अपने दर्द को मुस्कुरा कर सहना क्या सीख लिया हमनें,
लोगों को लगने लगा कि हमें दर्द ही नहीं होता।
अपने दर्द को मुस्कुरा कर सहना क्या सीख लिया हमनें, लोगों को लगने लगा कि हमें दर्द ही नहीं होता।

तुम्हारे लिए मिट जाने का हौंसला रखते थे,
लेकिन तुम ही मिटा दोगे यह नहीं जानते थे।
तुम्हारे लिए मिट जाने का हौंसला रखते थे, लेकिन तुम ही मिटा दोगे यह नहीं जानते थे।

अकेले ही गुज़ारनी पड़ती है यह तनहा ज़िन्दगी,
हौंसला तो सब देते हैं लेकिन साथ कोई नहीं देता।
अकेले ही गुज़ारनी पड़ती है यह तनहा ज़िन्दगी, हौंसला तो सब देते हैं लेकिन साथ कोई नहीं देता।

क्या दुआ मांगू कि वो लौट आएं मेरे पास,
क्या वो नहीं जानते कि उनके अलावा कुछ और नहीं मेरी ज़िन्दगी में।
क्या दुआ मांगू कि वो लौट आएं मेरे पास, क्या वो नहीं जानते कि उनके अलावा कुछ और नहीं मेरी ज़िन्दगी में।

बड़े ही मासूम होते हैं आँख के आँसू,
सिर्फ उनके लिए ही बहते हैं,
जिन्हे इनकी क़दर नहीं होती।
बड़े ही मासूम होते हैं आँख के आँसू, सिर्फ उनके लिए ही बहते हैं, जिन्हे इनकी क़दर नहीं होती।

यूं बदलने का अंदाज,
ज़रा हमें भी सीखा दो,
जैसे हो गए हो तुम बेवफ़ा ,
वैसे हमें भी बना दो।
यूं बदलने का अंदाज, ज़रा हमें भी सीखा दो, जैसे हो गए हो तुम बेवफ़ा , वैसे हमें भी बना दो।

यूं ही ना करो कोई इश्क़ की बात,
नज़र भर में हो जाता है और उम्रभर तड़पाता है।
यूं ही ना करो कोई इश्क़ की बात, नज़र भर में हो जाता है और उम्रभर तड़पाता है।

तुझसे दूर हूँ फिर भी दिल के पास हूँ,
दिखता तो मैं ख़ुश हूँ लेकिन मन से बहुत उदास हूँ।
तुझसे दूर हूँ फिर भी दिल के पास हूँ, दिखता तो मैं ख़ुश हूँ लेकिन मन से बहुत उदास हूँ।

अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में,
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही मज़ाक किया करते है इस जमाने में।
अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में, क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही मज़ाक किया करते है इस जमाने में।

किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो,
मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है, लफ़्ज़ों को जोड़ने से पहले।
किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो, मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है, लफ़्ज़ों को जोड़ने से पहले।

शक करने से शक बढ़ता है,
भरोसा करने से भरोसा बढ़ता है,
ये आपकी इच्छा है कि
आप किस तरफ बढ़ना चाहते हो।
शक करने से शक बढ़ता है, भरोसा करने से भरोसा बढ़ता है, ये आपकी इच्छा है कि आप किस तरफ बढ़ना चाहते हो।

ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है,
क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है।
ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है, क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है।

इस इश्क की किताब से बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए,
कुछ हम जैसे बर्बाद हुए।
इस इश्क की किताब से बस दो ही सबक याद हुए, कुछ तुम जैसे आबाद हुए, कुछ हम जैसे बर्बाद हुए।

हम खुश हैं कम से कम कोई हमारी बात तो करता है,
वो बुरा कहता है तो क्या, कम से कम कोई याद तो करता है।
हम खुश हैं कम से कम कोई हमारी बात तो करता है, वो बुरा कहता है तो क्या, कम से कम कोई याद तो करता है।

कोई मर नही जाता इश्क-ए-जुदाई में,
लेकिन जी भी तो नही पाता है जिंदगी की तन्हाई में।
कोई मर नही जाता इश्क-ए-जुदाई में, लेकिन जी भी तो नही पाता है जिंदगी की तन्हाई में।

