60+ Indian Army Shayari in hindi | फौजी शायरी हिंदी 2 line

देश की सेवा और सुरक्षा के प्रति समर्पित भारतीय सेना के जवानों को समर्पित आर्मी शायरी दिल को छू जाने वाली होती है। ये शायरी उनके साहस, बलिदान, और देशप्रेम को सलाम करती है। आर्मी शायरी में वीरता और शौर्य की भावनाएं शामिल होती हैं, जो हमें गर्व का अनुभव कराती हैं। ऐसी शायरी को दोस्तों और परिवार के साथ व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, और फेसबुक पर साझा करके, हम अपने जवानों की हिम्मत और हौसले को सलाम कर सकते हैं। उम्मीद है आपको यह शायरी संग्रह पसंद आएगा।

फौजी शायरी हिंदी

सरहद पर एक फौजी
अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत
का कर्ज चुका रहा हैं।

सरहद पर एक फौजी
अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत
का कर्ज चुका रहा हैं।

army shayari 2 line

Download

शेर सा जिगर और गजब
के शौक रखता हूँ,
अपने देश के खातिर
हथेली पर जान रखता हूँ।

शेर सा जिगर और गजब
के शौक रखता हूँ,
अपने देश के खातिर
हथेली पर जान रखता हूँ।

अपने देश के खातिर

Download

Indian Army Shayari

  • मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैं
    मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं।
  • ज़िन्दगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज़ है,
    ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है।
  • हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया,
    वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया।
  • देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए है हम,
    कोई पूछे कौन हो तुम तो गर्व से कहना हिंदुस्तानी है हम।
  • फौजी भी कमाल के होते हैं,
    जेब के छोटे बटुए में परिवार
    और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं।
  • मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
    ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है,
    देश के उन वीर जवानों को सलाम है।
  • बाज़ी लगा देंगे अपनी जान की,
    जब बात चलेगी हिंदुस्तान की।
  • न झुकने दिया तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारे हैं,
    भारत माता तेरे वीरों ने दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं।
  • वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
    मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।
  • चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का,
    यही तो मजा है फौजी होकर जीने का।

मेरा मुल्क ही मेरी मेरी जान है,
इसका रक्षा करना मेरी शान है,
यही भारतीय सेना की पहचान है।

मेरा मुल्क ही मेरी मेरी जान है,
इसका रक्षा करना मेरी शान है,
यही भारतीय सेना की पहचान है।

भारतीय सेना की पहचान है

Download

मैं आखिरी सांस तक
तुझसे प्यार जताऊंगा
मेरी भारत माँ मैं एकदिन
तेरी माटी में समा जाऊँगा।

मैं आखिरी सांस तक
तुझसे प्यार जताऊंगा
मेरी भारत माँ मैं एकदिन
तेरी माटी में समा जाऊँगा।

Shayari on fauji

Download

जज्बे ऐसे कि वतन पे कुर्बान है,
आसमां गवाह है
शरहद पे खड़े वो
हिन्द के जवान है।

जज्बे ऐसे कि वतन पे कुर्बान है,
आसमां गवाह है
शरहद पे खड़े वो
हिन्द के जवान है।

फौजी भाई की शायरी attitude

Download

Army Shayari 2 line

ये जो थोड़ा तुम्हें सुकून है,
इस के पीछे वर्दी
वालों का खून है।

ये जो थोड़ा तुम्हें सुकून है,
इस के पीछे वर्दी
वालों का खून है।

desh bhakti shayari

Download

हम चैन से सो पाए
इसलिए ही वो सो गया,
वो भारतीय फौजी ही था
जो आज शहीद हो गया।

हम चैन से सो पाए
इसलिए ही वो सो गया,
वो भारतीय फौजी ही था
जो आज शहीद हो गया।

15 august shayari

Download

सीमा नहीं बना करतीं हैं
काग़ज़ खींची लकीरों से,
ये घटती-बढ़ती रहती हैं
वीरों की शमशीरों से।

सीमा नहीं बना करतीं हैं
काग़ज़ खींची लकीरों से,
ये घटती-बढ़ती रहती हैं
वीरों की शमशीरों से।

independence day shayari

Download

सर पे ताज
हाथों में जान होती है
गौर से देखो इनमें
ही तो शान होती है।

सर पे ताज
हाथों में जान होती है 
गौर से देखो इनमें
ही तो शान होती है।

हाथों में जान होती है

Download

यह भी पढ़े :-

घर को याद कर
वो भी रोते होंगे,
हम तो चैन से सो जाते हैं
ना जाने वो कब सोते होंगे।

घर को याद कर
वो भी रोते होंगे,
हम तो चैन से सो जाते हैं
ना जाने वो कब सोते होंगे।

फौजी भाई की शायरी love

Download

Fauji shayari

चल कुछ इस तरह से अपनी
मिट्टी का क़र्ज़ चुकाते है,
सहीद होकर इस देश पर
अमर जवान कहलाते हैं।

