Good Morning Shayari in hindi 2020 | Best Gud Morng Status
Good Morning Shayari
आज कि सुबह आपके लिए नया एक पैगाम लेकर आएगी,
खुशियों से आपकी झोली पूरी भर जाएगी,
रब्ब की दुआँ आप सब पर बनी रहे हमेशा,
शायद आज कामयाबी आपके कदम चुम ही जाएगी।
“शुभ प्रभात “

सुबह सुबह यु चिड़ियों का चहचहाना,
सूर्य की रोशनी का चारों ओर यु फैल जाना,
हमें अच्छा लगता है आप लोगो को यु मैसेज करके जगाना।

आज उसके मुखड़े का दीदार हो ही गया,
मेरे हर जख्म का इलाज हो गया,
लगता है जैसे मुझे इस चांद के टुकड़े से,
सच्चा वाला प्यार ही हो गया।

रातों का धुंध धीरे-धीरे छंट सी रही है ऐसे,
सूरज की किरणें धीरे-धीरे पसर सी रही है जैसे।

मुझे मेरी जिंदगी का किनारा हासिल होगा कोशिश की है,
कोशिश करेंगे और जीवन का मुकाम हाशिल जरूर होगा।

रात के कसे हुए शिकंजे से आज़ाद हुई है मेरी रूह,
मानो रात बर्फ की तरह वक़्त की गर्मी से पिघल सी रही है।

जनाब आज भी सीरत का बहाना दे कर लोग सूरत को ही देखते है,
बेगैरत लोग अपनी ज़रूरत पर ही लोगो को परखते है।

Best Good Morning Shayari
हमने उनसे इश्क़ हमने बेपनाह किया था,
ज़िन्दगी में एक यही गुनाह हमने किया था,
ख़ुदा भी नाराज है मेरी इन गुस्ताखियों पर,
कि इश्क़ करने से तुझे मना ही किया था।

ऐसे बैठा ना रेह ऐ मुसाफ़िर,
ये वक़्त गुज़रता हुआ हसीं नज़ारा है,
जाने कल हो ये किसके कदमों में,
ये लम्हा जो आज है सिर्फ़ तुम्हारा है।

यु चला परिंदा एक खबर राह की ना मंज़िल की फिकर,
चलते चले जायगा एक नई पेहर चला परिंदा यु अपनी मस्त डगर।

सुप्रभात में जब यु नींद खुली,
और जब हुआ पूरा तरो-ताजा मैं,
जिम्मेदारियों का बोझ फिर उठा कर,
खुद को छोड़ और भागा मैं।

इन नई किरणों का खुद पर तुम एहसास करो,
क्यों मुरझाए गुमसुम से हो अब तो एक नई मुस्कान भरो।

मै सवेरा बन कर रोशनी करता रहा उसके जीवन में,
और वो बेवफा रात का अंधियारा बन बैठी मेरे जीवन में।

Good Morning Status
मुझे देखना और फिर शर्माना उसका आज भी जारी है
मेरे इंतजार में अपनी पलकें बिछाना उसका आज भी जारी है
भर लेती है आंखों को वो दूर से देख कर मुझे,
फिर हलका सा यु मुस्कुराना उसका आज भी जारी है।

इस नयी सुबह के साथ अपनी पलकें उठा तो ली हमनें,
अब बस इन्हें झुकानें से पहले आंखें तुम्हारा दीदार करना चाहती हैं।

आज फिर चाय की मेज पर कोई कुछ तो लिख रहा है,
आज तुम भी खामोश हम भी खामोश फिर कौन है जो कह रहा है,
मौसम का मिज़ाज़ भी यु दिलो का हाल जता रहा है,
शायद चाय को देख ये भी पिघलता सा जा रहा है।

इस सुहानी “सुप्रभात” में भी तनहाइयाँ हैं,
तेरी यादों की कुछ शहनाइयाँ हैं,
मेरे इस दिल की हर एक धड़कन में अभी तक,
तेरी उस मौजूदगी की परछाइयाँ है।

Good Morning 2020 Shayari
सुन उसी वक़्त तेरे चेहरे पर नूर दिखता है,
उसे देख जो मुझे सकून मिलता है,
मेरे इस दिल की आग को सावन नसीब होता है,
तेरी खुशबु से ये सारा संसार महकता है,
जब यु दिन नया निकलता है।

धरती के हर एक कोने को उजलाता सूरज,
हमे स्वर्थरहित होने का एक संदेश देता है,
खुद की अग्नि में जलने पर भी,
वो इस सारी दुनिया को रोशन करता है।

बहुत दुर मंज़िल है थोड़ा सा आराम हो जाए।
चलो दो पल साथ बिताते है एक कप चाय ही हो जाए।।
