Zindagi Quotes in hindi | ज़िन्दगी कोट्स इन हिंदी | Quotes on Zindagi | Zindagi Gulzar hai Status | Life Motivation Quotes in hindi with images
Zindagi Quotes In Hindi We are sharing the latest collection of Zindagi Status in hindi with Images. Find the best नई ज़िन्दगी कोट्स इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Zindagi Quotes in hindi
जीने का सबक किताबें नहीं ज़िन्दगी सिखाती है। |
जीने का सबक किताबें नहीं ज़िन्दगी सिखाती है।

मुसाफिर बना घूमता रहता हूँ |
मुसाफिर बना घूमता रहता हूँ अपने आप की तलाश में।

जिंदगी में कभी बुरे दिन |
जिंदगी में कभी बुरे दिन से सामना हो जाये तो, इतना याद जरूर रखना की दिन बुरा था जिंदगी नहीं।

जिंदगी की हकीकत को |
जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है, दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।

तू और भी इम्तिहान ले ये जिंदगी, |
तू और भी इम्तिहान ले ये जिंदगी, हमारे हौसलो की स्याही अब भी बाकी है।

Zindagi Status in hindi
ये ज़िन्दगी नहीं समंदर है साहब |
किसी को डूबा देती है तो किसी को तैरना सीखा देती है।

अगर ज़िन्दगी बेख़ौफ़ |
अगर ज़िन्दगी बेख़ौफ़ जीना चाहते हो तो अपने अंदर से समाज का डर निकाल दो।

ज़िन्दगी में मलाल ना हो इसलिए |
ज़िन्दगी में मलाल ना हो इसलिए उम्मीद और वादे हमेशा खुद से करना।

कब तक ज़िंदगी गुजारोगे, |
कब तक ज़िंदगी गुजारोगे, जीने की तैयारी में।

यह भी पढ़े :-
- Time Quotes in hindi
- Karma Quotes in hindi
- Breakup Quotes in hindi
- Death Quotes in hindi
- Family Quotes in hindi
इससे पहले की मौत तुम्हे गले लगा ले, |
इससे पहले की मौत तुम्हे गले लगा ले, तुम इस ज़िन्दगी को गले लगा लो।

Gulzar Quotes on Zindagi in hindi
ज़िन्दगी अच्छा वक़्त तभी देती है, |
ज़िन्दगी अच्छा वक़्त तभी देती है, जब तुम अपनी ज़िन्दगी को सुधारने का वक़्त देते हो।

जिंदगी में जब भी |
जिंदगी में जब भी आप टूटने लगे तो सब्र रखना, क्योंकि निखरता वही है जो पहले बिखरता है।

जिंदगी संवारने को तो जिंदगी पड़ी है, |
जिंदगी संवारने को तो जिंदगी पड़ी है, पहले वो लम्हा तो सवार लू जहाँ जिंदगी खडी है।

❤️ Follow Us on Facebook ❤️
वक्त सबको मिलता है |
वक्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिए, पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए।

ज़िन्दगी वो नहीं जिसमे ऐशो-आराम हो, |
ज़िन्दगी वो नहीं जिसमे ऐशो-आराम हो, ज़िन्दगी वो है जिसमे संतुष्टि हो।

ज़िन्दगी कोट्स इन हिंदी
सपने ऐसे देखो जैसे आप |
सपने ऐसे देखो जैसे आप हमेशा जीवीत रहोंगे, और ऐसे जिओ जैसे आप आज ही मरने वाले हो।

यह भी पढ़े :-
- Alone Quotes in hindi
- Heart Touching Quotes in hindi
- Sorry Quotes in hindi
- Trust Quotes in hindi
- Sad Shayari
एक ज़िन्दगी मिली है |
एक ज़िन्दगी मिली है इसे अकेले नहीं त्यौहार की तरह सबके साथ मनाओ।

जिंदगी तुम्हें वह नहीं देगी जो तुम्हें चाहिए, |
जिंदगी तुम्हें वह नहीं देगी जो तुम्हें चाहिए, जिंदगी तुम्हें वह देगी जिसको काबिल तुम हो।

