Manane wali Shayari | मनाने वाली शायरी इन हिंदी

.

Manane wali Shayari

वो जो तेरी मुझको प्यार
से मनाने की आदत है न,
सच कहूँ रूठने को
बार बार मन करता है।

वो जो तेरी मुझको प्यार
से मनाने की आदत है न,
सच कहूँ रूठने को
बार बार मन करता है।

Download

मेरी सारी कोशिशें नाकाम
होती है उनको मनाने की,
ना जाने कहां से सीखी है
ये अदा रूठ जाने की।

मेरी सारी कोशिशें नाकाम
होती है उनको मनाने की,
ना जाने कहां से सीखी है
ये अदा रूठ जाने की।

Download

रूठ गए तुम हम मनायेंगे,
तेरे बिना चैन कहां पायेंगे।

रूठ गए तुम हम मनायेंगे,
तेरे बिना चैन कहां पायेंगे।

Download

जिन लोगो को रिश्तों
की कदर होती हैं,
वह मानाने से मान
जाया करते हैं।

जिन लोगो को रिश्तों
की कदर होती हैं,
वह मानाने से मान
जाया करते हैं।

Download

अब तो यूँ रुठना भी छोड़ दिया,
क्यूंकि अब कोई मानाने वाला नही।

अब तो यूँ रुठना भी छोड़ दिया, 
क्यूंकि अब कोई मानाने वाला नही।

Download

मनाने वाली शायरी इन हिंदी

ये जो तुम रुठ जाती हो हमसे,
कभी बता भी दो किस
हक़ से मनाए तुम्हे।

ये जो तुम रुठ जाती हो हमसे,
कभी बता भी दो किस
हक़ से मनाए तुम्हे।

Download

❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️

मेरे रूठने पे मनाता नहीं है,
खुद भी रूठ जाता है।

मेरे रूठने पे मनाता नहीं है,
खुद भी रूठ जाता है।

Download

थोड़ा रूठना थोड़ा
मना लेना चाहता हूँ,
की मरने से पहले मैं सबसे
प्यार जता लेना चाहता हूँ।

थोड़ा रूठना थोड़ा
मना लेना चाहता हूँ,
की मरने से पहले मैं सबसे
प्यार जता लेना चाहता हूँ।

Download

खफा होने की वजह तो बता दो,
मनाने के तरीके हम ढूंढ लेंगे।

खफा होने की वजह तो बता दो, 
मनाने के तरीके हम ढूंढ लेंगे।

Download

यह भी पढ़े :-

नाराजगी को मेरी
वो कुछ यु मिटा देता है,
की मुझे मानाने के लिए
वो अक्सर चाय बना लेता है।

नाराजगी को मेरी
वो कुछ यु मिटा देता है,
की मुझे मानाने के लिए
वो अक्सर चाय बना लेता है।

Download

Girlfriend ko Manane ki Shayari

जिंदगी मे खुशियाँ दो बहाने से है,
एक तुझे सताने से है
एक तुझे मनाने से है।

जिंदगी मे खुशियाँ दो बहाने से है,
एक तुझे सताने से है
एक तुझे मनाने से है।

Download

तेरा वो रूठ जाना
फिर मेरा यूँ मानना,
फिर मुस्कुरा करके
तेरा यूँ मुझे सताना
अच्छा लगता है।

तेरा वो रूठ जाना
फिर मेरा यूँ मानना,
फिर मुस्कुरा करके
तेरा यूँ मुझे सताना
अच्छा लगता है।

Download

लौट गई खुशियां आकर
मेरे दरवाजे से क्योंकि,
हम मसरूफ थे रूठने मनाने में।

लौट गई खुशियां आकर
मेरे दरवाजे से क्योंकि,
हम मसरूफ थे रूठने मनाने में।

Download

❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️

रुठना हमे भी अच्छा लगता हैं,
अगर कोई मानाने वाला साथ हो तो।

रुठना हमे भी अच्छा लगता हैं,
अगर कोई मानाने वाला साथ हो तो।

Download

मुझे मनाने की बजाय
वो खुद ही रूठ जाया करता हैं,
अक्सर वो गुस्से में
अपना प्यार जताया करता है।

मुझे मनाने की बजाय
वो खुद ही रूठ जाया करता हैं,
अक्सर वो गुस्से में 
अपना प्यार जताया करता है।

