Desi Shayari 2 Line in hindi | देसी गांव का छोरा स्टेटस

देसी शायरी एक अनोखी और मधुर विधा है, जो हमारे दिल की भावनाओं को सुंदर शब्दों में पिरोती है। यह शायरी हमारे जीवन के विभिन्न पहलुओं को स्पर्श करती है, चाहे वह प्रेम हो, दोस्ती हो, या जीवन की कठिनाइयाँ। देसी शायरी हमारे अनुभवों को अभिव्यक्त करने का एक प्रभावी माध्यम है और हमें एक दूसरे से जोड़ती है। इस संग्रह में आपको विभिन्न प्रकार की शायरी मिलेगी, जिसे आप व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि आपको यह शायरी का संग्रह पसंद आएगा और आपके दिल को छू लेगा।

देसी दबंग हिंदी शायरी

हमारी पहचान हमसे ही है,
किसी और से नहीं,
हम देशी हैं
हमें विदेशी बनने का कोई शौक नहीं।

हमारी पहचान हमसे ही है,
किसी और से नहीं,
हम देशी हैं
हमें विदेशी बनने का कोई शौक नहीं।

desi balak shayari

Download

देशी में जो बात है,
वो विदेशी में कहा,
अपनों में जो प्यार है,
वो परायों में कहा।

देशी में जो बात है,
वो विदेशी में कहा,
अपनों में जो प्यार है,
वो परायों में कहा।

देसी शायरी इन हिंदी

Download

Desi Shayari 2 Line

  • मंज़िल नहीं मुझे तो राह से मिलना है,
    दुनिया के साथ किसे जीना है,
    मुझे तो Attitude में जीकर शान से मरना है।
  • यह जो सर पर घमंड का ताज रखते हैं,
    सुन लो दुनिया वालों हम इनके भी
    Attitude में बाप लगते है।
  • देशी में जो बात है, वो विदेशी में कहा,
    अपनों में जो प्यार है,वो परायों में कहा।
  • सुधरी हे तो बस मेरी आदते, वरना मेरे शौक,
    वो तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं।
  • आदत नहीं है फ़ालतू बात करने की
    और लोग इसे मेरी अकड़ समझ लेते है।
  • हम समंदर हैं, हमें खामोश ही रहने दो,
    ज़रा मचल गये तो, शहर ले डूबेंगे।
  • जलने लगा है जमाना सारा,
    क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा।
  • हम तो दुश्मनी भी दुश्मन की औकात देख कर करते हैं,
    बच्चों को छोड़ देते है और बड़ों को तोड़ देते हैं।
  • दौलत तो विरासत में मिलती है,
    लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है।
  • जिन्दगी जीते है हम शान से,
    तभी तो दुश्मन जलते है हमारे नाम से।

बात लगाव और एहसास की है,
वरना कॉल और मैसेज तो
कम्पनी वाले भी करते है।

बात लगाव और एहसास की है,
वरना कॉल और मैसेज तो
कम्पनी वाले भी करते है।

गांव का छोरा स्टेटस 2 line

Download

हमे अपनी महफ़िलो में न बुलाया कर मेरे यार,
मुझे तो आज भी फर्स पर बैठ कर खाने की आदत है।

हमे अपनी महफ़िलो में न बुलाया कर मेरे यार,
मुझे तो आज भी फर्स पर बैठ कर खाने की आदत है।

देसी लुक शायरी

Download

देशी व्यक्तित्व है और देशी बातें हैं हमारी,
हिंदी आती है हमें अंग्रेजी कमजोर है हमारी।

देशी व्यक्तित्व है और देशी बातें हैं हमारी,
हिंदी आती है हमें अंग्रेजी कमजोर है हमारी।

देशी व्यक्तित्व है

Download

देसी शायरी इन हिंदी

तू शहर की पढ़ी लिखी लड़की,
में छोरा गांव का गवार,
तू चलाती हैं स्कूटी,
में रहता बुलेट पे सवार।

तू शहर की पढ़ी लिखी लड़की,
में छोरा गांव का गवार,
तू चलाती हैं स्कूटी, 
में रहता बुलेट पे सवार।

में छोरा गांव का गवार

Download

कुछ भी हो असली सुकून तो गांव में ही मिलता है,
क्योंकि यहां लोग और खाना दोनों असली मिलते हैं।

कुछ भी हो असली सुकून तो गांव में ही मिलता है,
क्योंकि यहां लोग और खाना दोनों असली मिलते हैं।

असली सुकून तो गांव

Download

शाखाओं से टूट जाए वो पत्ते नहीं हैं हम,
इन आँधियों से कह दो
ज़रा अपनी औकात में रहे।