दो पल को ही सही पर मेरी तन्हाइयो में खो जाओ,
मैं तेरा और तुम मेरी दो पल के लिए हो जाओ।
दो पल को ही सही पर मेरी तन्हाइयो में खो जाओ, मैं तेरा और तुम मेरी दो पल के लिए हो जाओ।

मेरे दिल को तोड़ कर वो किसी और की बाहों में सो गया,
कितनी आसान से वेबफाई का नाम मजबूरी हो गया।
मेरे दिल को तोड़ कर वो किसी और की बाहों में सो गया, कितनी आसान से वेबफाई का नाम मजबूरी हो गया।

दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले।
दुआ करना दम भी उसी तरह निकले, जिस तरह तेरे दिल से हम निकले।

तुझे दर्द देने का शौक था बहुत,
हमे भी दर्द सहने का शौक था बहुत।
तुझे दर्द देने का शौक था बहुत, हमे भी दर्द सहने का शौक था बहुत।

जरा ख्याल की जिए मर न जाऊँ कहीँ,
बहुत जहरीली है तेरी ख़ामोशी मैं पी न जाऊँ कहीँ।
जरा ख्याल की जिए मर न जाऊँ कहीँ, बहुत जहरीली है तेरी ख़ामोशी मैं पी न जाऊँ कहीँ।

न जाने वो कोन है जो बिन बुलाये आता है,
मेरे ख्याल से तेरा ख्याल ही होगा जो मुझे सताता है।
न जाने वो कोन है जो बिन बुलाये आता है, मेरे ख्याल से तेरा ख्याल ही होगा जो मुझे सताता है।

झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पास,
सच कहूँ तो कुछ नही सिवा तेरे मेरे पास।
झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पास, सच कहूँ तो कुछ नही सिवा तेरे मेरे पास।

उस वेबफा को अपना समझा जिसे हमने इतना प्यार किया,
उसने किया हमसे सिर्फ धोखा हमने फिर भी एतवार किया।
उस वेबफा को अपना समझा जिसे हमने इतना प्यार किया, उसने किया हमसे सिर्फ धोखा हमने फिर भी एतवार किया।

चुप रह कर भी कह दिया सब कुछ ये मेरा सलीका था,
और तुम सुनकर भी समझ नही पाए ये उनका प्यार था।
चुप रह कर भी कह दिया सब कुछ ये मेरा सलीका था, और तुम सुनकर भी समझ नही पाए ये उनका प्यार था।

मेरे ख्यालो में सिर्फ तुम हो तुम्हे कैसे भुला दूँ,
इस दिल की धड़कन हो सिर्फ तुम, तुम्हे कैसे निकाल दूँ।
मेरे ख्यालो में सिर्फ तुम हो तुम्हे कैसे भुला दूँ, इस दिल की धड़कन हो सिर्फ तुम, तुम्हे कैसे निकाल दूँ।

अपनी मोहब्बत की बस इतनी कहानी है,
डूबी हुई कस्ती और ठहरा हुआ पानी है।
अपनी मोहब्बत की बस इतनी कहानी है, डूबी हुई कस्ती और ठहरा हुआ पानी है।

कुछ पता नही ये दिल सुधर गया,
या किसी की मोहब्बत में उजड़ गया।
कुछ पता नही ये दिल सुधर गया, या किसी की मोहब्बत में उजड़ गया।

दिल तोड़ने वालो का कुछ नही जाता है, लेकिन
जिसका दिल टूटता है उसका सब कुछ चला जाता है।
दिल तोड़ने वालो का कुछ नही जाता है, लेकिन जिसका दिल टूटता है उसका सब कुछ चला जाता है।

जिनके पास जिंदगी में देने के लिये मोहब्बत के सिवा कुछ नही होता है,
उन्हें जिंदगी में दर्द के सिवा कुछ नही मिलता है।
जिनके पास जिंदगी में देने के लिये मोहब्बत के सिवा कुछ नही होता है, उन्हें जिंदगी में दर्द के सिवा कुछ नही मिलता है।

उम्मीद जिनसे थी वही तनहा कर गए,
आज के बाद किसी से नही कहेंगे की तू मेरा है।
उम्मीद जिनसे थी वही तनहा कर गए, आज के बाद किसी से नही कहेंगे की तू मेरा है।

