Sad Quotes In Hindi We are sharing the latest collection of Sad Quotes on Life in hindi with Images. Find the best नई सैड कोट्स हिंदी में Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Sad Quotes in hindi
ऐसे न जाओ छोड़कर |
ऐसे न जाओ छोड़कर हम अकेले पड़ जायेंगे, तुम न रहे जिंदगी में तो जीते जी मर जायेंगे।

क्या करूँ इन आँसुओ का बिन बोले बहे जा रहे है, |
क्या करूँ इन आँसुओ का बिन बोले बहे जा रहे है, लगता है आपकी यादों के साथ साथ चले आ रहे है।

सुना रहे थे वो अपने वफ़ादारी के किस्से, |
सुना रहे थे वो अपने वफ़ादारी के किस्से, हम पर नजर पड़ी तो खामोश हो गए।

ज़िन्दगी को टुकड़ो में जी रहा हूँ, |
ज़िन्दगी को टुकड़ो में जी रहा हूँ, कल उसकी मोहब्बत में जीया, आज उसकी यादो में जी रहा हूँ।

जरूरी नहीं जो साथ होते है वो खास होते है, |
जरूरी नहीं जो साथ होते है वो खास होते है, अक्सर जो दूर होते है वही दिल के पास होते है।

Sad Shayari in hindi
किसी को क्या बताये की |
किसी को क्या बताये की कितने मजबूर है हम, एक तुम्ही को चाहा है और तुमसे ही दूर है हम।

हम क्या उम्मीद करते अंजान लोगो से, |
हम क्या उम्मीद करते अंजान लोगो से, जब मुसीबत के समय हमारे अपनों ने ही हमारा साथ छोड़ दिया।

जिंदगी में मिले मुझे जो ज़ख्म है, |
जिंदगी में मिले मुझे जो ज़ख्म है, दिल को उसी बात के बस ग़म है।

अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े, |
अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े, हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है।

यह भी पढ़े :-
लिखना था कि खुश हैं, |
लिखना था कि खुश हैं, तेरे बगैर भी यहां हम, मगर कमबख्त आंसू हैं कि, कलम से पहले ही चल दिए।

Sad Status in hindi
मत खोल मेरी किस्मत की किताब को, |
मत खोल मेरी किस्मत की किताब को, हर उस शख्श ने दिल को दुखाया है जिस पर मुझे नाज़ था।

सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे, |
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे, खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया।

जिन रिश्तों को आपकी मौजूदगी से परहेज़ होने लगे तो, |
जिन रिश्तों को आपकी मौजूदगी से परहेज़ होने लगे तो, वह से मुस्करा कर चले जाना ही बेहतर होता है।

चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर, |
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर, ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं।

जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो, |
जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो, मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो।

Sad Quotes on life in hindi
सच कहा था किसी ने अकेले जीना सीख लो, |
सच कहा था किसी ने अकेले जीना सीख लो, मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है।

यह भी पढ़े :-
- Sad Status in hindi
- Free Fire Shayari in hindi Text
- Taj Mahal Shayari
- Good Morning Shayari
- Aukat Shayari
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर |
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को तोड़ देते हैं, तुम मंजिल की बात करते हो, लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं।

कौन कहता है सिर्फ नफरतो में ही दर्द है, |
कौन कहता है सिर्फ नफरतो में ही दर्द है, कभी कभी बेपनाह मोहब्बत भी बहुत दर्द देती है।

अगर दर्द की जुबान होती तो वो खुद बता देता, |
अगर दर्द की जुबान होती तो वो खुद बता देता, अब भला मैं वो ज़ख्म कैसे दिखाऊं जो दिखते ही नही।

शेरो-शायरी तो दिल बहलाने का ज़रिया है साहब, |
शेरो-शायरी तो दिल बहलाने का ज़रिया है साहब, लफ़्ज़ कागज पर उतारने से महबूब नहीं लौटा करते।

सैड कोट्स इन हिंदी
वो जिसे समझते थे जिंदगी, |
वो जिसे समझते थे जिंदगी, मेरी धड़कनों का फरेब था, मुझे मुस्कराना सिखा के, वो मेरी रूह तक रुला गए।

तेरी मोहब्बत से लेकर |
तेरी मोहब्बत से लेकर तेरे अलविदा कहने तक, मैंने सिर्फ तुझे चाहा तुझ से कुछ नहीं चाहा।

क्या अजीब खेल रहा है इस मोहब्बत का भी, |
क्या अजीब खेल रहा है इस मोहब्बत का भी, किसी को हम न मिले और कोई हमें न मिला।

तुम भी कर के देख लो मोहब्बत किसी से, |
तुम भी कर के देख लो मोहब्बत किसी से, जान जाओगे की हम मुस्कुराना क्यों भूल गए।

जख्म तो हम भी अपने दिल में तुमसे गहरे रखते हैं, |
जख्म तो हम भी अपने दिल में तुमसे गहरे रखते हैं, मगर हम जख्मों पे मुस्कुराहटों के पहरे रखते हैं।