शाखाओं से टूट जाए वो पत्ते नहीं हैं हम,
इन आँधियों से कह दो 
ज़रा अपनी औकात में रहे।

औकात में रहे

Download

गांव से हूँ गवार मत समझना,
सुन्दर नही हूँ इतना,
पर दिल का बेकार मत समझना।

गांव से हूँ गवार मत समझना,
सुन्दर नही हूँ इतना,
पर दिल का बेकार मत समझना।

desi shayari

Download

यह भी पढ़े :-

देसी सूँ , गवार नी!
माँई-बापू का लाल सूँ ,
किसी पापा की परी का गुलाम नी।

देसी सूँ , गवार नी!
माँई-बापू का लाल सूँ ,
किसी पापा की परी का गुलाम नी।

देसी सूँ , गवार नी

Download

गांव का छोरा स्टेटस

कदम वही थम जाते है हुजूर,
जहाँ कोई कह देता है,
रुकिए जरा चाय पी लीजिये।

कदम वही थम जाते है हुजूर,
जहाँ कोई कह देता है,
रुकिए जरा चाय पी लीजिये।

desi shayari 2 line

Download

होते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस ख़ाक नहीं होते।

होते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस ख़ाक नहीं होते।

कुछ लोग जलते हैं

Download

अजब रिवाज़ हैं मेरे मुल्क के यारों,
अमीरों पर टैक्स नहीं गरीबों पर रहम नहीं।

अजब रिवाज़ हैं मेरे मुल्क के यारों,
अमीरों पर टैक्स नहीं गरीबों पर रहम नहीं।

गरीबों पर रहम नहीं

Download

बदलना फितरत हो गई इंसान की वक्त पर,
अपने अच्छे वक्त पर,
दूसरो के बुरे वक्त पर।

बदलना फितरत हो गई इंसान की वक्त पर,
अपने अच्छे वक्त पर,
दूसरो के बुरे वक्त पर।

desi look shayari

Download

देसी काढ़े में ही मिलता,
सूप-वूप में क्या मज़ा है
तू क्या जाने छाँव ढूढने वाले धूप में क्या मज़ा है।

देसी काढ़े में ही मिलता,
सूप-वूप में क्या मज़ा है 
तू क्या जाने छाँव ढूढने वाले धूप में क्या मज़ा है।

देसी काढ़े में ही मिलता

Download

देसी लुक शायरी

मिल सके आसानी से
उसकी ख्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है
जो लकीरों में लिखा ही नही।

मिल सके आसानी से
उसकी ख्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है
जो लकीरों में लिखा ही नही।

लकीरों में लिखा ही नही

Download

यह भी पढ़े :-

मुझ से दोस्त नहीं बदले जाते
चाहे हो लाख दूरी,
यहां लोग भगवान बदल देते है,
बस एक मुराद पूरी न होने पर।

मुझ से दोस्त नहीं बदले जाते 
चाहे हो लाख दूरी,
यहां लोग भगवान बदल देते है,
बस एक मुराद पूरी न होने पर।

desi boy shayari

Download

आख़िर तुम भी उस
आइने की तरह ही निकले,
जो भी सामने आया
तुम उसी के हो गए।

आख़िर तुम भी उस
आइने की तरह ही निकले,
जो भी सामने आया 
तुम उसी के हो गए।

आइने की तरह ही निकले

Download

खता बस इतनी है अपनी,
सादे देशी और नादान है हम,
और कोई अपना जुर्म नही।

खता बस इतनी है अपनी,
सादे देशी और नादान है हम,
और कोई अपना जुर्म नही।

सादे देशी

Download

समझने के लिए दिल नही दिमाक चाहिए,
जिनको हमसे आपत्ति हो वो हमसे दूर रहिए।

समझने के लिए दिल नही दिमाक चाहिए,
जिनको हमसे आपत्ति हो वो हमसे दूर रहिए।

दिल नही दिमाक चाहिए

Download

गांव का देसी छोरा शायरी

जब गाँव मे मकान नहीं कच्चे घर हुआ करते थे,
जो गर्मी में ठंडे और सर्दियो में गर्म हुआ करते थे।

जब गाँव मे मकान नहीं कच्चे घर हुआ करते थे,
जो गर्मी में ठंडे और सर्दियो में गर्म हुआ करते थे।

कच्चे घर हुआ करते थे

Download

एक बार दिल से उतर जाने वाले लोग,
सामने खड़े रहे तो भी नजर नहीं आते।

एक बार दिल से उतर जाने वाले लोग,
सामने खड़े रहे तो भी नजर नहीं आते।

देसी बालक शायरी

Download

हम देशी है मैडम,
हमे पिज़्ज़ा बर्गर नहीं
दाल रोटी अच्छी लगती है।

हम देशी है मैडम,
हमे पिज़्ज़ा बर्गर नहीं
दाल रोटी अच्छी लगती है।

हम देशी है मैडम

Download

मेरे गांव की मिट्टी से भरता है तेरे शहर का पेट,
और तेरे शहर वाले गाँव वालों को गवार कहते हैं।