जब किसी की बाते आप के साथ छोटी हो जायें,
तो समझ जाओ की वो कहीँ और लम्बी हो रही हैं।
जब किसी की बाते आप के साथ छोटी हो जायें, तो समझ जाओ की वो कहीँ और लम्बी हो रही हैं।

दिमाग पर जोर लगा कर गिनते हो गलतियां मेरी,
कभी दिल पर हाथ लगा कर पूछना की कसूर किसका था।
दिमाग पर जोर लगा कर गिनते हो गलतियां मेरी, कभी दिल पर हाथ लगा कर पूछना की कसूर किसका था।

माँगा था थोड़ा सा उजाला जिंदगी में,
पर चाहने बालो ने तो आग ही लगा दी।
माँगा था थोड़ा सा उजाला जिंदगी में, पर चाहने बालो ने तो आग ही लगा दी।

अपना गम हर किसी से बहुत सोच समझ के बाटना चाहिये,
क्योंकि आज कल लोग हम दर्द कम सिरदर्द ज्यादा होते हैं।
अपना गम हर किसी से बहुत सोच समझ के बाटना चाहिये, क्योंकि आज कल लोग हम दर्द कम सिरदर्द ज्यादा होते हैं।

अगर दर्द की जुबान होती तो वो खुद बता देता,
अब भला मैं वो ज़ख्म कैसे दिखाऊं जो दिखते ही नही।
अगर दर्द की जुबान होती तो वो खुद बता देता, अब भला मैं वो ज़ख्म कैसे दिखाऊं जो दिखते ही नही।

चला गया वो हमें छोड़ कर बेगानों की तरह,
जैसे कभी हमे अपना समझा ही नही।
चला गया वो हमें छोड़ कर बेगानों की तरह, जैसे कभी हमे अपना समझा ही नही।

अंदर से इतना टूट गये है
की अब तुम्हे क्या बतायें,
हम खुद से कितना रूठ गये है
अब तुम्हे बताये कैसे।
अंदर से इतना टूट गये है की अब तुम्हे क्या बतायें, हम खुद से कितना रूठ गये है अब तुम्हे बताये कैसे।

मिली होती है जज़्बातो की चंद बूंदे वरना,
आँसू और पानी मे यूँ कुछ फर्क नही होता।
मिली होती है जज़्बातो की चंद बूंदे वरना, आँसू और पानी मे यूँ कुछ फर्क नही होता।

राज़ उनके बहुत गहरे होते है,
अक्सर हस्ते हुए जिनके चेहरे होते है।
राज़ उनके बहुत गहरे होते है, अक्सर हस्ते हुए जिनके चेहरे होते है।

उस जलते दीप से उम्मीद ही क्या रखना,
एक झोंका हवा का आयेगा और वो उसे ले जायगा।
उस जलते दीप से उम्मीद ही क्या रखना, एक झोंका हवा का आयेगा और वो उसे ले जायगा।

नहीं लिखना मुझे किसी इंसान पर,
सब बेवफ़ा हैं मेरी इस किताब पर।
नहीं लिखना मुझे किसी इंसान पर, सब बेवफ़ा हैं मेरी इस किताब पर।

गजब की मिठास है तेरे यादों में,
जो इन आंखों को इतना भाया है,
तभी तो फिर से पलकों पर आंसू आया है।
गजब की मिठास है तेरे यादों में, जो इन आंखों को इतना भाया है, तभी तो फिर से पलकों पर आंसू आया है।

इल्म नहीं क्या खास हुआ जब से वो निराश हुआ,
इक दूजे की बातों से वो कड़वाहट का आभास हुआ।
इल्म नहीं क्या खास हुआ जब से वो निराश हुआ, इक दूजे की बातों से वो कड़वाहट का आभास हुआ।

वक्त भी कितना बेरहम है,
अच्छा हो तो गुज़र जाता है,
बुरा हो तो ठहर जाता है।
वक्त भी कितना बेरहम है, अच्छा हो तो गुज़र जाता है, बुरा हो तो ठहर जाता है।

