिन्होंने अब तक
मुझे गलत समझा।

Download

जब से धोखा खाया है
हमने मोहब्बत की राह में,
अपने तक आ गए है
अब तो शक की निगाह में।

जब से धोखा खाया है
हमने मोहब्बत की राह में,
अपने तक आ गए है
अब तो शक की निगाह में।

Download

मोहब्बत में इतना क्यों बदल गए हो,
कोई बेहतर मिल गया है मुझसे,
या शक्की मिजाज हो गए हो।

मोहब्बत में इतना क्यों बदल गए हो,
कोई बेहतर मिल गया है मुझसे,
या शक्की मिजाज हो गए हो।

Download

Shak Quotes in Hindi

मेरा शक और गहरा होता गया,
वो बार बार कह रही थी मै तेरी हूं।

मेरा शक और गहरा होता गया,
वो बार बार कह रही थी मै तेरी हूं।

Download

दूर रहनें में ही है भलाई,
सुना है हर जवाब
शक के दायरे में है।

दूर रहनें में ही है भलाई,
सुना है हर जवाब
शक के दायरे में है।

Download

तेरे साथ होने पर
सब कुछ मुमकिन लगता था,
तेरे चले जाने पर
खुदके होने पर भी शक है।

तेरे साथ होने पर
सब कुछ मुमकिन लगता था,
तेरे चले जाने पर
खुदके होने पर भी शक है।

Download

इतनी तारीफ़ करने लगे हैं सब,
शक है कि मैं जिंदा हूँ।

इतनी तारीफ़ करने लगे हैं सब,
शक है कि मैं जिंदा हूँ।

Download

तुम्हारे और मेरे नजरिए में
बस फ़र्क इतना सा है,
तुम प्यार में शक ढूंढ़ते हो
और मैं शक में प्यार।

तुम्हारे और मेरे नजरिए में
बस फ़र्क इतना सा है,
तुम प्यार में शक ढूंढ़ते हो
और मैं शक में प्यार।

Download

Shak Shayari in hindi

शक करना गलत था,
पर शक बिलकुल सही था।

शक करना गलत था,
पर शक बिलकुल सही था।

Download

अगर प्यार था इतना तो
जताया क्यों नही,
और अगर था वो सिर्फ शक
तो उसे मिटाया क्यों नहीं।

अगर प्यार था इतना तो
जताया क्यों नही,
और अगर था वो सिर्फ  शक
तो उसे मिटाया क्यों नहीं।

Download

बेवजह मोहब्बत में शक न पालिये,
जितनी है मोहब्बत
पहले उसे तो सम्भालिये।

बेवजह मोहब्बत में शक न पालिये,
जितनी है मोहब्बत
पहले उसे तो सम्भालिये।

Download

अक्सर लोग किसी पर
शक करके बर्बाद होते हैं,
हमने उसपे यकीन करके
बर्बाद होना जायज़ समझा।

अक्सर लोग किसी पर
शक करके बर्बाद होते हैं,
हमने उसपे यकीन करके
बर्बाद होना जायज़ समझा।

Download

वो शख्स मुझ पर शक करता रहा,
हर एक रिश्ता मेरा दाँव पर लगता रहा।

वो शख्स मुझ पर शक करता रहा,
हर एक रिश्ता मेरा दाँव  पर लगता रहा।

Download

We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Shak with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.

RELATED ARTICLES

Trending

Follow Us On Instagram