मेरे गांव की मिट्टी से भरता है तेरे शहर का पेट,
और तेरे शहर वाले गाँव वालों को गवार कहते हैं।

देसी शायरी attitude

Download

तुम तो डर गए एक ही कसम से,
हमे तो तुम्हारी कसम
देकर हजारो ने लुटा है।

तुम तो डर गए एक ही कसम से,
हमे तो तुम्हारी कसम
देकर हजारो ने लुटा है।

desi balak shayari 2 line

Download

देसी दबंग हिंदी शायरी

मैं शिकायते भी किससे करूँ,
सब किस्मतों की बात है,
तेरी सोच में भी नहीं हूँ मैं,
मुझे लफ्ज़ लफ्ज़ तू याद हैं।

मैं शिकायते भी किससे करूँ,
सब किस्मतों की बात है,
तेरी सोच में भी नहीं हूँ मैं,
मुझे लफ्ज़ लफ्ज़ तू याद हैं।

किस्मतों की बात है

Download

मेरी आँखों में आँसू नहीं,
बस कुछ नमी है,
वजह तू नहीं, तेरी ये कमी है।

मेरी आँखों में आँसू नहीं,
बस कुछ  नमी है,
वजह तू नहीं, तेरी ये कमी है।

तेरी ये कमी है

Download

हक तो इतना है कि मैं तुझे तुझसे चुरा लू,
पर क्या है ना कि मुझे चोरी आती नहीं।

हक तो इतना है कि मैं तुझे तुझसे चुरा लू,
पर क्या है ना कि मुझे चोरी आती नहीं।

shayari desi

Download

तुम नई विदेशी मिक्सी हो,
मैं पत्थर का सिलबट्टा हूँ,
तुम AK47 जैसी,
मैं तो एक देसी कट्टा हूँ।

तुम नई विदेशी मिक्सी हो,
मैं पत्थर का सिलबट्टा हूँ,
तुम AK47 जैसी,
मैं तो एक देसी कट्टा हूँ।

देसी शायरी दोस्ती

Download

जो सुकून नही मिला मुझे विदेशी जूतों में,
वो सुकून मिला मेरी बूढ़ी माँ की हवाई चप्पलों में।

जो सुकून नही मिला मुझे विदेशी जूतों में,
वो सुकून मिला मेरी बूढ़ी माँ की हवाई चप्पलों में।

जो सुकून नही मिला

Download

देशी बालक शायरी

बचपन हमारा अपने सपनों
को मुट्ठी में करने का था,
अब तो हम शुद्ध देसी बेरोजगार है।

बचपन हमारा अपने सपनों
को मुट्ठी में करने का था,
अब तो हम शुद्ध देसी बेरोजगार है।

शुद्ध देसी बेरोजगार है

Download

मैं मटके का पानी प्रिये,
तू बिसलेरी की बोतल प्रिये।

मैं मटके का पानी प्रिये,
तू बिसलेरी की बोतल प्रिये।

desi attitude shayari 2 line

Download

कि टूट के बिखर जाऊं
मोतियों की माला नहीं हूं मैं,
तुझे घुटने टेकनेपर मजबूर कर दूंगा,
यूपी वाला हूं मैं।

कि टूट के बिखर जाऊं
मोतियों की माला नहीं हूं मैं,
तुझे  घुटने टेकनेपर मजबूर कर दूंगा,
यूपी वाला हूं मैं।

यूपी वाला हूं मैं

Download

तुम नहीं समझोगे जनाब कंधे
पर गमछे की अहमियत,
मशहूर है गाँव में मेरे देशी होने के चर्चे।

तुम नहीं समझोगे जनाब कंधे
पर गमछे की अहमियत,
मशहूर है गाँव में मेरे देशी होने के चर्चे।

गाँव में मेरे देशी होने

Download

तू Modern शहर की छोरी,
मैं गांव का Simple छोरा प्रिये,
मैं Cute देशी Munda,
तू Attitude वाली प्रिये।

तू  Modern शहर की छोरी,
मैं गांव का Simple छोरा प्रिये,
मैं Cute देशी Munda,
तू Attitude वाली प्रिये।

मैं गांव का Simple छोरा

Download

मैं पत्र करता हूँ देशी में,
वो Reply करती है विदेशी में।

मैं पत्र करता हूँ  देशी में,
वो Reply करती है विदेशी में।

मैं पत्र करता हूँ देशी में

Download

अब टूट गया है दिल बवाल क्या करे,
खुद ही किया था पसंद सवाल क्या करें।

अब टूट गया है दिल बवाल क्या करे,
खुद ही किया था पसंद सवाल क्या करें।

अब टूट गया है दिल

Download

उड़ा देती है नींद कुछ ज़िम्मेदारियां
वरना
देर रात तक जागने वाला
हर इंसान आलसी नही होता।

