Chai aur Dosti Shayari 2 Line | चाय पर शायरी इन हिंदी

.

Chai Shayari

चाय की चुस्कियों में यादों को डुबाया करो,
ये दुनिया की बातों को खामखां दिल से ना लगाया करो।

चाय की चुस्कियों में यादों को डुबाया करो,
ये दुनिया की बातों को खामखां दिल से ना लगाया करो।

Download

हाथ में चाय और यादों में आप हो,
फिर उस खुशनुमा सुबह की क्या बात हो।

हाथ में चाय और यादों में आप हो,
फिर उस खुशनुमा सुबह की क्या बात हो।

Download

Chai Shayari in hindi

  • हलके में मत लेना तुम
    सावले रंग को,
    दूध से कहीं ज्यादा देखे है
    मैंने शौक़ीन चाय के।
  • सुबह की चाय और बड़ो की राये,
    समय समय पर लेते रहना चाहिए।
  • चाय की चुस्की के साथ अक्सर कुछ गम भी पीता हूं,
    मिठास कम है जिंदगी में मगर जिंदादिली से जीता हूं।
  • यादों में आप और हाथ में चाय हो,
    फिर उस सुबह की क्या बात हो।
  • जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूं,
    लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूं।
  • बैठे चाय की प्याली लेकर पुराने किस्से गरम करने
    चाय ठंङी होती गई और आंखें नम।
  • अर्ज किया है …
    भाड़ में जाए दुनियादारी,
    सबसे प्यारी चाय हमारी।
  • मिलो कभी चाय पर फिर क़िस्से बुनेंगे,
    तुम ख़ामोशी से कहना हम चुपके से सुनेंगे।
  • एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास,
    वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है।
  • एक कप चाय दो दिलों को मिला देती है,
    एक कप चाय दिन भर की थकान मिटा देती है।

मेरी चाय की चीनी और खाने का नमक हो तुम,
कैसे तुम्हे समझाऊं की मेरे दिल की धडक हो तुम।

मेरी चाय की चीनी और खाने का नमक हो तुम,
कैसे तुम्हे समझाऊं की मेरे दिल की धडक हो तुम।

Download

आशिको की आशिक़ी,
वो यारों की यारी है,
वो सिर्फ चाय नहीं,
हमारी मुलाकात की पहली तैयारी है।

आशिको की आशिक़ी,
वो यारों की यारी है,
वो सिर्फ चाय नहीं,
हमारी मुलाकात की पहली तैयारी है।

Download

कैसे कहे कोई नहीं है हमारा,
शाम की चाय रोज
बेसब्री से इंतज़ार जो करती है।

कैसे कहे कोई नहीं है हमारा,
शाम की चाय रोज
बेसब्री से इंतज़ार जो करती है।

Download

चाय पर शायरी 2 लाइन

हलके में मत लेना तुम सावले रंग को,
दूध से कहीं ज्यादा देखे है मैंने शौक़ीन चाय के।

हलके में मत लेना तुम सावले रंग को,
दूध से कहीं ज्यादा देखे है मैंने शौक़ीन चाय के।

Download

ज़िन्हे चाय से लगाव होता है,
उसके दिल में जरूर घाव होता हैं।

ज़िन्हे चाय से लगाव होता है,
उसके दिल में जरूर घाव होता हैं।

Download

माँ के हाथ की बनी चाय पीये हुए कई साल गुज़र गए,
चाय का वो स्वाद तो मिल गया लेकिन वो प्यार नहीं।

माँ के हाथ की बनी चाय पीये हुए कई साल गुज़र गए,
चाय का वो स्वाद तो मिल गया लेकिन वो प्यार नहीं।

Download

एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है।

एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है।

Download

यह भी पढ़े :-

कभी हमारे गाँव आओ,
तुम्हें एक सैर कराएंगे,
हमारी स्पेशल वाली चाय
तुम्हें अपने हाथों से पीलायेंगे।

