Heart Touching Quotes In Hindi We are sharing the latest collection of Heart Touching Status in hindi with Images. Find the best नई अलोन कोट्स इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Heart Touching Quotes in hindi
अरे! मुझे मत बताइए |
अरे! मुझे मत बताइए ठोकर का मतलब साहब, मैं एक अरसे तक पत्थर रहा हूँ।

प्यार तो किस्मत से मिलता है, |
प्यार तो किस्मत से मिलता है, किसी के लिए रोने से कोई अपना नहीं बनजाता।

कैसे हो पायेगी |
कैसे हो पायेगी अच्छे इंसान की पहचान, दोनो ही नकली हो गए है आँसू और मुस्कान।

देखी है दरार आज मैंने आइने में, |
देखी है दरार आज मैंने आइने में, पता नहीं शीशा टूटा था या मै।

बिछड़ जाएँगे हम दोनों ज़मीं पर, |
बिछड़ जाएँगे हम दोनों ज़मीं पर, ये उसने आसमाँ पर लिख दिया है।

Heart Touching Love Quotes in hindi
अफ़सोस ये नहीं की |
अफ़सोस ये नहीं की वो दिल तोड़कर चले गए, अफ़सोस ये है की उनपर खुदसे भी ज्यादा ऐतबार किया।

ये दूरियों का भी |
ये दूरियों का भी अपना अलग अंदाज़ है, यही बताती है की ये नजदीकियां भी कितनी खास है।

किसी के साथ रहना है तो |
किसी के साथ रहना है तो दिल से रहो मज़बूरी से नहीं।

लोग अब मोहब्बत नहीं, |
लोग अब मोहब्बत नहीं, मोहब्बतें करने लगे हैं।

यह भी पढ़े :-
इश्क में मौत का अहसास किया है, |
इश्क में मौत का अहसास किया है, और वो पूछते हैं मोहब्बत में क्या खास किया है।

Heart Touching Life Quotes in hindi
कुछ वक़्त ज़िन्दगी के |
कुछ वक़्त ज़िन्दगी के जो वक़्त से पहले खर्च हो गए।

काश फुरसत में किसी को ख्याल आ जाए, |
काश फुरसत में किसी को ख्याल आ जाए, की कोई याद करता है उन्हें फरिश्ता समझकर।

सीने में जो दब गए हैं, |
सीने में जो दब गए हैं, वो ज़ज्बात क्या कहें, ख़ुद ही समज लीजिए, हर बात क्या कहें।

❤️ Follow Us on Facebook ❤️
अब फर्क नहीं पड़ता |
अब फर्क नहीं पड़ता किसी के धोखा देने से, क्योंकि अब देखना तो ये है की साथ निभाता कौन है।

उसने पूछा मेरे बिना रह लोगे, |
उसने पूछा मेरे बिना रह लोगे, सांस रुक गई और उन्हें लगा हम सोच रहे हैं।

Very heart touching sad quotes in hindi
जरा सा भी दूर जाऊँ |
जरा सा भी दूर जाऊँ तो फरियाद करते हैं, बहुत अच्छा लगता है जब अपने याद करते हैं।

यह भी पढ़े :-
- Breakup Quotes in hindi
- Alone Quotes in hindi
- Family Quotes in hindi
- Death Quotes in hindi
- Flirting Shayari
एक गलती रोज़ कर रहे है हम, |
एक गलती रोज़ कर रहे है हम, जो हम्हे मिलेगा ही नहीं, उसी पर मर रहे है हम।

कैसे भरोसा करू गैरों के प्यार पर, |
कैसे भरोसा करू गैरों के प्यार पर, यहाँ अपने ही मजा लेते हैं अपनों की हार पर।

छू जाते हो तुम मुझे |
छू जाते हो तुम मुझे एक नया ख्वाब बनकर, ये दुनिया खामखा कहती है तुम मेरे करीब नहीं।

अब तलाश बस उसकी बाकी है, |
अब तलाश बस उसकी बाकी है, जिसके बाद किसी की तलाश न रहे।

हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी
मुझ से जुदा हो कर भी |
मुझ से जुदा हो कर भी मुझ में बसर करता है, अजीब शख्स है, मेरी सांसो की फिक्र करता है।

तेरा स्पर्श उन पंखुड़ियों से भी कोमल है, |
तेरा स्पर्श उन पंखुड़ियों से भी कोमल है, जो मेरे रोम -रोम में नशा सा भर देता है तेरे इश्क का।

उसकी उंगलियां जब मेरे |
उसकी उंगलियां जब मेरे हाथों को छू जाती है, जैसे आसमां से गिरती पानी की पहली बूँद ज़मीन को छू जाती।

हम नहीं सीख पा रहे है |
हम नहीं सीख पा रहे है ये तेरे शहर का रिवाज, जिससे काम निकल जाए उसे ज़िंदगी से निकाल दो।

