Sad Status In Hindi We are sharing the latest collection of Sad Status on Life in hindi with Images. Find the best नई सैड स्टेटस इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Sad Status in hindi
मेरे ख्यालो में सिर्फ तुम हो तुम्हे कैसे भुला दूँ, |
मेरे ख्यालो में सिर्फ तुम हो तुम्हे कैसे भुला दूँ, इस दिल की धड़कन हो सिर्फ तुम, तुम्हे कैसे निकाल दूँ।

अपनी मोहब्बत की बस इतनी कहानी है, |
अपनी मोहब्बत की बस इतनी कहानी है, डूबी हुई कस्ती और ठहरा हुआ पानी है।

कुछ पता नही ये दिल सुधर गया, |
कुछ पता नही ये दिल सुधर गया, या किसी की मोहब्बत में उजड़ गया।

दिल तोड़ने वालो का कुछ नही जाता है, लेकिन |
दिल तोड़ने वालो का कुछ नही जाता है, लेकिन जिसका दिल टूटता है उसका सब कुछ चला जाता है।

जिनके पास जिंदगी में देने के लिये मोहब्बत के सिवा कुछ नही होता है, |
जिनके पास जिंदगी में देने के लिये मोहब्बत के सिवा कुछ नही होता है, उन्हें जिंदगी में दर्द के सिवा कुछ नही मिलता है।

Sad Shayari in hindi
उम्मीद जिनसे थी वही तनहा कर गए, |
उम्मीद जिनसे थी वही तनहा कर गए, आज के बाद किसी से नही कहेंगे की तू मेरा है।

जब किसी की बाते आप के साथ छोटी हो जायें, |
जब किसी की बाते आप के साथ छोटी हो जायें, तो समझ जाओ की वो कहीँ और लम्बी हो रही हैं।

दिमाग पर जोर लगा कर गिनते हो गलतियां मेरी, |
दिमाग पर जोर लगा कर गिनते हो गलतियां मेरी, कभी दिल पर हाथ लगा कर पूछना की कसूर किसका था।

माँगा था थोड़ा सा उजाला जिंदगी में, |
माँगा था थोड़ा सा उजाला जिंदगी में, पर चाहने बालो ने तो आग ही लगा दी।

यह भी पढ़े :-
अपना गम हर किसी से बहुत सोच समझ के बाटना चाहिये, |
अपना गम हर किसी से बहुत सोच समझ के बाटना चाहिये, क्योंकि आज कल लोग हम दर्द कम सिरदर्द ज्यादा होते हैं।

Sad Quotes in hindi
अगर दर्द की जुबान होती तो वो खुद बता देता, |
अगर दर्द की जुबान होती तो वो खुद बता देता, अब भला मैं वो ज़ख्म कैसे दिखाऊं जो दिखते ही नही।

चला गया वो हमें छोड़ कर बेगानों की तरह, |
चला गया वो हमें छोड़ कर बेगानों की तरह, जैसे कभी हमे अपना समझा ही नही।

अंदर से इतना टूट गये है |
अंदर से इतना टूट गये है की अब तुम्हे क्या बतायें, हम खुद से कितना रूठ गये है अब तुम्हे बताये कैसे।

मिली होती है जज़्बातो की चंद बूंदे वरना, |
मिली होती है जज़्बातो की चंद बूंदे वरना, आँसू और पानी मे यूँ कुछ फर्क नही होता।

राज़ उनके बहुत गहरे होते है, |
राज़ उनके बहुत गहरे होते है, अक्सर हस्ते हुए जिनके चेहरे होते है।

Sad Status in hindi for life
उस जलते दीप से उम्मीद ही क्या रखना, |
उस जलते दीप से उम्मीद ही क्या रखना, एक झोंका हवा का आयेगा और वो उसे ले जायगा।

यह भी पढ़े :-
नहीं लिखना मुझे किसी इंसान पर, |
नहीं लिखना मुझे किसी इंसान पर, सब बेवफ़ा हैं मेरी इस किताब पर।

गजब की मिठास है तेरे यादों में, |
गजब की मिठास है तेरे यादों में, जो इन आंखों को इतना भाया है, तभी तो फिर से पलकों पर आंसू आया है।

इल्म नहीं क्या खास हुआ जब से वो निराश हुआ, |
इल्म नहीं क्या खास हुआ जब से वो निराश हुआ, इक दूजे की बातों से वो कड़वाहट का आभास हुआ।

वक्त भी कितना बेरहम है, |
वक्त भी कितना बेरहम है, अच्छा हो तो गुज़र जाता है, बुरा हो तो ठहर जाता है।

Sad Shayari Status
मुझे अब किसी कि बात का बुरा नहीं लगता, |
मुझे अब किसी कि बात का बुरा नहीं लगता, क्योकिं अब मुझे कोई अपना नहीं लगता।

बुझ जाऐंगी शमाँऐ तो अब किसे ग़म है, |
बुझ जाऐंगी शमाँऐ तो अब किसे ग़म है, ऐसी भी ज़िन्दगी में कहाँ रोशनी थी।

मेरे अपनो ने भी मुझे |
मेरे अपनो ने भी मुझे इस्तेमाल करके फेका है, मैंने खुदको मरा हुआ होकर भी, सांसे लेते देखा है।

इतने बुरे भी नहीं थे, |
इतने बुरे भी नहीं थे, जितने बना दिए गए हैं, इतने तो जुर्म भी नहीं किए थे, जितने गिना दिए गए हैं।

उनका कहना कि जीना नहीं तेरे बगैर, |
उनका कहना कि जीना नहीं तेरे बगैर, कैसे कहूँ अब वो बेवफा से कि बहाना अच्छा था।

Sad Whatsapp status in hindi
कि बहुतों को ठुकराकर मैंने तुझे अपना बनाया था, |
कि बहुतों को ठुकराकर मैंने तुझे अपना बनाया था, अफसोस हैं मुझे इस बात का कि मैंने तुझसे दिल लगाया था।

मेरी जिन्दगी श्मशान की एक कब्र के समान है, |
मेरी जिन्दगी श्मशान की एक कब्र के समान है, जो अन्दर से बहुत चीखती-चिल्लाती है, पर सुनने वाला कोई नहीं।

ये इश्क.. |
ये इश्क.. दिल की बात कहू बुरा तो नहीं मानोगे, बड़े राहत के दिन थे तेरी पहचान से पहले।

मेरी तकलीफ को सिर्फ मेरा खुदा जानता है, |
मेरी तकलीफ को सिर्फ मेरा खुदा जानता है, लोगो ने तो सिर्फ मेरा मुस्कुराता हुआ चेहरा देखा है।

जिंदा कैसे हूँ जवाब मांगता है, |
जिंदा कैसे हूँ जवाब मांगता है, बेवफ़ा मेरे इश्क़ का हिसाब मांगता है।

जाग-जाग कर रातों में, |
जाग-जाग कर रातों में, तुझे याद किया करते हैं, कुछ इस तरह से हम, अपनी ज़िंदगी बर्बाद किया करते हैं।

We hope you have enjoyed our collection of Sad Status in hindi with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.