कभी हमारे गाँव आओ,
तुम्हें एक सैर कराएंगे,
हमारी स्पेशल वाली चाय
तुम्हें अपने हाथों से पीलायेंगे।

Download

Chai par Shayari

हर रोज़ होता है मुझे इश्क़ तुमसे,
तुम मेरी सुबह की पहली चाय से हो गए हो।

हर रोज़ होता है मुझे इश्क़ तुमसे, 
तुम मेरी सुबह की पहली चाय से हो गए हो।

Download

मेरे चाय पीने का कोई वक़्त तो नहीं हैं,
परंतु चाय पीते वक़्त तुम्हारी याद जरूर आती हैं।

मेरे चाय पीने का कोई वक़्त तो नहीं हैं,
परंतु चाय पीते वक़्त तुम्हारी याद जरूर आती हैं।

Download

हम तो निकले थे मोहब्बत की तलाश में,
सर्दी बहुत लगी चाय पीकर वापस आ गये।

हम तो निकले थे मोहब्बत की तलाश में,
सर्दी बहुत लगी चाय पीकर वापस आ गये।

Download

अक्सर मैं तेरे प्यार के नग़मे गुनगुनाता हूँ,
होंठ मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूँ।

अक्सर मैं तेरे प्यार के नग़मे गुनगुनाता हूँ,
होंठ मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूँ।

Download

तेरे इश्क़ में मुझे जीना है,
तेरे होंठो से लगी चाय मुझे पीना है।

तेरे इश्क़ में मुझे जीना है,
तेरे होंठो से लगी चाय मुझे पीना है।

Download

चाय पर शायरी

चाई की आदत से भी दूर रखा करते थे खुदको,
यहां देखो,
आहिस्ता आहिस्ता तुम्हारी लत लग गई।

चाई की आदत से भी दूर रखा करते थे खुदको,
यहां देखो,
आहिस्ता आहिस्ता तुम्हारी लत लग गई।

Download

यह भी पढ़े :-

वो चाय बहुत अच्छी बनाती है,
एक यही वजह काफी है,उससे मोहब्बत करने के लिए।

वो चाय बहुत अच्छी बनाती है,
एक यही वजह काफी है,उससे मोहब्बत करने के लिए।

Download

आज की रात कैसे गुजरी,ये मत पूछो सनम,
एक तो तुम्हारी याद बहुत आई,ऊपर से चाय पत्ती खत्म।

आज की रात कैसे गुजरी,ये मत पूछो सनम,
एक तो तुम्हारी याद बहुत आई,ऊपर से चाय पत्ती खत्म।

Download

सर दर्द सी हो गयी है जिंदगी,
क्या तुम सुबह की चाय बनोगी।

सर दर्द सी हो गयी है जिंदगी,
क्या तुम सुबह की चाय बनोगी।

Download

सुनो मेहबूबा, एक राय है,
तुमसे बेहतर तो मेरी चाय है।

सुनो मेहबूबा, एक राय है,
तुमसे बेहतर तो मेरी चाय है।

Download

Chai Lover Shayari

मेरे चाय पीने का कोई वक़्त तो नहीं हैं,
परंतु चाय पीते वक़्त तुम्हारी याद जरूर आती हैं।

मेरे चाय पीने का कोई वक़्त तो नहीं हैं,
परंतु चाय पीते वक़्त तुम्हारी याद जरूर आती हैं।

Download

कल रात मैने एक हसीन ख्वाब देखा,
खुद को चाय की टपरी पर तेरे साथ देखा।

कल रात मैने एक हसीन ख्वाब देखा,
खुद को चाय की टपरी पर तेरे साथ देखा।

Download

तेरा इश्क़ चाय सा मीठा,
मैं इसमे खोना चाहता हुँ,
बिस्कुट सा डूब कर इसमे
मैं तेरा होना चाहता हुँ।

तेरा इश्क़ चाय सा मीठा,
मैं इसमे खोना चाहता हुँ,
बिस्कुट सा डूब कर इसमे
मैं तेरा होना चाहता हुँ।