मुझे अब किसी कि बात का बुरा नहीं लगता,
क्योकिं अब मुझे कोई अपना नहीं लगता।
मुझे अब किसी कि बात का बुरा नहीं लगता, क्योकिं अब मुझे कोई अपना नहीं लगता।

बुझ जाऐंगी शमाँऐ तो अब किसे ग़म है,
ऐसी भी ज़िन्दगी में कहाँ रोशनी थी।
बुझ जाऐंगी शमाँऐ तो अब किसे ग़म है, ऐसी भी ज़िन्दगी में कहाँ रोशनी थी।

मेरे अपनो ने भी मुझे
इस्तेमाल करके फेका है,
मैंने खुदको मरा हुआ होकर भी,
सांसे लेते देखा है।
मेरे अपनो ने भी मुझे इस्तेमाल करके फेका है, मैंने खुदको मरा हुआ होकर भी, सांसे लेते देखा है।

इतने बुरे भी नहीं थे,
जितने बना दिए गए हैं,
इतने तो जुर्म भी नहीं किए थे,
जितने गिना दिए गए हैं।
इतने बुरे भी नहीं थे, जितने बना दिए गए हैं, इतने तो जुर्म भी नहीं किए थे, जितने गिना दिए गए हैं।

उनका कहना कि जीना नहीं तेरे बगैर,
कैसे कहूँ अब वो बेवफा से कि बहाना अच्छा था।
उनका कहना कि जीना नहीं तेरे बगैर, कैसे कहूँ अब वो बेवफा से कि बहाना अच्छा था।

कि बहुतों को ठुकराकर मैंने तुझे अपना बनाया था,
अफसोस हैं मुझे इस बात का कि मैंने तुझसे दिल लगाया था।
कि बहुतों को ठुकराकर मैंने तुझे अपना बनाया था, अफसोस हैं मुझे इस बात का कि मैंने तुझसे दिल लगाया था।

मेरी जिन्दगी श्मशान की एक कब्र के समान है,
जो अन्दर से बहुत चीखती-चिल्लाती है,
पर सुनने वाला कोई नहीं।
मेरी जिन्दगी श्मशान की एक कब्र के समान है, जो अन्दर से बहुत चीखती-चिल्लाती है, पर सुनने वाला कोई नहीं।

ये इश्क..
दिल की बात कहू बुरा तो नहीं मानोगे,
बड़े राहत के दिन थे तेरी पहचान से पहले।
ये इश्क.. दिल की बात कहू बुरा तो नहीं मानोगे, बड़े राहत के दिन थे तेरी पहचान से पहले।

मेरी तकलीफ को सिर्फ मेरा खुदा जानता है,
लोगो ने तो सिर्फ मेरा मुस्कुराता हुआ चेहरा देखा है।
मेरी तकलीफ को सिर्फ मेरा खुदा जानता है, लोगो ने तो सिर्फ मेरा मुस्कुराता हुआ चेहरा देखा है।

जिंदा कैसे हूँ जवाब मांगता है,
बेवफ़ा मेरे इश्क़ का हिसाब मांगता है।
जिंदा कैसे हूँ जवाब मांगता है, बेवफ़ा मेरे इश्क़ का हिसाब मांगता है।

जाग-जाग कर रातों में,
तुझे याद किया करते हैं,
कुछ इस तरह से हम,
अपनी ज़िंदगी बर्बाद किया करते हैं।
जाग-जाग कर रातों में, तुझे याद किया करते हैं, कुछ इस तरह से हम, अपनी ज़िंदगी बर्बाद किया करते हैं।

आज खुशियाँ तो बहुत आयी थी मिलने मुझसे,
लेकिन उसके एक गम ने मुझे उदास कर दिया।
आज खुशियाँ तो बहुत आयी थी मिलने मुझसे, लेकिन उसके एक गम ने मुझे उदास कर दिया।

सुना है तुम बहुत खुश हो उनके साथ,
चलो आधी अधूरी ही सही
रब ने कोई अर्ज़ी तो मंज़ूर की हमारी।
सुना है तुम बहुत खुश हो उनके साथ, चलो आधी अधूरी ही सही रब ने कोई अर्ज़ी तो मंज़ूर की हमारी।