तेरी यादों के सहारे जीना सीख लिया हैं, |
तेरी यादों के सहारे जीना सीख लिया हैं, सिरहाने के तकिया का सहारा लिया है।

Heart Touching Lines in hindi
तु कीसी से ना हारेंगा, |
तु कीसी से ना हारेंगा, तुझको तो तेरा गुरुर ही मारेंगा।

यादें, ख्याल, ख्वाब |
यादें, ख्याल, ख्वाब मेरे नाम कर गया, बन्दा बुरा नहीं था, बुरा काम कर गया।

इस कदर किसी एक |
इस कदर किसी एक शख्स ने मुझे तोड़ दिया, की अब किसी और से उम्मीद रखना तक छोड़ दिया।

किसी को टूटकर चाहना अच्छा है, |
किसी को टूटकर चाहना अच्छा है, लेकिन किसी को चाह कर तोड़ना नही।

खुशी तुम्हे देखने की, |
खुशी तुम्हे देखने की, गम तुम्हे आखिरी बार देखने की।

Heart Touching sad lines in hindi
होंगे हैरान देख कर तुम भी, |
होंगे हैरान देख कर तुम भी, खुद को इतना बदल लेंगे हम।

किसी से ईतना भी नफरत मत करो, |
किसी से ईतना भी नफरत मत करो, की उससे प्यार हो जाए।

वजह नफरत की मैंने तलाशी, |
वजह नफरत की मैंने तलाशी, उसे मोहब्बत तो मुझसे बेवजह थी।

इज़ाज़त हो तो मांग लूँ तुम्हे, |
इज़ाज़त हो तो मांग लूँ तुम्हे, सुना है तक़दीर लिखी जा रही है।

ऐ ज़िंदगी हमेशा एक शिकायत रहेगी तुजसे, |
ऐ ज़िंदगी हमेशा एक शिकायत रहेगी तुजसे, क्यों छीन लेती हैं मेरे अच्छे दोस्त मुझसे।

Heart Touching Status in hindi
बातों को बातों की |
बातों को बातों की तरह संभल लिया, किसी ने नहीं हमने खुद को संभाल लिया।

नज़रें नहीं मिलाया हमसे उसने फ़िर कभी, |
नज़रें नहीं मिलाया हमसे उसने फ़िर कभी, इश्क़ में फ़िर डूब जाने का डर उसको होता रहा।

देने के लिए मेरे पास कुछ नहीं है, |
देने के लिए मेरे पास कुछ नहीं है, हां दिल है लेकिन वह किसी का गुलाम नहीं है।

इश्क़ करने का यही गुनाह है क्या, |
इश्क़ करने का यही गुनाह है क्या, उसकी यादें मुझे तड़पायेगी।

टूटती सांसों में भी तसव्वुर तेरा, |
टूटती सांसों में भी तसव्वुर तेरा, के तेरे इश्क़ की तासीर ही कुछ यूं थी।

छोड़ो भी ये प्यार मोहब्बत की बाते, |
छोड़ो भी ये प्यार मोहब्बत की बाते, तुम्हारे यु हाथ पकड़ लेने से ही मेरा होश कहा रहता है।

सबको अपनी फ़िक्र है, |
सबको अपनी फ़िक्र है, आप भी अपनी फ़िक्र करो।

दो दिलों की कहानी है, |
दो दिलों की कहानी है, एक आग तो दूसरा पानी है।

खुद को समझा कर दिल खुद से खफ़ा है, |
खुद को समझा कर दिल खुद से खफ़ा है, यकीन मानो ये हो रहा पहली दफ़ा है।

कभी हो सके तो जन्नत दिखाना, |
कभी हो सके तो जन्नत दिखाना, हमने जहन्नुम बहुत बार देखा है।

बातो की हकीक़त कहो |
बातो की हकीक़त कहो तो अफ़साना समझा जाता है, यहाँ हर बात को ताना समझा जाता है।

मेरे जिंदगी में क़यामत भी है, |
मेरे जिंदगी में क़यामत भी है, मेरे महबूब में नजाकत भी है। मेरे आशिकी में चाहत भी है, इस दर्दे दिल मे राहत भी है।

आज उनके पुराने |
आज उनके पुराने खतों को टटोला मैंने, देखा कि झूठी मोहब्बत भी कितनी सफाई से लिखा करती थी।

हम तो रूह के परिंदे है, |
हम तो रूह के परिंदे है, जिस्मो के पुजारी तो तुम्हे हर गलियों में नज़र आएंगे।

ना कोई शिकन चेहरे पर, |
ना कोई शिकन चेहरे पर, ना इल्म कोई मलाल का, उसे क्या खबर तेरे दर्द की। उसे क्या पता तेरे हाल का।

We hope you have enjoyed our collection of Quotes on Heart Touching with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.