Download

मोहब्बत तो लौटा नहीं सकते तुम,
मगर वो चाय की महक तो लौटा दो।

मोहब्बत तो लौटा नहीं सकते तुम,
मगर वो चाय की महक तो लौटा दो।

Download

नाराज़गी आज उसने कुछ यूं जाहिर कर दी,
चाय तो बनाई मगर दूर लेकर रख दी।

नाराज़गी आज उसने कुछ यूं जाहिर कर दी,
चाय तो बनाई मगर दूर लेकर रख दी।

Download

Tea Shayari 2 Line

इक प्याली चाय और ख्वाहिश तुम्हारी,
सफर मुकम्मल करें यादें तुम्हारी।

इक प्याली चाय और ख्वाहिश तुम्हारी,
सफर मुकम्मल करें यादें तुम्हारी।

Download

जैसे तारों के बिना चाँद अधूरा है,
वैसे ही चाय के बिना मैं अधूरा हूं।

जैसे तारों के बिना चाँद अधूरा है,
वैसे ही चाय के बिना मैं अधूरा हूं।

Download

ये मुसीबत के दिन भी गुजर जायेगे,
फिर एक मुलाकात रखेंगे चाय पर।

ये मुसीबत के दिन भी गुजर जायेगे,
फिर एक मुलाकात रखेंगे चाय पर।

Download

ये चाय की मोहब्बत वो क्या जाने,
हर एक घूँट में एक अलग ही नशा है।

ये चाय की मोहब्बत वो क्या जाने,
हर एक घूँट में एक अलग ही नशा है।

Download

इस भागते हुए वक़्त पर कैसे लगाम लगाई जाए,
ऐ वक़्त आ बैठ तुझे एक कप चाय पिलाई जाए।

इस भागते हुए वक़्त पर कैसे लगाम लगाई जाए,
ऐ वक़्त आ बैठ तुझे एक कप चाय पिलाई जाए।

Download

Chai Shayari Gulzar

एक सुबह क्या कॉफी के नाम कर दी,
चाय ने तो हमे बेवफा ही कह डाला।

एक सुबह क्या कॉफी के नाम कर दी,
चाय ने तो हमे बेवफा ही कह डाला।

Download

तुम से एकतरफा मोहब्बत कुछ इस तरह भी कर लेता हूँ,
तुम्हारे हिस्से की भी चाय मैं पी लेता हूँ।

तुम से एकतरफा मोहब्बत कुछ इस तरह भी कर लेता हूँ,
तुम्हारे हिस्से की भी चाय मैं पी लेता हूँ।

Download

हर किसी ने ज़ख्म दिये है यहाँ,
बस चाय ने ही ज़ख्मों पर मरहम लगाया है।

हर किसी ने ज़ख्म दिये है यहाँ,
बस चाय ने ही ज़ख्मों पर मरहम लगाया है।

Download

कुल्हड़ वाली चाय और भी ज्यादा स्वादिष्ट हो जाती है,
मेरी भारत की मिट्टी की खुश्बू जो उसमे घुल जाती है।

कुल्हड़ वाली चाय और भी ज्यादा स्वादिष्ट हो जाती है,
मेरी भारत की मिट्टी की खुश्बू जो उसमे घुल जाती है।

Download

एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है।

एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है।

Download

चाय और दोस्ती शायरी

जागने की इजाज़त नही देते तेरे ख्वाब मुझे,
वो तो मैं चाय का बहाना करके उठ जाया करता हूँ।

जागने की इजाज़त नही देते तेरे ख्वाब मुझे,
वो तो मैं चाय का बहाना करके उठ जाया करता हूँ।

Download

मोहब्बत है हमसे तो थोड़ा इज़हार करना सिख लो,
प्यार है तो थोड़ा चाय बनाना भी सीख लो।

मोहब्बत है हमसे तो थोड़ा इज़हार करना सिख लो,
प्यार है तो थोड़ा चाय बनाना भी सीख लो।