Download

Ruthna Manana Shayari

मेरा यार मुझसे रूठा है,
कोई मनाने का हुनर
बताइए तो सही।

मेरा यार मुझसे रूठा है,
कोई मनाने का हुनर
बताइए तो सही।

Download

यह भी पढ़े :-

याद आते है बीते ज़माने,
जब आये थे तुम हमको मानाने।

याद आते है बीते ज़माने,
जब आये थे तुम हमको मानाने।

Download

जिसने इरादा ही कर लिया हो
छोड़ कर जाने का,
फिर क्या फ़ायदा है उसे
रोकने का मानाने का।

जिसने इरादा ही कर लिया हो
छोड़ कर जाने का,
फिर क्या फ़ायदा है उसे 
रोकने का मानाने का।

Download

हम इस लिए उदास
नहीं होते दोस्तों,
हमें पता है अब कोई
मनाने वाला नहीं रहा।

हम इस लिए उदास
नहीं होते दोस्तों,
हमें पता है अब कोई
मनाने वाला नहीं रहा।

Download

खफा भी हो गया तो
मानाने कौन आगयेगा।

खफा भी हो गया तो
मानाने कौन आगयेगा।

Download

Lover ko Manane wali Shayari

जिंदगी गुज़र गई
उसे रूठने और मनाने में,
उसने वक़्त तक नहीं लगाया
हमें छोड़कर जाने में।

जिंदगी गुज़र गई
उसे रूठने और मनाने में,
उसने वक़्त तक नहीं लगाया
हमें छोड़कर जाने में।

Download

शायद इसलिए भी इश्क
हमारे मुकद्दर मे नही,
क्योंकि मनाने का कोई
खास हुनर मुझमे नही।

शायद इसलिए भी इश्क
हमारे मुकद्दर मे नही,
क्योंकि मनाने का कोई
खास हुनर मुझमे नही।

Download

खुश रहते हैं क्यों कि पता है,
कोई मानाने नहीं आएगा।

खुश रहते हैं क्यों कि पता है,
कोई मानाने नहीं आएगा।

Download

वह मुझे मानाने आने वाला था,
यह बात याद दिलाने
मुझे सामने से जाना पड़ा।

वह मुझे मानाने आने वाला था,
यह बात याद दिलाने
मुझे सामने से जाना पड़ा।

Download

हम जैसे लोग अगर रूठ जाये,
तो कोई मानाने भी नहीं आते।

हम जैसे लोग अगर रूठ जाये,
तो कोई मानाने भी नहीं आते।

Download

Ruthe Pyar ko Manane ki Shayari

हमको मनाने की
कोई नई तरक़ीब निकालो,
हम तो वाकिफ़ है
तुम्हारे सारे बहानो से।

हमको मनाने की
कोई नई तरक़ीब निकालो,
हम तो वाकिफ़ है
तुम्हारे सारे बहानो से।

Download

नाराज़गी कुछ ज्यादा न थी उनसे,
मैं बस चाहता था
मुझे मानाने वो मेरे पास आये।

नाराज़गी कुछ ज्यादा न थी उनसे,
मैं बस चाहता था
मुझे मानाने वो मेरे पास आये।

Download

न रूठने का डर,
और न मनाने की कोशिश,
दिल से उतरे हुए
लोगों से अब शिकायत कैसी।

न रूठने का डर, 
और न मनाने की कोशिश, 
दिल से उतरे हुए
लोगों से अब शिकायत कैसी।

Download

वो क्या कोशिश करेंगे
हमे मनाने की,
जिन्हे कोई फर्क ही नही
पडता किसी के रूठ जाने से।

वो क्या कोशिश करेंगे
हमे मनाने की,
जिन्हे कोई फर्क ही नही
पडता किसी के रूठ जाने से।

Download

देर रात तक मनाया ख्वाब में
पर मानी नहीं हमसे,
बहुत नाराज़ थी हमसे,
कुछ बोला नहीं सनम ने।

देर रात तक मनाया ख्वाब में
पर मानी नहीं हमसे,
बहुत नाराज़ थी हमसे,
कुछ बोला नहीं सनम ने।

Download

We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Manana with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.

RELATED ARTICLES

Trending

Follow Us On Instagram