उड़ा देती है नींद कुछ ज़िम्मेदारियां 
वरना
देर रात तक जागने वाला 
हर इंसान आलसी नही होता।

उड़ा देती है नींद कुछ ज़िम्मेदारियां वरना

Download

आपके शहरों में इंसान बसते है,
मेरे गांव में इंसानियत।

आपके शहरों में इंसान बसते है,
मेरे गांव में इंसानियत।

मेरे गांव में इंसानियत

Download

तेरा होना ही मेरे लिए खास है,
तु दूर ही सही मगर मेरे पास है।

तेरा होना ही मेरे लिए खास है,
 तु दूर ही सही मगर मेरे पास है।

तु दूर ही सही

Download

आखिरकार उसके दिल में जगह बना ही ली,
बस प्यार की जगह नफऱत है।

आखिरकार उसके दिल में जगह बना ही ली,
बस प्यार की जगह नफऱत है।

देसी दबंग हिंदी शायरी

Download

मुसीबतों, ज़िल्लतों से भरा
तू अपने शहर को समझना,
मेरा गाँव तो खजाना है
शुकून-ए-जन्नत से भरा।

मुसीबतों, ज़िल्लतों से भरा
तू अपने शहर को समझना,
मेरा गाँव तो खजाना है
शुकून-ए-जन्नत से भरा।

मेरा गाँव तो खजाना है

Download

क्या है सवाल तेरा जिसका मै जवाब दू,
एक पल आंखो में देख मेरी सबका हिसाब दू।

क्या है सवाल तेरा जिसका मै जवाब दू,
एक पल आंखो में देख मेरी सबका हिसाब दू।

एक पल आंखो में देख

Download

मुमकिन नहीं की वो बेखबर हो जज़्बात से मेरे,
बात दिल कि है दिल तक तो जाती ही होगी।

मुमकिन नहीं की वो बेखबर हो जज़्बात से मेरे,
बात दिल कि है दिल तक तो जाती ही होगी।

बेखबर हो जज़्बात से मेरे,

Download

खैरात में मिली हुई खुशी हमें पसंद नहीं,
क्योंकि हम गम में भी नवाब की तरह रहते है।

खैरात में मिली हुई खुशी हमें पसंद नहीं,
क्योंकि हम गम में भी नवाब की तरह रहते है।

नवाब की तरह रहते है

Download

चाहे! कितने ही महँगे होटलों में खाना खा लो,
मगर जो स्वाद चूल्हें की रोटियों में है वो और कहीं नहीं।

चाहे! कितने ही महँगे होटलों में खाना खा लो,
मगर जो स्वाद चूल्हें की रोटियों में है वो और कहीं नहीं।

गांव का छोरा शायरी

Download

है दफ़न मुझमें कितनी रौनक़ें मत पूछ,
हर बार उजड़ के भी बसता रहा वो शहर हूँ मैं।

है दफ़न मुझमें कितनी रौनक़ें मत पूछ,
हर बार उजड़ के भी बसता रहा वो शहर हूँ मैं।

बसता रहा वो शहर हूँ मैं

Download

गलतियां भी होगी और गलत भी समझा जाएगा,
यह ज़िन्दगी हैं जनाब यहां तारीफें भी होगी और कोसा भी जाएगा।

गलतियां भी होगी और गलत भी समझा जाएगा,
यह ज़िन्दगी हैं जनाब यहां तारीफें भी होगी और कोसा भी जाएगा।

Desi look shayari

Download

गाँव और शहर के लोगों मे बस उतना
ही फर्क होता है जितना कि
धरती और गमले
मे उगे पौधौ मे होता हैं।

गाँव और शहर के लोगों मे बस उतना
ही फर्क होता है जितना कि
धरती और गमले
मे उगे पौधौ मे होता हैं।

गाँव और शहर के लोगों मे

Download

बरेली का झुमका और लहेंगा चोली,
पहने जब क्या लगती है देशी छोरी।

बरेली का झुमका और लहेंगा चोली, 
पहने जब क्या लगती है देशी छोरी।

जब क्या लगती है देशी छोरी

Download

We hope our Desi Shayari collection has touched your heart and brought the warmth of traditional poetry into your life. Share these heartfelt verses on Whatsapp, Facebook, Instagram, or with loved ones. Let the rich tapestry of Desi Shayari continue to inspire and connect you to the beauty of our cultural heritage.

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Comments are closed.

Trending

Follow Us On Instagram