Download

खामोशियों की जंज़ीरों को तोड़कर कुछ बात करलो,
मैंने चाय बनाई है,
अब तो एक मुलाकात करलो।

खामोशियों की जंज़ीरों को तोड़कर कुछ बात करलो,
मैंने चाय बनाई है,
अब तो एक मुलाकात करलो।

Download

फ़िर से एक बार किसी की खुशबू ने रूह को छुआ है,
लगता है कहीं पर कुल्हड़ की चाय का ज़िक्र हुआ है।

फ़िर से एक बार किसी की खुशबू ने रूह को छुआ है,
लगता है कहीं पर कुल्हड़ की चाय का ज़िक्र हुआ है।

Download

तारीफें बयां कर रहे थे लोग अपने अपने पसंदीदा जाम की,
ख़ामोशी बसर हो गई महफ़िल में जब मिसाल दी मैंने चाय की।

तारीफें बयां कर रहे थे लोग अपने अपने पसंदीदा जाम की,
ख़ामोशी बसर हो गई महफ़िल में जब मिसाल दी मैंने चाय की।

Download

चाय पीने से फुर्सत नहीं मिलती,
वरना हम बताते मोहब्बत किसे कहते हैं।

चाय पीने से फुर्सत नहीं मिलती, 
वरना हम बताते मोहब्बत किसे कहते हैं।

Download

कुछ इस तरह जी लेते है हम,
तुम्हारी याद आने पर चाय पी लेते है हम।

कुछ इस तरह जी लेते है हम,
तुम्हारी याद आने पर चाय पी लेते है हम।

Download

जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूं,
लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूं।

जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूं,
लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूं।

Download

मैं तुम्हें कुल्हड़ वाली चाय पिला सकता हूं,
ये चांद तारे तोड़ के लाना सब फिजूल की बातें हैं।

मैं तुम्हें कुल्हड़ वाली चाय पिला सकता हूं,
ये चांद तारे तोड़ के लाना सब फिजूल की बातें हैं।

Download

कभी हसाती है तो कभी गम के सागर में डुबा जाती है,
वो चाय की टपरी अपनी ना होते हुए भी बहुत याद आती है।

कभी हसाती है तो कभी गम के सागर में डुबा जाती है,
वो चाय की टपरी अपनी ना होते हुए भी बहुत याद आती है।

Download

बहुत दुर मंज़िल है,
थोड़ा आराम हो जाए,
चलो दो पल साथ बिताते है,
एक कप चाय हो जाए।

बहुत दुर मंज़िल है,
थोड़ा आराम हो जाए,
चलो दो पल साथ बिताते है,
एक कप चाय हो जाए।

Download

कल मिलने का वादा है उनका और,
मैं चाय लिए रोज़ इंतजार करता हूं।

कल मिलने का वादा है उनका और,
मैं चाय लिए रोज़ इंतजार करता हूं।

Download

चाय की तरह मोहब्बत उसकी
आज भी उबलती रहती है सीने में।

चाय की तरह मोहब्बत उसकी
आज भी उबलती रहती है सीने में।

Download

मेरे चाय पीने का कोई वक़्त तो नहीं हैं,
परंतु चाय पीते वक़्त तुम्हारी याद जरूर आती हैं।

मेरे चाय पीने का कोई वक़्त तो नहीं हैं,
परंतु चाय पीते वक़्त तुम्हारी याद जरूर आती हैं।

Download

रोज़ सुबह चाय की तलाश में निकलता हूँ ऐसे,
कोई रांझा ढूंढ रहा हो अपनी हीर को जैसे।

रोज़ सुबह चाय की तलाश में निकलता हूँ ऐसे,
कोई रांझा ढूंढ रहा हो अपनी हीर को जैसे।

Download

We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Chai with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. महँगी शराब दुनिया के हर कोने में मिल जाती है,
    बस तेरे हाथों की चाय का स्वाद कही ना मिला।

Comments are closed.

Trending

Follow Us On Instagram