चल कुछ इस तरह से अपनी
मिट्टी का क़र्ज़ चुकाते है,
सहीद होकर इस देश पर
अमर जवान कहलाते हैं।

सहीद होकर इस देश पर

Download

चीर देंगे फाड़ देंगे धरती में गाड़ देंगे,
जो मां भारती पर उंगली उठाएगा,
छाती पर तिरंगा गाड़ देंगे।

चीर देंगे फाड़ देंगे धरती में गाड़ देंगे,
जो मां भारती पर उंगली उठाएगा, 
छाती पर तिरंगा गाड़ देंगे।

छाती पर तिरंगा गाड़ देंगे

Download

खद्दर ने फिर से कोई खेल खेला है,
आज फिर से ख़ाकी लाल हुई है।

खद्दर ने फिर से कोई खेल खेला है,
आज फिर से ख़ाकी लाल हुई है।

फौजी शायरी हिंदी 2 line

Download

कफ़न तो हर एक
के नसीब में है,
जो तिरंगे में लिपटे
वो खुशनसीब है।

कफ़न तो हर एक
के नसीब में है,
जो तिरंगे में लिपटे
वो खुशनसीब है।

जो तिरंगे में लिपटे

Download

जब देश में थी दीवाली,
वो खेल रहे थे होली,
जब हम बैठे थे घरों में,
वो झेल रहे थे गोली।

जब देश में थी दीवाली,
वो खेल रहे थे होली,
जब हम बैठे थे घरों में, 
वो झेल रहे थे गोली।

जब देश में थी दीवाली

Download

Desh Bhakti SHayari

इश्क़ है पहला जो आज
तलक निभा रहा हूँ मैं,
वतन से मोहब्बत है मुझे,
वही तो जता रहा हूँ मैं।

इश्क़ है पहला जो आज
तलक निभा रहा हूँ मैं,
वतन से मोहब्बत है मुझे,
वही तो जता रहा हूँ मैं।

वतन से मोहब्बत है मुझे

Download

यह भी पढ़े :-

सिर्फ लड़कियाँ ही घर
नहीं छोड़ती जनाब,
लड़के भी छोड़ते हैं
वे फ़ौजी कहलाते हैं।

सिर्फ लड़कियाँ ही घर
नहीं छोड़ती जनाब,
लड़के भी छोड़ते हैं
वे फ़ौजी कहलाते हैं।

वे फ़ौजी कहलाते हैं।

Download

जिन्दगी जब तुझे समझा,
मौत फिर क्या चीज है,
ऐ वतन तू ही बता
तुझसे बङी क्या चीज है।

जिन्दगी जब तुझे समझा,
मौत फिर क्या चीज है,
ऐ वतन तू ही बता
तुझसे बङी क्या चीज है।

ऐ वतन तू ही बता

Download

मोहब्बत ऐसी वो
वतन से कर बैठे,
दिन मोहब्बत का था
और वो वतन पर मर मिटे।

मोहब्बत ऐसी वो
वतन से कर बैठे,
दिन मोहब्बत का था
और वो वतन पर मर मिटे।

आर्मी शायरी हिंदी attitude 2 line

Download

हमारी दिवाली में
रोशनी इसलिए हैं,
क्योंकि सरहद पर
अँधेरे में कोई खड़ा हैं।

हमारी दिवाली में
रोशनी इसलिए हैं,
क्योंकि सरहद पर
अँधेरे में कोई खड़ा हैं।

army shayari attitude 2 line

Download

फौजी भाई की शायरी attitude

हर किसी को नहीं चढ़ता
फौजी बनने का नशा,
जिगर चाहिए जवानी
बर्बाद करने के लिए।

हर किसी को नहीं चढ़ता
फौजी बनने का नशा,
जिगर चाहिए जवानी
बर्बाद करने के लिए।

फौजी बनने का नशा

Download

सरहद पर एक फौजी
अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत
का कर्ज चुका रहा हैं।

सरहद पर एक फौजी
अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत
का कर्ज चुका रहा हैं।

सरहद पर एक फौजी

Download

जो सुरक्षा का एहसास दिलाते हैं,
जो हथेली पर रखकर जान,
हमारी हिफाजत का
जिम्मा उठाते हैं।

जो सुरक्षा का एहसास दिलाते हैं,
जो हथेली पर रखकर जान,
हमारी हिफाजत का
जिम्मा उठाते हैं।

फौजी शायरी हिंदी

Download

जिक्र अगर असली
हीरो का होता है,
तो जुवां पर नाम इस
देश के वीरों का होता है।

जिक्र अगर असली
हीरो का होता है,
तो जुवां पर नाम इस
देश के वीरों का होता है।

देश के वीरों का होता है

Download

बाज़ी लगा देंगे अपनी जान की,
जब बात चलेगी हिंदुस्तान की।

बाज़ी लगा देंगे अपनी जान की,
जब बात चलेगी हिंदुस्तान की।

जब बात चलेगी हिंदुस्तान की

Download

आर्मी शायरी हिंदी 2 line

तन की मोहब्बत में,
खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए,
शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।