Sad Quotes in hindi for love
करूँगा क्या जो हो गया नाकाम मोहब्बत में, |
करूँगा क्या जो हो गया नाकाम मोहब्बत में, मुझे तो कोई और काम भी नहीं आता इसके सिवा।

उसने महसूस भी न होने दिया, |
उसने महसूस भी न होने दिया, यूँ कहानी का रुख मोड़ दिया, मिलने जुलने में कमी की पहले, फिर हमे तन्हा छोड़ दिया।

मोहब्बत जब सुकून-ए-ज़िन्दगी बर्बाद करती है, |
मोहब्बत जब सुकून-ए-ज़िन्दगी बर्बाद करती है, तो लब खामोश रहते हैं नजर फरियाद करती है।

बहुत कुछ है इस दिल में उन्हें सुनाने के लिए, |
बहुत कुछ है इस दिल में उन्हें सुनाने के लिए, लेकिन वो हैं कि आते ही नहीं हमें मनाने के लिए।

अपने दर्द को मुस्कुरा कर सहना क्या सीख लिया हमनें, |
अपने दर्द को मुस्कुरा कर सहना क्या सीख लिया हमनें, लोगों को लगने लगा कि हमें दर्द ही नहीं होता।

Sad Quotes about pain
तुम्हारे लिए मिट जाने का हौंसला रखते थे, |
तुम्हारे लिए मिट जाने का हौंसला रखते थे, लेकिन तुम ही मिटा दोगे यह नहीं जानते थे।

अकेले ही गुज़ारनी पड़ती है यह तनहा ज़िन्दगी, |
अकेले ही गुज़ारनी पड़ती है यह तनहा ज़िन्दगी, हौंसला तो सब देते हैं लेकिन साथ कोई नहीं देता।

क्या दुआ मांगू कि वो लौट आएं मेरे पास, |
क्या दुआ मांगू कि वो लौट आएं मेरे पास, क्या वो नहीं जानते कि उनके अलावा कुछ और नहीं मेरी ज़िन्दगी में।

बड़े ही मासूम होते हैं आँख के आँसू, |
बड़े ही मासूम होते हैं आँख के आँसू, सिर्फ उनके लिए ही बहते हैं, जिन्हे इनकी क़दर नहीं होती।

यूं बदलने का अंदाज, |
यूं बदलने का अंदाज, ज़रा हमें भी सीखा दो, जैसे हो गए हो तुम बेवफ़ा , वैसे हमें भी बना दो।

यूं ही ना करो कोई इश्क़ की बात, |
यूं ही ना करो कोई इश्क़ की बात, नज़र भर में हो जाता है और उम्रभर तड़पाता है।

तुझसे दूर हूँ फिर भी दिल के पास हूँ, |
तुझसे दूर हूँ फिर भी दिल के पास हूँ, दिखता तो मैं ख़ुश हूँ लेकिन मन से बहुत उदास हूँ।

अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में, |
अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में, क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही मज़ाक किया करते है इस जमाने में।

किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो, |
किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो, मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है, लफ़्ज़ों को जोड़ने से पहले।

शक करने से शक बढ़ता है, |
शक करने से शक बढ़ता है, भरोसा करने से भरोसा बढ़ता है, ये आपकी इच्छा है कि आप किस तरफ बढ़ना चाहते हो।

ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है, |
ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है, क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है।

इस इश्क की किताब से बस दो ही सबक याद हुए, |
इस इश्क की किताब से बस दो ही सबक याद हुए, कुछ तुम जैसे आबाद हुए, कुछ हम जैसे बर्बाद हुए।

हम खुश हैं कम से कम कोई हमारी बात तो करता है, |
हम खुश हैं कम से कम कोई हमारी बात तो करता है, वो बुरा कहता है तो क्या, कम से कम कोई याद तो करता है।

कोई मर नही जाता इश्क-ए-जुदाई में, |
कोई मर नही जाता इश्क-ए-जुदाई में, लेकिन जी भी तो नही पाता है जिंदगी की तन्हाई में।

दो पल को ही सही पर मेरी तन्हाइयो में खो जाओ, |
दो पल को ही सही पर मेरी तन्हाइयो में खो जाओ, मैं तेरा और तुम मेरी दो पल के लिए हो जाओ।

मेरे दिल को तोड़ कर वो किसी और की बाहों में सो गया, |
मेरे दिल को तोड़ कर वो किसी और की बाहों में सो गया, कितनी आसान से वेबफाई का नाम मजबूरी हो गया।

दुआ करना दम भी उसी तरह निकले, |
दुआ करना दम भी उसी तरह निकले, जिस तरह तेरे दिल से हम निकले।

तुझे दर्द देने का शौक था बहुत, |
तुझे दर्द देने का शौक था बहुत, हमे भी दर्द सहने का शौक था बहुत।

We hope you have enjoyed our collection of Quotes on Sad in hindi with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.