कुछ लोगों का ज़िन्दगी से जी भर जाता है, |
कुछ लोगों का ज़िन्दगी से जी भर जाता है, और कुछ लोग ज़िन्दगी को जी भर के जी लेते हैं।

ज़िन्दगी के जख्म उस दिन भर जाएंगे |
ज़िन्दगी के जख्म उस दिन भर जाएंगे जिस दिन खुलकर जीना शुरू कर दोगे।

Zindagi Motivational Quotes in hindi
मजबूत होने में मजा ही तब हैं, |
मजबूत होने में मजा ही तब हैं, जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो।

जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैं, |
जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैं, और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते हैं।

ज़िन्दगी ज़रा धीरे चल तू तो |
ज़िन्दगी ज़रा धीरे चल तू तो मेरी पहुँच से बहार जा रही है।

ये ज़िन्दगी है जनाब इसे अपने ढंग |
ये ज़िन्दगी है जनाब इसे अपने ढंग से चलाओ समाज के डर से नहीं।

ज़िंदा रहना ज़िन्दगी नहीं है, |
ज़िंदा रहना ज़िन्दगी नहीं है, बल्कि जज़्बा ज़िंदा रहना ज़िन्दगी है।

Zindagi Sad Quotes in hindi
अपना हर दिन ऐसे जियो |
अपना हर दिन ऐसे जियो जैसे आखिरी दिन हो।

जिंदगी भर कितना भी धन-धन कर लो, |
जिंदगी भर कितना भी धन-धन कर लो, पर मरने के बाद शोक पत्रिका में निधन ही लिखा जाएगा।

ज़िन्दगी सभी को मिलती है |
ज़िन्दगी सभी को मिलती है मगर सब इसे जी नहीं पाते।

ज़रा पूछे कोई मेरी ज़िन्दगी से भी |
ज़रा पूछे कोई मेरी ज़िन्दगी से भी क्या ये मुझे चैन से जीने देगी।

ज़िन्दगी ख़त्म हो जाती है |
ज़िन्दगी ख़त्म हो जाती है पर कई लोग जीना शुरू नहीं कर पाते।

Quotes on Zindagi in hindi
ज़िन्दगी के इस दरिया में मज़ा लहरों के |
ज़िन्दगी के इस दरिया में मज़ा लहरों के खिलाफ तैरने में ही आता है।

मरने के 100 तरीके हैं, |
मरने के 100 तरीके हैं, लेकिन जीने का तरीक़ा बस एक है खुल कर जीना।

अगर ज़िन्दगी बेख़ौफ़ जीना चाहते हो |
अगर ज़िन्दगी बेख़ौफ़ जीना चाहते हो तो अपने अंदर से समाज का डर निकाल दो।

वो इंसान ज़िंदा नहीं है |
वो इंसान ज़िंदा नहीं है जिसके पास ज़िन्दगी है पर ज़िंदादिली नहीं है।

किसी के जाने से ज़िन्दगी नहीं रूकती ना |
किसी के जाने से ज़िन्दगी नहीं रूकती ना किसी के आ जाने से ज़िन्दगी चल पड़ती है।

संभल कर जीने वाले कभी ज़िन्दगी |
संभल कर जीने वाले कभी ज़िन्दगी को खुल कर नहीं जी पाते।

ज़िन्दगी मरने का मौका खुद ढूंढ लेती है |
ज़िन्दगी मरने का मौका खुद ढूंढ लेती है इसे जीने का मौका सिर्फ आपके हाथ में होता है।

कल क्या होगा इस सवाल ने कई लोगों |
कल क्या होगा इस सवाल ने कई लोगों को जीते जी ही मार दिया है।

ये ज़िन्दगी है जनाब कोई दौड़ नहीं |
ये ज़िन्दगी है जनाब कोई दौड़ नहीं इसे दौड़कर नहीं चलकर जीता जाता है।

ये ज़िन्दगी ये संघर्ष सिर्फ |
ये ज़िन्दगी ये संघर्ष सिर्फ उस दिन जा कर रुकेगा, जिस दिन तुम्हारी साँसे थम जाएगी।

We hope you have enjoyed our collection of Quotes on Zindagi with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.