तन की मोहब्बत में,
खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए,
शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।

indian army shayari 2 line

Download

एक फौजी कितना भी
बूढ़ा हो जाये,
कहलाता जवान ही है।

एक फौजी कितना भी
बूढ़ा हो जाये,
कहलाता जवान ही है।

एक फौजी कितना भी

Download

फ़ौजी भी बेमिसाल होते है,
अजनबी होते हुए भी
दिल के समीप होते हैं।

फ़ौजी भी बेमिसाल होते है,
अजनबी होते हुए भी
दिल के समीप होते हैं।

फ़ौजी भी बेमिसाल होते है,

Download

अरमान बहुत ऊँचे है हमारे सनम,
वतन के खातिर तो तू भी कुर्बान है।

अरमान बहुत ऊँचे है हमारे सनम,
वतन के खातिर तो तू भी कुर्बान है।

वतन के खातिर तो तू भी कुर्बान है

Download

फौजी भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में परिवार
और दिल मे सारा
हिंदुस्तान रखते हैं।

फौजी भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में परिवार
और दिल मे सारा
हिंदुस्तान रखते हैं।

फौजी भी कमाल के होते हैं

Download

वह दिन भी आएगा जिस दिन
मिट्टी का कर्ज चुकाऊंगा,
शहीदी मिलेगी शान से और
तिरंगे में लिपटकर घर जाऊंगा।

वह दिन भी आएगा जिस दिन
मिट्टी का कर्ज चुकाऊंगा,
शहीदी मिलेगी शान से और
तिरंगे में लिपटकर घर जाऊंगा।

fauji shayari 2 line

Download

अगर किसी पर मर
मिटने को इश्क़ कहते है ,
तो एक फौज़ी से बड़ा
कोई आशिक़ नही जनाब।

अगर किसी पर मर
मिटने को इश्क़ कहते है ,
तो एक फौज़ी से बड़ा
कोई आशिक़ नही जनाब।

तो एक फौज़ी से बड़ा

Download

उन सभी मां बाप को
मेरा शत् शत् नमन,
जिन्होंने दिया एक फौजी
शेर को जनम।

उन सभी मां बाप को
मेरा शत् शत् नमन,
जिन्होंने दिया एक फौजी
शेर को जनम।

एक फौजी शेर को जनम

Download

शेरों के पुत्र शेर ही
जाने जाते हैं,
लाखों के बीच फौजी
पहचाने जाते हैं।

शेरों के पुत्र शेर ही
जाने जाते हैं,
लाखों के बीच फौजी
पहचाने जाते हैं।

फौजी पहचाने जाते हैं

Download

हम महफूज रहे त्यौहारों में,
वे सरहद पर गोली झेलते है,
जरा याद उन्हे भी कर लो
जो खून से होली खेलते है।

हम महफूज रहे त्यौहारों में,
वे सरहद पर गोली झेलते है,
जरा याद उन्हे भी कर लो
जो खून से होली खेलते है।

जरा याद उन्हे भी कर लो

Download

अपना लहू बहाकर वतन
की सुरक्षा बढ़ाते है,
इसलिए तो हम भारतीय
फौजी कहलाते है।

अपना लहू बहाकर वतन
की सुरक्षा बढ़ाते है,
इसलिए तो हम भारतीय
फौजी कहलाते है।

भारतीय फौजी कहलाते है

Download

आर्मी तो है देश की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान।

आर्मी तो है देश की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान।

आर्मी तो है देश की शान

Download

नींद उड़ गयी ये सोच कर,
हमने क्या किया देश के लिए
आज फिर सरहद पर बहा है,
खून मेरी नींद के लिए।

नींद उड़ गयी ये सोच कर,
हमने क्या किया देश के लिए
आज फिर सरहद पर बहा है,
खून मेरी नींद के लिए।

आज फिर सरहद पर बहा है

Download

मुझे ना तन चाहिए,
मुझे ना धन चाहिए,
हम फौजी को तो साहब,
तिरंगे का बस कफन चाहिए।

मुझे ना तन चाहिए,
मुझे ना धन चाहिए,
हम फौजी को तो साहब,
तिरंगे का बस कफन चाहिए।

हम फौजी को तो साहब

Download

तन की मोहब्बत में,
खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए,
शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।

तन की मोहब्बत में,
खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए,
शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।

मरेंगे वतन के लिए,

Download

We trust our Army Shayari collection has inspired your patriotic spirit and honored the bravery of our soldiers. Share these heartfelt verses on WhatsApp, Facebook, Instagram, or wherever you connect with others. Let the valor and sacrifice of our army continue to inspire and unite us, celebrating their unwavering dedication to our nation’s safety and pride.

RELATED ARTICLES

Trending

Follow Us On Instagram