क्या कहें कुछ कहा नहीं जाता,
अब तो चुप भी रहा नहीं जाता।
क्या कहें कुछ कहा नहीं जाता, अब तो चुप भी रहा नहीं जाता।

उनकी बाँहों में सिमट कर ये आँखे जब भर आई,
वो आखरी मुलाकात आज फिर याद आई।
उनकी बाँहों में सिमट कर ये आँखे जब भर आई, वो आखरी मुलाकात आज फिर याद आई।

कभी बरसात हो तो उसका पानी पिके देखना,
और जनाब कभी मोहब्बत हो तो
किसी शायर से उसका हाल पुछके के देखना।
कभी बरसात हो तो उसका पानी पिके देखना, और जनाब कभी मोहब्बत हो तो किसी शायर से उसका हाल पुछके के देखना।

पूछ रही है ये शाम मुझसे
उसके दूर जाने का गम है तुझे,
या वो खुश है इस बात का
सुकून है तुझे।
पूछ रही है ये शाम मुझसे उसके दूर जाने का गम है तुझे, या वो खुश है इस बात का सुकून है तुझे।

ग़मो को तैरते देखा है पानी पे,
कोई दरिया किनारे रो रहा होगा।
ग़मो को तैरते देखा है पानी पे, कोई दरिया किनारे रो रहा होगा।

गुरुर करे भी तो करे किस पर,
मरने के बाद अपने लोग भी हाथ धोएंगे हमें छु कर।
गुरुर करे भी तो करे किस पर, मरने के बाद अपने लोग भी हाथ धोएंगे हमें छु कर।

मसला ये नहीं हैं कि कोई समझता नहीं हैं,
मुद्दा ये हैं कि कोई समझना चाहता ही नहीं हैं।
मसला ये नहीं हैं कि कोई समझता नहीं हैं, मुद्दा ये हैं कि कोई समझना चाहता ही नहीं हैं।

किसी ने पूछा कि
लिखने का शौक कबसे पाल लिया,
मैनें कहा कि
कोई सुनने को तैयार ही नहीं था।
किसी ने पूछा कि लिखने का शौक कबसे पाल लिया, मैनें कहा कि कोई सुनने को तैयार ही नहीं था।

बस इतना बता दो
हर रोज़ मुझे रुला के
सुकून मिलता है ना तुम्हें।
बस इतना बता दो हर रोज़ मुझे रुला के सुकून मिलता है ना तुम्हें।

रूह से पूछो इश्क़ है या खत्म हो गया,
अल्फाज़ तो आज भी झूठ बोलना जानते है।
रूह से पूछो इश्क़ है या खत्म हो गया, अल्फाज़ तो आज भी झूठ बोलना जानते है।

बांध लिया तसल्ली से सामान
फिर लौटकर ना आयेंगे,
तुम थे जो वो ना रहे
अब तेरा शहर छोड़ जायेगें।
बांध लिया तसल्ली से सामान फिर लौटकर ना आयेंगे, तुम थे जो वो ना रहे अब तेरा शहर छोड़ जायेगें।

जो आपका है वो बिजी नहीं हो सकता,
और जो बिजी है वो आपका नहीं हो सकता।
जो आपका है वो बिजी नहीं हो सकता, और जो बिजी है वो आपका नहीं हो सकता।

अब दूर रहना चाहता हूँ
लोगो की बातों से,
यहाँ हतियार के बिना ही
लोग मार देते है अपनी बातों से।
अब दूर रहना चाहता हूँ लोगो की बातों से, यहाँ हतियार के बिना ही लोग मार देते है अपनी बातों से।

We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Sad Zindagi with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.
Tags: sad shayari😭 life boy | बहुत ही सैड शायरी boy | sad shayari boy | sad shayari😭 life hindi | sad shayari😭 life | sad shayari😭 life 2 line | sad shayari😭 life girl | sad shayari in hindi text | sad sayri | sad sayari | वेरी सैड शायरी हिंदी | sad shayari in hindi for life | sad.shayari | very very sad shayari | shayari love ❤❤❤ sad | sad images boy shayari | सैड शायरी हिंदी | sad quotes shayari | लव सैड शायरी
यह भी पढ़े :-
Nice Bhai bahut achha Likha hai aapne. Dil ko chhu liya
Bahot badiya article hai bhai,,,👏👏