Sorry Quotes In Hindi We are sharing the latest collection of Sorry Status in hindi with Images. Find the best नई सॉरी कोट्स इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Sorry Quotes in hindi
यूँ आप सॉरी कह कर, |
यूँ आप सॉरी कह कर, हमें शर्मिंदा न किया कीजिये, हम तो बस आपके हैं, हमें यूँ गैर न करार कीजिये।

अब तुम्हारे सॉरी का इंतज़ार नहीं होता, |
अब तुम्हारे सॉरी का इंतज़ार नहीं होता, सोचता हूँ मैं ही कह दूँ तुम्हें " थैंक यू "।

अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूँ, |
अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूँ, की गयी गलतियों की माफी लिखना चाहता हूँ।

छोटी छोटी बातों पर नजर मत हुआ करो, |
छोटी छोटी बातों पर नजर मत हुआ करो, अगर गलती हो जाए तो माफ़ कर दिया करो। I am Sorry

मुझे सिर्फ एक चीज की तलाश है, |
मुझे सिर्फ एक चीज की तलाश है, माफी की जिसकी वजह से वो रोती रहीं मुझसे दिल लगाने के बाद।

Sorry Quotes for Love in hindi
माफ कर दो मैं जब तक जिंदा रहूंगा, |
माफ कर दो मैं जब तक जिंदा रहूंगा, उन बातों के लिए , मैं शर्मिंदा रहूंगा। Sorry

माना मुझसे गलती हुई, |
माना मुझसे गलती हुई, तो माफ़ कर दो ना। छोटी छोटी बातों पर, यूं ना रूठो ना।

हाँ माफी की हम करीब होके भी कितने दूर हुए, |
हाँ माफी की हम करीब होके भी कितने दूर हुए, पता भी नहीं कुसूर किसका जो इतना मजबूर हुए।

छोटी सी गलती के लिए , |
छोटी सी गलती के लिए , बड़ी सी माफी मांगते हैं, आप बड़ा दिल रखके माफ कर दीजिए। Sorry

यह भी पढ़े :-
- Alone Quotes in hindi
- Heart Touching Quotes in hindi
- Trust Quotes in hindi
- Karma Quotes in hindi
- Shayari on Night
यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा, |
यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा, माफ़ कर दो हमको ज़रा, गलती किये है मानते है हम, उस गलती की न दो ऐसी सज़ा।

Sorry Msg for Gf in hindi
सॉरी बोल दियें वहाँ भी जहां हम गलत न थे क्योंकि, |
सॉरी बोल दियें वहाँ भी जहां हम गलत न थे क्योंकि, मुझे रिश्ते निभाने की ललक थी और उसे मुझे गलत साबित करने की।

वह चाहत हमें पाने की कुछ इस कदर रखते थे, |
वह चाहत हमें पाने की कुछ इस कदर रखते थे, गलती मेरी होती और माफ़ी वह मांगते हैं।

जानती हूं हर समस्या का हल माफी ही है, |
जानती हूं हर समस्या का हल माफी ही है, लेकिन हर बार माफी ही मांगू, कभी माफ करने का भी मौका दो।

❤️ Follow Us on Facebook ❤️
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से, |
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से, हो सके तो बात कर लो किसी ना किसी बहाने से। i am sorry

हिम्मत नहीं है मेरी की मैं बात करूं, |
हिम्मत नहीं है मेरी की मैं बात करूं, सच में करना चाहता हु पर माफ़ करना मजबूर हूँ।

Sorry Quotes Hindi
जुबां से माफ़ करने में वक़्त नहीं लगता, |
जुबां से माफ़ करने में वक़्त नहीं लगता, दिल से माफ़ करने में उम्र बीत जाती हैं।

यह भी पढ़े :-
- Dealth Quotes in hindi
- Breakup Quotes in hindi
- Karma Quotes in hindi
- Zindagi Quotes in hindi
- Shayari on Good Morning
अजीब शब्द है SORRY! |
अजीब शब्द है SORRY! इंसान कहे तो झगड़ा ख़त्म, डॉक्टर कहे तो इंसान ख़त्म।

जिंदगी की राह को हमेशा रखो साफ़, |
जिंदगी की राह को हमेशा रखो साफ़, किसी से माफी मांग लो, तो किसी को कर दो माफ़।

माना गलती हुई थी मुझसे, |
माना गलती हुई थी मुझसे, पर माफ़ करना तो तेरी ज़िम्मेदारी थी ना।

ना रखो नाराजगी दिल में, |
ना रखो नाराजगी दिल में, दिल को साफ कर दो, जिस के बिना लगे खुद को अधुरा, बेहतर है उन्हें माफ कर दो।

Quotes on Sorry in hindi
गलती की है तो माफ़ कर, |
गलती की है तो माफ़ कर, मगर यूँ ना नजरअंदाज कर। Sorry

गलती तो हो गयी है, |
गलती तो हो गयी है, अब क्या मार डालोगे, माफ़ भी कर दो ऐ सनम, ये गलफहमी कब तक पालोगे। Sorry

गुस्ताखी मेरी ज़रा माफ़ करना, |
गुस्ताखी मेरी ज़रा माफ़ करना, मेरे बदलने की आस में, अपनी ज़िन्दगी मत बरबाद करना।

टूटे दिल के साथ साथ खुद भी चूर चूर थे हम, |
टूटे दिल के साथ साथ खुद भी चूर चूर थे हम, हुस्न का वही बहाना, "Sorry Babu" मजबूर थे हम,,!!

इश्क की नगरी में माफ़ी नहीं किसी को भी, |
इश्क की नगरी में माफ़ी नहीं किसी को भी, इश्क उमर नहीं देखता बस उजाड़ देता है।

Sorry Message in hindi
कर दो माफ़ अगर भूल हुई हमसे, |
कर दो माफ़ अगर भूल हुई हमसे, ऐसी बात न करके हमें सजा न दीजिये। I am Sorry

मेरी गुस्ताखियों को तुम माफ़ करना, |
मेरी गुस्ताखियों को तुम माफ़ करना, दिल तुम्हे तुम्हारी इजाजत के बिना भी याद करता है।

माना हो गई गलती,पर अब माफ़ भी कर दो यार, |
माना हो गई गलती,पर अब माफ़ भी कर दो यार, देख भी लो पलटकर मुझे, तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार। Sorry Jaan

कान पकड़कर मांग रहा हूँ तुझसे माफ़ी मेरी जान, |
कान पकड़कर मांग रहा हूँ तुझसे माफ़ी मेरी जान, सब कुछ भूलकर मान भी जाओ मेरी जान। I am Sorry Jaan

हो गई हो भूल तो दिल से माफ कर देना, |
हो गई हो भूल तो दिल से माफ कर देना, सुना है सोने के बाद हर किसी की सुबह नही होती।

We hope you have enjoyed our collection of Quotes on Sorry with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.