Maa Shayari in hindi 2020 | माँ पर शायरी | Mothers Day shayari

Maa Shayari

इस एहसान फरामोशों के मेले में,
एक दिल सच्चा सा चाहते है,
माँ के जैसा निस्वार्थ प्रेम करने वाला,
एक साथी हम सच्चा चाहते हैं।

Maa shayari images 2020
Maa shayari images 2020

चीख़ती है चिल्लाती भी है,
रोती भी है बिलखती भी है,
जब मेरी माँ ग़ुस्सा हो जाती है,
तो अपनी आँखों में आँसू लिए चुप-चाप सो जाती है।

Maa Shayari in hindi
Maa Shayari in hindi

यकीनन ईश्वर से बिलकुल कम नहीं है मेरी मां जनाब,
लफ्ज़ कम पड़ जाएंगे उनके एहसान लिखने लिखने।

Mothers day shayari
Mothers day shayari

जिस एक लफ्ज़ से है मेरी दुनिया सारी,
मुझे मेरा वो जहाँ फिर लौटा दे,
चाहे तो मेरी जिंदगी लेले ऐ खुदा,
बस मुझे मेरी प्यारी माँ लौटा दे।

Maa par shayari
Maa par shayari

तेरे ऎहसास से हम ग़म भूला जाते है,
तेरे होने से मेरे दुख सारे मिट जाते है,
तेरी प्यारी मुस्कुराहट से दिल भर जाते है,
तुझे दुनिया की हर ख़ुशी दूं यहीं मेरी तमन्ना है।

Maa shayari 2 lines
Maa shayari 2 lines

न इन आँखों में अब कोई ख्वाब है किसी के,
न इस दिल को अब किसी की ख्वाइश है,
तेरी गोद में कटे माँ मेरा अब हर लम्हा,
बस इतनी सी ही मेरी फरमाइश है।

Maa shayari download
Maa shayari download

बिना बताये ही वो हर बात जान जाती है,
वो माँ ही तो अपनी दोस्त बन जाती है,
गर हो कोई मुसीबत आये तो ढाल बन जाती है,
वो माँ ही जो दुआ बन जाती है।

Maa shayari faraz
Maa shayari faraz

माँ पर शायरी

जनाब मां का नाम लिखकर एक ग़ज़ल बना रहा हूं मै,
हां एक असल खुदा की सी शक़ल बना रहा हूं मैं,
उसने उपवास रखे है मेरे लिए कई बार,
उसी के हिस्से की बची हुई रोटियां खा रहा हूं मैं।

Maa ki yaad shayari
Maa ki yaad shayari

मैं क्यों न लिखूं मेरी माँ पर जिसने मुझें लिखा हैं,
मैंने इस दुनिया में सबसे पहले माँ बोलना ही सीखा हैं।

Maa shayari 2020
Maa shayari 2020

माँ तेरी करामात से है ज़िन्दगी मेरी,
माँ तेरी खिदमत में है ये बंदगी मेरी,
माँ तेरी हर दुआ में है फ़िक्र मेरी,
माँ तेरे कदमो में है ये जन्नत मेरी।

Maa ki yaad quotes
Maa ki yaad quotes

Mothers Day Shayari

बाबा के चले जाने के बाद माँ को पूरे घर की ज़िम्मेदारी उठाते देखा है,
कुछ इस तरहा मैंने माँ को भी मेरा बाप बनते देखा है।

Mother's day shayari
Mother’s day shayari

सब कुछ लेने पर भी समर्पण करने का हुनर,
हमें अपने “पिता” से ही सीखना चाहिए,
और सब कुछ हार कर भी ये जग जित लेने का हुनर,
एक “माता” से बेहतर कोई नहीं सीखा सकता है।

Maa poetry
Maa poetry

जिस एक लफ्ज़ से है मेरी दुनिया सारी,
मुझे मेरा वो जहाँ वापस लौटा दे,
चाहे बदले में मेरी जिंदगी लेले खुदा,
बस मुझे मेरी माँ वापस लौटा दे।

Mom shayari
Mom shayari

बताया नही कभी उसे हमने अपने दिल का हाल फ़िर भी सब समझती है,
बचा लेती है जो हर बार मेरी डूबती हुईं कश्ती हाँ मेरी माँ ही वो हस्ती है।

Maa status hindi
Maa status hindi

Maa Shayari 2020

बहती है जो पवित्र गंगा धरातल से तो कभी पलकों तले,
अशुद्ध मन को शुद्व करती है जैसे बहती गंगा पावन भूमि तले,
विरक्त हो कर भी सबसे महादेव के हैं जटाओं में है बसती,
कभी माँ बन कर आँसू पोछती तो कभी बह जाती कभी पलकों तले।

Mother day status in hindi
Mother day status in hindi

परवाने की तरह हर दम बस आग मे ही जलते हैं ,
जो नज़रों से गिर गये वो मुश्किल से ही संभलते हैं,
ख़तरा और हादसात मेरे नज़दीक नहीं आते,
अपने माँ के कदम चूमकर हम घर से जो निकलते हैं।

Maa ke liye status
Maa ke liye status

किसी की नज़रों में मैं भले कम लगूँ ,
फर्क नहीं पड़ता मुझे कुछ ऐसा हुँ मैं,
हाँ जो खुद पे शक हो आये कभी तो,
बस अपनी माँ से पूछ लेता हुँ कि बता कैसा हूँ मैं।

Mothers day shayari in hindi
Mothers day shayari in hindi

घूमी है दुनिया देखे है मंदिर – मस्जिद,
मां से तो शुरु धर्म के सारे स्थान भी है,
माँ तेरे क़दमों में मेरी जन्नत और मेरा सम्मान भी है।

Hindi maa shayari
Hindi maa shayari

ममता की कोई जुबान नहीं होती हैं,
और माँ बाप के प्यार की होती तस्वीर नहीं होती हैं,
जिसको मिला है माँ बाप के चरणों की वो छाया,
उससे अच्छी कोई तकदीर नहीं होती हैं।

Maa shayari with images
Maa shayari with images

अपने खुद के बटुए से दस रुपये चुरा के रख लेता हूँ,
ऑफिस के टिफ़िन में से पराठा जैम चख लेता हूँ,
भागते भागते कहीं मैं कही दूर तो नहीं निकल आया,
माँ पिता को भूला नहीं कुछ यु ऐसे परख लेता हूँ।

Maa shayari in urdu
Maa shayari in urdu

जिसने मुझे ही लिखा उसके बारे में मैं क्या लिखूँ,
यही तमन्ना है मेरी उसे मैं सदा खुश रख सकू,
मुझे वो प्रसन्न दिखे और उसे मै मुस्कुराता दिखू,
जिसके ममता का कर्ज मै कभी न चुका सकूँ,
उस ममतामयी माँ के बारे में मैं अब क्या लिखूँ।

Maa shayari pic
Maa shayari pic
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. Shayarikeeda.com ak achha page ha achhi shayari padhne ke liye. Mene bhi is se inspired hoke kuch line likhi maa pr or unhe ak song ke jariye present kiya ha.
    Aap log please use sune or apna support dijiye. Link niche diya ha . Thank you.

    https://youtu.be/aPugSIQ_O94

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending

Follow Us On Instagram